गुरुवार, 4 जून 2020

सिसौली में किसान की खुदकुशी को लेकर बवाल

मुजफ्फरनगर। सिसौली में एक किसान ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। इसे लेकर गांव में किसानों ने पुलिस का जमकर विरोध किया। 
बताया गाय है कि उसकी अभी सात बीघा ईख की फसल खेत में ही खड़ी है। वह चीनी मिल से गन्ना पर्ची नहीं मिलने से काफी परेशान था। सिसौली के लोगों ने आरोप लगाया कि इसी कारण किसान ने आत्महत्या की है। आरोप है कि  किसान पर्ची ना आने के कारण डिप्रेशन में था। पुलिस जब किसान के शव को परीक्षण के लिए ले जाने लगी तो लोगों ने इसका विरोध किया। कुछ देर में ही काफी भीड़ जमा हो गई। मृतक किसान ओमपाल के 5 बच्चे हैं जिनमें 4 लड़की 1 लड़का है। बताया जाता है कि किसान ने गन्ना कोल्हू में भी अपना गन्ना बेचने की बात की थी लेकिन कोल्हू वाले ने भी अधिक गन्ना होने के कारण उसका गन्ना लेने से मना कर दिया था। सूचना पर जब भौराकलां थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहते थे तो लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान पुलिस की  किसानों से कहासुनी भी हुई। सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार भूपेंद्र और सीओ फुगाना सोमेंद्र नेगी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया। 
मौके पर एसडीएम बुढाना और सीओ फुगाना पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष से सिसौली निवासी लोगों की कहासुनी भी हुई। ग्रामीणों के अनुसार किसान ओमपाल सिंह दिन में खेत पर गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...