मुजफ्फरनगर। सिसौली में एक किसान ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इसे लेकर गांव में किसानों ने पुलिस का जमकर विरोध किया।
बताया गाय है कि उसकी अभी सात बीघा ईख की फसल खेत में ही खड़ी है। वह चीनी मिल से गन्ना पर्ची नहीं मिलने से काफी परेशान था। सिसौली के लोगों ने आरोप लगाया कि इसी कारण किसान ने आत्महत्या की है। आरोप है कि किसान पर्ची ना आने के कारण डिप्रेशन में था। पुलिस जब किसान के शव को परीक्षण के लिए ले जाने लगी तो लोगों ने इसका विरोध किया। कुछ देर में ही काफी भीड़ जमा हो गई। मृतक किसान ओमपाल के 5 बच्चे हैं जिनमें 4 लड़की 1 लड़का है। बताया जाता है कि किसान ने गन्ना कोल्हू में भी अपना गन्ना बेचने की बात की थी लेकिन कोल्हू वाले ने भी अधिक गन्ना होने के कारण उसका गन्ना लेने से मना कर दिया था। सूचना पर जब भौराकलां थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहते थे तो लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान पुलिस की किसानों से कहासुनी भी हुई। सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार भूपेंद्र और सीओ फुगाना सोमेंद्र नेगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया।
मौके पर एसडीएम बुढाना और सीओ फुगाना पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष से सिसौली निवासी लोगों की कहासुनी भी हुई। ग्रामीणों के अनुसार किसान ओमपाल सिंह दिन में खेत पर गया था।
गुरुवार, 4 जून 2020
सिसौली में किसान की खुदकुशी को लेकर बवाल
दिवान हॉस्पिटल होगा दो दिन के लिए सील
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l कोरोना पॉजिटिव पाई गई शाहपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी महिला का इलाज मेरठ रोड स्थित दिवान हॉस्पिटल में चल रहा था मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि हॉस्पिटल के सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है जिसके बाद हॉस्पिटल को 2 दिन के लिए सील किया जाएगा l
हॉट स्पॉट आदमपुर में हुई सीलिंग की कार्यवाही
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में आज महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला के घर के आसपास के एरिया को सील कर किया गया ।
बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी एक महिला का उपचार शहर के मेरठ रोड स्थित एक हॉस्पिटल में चल रहा था। डॉक्टर द्वारा कराई गई कोरोना टेस्ट में की रिपोर्ट में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद के देहात क्षेत्र से कोरोना का मामला सामने आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा आदमपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ बुढ़ाना गिरजा शंकर त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे ।
क्वार्टन समय पूरा कर चुके प्रवासियों को एसडीएम सदर ने दी विदाई
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l क्वॉर्टन समय पूरा कर चुके व जांच रिपोर्ट में निगेटिव जांच आने पर प्रवासियों को आज एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा पुरकाजी क्वॉर्टन सेंटर से राशन किट देकर उनके घरों को सह सम्मान विदाई दी गई सभी ने एसडीएम सदर दीपक कुमार व पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया कि पुलिस प्रशासन ने पूर्ण रूप से सहयोग किया l
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर वेबीनार का आयोज़न
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l भारत विकास परिषद्, हस्तिनापुर प्रान्त द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित आॅनलाईन वेबीनार ‘‘हरीतिमा’’ का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रान्तीय अध्यक्ष इंजी0 एस0एन0 बंसल जी ने की तक्षा संचालन प्रान्तीय महासचिव वी0के0 सिंघल जी ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मेें श्री राजेन्द्र सिंह ;जलपुरूष व मैकससे पुरूस्कार विजेताद्ध तथा मुख्य अतिथि सुनील खेड़ा ;राष्ट्रीय उपाध्यक्षद्ध, श्री रमेश जैन तथा अति विशिष्ठ अतिथि अनुराग दुबलिश ;राष्ट्रीय मंत्रीद्ध व प्रमोद राम त्रिपाठी, बसंत गुप्ता जी रहे। विशिष्ट अतिथि विनीत संगल व नरेश चन्द्र गायेल रहे तथा वक्ता के रूप में गिरीश शुक्ला एवं अरूण खण्डेलवाल रहे। अरूण खण्डेलवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘पर्यापरण की समस्या पूरे विश्व की समस्या है, हम सभी ने भौतिकता की चाह में प्रकृति से खिलवाड़कर इस समस्या को पैदा किया है, राष्ट्रीय पर्यावरण नीति में आज के परिस्तिथियों के अनुसार परिवर्तन करना आवश्यक है।
वक्ता गिरीश शुक्ला जी ने अपने घरों में किचिन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हम अपनी बालकाॅनी व खुली छत पर सब्जियाँ व औषधिय पौंधे उगा सकते हैं।
मुख्य वक्ता राजेन्द्र सिंह जी ने 21 वीं सदी में जलवायु परिवर्तन से आने वाली समस्या से चेताया।जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव के कारण सभी )तुऐ अपने अस्तित्व को खोती नजर आ रही हैं। सर्दी, गर्मी तथा वर्षा बेमौसम होने के कारण कहीं आकाल तो कही बाढ़ आ रही है, हमें पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना होगा।
मुख्य अतिथि सुनील खेड़ा ने अपने उ(बोधन में कहा कि यदि विश्व ने प्रदूषण पर गम्भीरता से एक नीति बनाने के लिये काम नही किया तो आने वाले समय में धरती को बर्बाद होने से कोई नही बचा सकता।
अति विशिष्ट अतिथि अनुराग दुबलिश ने कहा कि हमें जल को बचाना है, प्लास्टिक पाॅलिथिन का बहिष्कार करना है व जगह के अनुसार पेड़-पौधे लगाने हैं, जैसे ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए अशोक, नीम, बर्गद, पीपल आदि के पेड़ लगाने चाहिए व प्रदूषण नियन्त्रिक करने के लिए नीम, अमलतास, पीपल, जामुन व आम, अर्जुन व शीशम के पेड़ लगाने चाहिये, इस देश की 130 करोड़ जनता अपने जीवन में यदि एक एक पेड़ भी लगाये तो पर्यावरण की समस्या ही खत्म हो जायेगी। रमेश जैन, प्रमोद राम त्रिपाठी ,बसंत गुप्ता व विनीत संगल, नरेश चन्द्र गोयल आदि ने गोष्ठी को सम्बाधित किया।
यूपी की नई एडवाइजरी 8 जून से खुलेंगे मंदिर
टी आर ब्यूरो
लखनऊ l लॉकडाउन 5 के अनलॉक 2 (8 जून को) के साथ ही उत्तर प्रदेश में सभी मंदिर खुल जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर में केवल मास्क पहनने वालों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मंदिरों में प्रवेश करने पर भक्तों को घंटी बजाने की अनुमति नहीं होगी और भंडारा भी नहीं होगा। हालांकि, लोग अपनी घंटियां ला सकते हैं और इसे मंदिरों के अंदर बजा सकते हैं।
लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्या गिरि ने कहा, जलाभिषेक' अब एक पाइप के माध्यम से होगा, ताकि भक्त मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किए बिना ही अनुष्ठान कर सकें। मनकामेश्वर मंदिर सावन के महीने में भारी भीड़ का गवाह बनता है।
गोमती नदी के तट पर खाटू श्याम मंदिर में, भक्तों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी, गर्भगृह के बाहर से पूजा-अर्चना करनी होगी। मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने कहा, हम 15 सुरक्षा गार्ड तैनात करेंगे जो यह सुनिश्चित करेंगे कि सामाजिक दूरी बनी रहे और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन न हो।
ऐतिहासिक अलीगंज हनुमान मंदिर पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में 8 जून को नहीं खुलेगा। मंदिर प्रशासन के एक पदाधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि हम 15 जून से मंदिर खोलेंगे। भक्तों को बाहर से 'प्रसाद' लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें मंदिर परिसर से समान खरीदना होगा। यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि मंदिर प्रशासन की देखरेख में स्वच्छ परिस्थितियों में 'प्रसाद' तैयार किया जाए।
लखनऊ के अधिकांश चर्चों ने अपने परिसरों में स्वच्छता मशीनों को स्थापित किया है। एबीसी चर्च के फादर मॉरिस ने कहा, हम लोगों से सीमित संख्या में आने की अपील कर रहे हैं। हमने सलाह दी है कि सीमित संख्या में लोग आए ताकि दूसरों को भी मौका मिले।
राजधानी में स्थित गुरुद्वारों में लंगर सामाजिक दूरी के साथ आयोजित होंगे।
इस बीच, मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों ने पर्याप्त पुलिस तैनाती के बिना 8 जून से खोलने की अनिच्छा व्यक्त की है। बांके बिहारी, द्वारकाधीश, इस्कॉन और राधा रमण मंदिरों सहित कई प्रसिद्ध मंदिरों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की तैनाती की मांग की है।
बांके बिहारी मंदिर के मामू गोस्वामी ने कहा, अगर मंदिर पुलिस की तैनाती के बिना खुलते हैं, तो संकीर्ण गलियों में भीड़ के कारण सामाजिक भेद मानदंडों का पालन करना मुश्किल होगा।
रंगनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री निवासन ने मांग की कि प्रशासन को आवाजाही पर रोक लगाना चाहिए और मंदिरों में केवल सीमित संख्या में लोगों को जाने की अनुमति देनी चाहिए।
वृंदावन सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने कहा, हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की है और मंदिर प्रबंधन को लिखित में अपने सुझाव देने को कहा है। रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी जाएगी जो अंतिम निर्णय लेगी।
ढाई हजार विदेशी जमातीयों को काली सूची में डाला
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तबलीगी जमात के कुल 2,550 विदेशी सदस्यों को काली सूची में डाला दिया है। ये सभी अगले दस वर्षों तक भारत नहीं आ सकेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आकर तबलीगी जमात की गतिविधियों में शामिल हुए थे। इन नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए 10 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया।
दरअसल, कोरोना संकट के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में एक मजहबी जलसे में शामिल होने के विदेशी नागरिक भी पहुंचे थे। इस जलसे में शामिल जब कुछ लोगों को कोरोना हुआ और कुछ की जान चली गई तो तबलीगी जमात के कार्यक्रम की जानकारी हुई। इसी के साथ जमात में शामिल होने के लिए विदेश से आने वाले नागरिकों की चालबाजी भी पकड़ी गई है।
तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की ट्रेसिंग के दौरान कुछ विदेशी नागिरक पकड़े गए। जब इनकी जांच की गई तो तमाम जमातियों के पास से टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ। इससे पता चला कि विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत आते हैं और यहां मजहबी गतिविधियों में हिस्सा लेते थे।
शहर में पाया गया पॉजिटिव कुकड़ा मंडी नहीं कुकड़ा गांव का निवासी
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l आज पाए गए कोरोना पॉजिटिव मंडी में होने के चलते लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी l अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि यह कुकड़ा निवासी है महाराष्ट्र आया था l उक्त को अपने अंदर कोरोना के सिस्टम्स दिखाई दिए उसने स्वंय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचकर अपनी जांच कराने की बात कही इसके बाद जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा इसको जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर दिया गया थाl जिसकी आज रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैl दूसरी महिला आदमपुर गांव की है l
जिले में 2 नए कोरोंना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l दो नए कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासनमें हड़कंप मच गया l जिसकी जानकारी जिलाधिकारी ने ट्विट कर दी l इनमें एक शाहपुर और दूसरा कूकड़ा मंडी का है l शाहपुर के गांव आदमपुर की महिला ऑपरेशन के लिए गयी थी। नॉर्मल टेस्ट के साथ कोविड टेस्ट भी हुआ तो प पॉजिटिव मिली l
राहत : सभी 70 की रिपोर्ट नेगेटिव
टीआर ब्यूरों l
मुज़फ्फरनगर l जिला में कई दिनों तक पॉजिटिव के आने के बाद आज राहत की खबर आई है |
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आज 70 जांच रिपोर्ट आई है,जो सभी नेगेटिव आई है |
जिले में रोज कोरोना मरीज बढ़ने के बीच आज आई इस राहत की खबर से लोगो को आज थोडा सुकून मिला है|
आलाधिकारियों ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव व सीडीओ आलोक यादव द्वारा Covid-19 से बचाव हेतु दालमंडी, खालापार इत्यादि थाना क्षेत्र कोतावाली नगर का भ्रमण कर पुलिस/प्रशासन द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की गयी।
दवा बाजार रोज खोलने की मांग
मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (रजि0)का एक प्रतिनिधिमंडल दवा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से भेंट की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें मुख्यतः जिला परिषद दवा बाजार को रोज खुलवाना तथा खुदरा दवा बाजार का समय प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक करवाने के लिए एवं थोक दवा बाजार को प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलवाने का आग्रह किया, जिसमें कपिल देव अग्रवाल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने दवा व्यापारियों की आवश्यक मूलभूत समस्याओं को समझते हुए इस विषय में जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई कर शीघ्र अति शीघ्र उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया, इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापक चैयरमैन प्रमोद मित्तल,जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान, जिला महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, उपाध्यक्ष मनोज गर्ग उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, मयंक बंसल, कुलदीप शर्मा, सचिन त्यागी, अरुण प्रताप, तरुण गुप्ता ,अभिषेक वालिया, दिव्य प्रताप राणा, पंकज तनेजा, रविंद्र छावड़ा,संदीप चैहान,राजीव चैधरी, विकास जी तोमर, सुबोध जैन, राहुल वर्मा आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।
गुजरात: कांग्रेस के 2 और विधायकों ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि 19 जून को 24 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है और उसमें गुजरात की चार राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव होना है। दो विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का चौथी सीट जीतने अब मुश्किल हो गया है। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना महामारी में जनता की जान बचाने के बजाय नरेंद्र मोदी और विजय रुपाणी जनता के टैक्स के पैसे से पगार लेकर सालों से बैठे IAS द्वारा कांग्रेस के विधायकों की खरीदी और ब्लैकमेलिंग शुरू की है। वेंटिलेटर लाने के लिए पैसे नही है लेकिन विधायकों को खरीदने के पैसे है। इससे पहले कांग्रेस को मार्च में तब झटका लगा था जब उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया था, जिससे उसकी संख्या 68 रह गई थी। ताजा घटनाक्रम ने कांग्रेस के दो और विधायकों के पार्टी छोड़ने से उसकी चार में से दो राज्यसभा सीटें जीतने की अपनी योजना अधूरी रह सकती है। बीजेपी के सदन में 103 सदस्य हैं और वह दो सीटें जीतने की स्थिति में है। कांग्रेस के मार्च में पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद से 68 विधायक रह गए थे। ताजा घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के लिए दूसरी सीट जीतने में मुश्किल होगी। भाजपा ने एक तीसरे उम्मीदवार के तौर पर एक पूर्व कांग्रेस नेता नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है।
राहत-सस्ती हुई रोजमर्रा की ये सभी चीज़ें
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान की कीमतें घट गई हैं. मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, पिछले 1 महीने में जरूरी कमोडिटी जैसे चावल, आटा, दालें, आलू, प्याज की कीमतों में कमी देखने को मिली है. इस साल फसलों का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ है तो दूसरी तरफ मांग में भी कमी देखने को मिल रही है. कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आंकड़ों के मुताबिक 114 रुपये प्रति किलो मिलने वाली उड़द दाल की कीमत 108 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. वहीं मूंग दाल की कीमतों में पिछले 1 महीनों में 5 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. 31 रुपये प्रति किलो मिलने वाले टमाटर की कीमतों में भी 12 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. सस्ती हुई सब्जियां, दाल, चाव और आटा- कोरोना संकट के दौरान खाने पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में गिरावट जारी है. कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 महीने में कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
आटा, दाल, चावल , खाने के तेल, आलू- प्याज, टमाटर सस्ते हुए है. 29 रुपये प्रति किलो वाले चावल के कीमत 1 महीने में 2 रुपये घटकर 27 रुपये प्रति किलो हो गई है जबकि 28 रुपये प्रति किलो आटे की कीमत 1 महीने में घटकर 27 रुपये पर आ गई है. वहीं, 86 रुपये प्रति किलो चने की दाल की कीमत 1 महीने में घटकर 76 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा 106 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलने वाले अरहर की दाल की कीमत 1 महीने में घटकर 101 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.
क्यों हुई सस्ती- खाने-पीने की चीजों में देखी जा रही गिरावट की वजह यह है कि इस साल फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था में आई मंदी के चलते मांग में कमी देखने को मिली है. वहीं फसलों का एक्सपोर्ट बंद होने से भी कीमतों में गिरावट आई है.
8 जून से पूरी तरह खुलेंगे जिला न्यायालय व अधिकरण
टीआर ब्यूरों l
प्रयागराज l इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कंटेनमेंट जोन के अलावा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों और अधीनस्थ अधिकरणों को आठ जून से पूरी तरह से खोलने का निर्देश दिया है। हालांकि रिमांड और विचाराधीन बंदियों से जुड़े सभी कार्य अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में जिस्टीमीट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा।
महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिला न्यायालयों को कम से कम एक या दो ई-कोर्ट स्थापित करने को कहा गया है जिसमें जिस्टीमीट सॉफ्टवेयर से मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए कम्प्यूटर सेक्शन को वकीलों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। वकीलों के साथ न्यायिक अधिकारियों को भी कोट व गाउन पहनने से छूट दी गई है। अदालत में पुरुष अधिवक्ता सफेद शर्ट व हल्के रंग की पैंट और महिला अधिवक्ता हलके रंग का सादा वस्त्र पहनेंगी। इसके अलावा पूर्व में जारी अन्य गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। जिला न्यायालयों को खोले जाने पर पूर्व में जारी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इस क्रम में एक अदालत में सिर्फ चार कुर्सिंयां रखी जाएंगी और एक समय में चार से अधिक वकील नहीं रहेंगे। यह भी कहा गया है कि सिर्फ वही वकील और वादकारी न्यायालय आएं जिनके मुकदमे लगे हैं। सभी को मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग भी तयशुदा गाइडलाइन के मुताबिक करना होगा। इसके लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भी मदद लेने को भी कहा गया है। आदेश के अनुसार न्यायालय कर्मचारी और न्यायिक व पीठासीन अधिकारी न्यायिक कार्य समाप्त होते ही न्यायालय परिसर छोड़ देंगे।
रजिस्ट्रार जनरल के आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन वाले जिला न्यायालय अभी बंद रहेंगे। उनके कंटेनमेंट जोन से बाहर आने के बाद वहां भी यह आदेश लागू हो जाएगा। संबंधित जिलाधिकारी सीएमओ के साथ रोजाना स्थिति की समीक्षा करेंगे। जिला प्रशासन व सीएमओ को यदि यह लगेगा कि न्यायालय एक निश्चित समय के लिए बंद किया जाना चाहिए तो उसे हां बंद कर दिया जाएगा।
अपडेट :-सिविल लाइन पुलिस ने मुठभेड़ में ईनामी दबोचा
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस बल और बदमाशों के बीच रूड़की रोड पर मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया है। दिन के समय हुई मुठभेड़ में 15000 का इनामी आस मोहम्मद मुठभेड़ में घायल हो गया। बताया गया है कि घायल बदमाश सिविल लाइन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। सूचना पर सीओ सिटी हरीश भदौरिया व थाना इंचार्ज डीके त्यागी भी मौके पर पहुंचे।
अभिनेत्री एकता कपूर के खिलाफ थाने दी तहरीर
मुजफ्फरनगर। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दि फिल्म अभिनेत्री एकता कपूर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बालाजी कंपनी मुंबई की मालकिन एकता कपूर के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने नई मंडी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। युवा मोर्चा के पदाधिकारी एकता कपूर द्वारा निर्मित सीरियल में फौजियों पर की गई अभद्र टिप्पणी से आहत है । तहरीर देने वालों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अजय सागर, नई मंडी मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महामंत्री प्रशांत गौतम, राजन सैनी और सूर्या अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद ,इंस्पेक्टर नई मंडी दीपक चतुर्वेदी शामिल हैं।
केंद्र सरकार खरीफ फसलों के एमएसपी की घोषणा का करे विश्लेष्ण- अशोक बालियान
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों वाली कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ा दिया है। इस बार 2013-14 के बाद से सबसे ज़्यादा वृद्धि हुई है।
केंद्र सरकार ने किसानों के तीन लाख रुपए तक के अल्पावधि ऋण की अदायगी की तिथि 31 मई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। जो किसान 31 अगस्त तक अपना ऋण चुकाएंगे, उन्हें तीन प्रतिशत ब्याज की रियायत मिलेगी। यह एक सही कदम है।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर के एमएसपी में 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5800 प्रति क्विंटल से 6,000 प्रति क्विंटल किया है, जो कि 3.7 प्रतिशत है। मूंग के एमएसपी में 146 रुपए की वृद्धि करते हुए 7050 प्रति क्विंटल से 7196 प्रति क्विंटल किया है, जो कि 2.1 प्रतिशत है। उड़द के एमएसपी में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5700 प्रति क्विंटल से 6,000 प्रति क्विंटल किया है, जो कि 5.3 प्रतिशत है।
इस बीच तिलहन फसलों में सोयाबिन के एमएसपी में 170 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 3710 प्रति क्विंटल से 3880 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंगफली के एमएसपी में 185 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5090 प्रति क्विंटल से 5275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। सूरजमुखी के एमएसपी में 235 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5650 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5,885 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
यदि बात मोटे अनाजों की करें तो मक्का के एमएसपी में 90 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 1760 प्रति क्विंटल से 1,850 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरा के एमएसपी में 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते 2000 प्रति क्विंटल से 2,150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।
ज्वार (हायब्रिड) का एमएसपी 70 रुपए की वृद्धि करते हुए 2550 प्रति क्विंटल से 2620 रुपए, रागी का एमएसपी 145 रुपए वृद्धि करते हुए 3150 प्रति क्विंटल से 3,295 रुपए प्रति क्विंटल, कपास (मीडियम स्टेपल) के एमएसपी 260 रुपए की वृद्धि करते हुए 5255 प्रति क्विंटल से 5,515 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। धान (सामान्य) के एमएसपी में 53 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि करते हुए 1815 रुपए प्रति क्विंटल से 1868 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि फसलों की लागत तय करने का सरकारी फार्मूला ठीक नहीं है। सरकार किसन की लागत को कम दिखाती है जबकि किसान को उससे कहीं ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। भाकियू डॉ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किसान सी2+50 प्रतिशत लाभ के फार्मूले से एमएसपी देने की मांग लम्बे समय से करती आ रही है। भाकियू सहित देश के किसान संगठन समर्थन मूल्य पर खरीद पर कानून लाने की भी मांग कर रहे है, ताकि किसान की फसल घोषित समर्थन मूल्य से नीचे न बिक सके।
डॉ स्वामीनाथन आयोग के सी2+50 प्रतिशत लाभ के फार्मूले के अनुसार जिस जमीन पर फसल उगाई गई है, उस जमीन की कीमत (इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट) के आधार पर जमीन का किराया व जमीन तथा खेतीबाड़ी के काम में लगी स्थाई पूंजी पर ब्याज को भी शामिल किया जाता है अर्थात इसमें कुल कृषि पूंजी पर लगने वाला ब्याज भी शामिल किया जाता है।
जबकि केंद्र सरकार ए2+एफएल के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है, जिसमे किसान की ओर से किया गया सभी तरह का भुगतान (ए2) चाहे वो कैश में हो या किसी वस्तु की शक्ल में, बीज, खाद, कीटनाशक, मजदूरों की मजदूरी, ईंधन, सिंचाई का खर्च जोड़ा जाता है।
इस प्रकार केंद्र सरकार ए2+एफएल आधार पर लागत में 50 प्रतिशत लाभ के फार्मूले से एमएसपी तय करती है। यदि इस एमएसपी को सी2+50 के आधार पर तय किया जाए तो वह एमएसपी किसान को कर्ज से भी मुक्ति दे सकता है।
आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ। लॉकडॉउन के दौरान बंद रहे प्रमाण पत्रों के आवेदन शुरू हो गए हैं। ज्यादातर लोग अभी नौकरियों की आस में ही आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र के लिए अवेदन कर रहे हैं। इसके साथ ही आयुष्मान योजना व श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। आधार के नामांकन और अपडेशन के लिए विधान सभा मार्ग पर स्थित आधार सेवा केन्द्र भी शुरू हो गया है। आवेदन की रफ्तार अभी भी बहुत कम है।
लॉकडॉउन की शुरुआत में तो जन सुविधा केन्द्र बंद रहे। आधार की सेवाएं भी ठप हो गई। अप्रैल मध्य में सरकार की ओर से जन सुविधा केन्द्रों को कुछ शर्तो के साथ खोले जाने के निर्देश के बाद बड़ी तादात में केवल राशनकार्ड के लिए आवेदन हुए । इधर लॉकडॉउन में ढील के बाद से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के अलावा आयुष्मान योजना व श्रम विभाग के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। लोग आवेदन के लिए सीएससी पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सपा विधायक के गनर ने सरकारी बंदूक से गोली मारकर दी जान
टीआर ब्यूरों l
मुरादाबाद। सपा विधायक के गनर के रूप में तैनात सिपाही ने कार्बाइन से गोली मारकर अपनी जान दे दी। बुधवार की रात दो बजे हुई घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक तनाव माना जा रहा है।
बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव रसूलपुर पिटारी निवासी मनीत प्रताप सिंह (23) 2018 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी। उसकी ड्यूटी मुरादाबाद देहात विधानसभा से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के गनर के रूप में चल थी। मनीत कटघर के आदर्श नगर कालोनी में किराए के मकान में रहता था। बताया गया कि बुधवार देर रात तरकीब दो बजे सिपाही मनीत प्रताप सिंह ने अपने कमरे में सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही जान चली गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब मौत का पता चला। सिपाही ने तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही किसी रिलेशनशिप में था। दोनों के परिवार इस रिलेशनशिप का विरोध कर रहे थे। इसी कारण सिपाही तनाव में चल रहा था। माना जा रहा है कि तनाव के कारण ही सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की है। इस संबंध में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में सिपाही की मौत हुई है। प्रथमदृष्या आत्महत्या है। उसने खुद को गोली मारी है। यह पहले से एक रिलेशनशिप में था, जिसका दोनों परिवार विरोध कर रहे थे। इसी कारण यह तनाव में चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...