गुरुवार, 4 जून 2020

दवा बाजार रोज खोलने की मांग


मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (रजि0)का एक प्रतिनिधिमंडल दवा व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल से भेंट की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें मुख्यतः जिला परिषद दवा बाजार को रोज खुलवाना तथा खुदरा दवा बाजार का समय प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक करवाने के लिए एवं थोक दवा बाजार को प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलवाने का आग्रह किया, जिसमें कपिल देव अग्रवाल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने दवा व्यापारियों की आवश्यक मूलभूत समस्याओं को समझते हुए इस विषय में जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई कर शीघ्र अति शीघ्र उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया, इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापक चैयरमैन प्रमोद मित्तल,जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान, जिला महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, उपाध्यक्ष मनोज गर्ग उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, मयंक बंसल, कुलदीप शर्मा, सचिन त्यागी, अरुण प्रताप, तरुण गुप्ता ,अभिषेक वालिया, दिव्य प्रताप राणा, पंकज तनेजा, रविंद्र छावड़ा,संदीप चैहान,राजीव चैधरी, विकास जी तोमर, सुबोध जैन, राहुल वर्मा आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...