गुरुवार, 4 जून 2020

आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन शुरू


लखनऊ। लॉकडॉउन के दौरान बंद रहे प्रमाण पत्रों के आवेदन शुरू हो गए हैं। ज्यादातर लोग अभी नौकरियों की आस में ही आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र के लिए अवेदन कर रहे हैं। इसके साथ ही आयुष्मान योजना व श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। आधार के नामांकन और अपडेशन के लिए विधान सभा मार्ग पर स्थित आधार सेवा केन्द्र भी शुरू हो गया है। आवेदन की रफ्तार अभी भी बहुत कम है। 
लॉकडॉउन की शुरुआत में तो जन सुविधा केन्द्र बंद रहे। आधार की सेवाएं भी ठप हो गई।  अप्रैल मध्य में सरकार की ओर से जन सुविधा केन्द्रों को कुछ शर्तो के साथ खोले जाने के निर्देश के बाद बड़ी तादात में केवल राशनकार्ड के लिए आवेदन हुए । इधर लॉकडॉउन में ढील के बाद से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के अलावा आयुष्मान योजना व श्रम विभाग के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। लोग आवेदन के लिए सीएससी पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...