नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि 19 जून को 24 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना है और उसमें गुजरात की चार राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव होना है। दो विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का चौथी सीट जीतने अब मुश्किल हो गया है। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी राजीव सातव ने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना महामारी में जनता की जान बचाने के बजाय नरेंद्र मोदी और विजय रुपाणी जनता के टैक्स के पैसे से पगार लेकर सालों से बैठे IAS द्वारा कांग्रेस के विधायकों की खरीदी और ब्लैकमेलिंग शुरू की है। वेंटिलेटर लाने के लिए पैसे नही है लेकिन विधायकों को खरीदने के पैसे है। इससे पहले कांग्रेस को मार्च में तब झटका लगा था जब उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया था, जिससे उसकी संख्या 68 रह गई थी। ताजा घटनाक्रम ने कांग्रेस के दो और विधायकों के पार्टी छोड़ने से उसकी चार में से दो राज्यसभा सीटें जीतने की अपनी योजना अधूरी रह सकती है। बीजेपी के सदन में 103 सदस्य हैं और वह दो सीटें जीतने की स्थिति में है। कांग्रेस के मार्च में पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद से 68 विधायक रह गए थे। ताजा घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के लिए दूसरी सीट जीतने में मुश्किल होगी। भाजपा ने एक तीसरे उम्मीदवार के तौर पर एक पूर्व कांग्रेस नेता नरहरि अमीन को मैदान में उतारा है।
गुरुवार, 4 जून 2020
गुजरात: कांग्रेस के 2 और विधायकों ने दिया इस्तीफा
राहत-सस्ती हुई रोजमर्रा की ये सभी चीज़ें
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान की कीमतें घट गई हैं. मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, पिछले 1 महीने में जरूरी कमोडिटी जैसे चावल, आटा, दालें, आलू, प्याज की कीमतों में कमी देखने को मिली है. इस साल फसलों का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ है तो दूसरी तरफ मांग में भी कमी देखने को मिल रही है. कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आंकड़ों के मुताबिक 114 रुपये प्रति किलो मिलने वाली उड़द दाल की कीमत 108 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. वहीं मूंग दाल की कीमतों में पिछले 1 महीनों में 5 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है. 31 रुपये प्रति किलो मिलने वाले टमाटर की कीमतों में भी 12 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. सस्ती हुई सब्जियां, दाल, चाव और आटा- कोरोना संकट के दौरान खाने पीने की जरूरी वस्तुओं के दामों में गिरावट जारी है. कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 महीने में कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
आटा, दाल, चावल , खाने के तेल, आलू- प्याज, टमाटर सस्ते हुए है. 29 रुपये प्रति किलो वाले चावल के कीमत 1 महीने में 2 रुपये घटकर 27 रुपये प्रति किलो हो गई है जबकि 28 रुपये प्रति किलो आटे की कीमत 1 महीने में घटकर 27 रुपये पर आ गई है. वहीं, 86 रुपये प्रति किलो चने की दाल की कीमत 1 महीने में घटकर 76 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा 106 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलने वाले अरहर की दाल की कीमत 1 महीने में घटकर 101 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.
क्यों हुई सस्ती- खाने-पीने की चीजों में देखी जा रही गिरावट की वजह यह है कि इस साल फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था में आई मंदी के चलते मांग में कमी देखने को मिली है. वहीं फसलों का एक्सपोर्ट बंद होने से भी कीमतों में गिरावट आई है.
8 जून से पूरी तरह खुलेंगे जिला न्यायालय व अधिकरण
टीआर ब्यूरों l
प्रयागराज l इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कंटेनमेंट जोन के अलावा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों और अधीनस्थ अधिकरणों को आठ जून से पूरी तरह से खोलने का निर्देश दिया है। हालांकि रिमांड और विचाराधीन बंदियों से जुड़े सभी कार्य अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही किए जाएंगे। इस प्रक्रिया में जिस्टीमीट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा।
महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिला न्यायालयों को कम से कम एक या दो ई-कोर्ट स्थापित करने को कहा गया है जिसमें जिस्टीमीट सॉफ्टवेयर से मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए कम्प्यूटर सेक्शन को वकीलों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। वकीलों के साथ न्यायिक अधिकारियों को भी कोट व गाउन पहनने से छूट दी गई है। अदालत में पुरुष अधिवक्ता सफेद शर्ट व हल्के रंग की पैंट और महिला अधिवक्ता हलके रंग का सादा वस्त्र पहनेंगी। इसके अलावा पूर्व में जारी अन्य गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। जिला न्यायालयों को खोले जाने पर पूर्व में जारी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इस क्रम में एक अदालत में सिर्फ चार कुर्सिंयां रखी जाएंगी और एक समय में चार से अधिक वकील नहीं रहेंगे। यह भी कहा गया है कि सिर्फ वही वकील और वादकारी न्यायालय आएं जिनके मुकदमे लगे हैं। सभी को मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग भी तयशुदा गाइडलाइन के मुताबिक करना होगा। इसके लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की भी मदद लेने को भी कहा गया है। आदेश के अनुसार न्यायालय कर्मचारी और न्यायिक व पीठासीन अधिकारी न्यायिक कार्य समाप्त होते ही न्यायालय परिसर छोड़ देंगे।
रजिस्ट्रार जनरल के आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन वाले जिला न्यायालय अभी बंद रहेंगे। उनके कंटेनमेंट जोन से बाहर आने के बाद वहां भी यह आदेश लागू हो जाएगा। संबंधित जिलाधिकारी सीएमओ के साथ रोजाना स्थिति की समीक्षा करेंगे। जिला प्रशासन व सीएमओ को यदि यह लगेगा कि न्यायालय एक निश्चित समय के लिए बंद किया जाना चाहिए तो उसे हां बंद कर दिया जाएगा।
अपडेट :-सिविल लाइन पुलिस ने मुठभेड़ में ईनामी दबोचा
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस बल और बदमाशों के बीच रूड़की रोड पर मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा गया है। दिन के समय हुई मुठभेड़ में 15000 का इनामी आस मोहम्मद मुठभेड़ में घायल हो गया। बताया गया है कि घायल बदमाश सिविल लाइन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। सूचना पर सीओ सिटी हरीश भदौरिया व थाना इंचार्ज डीके त्यागी भी मौके पर पहुंचे।
अभिनेत्री एकता कपूर के खिलाफ थाने दी तहरीर
मुजफ्फरनगर। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दि फिल्म अभिनेत्री एकता कपूर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
जनपद मुजफ्फरनगर में आज भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बालाजी कंपनी मुंबई की मालकिन एकता कपूर के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने नई मंडी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। युवा मोर्चा के पदाधिकारी एकता कपूर द्वारा निर्मित सीरियल में फौजियों पर की गई अभद्र टिप्पणी से आहत है । तहरीर देने वालों में भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री अजय सागर, नई मंडी मंडल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, महामंत्री प्रशांत गौतम, राजन सैनी और सूर्या अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद ,इंस्पेक्टर नई मंडी दीपक चतुर्वेदी शामिल हैं।
केंद्र सरकार खरीफ फसलों के एमएसपी की घोषणा का करे विश्लेष्ण- अशोक बालियान
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों वाली कैबिनेट बैठक में केंद्र सरकार ने 14 खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ा दिया है। इस बार 2013-14 के बाद से सबसे ज़्यादा वृद्धि हुई है।
केंद्र सरकार ने किसानों के तीन लाख रुपए तक के अल्पावधि ऋण की अदायगी की तिथि 31 मई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। जो किसान 31 अगस्त तक अपना ऋण चुकाएंगे, उन्हें तीन प्रतिशत ब्याज की रियायत मिलेगी। यह एक सही कदम है।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर के एमएसपी में 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5800 प्रति क्विंटल से 6,000 प्रति क्विंटल किया है, जो कि 3.7 प्रतिशत है। मूंग के एमएसपी में 146 रुपए की वृद्धि करते हुए 7050 प्रति क्विंटल से 7196 प्रति क्विंटल किया है, जो कि 2.1 प्रतिशत है। उड़द के एमएसपी में 300 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5700 प्रति क्विंटल से 6,000 प्रति क्विंटल किया है, जो कि 5.3 प्रतिशत है।
इस बीच तिलहन फसलों में सोयाबिन के एमएसपी में 170 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 3710 प्रति क्विंटल से 3880 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंगफली के एमएसपी में 185 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5090 प्रति क्विंटल से 5275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। सूरजमुखी के एमएसपी में 235 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5650 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 5,885 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
यदि बात मोटे अनाजों की करें तो मक्का के एमएसपी में 90 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 1760 प्रति क्विंटल से 1,850 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरा के एमएसपी में 150 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करते 2000 प्रति क्विंटल से 2,150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।
ज्वार (हायब्रिड) का एमएसपी 70 रुपए की वृद्धि करते हुए 2550 प्रति क्विंटल से 2620 रुपए, रागी का एमएसपी 145 रुपए वृद्धि करते हुए 3150 प्रति क्विंटल से 3,295 रुपए प्रति क्विंटल, कपास (मीडियम स्टेपल) के एमएसपी 260 रुपए की वृद्धि करते हुए 5255 प्रति क्विंटल से 5,515 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। धान (सामान्य) के एमएसपी में 53 रुपए प्रति क्विंटल वृद्धि करते हुए 1815 रुपए प्रति क्विंटल से 1868 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि फसलों की लागत तय करने का सरकारी फार्मूला ठीक नहीं है। सरकार किसन की लागत को कम दिखाती है जबकि किसान को उससे कहीं ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। भाकियू डॉ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर किसान सी2+50 प्रतिशत लाभ के फार्मूले से एमएसपी देने की मांग लम्बे समय से करती आ रही है। भाकियू सहित देश के किसान संगठन समर्थन मूल्य पर खरीद पर कानून लाने की भी मांग कर रहे है, ताकि किसान की फसल घोषित समर्थन मूल्य से नीचे न बिक सके।
डॉ स्वामीनाथन आयोग के सी2+50 प्रतिशत लाभ के फार्मूले के अनुसार जिस जमीन पर फसल उगाई गई है, उस जमीन की कीमत (इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट) के आधार पर जमीन का किराया व जमीन तथा खेतीबाड़ी के काम में लगी स्थाई पूंजी पर ब्याज को भी शामिल किया जाता है अर्थात इसमें कुल कृषि पूंजी पर लगने वाला ब्याज भी शामिल किया जाता है।
जबकि केंद्र सरकार ए2+एफएल के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है, जिसमे किसान की ओर से किया गया सभी तरह का भुगतान (ए2) चाहे वो कैश में हो या किसी वस्तु की शक्ल में, बीज, खाद, कीटनाशक, मजदूरों की मजदूरी, ईंधन, सिंचाई का खर्च जोड़ा जाता है।
इस प्रकार केंद्र सरकार ए2+एफएल आधार पर लागत में 50 प्रतिशत लाभ के फार्मूले से एमएसपी तय करती है। यदि इस एमएसपी को सी2+50 के आधार पर तय किया जाए तो वह एमएसपी किसान को कर्ज से भी मुक्ति दे सकता है।
आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन शुरू
लखनऊ। लॉकडॉउन के दौरान बंद रहे प्रमाण पत्रों के आवेदन शुरू हो गए हैं। ज्यादातर लोग अभी नौकरियों की आस में ही आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र के लिए अवेदन कर रहे हैं। इसके साथ ही आयुष्मान योजना व श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। आधार के नामांकन और अपडेशन के लिए विधान सभा मार्ग पर स्थित आधार सेवा केन्द्र भी शुरू हो गया है। आवेदन की रफ्तार अभी भी बहुत कम है।
लॉकडॉउन की शुरुआत में तो जन सुविधा केन्द्र बंद रहे। आधार की सेवाएं भी ठप हो गई। अप्रैल मध्य में सरकार की ओर से जन सुविधा केन्द्रों को कुछ शर्तो के साथ खोले जाने के निर्देश के बाद बड़ी तादात में केवल राशनकार्ड के लिए आवेदन हुए । इधर लॉकडॉउन में ढील के बाद से आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र के अलावा आयुष्मान योजना व श्रम विभाग के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। लोग आवेदन के लिए सीएससी पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सपा विधायक के गनर ने सरकारी बंदूक से गोली मारकर दी जान
टीआर ब्यूरों l
मुरादाबाद। सपा विधायक के गनर के रूप में तैनात सिपाही ने कार्बाइन से गोली मारकर अपनी जान दे दी। बुधवार की रात दो बजे हुई घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक तनाव माना जा रहा है।
बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव रसूलपुर पिटारी निवासी मनीत प्रताप सिंह (23) 2018 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी। उसकी ड्यूटी मुरादाबाद देहात विधानसभा से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के गनर के रूप में चल थी। मनीत कटघर के आदर्श नगर कालोनी में किराए के मकान में रहता था। बताया गया कि बुधवार देर रात तरकीब दो बजे सिपाही मनीत प्रताप सिंह ने अपने कमरे में सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही जान चली गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब मौत का पता चला। सिपाही ने तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही किसी रिलेशनशिप में था। दोनों के परिवार इस रिलेशनशिप का विरोध कर रहे थे। इसी कारण सिपाही तनाव में चल रहा था। माना जा रहा है कि तनाव के कारण ही सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या की है। इस संबंध में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कटघर थाना क्षेत्र में सिपाही की मौत हुई है। प्रथमदृष्या आत्महत्या है। उसने खुद को गोली मारी है। यह पहले से एक रिलेशनशिप में था, जिसका दोनों परिवार विरोध कर रहे थे। इसी कारण यह तनाव में चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
विश्व हिंदू परिषद की वार्षिक पत्रिका का विमोचन सीडीओ ने किया विमोचन
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें गोवंश कटान पर प्रतिबंध सैलून पर कड़े कठोर नियम लगाने के बाद खोलने की इजाजत पुरोहितों को रोजगार भत्ता देने की मांग आदि मुख्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा वार्षिक पुस्तक का विमोचन सीडीओ आलोक यादव द्वारा विमोचन किया गया विमोचन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों सहित सीडीओ आलोक यादव भी मौजूद रहे l
मुस्लिम देश में भगवान विष्णु भगवान् की सबसे ऊंची मूर्ति
धर्म में भगवान विष्णु समृद्धि और वैभव के प्रतीक हैं. शंकर, ब्रह्मा की त्रयी में भगवान विष्णु को धरती का पालनहार माना जाता है. पूरे भारत में शायद ही ऐसा कोई कोना हो जहां पर भगवान विष्णु की अलग-अलग नामों से पूजा न होती हो. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया में भगवान विष्ण की सबसे ऊंची मूर्ति भारत में नहीं है. ये एक ऐसे देश में है जो मुस्लिमों की आबादी के मामले में दुनिया में नंबर एक पर है. विष्णु की यह मूर्ति इंडोनेशिया मे है जो करीब 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी है. इस मूर्ति का निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. इसे बनाने में करीब 28 साल का समय लगा है. ये मूर्ति साल 2018 में बनकर पूरी हुई थी और पूरी दुनिया से लोग इसे देखने और दर्शन करने आते हैं.
कैसे हुई थी शुरुआत
1979 में इंडोनेशिया में रहने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता ने हिन्दू प्रतीक की विशालकाय मूर्ति बनाने का स्वप्न देखा था. स्वप्न देखना तो आसान था लेकिन एक ऐसी मूर्ति बनाना जो विश्वविख्यात हो, वाकई कठिन काम था. कहा जाता है कि इस मूर्ति को बनाने की शुरुआत करने के लिए 1980 के दशक में एक कंपनी बनाई गई थी. तय किया गया कि इसी की देख-रेख में सारा काम होगा. इस मूर्ति की संरचना पर कड़ा परिश्रम किया गया.
न्यूमन नुआर्ता को एक ऐसी कृति बनानी थी जो आजतक दुनिया में न बनाई गई हो. जिसे देखने वाला, बस देखता ही रह जाए. यही वजह है कि लंबी प्लानिंग और पैसे के इंतजाम के बाद इस मूर्ति को बनाने की शुरुआत 15 साल बाद करीब 1994 में हो पाई. इस मूर्ति के निर्माण में इंडोनेशिया की कई सरकारों ने मदद की. कई बार इसके बड़े बजट की वजह से काम रुका. साल 2007 से 2013 तक करीब 6 सालों तक इसका निर्माण कार्य रुका रहा था. लेकिन फिर उसके बाद काम की शुरुआत हुई और पांच साल और लग गए.
बीच में एक बार इस मूर्ति के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने भी आवाज उठाई थी. लेकिन फिर जब उन्हें समझाया गया कि ये मूर्ति इंडोनेशिया का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी साबित हो सकती है तो लोग मान गए थे.
हिंदू धर्म से जुड़ी सबसे ऊंची मूर्ति
गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की ये मूर्ति दुनियाभर में मौजूद हिंदू भगवानों की मूर्तियों में सबसे ऊंची बताई जाती है. इसके बाद मलेशिया में बनी भगवान मुरुगन की ऊंचाई मानी जाती है. मुरुगन भी भगवान विष्णु का ही स्वरूप हैं. दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु में भगवान विष्णु की पूजा मुरुगन के नाम से ही जाती है. इंडोनेशिया में इस विशाल मूर्ती का निर्माण करने वाले मूर्तिकार बप्पा न्यूमन नुआर्ता को भारत में सम्मानित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया था.
5 जून को चंद्र ग्रहण, जानें किन राशिवालों राशियों पर असर
5 जून को चंद्र ग्रहण लगने वाला है. ये ग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जो वृश्चिक राशि में लगेगा. ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा इसलिए यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा. चंद्र ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा जो देर रात 2 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगा. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व ,चंद्र ग्रहण से 09 घंटे पूर्व सूतक प्रारम्भ होता है,ऐसे समय में प्रकृति ज्यादा संवेदनशील होती है , ऐसे में किसी अनहोनी के होने की संभावना होती है, सूतक में सावधान रहना चाहिए और ईश्वर का ध्यान करना चाहिए. सूतक काल में हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखाना चाहिए. सूतक काल में किसी भी तरह का कोई शुभ काम नहीं किया जाता. यहां तक की कई मंदिरों के कपाट भी सूतक के दौरान बंद कर दिये जाते हैं.मगर सूतक होने के लिए ग्रहण का दृध्य होना जरुरी है यानि यदि ग्रहण दृष्ट नहीं हो तो सूतक नहीं लगता।चूँकि यह भारत में दिखाई नहीं देगा और इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.
सामान्य तौर पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन इसका असर राशियों पर जरूर पड़ेगा.
मेष- इस ग्रहण की वजह से थोड़ी बहुत मानसिक परेशानी हो सकती है. नौकरी और धन के मामलों में समस्या आ सकती है. यदि किसी को कर्ज देने वाले हैं तो सोच समझकर ही फैसला लें. इसके लिए ग्रहण के दौरान लक्ष्मी नारायण के मंत्रों का जाप करें.
वृषभ- थोड़ी बहुत शादी में दिक्कत आ सकती है. धन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है. आर्थिक नुकसान होने के योग बन रहे हैं. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
मिथुन- नौकरी और सेहत की समस्या आ सकती है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. ऊँ क्लीं कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करें.
कर्क- प्यार के मामले में अड़चन आ सकती है. धन और करियर के लिए सही समय नहीं है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
सिंह- थोड़ी बहुत दिक्कत हो सकती है. माता के सेहत पर ध्यान दें. खर्चों पर नियंत्रण रखें. ॐ क्लीं ब्रह्मणे मंत्र का जाप करें.
कन्या- कन्या राशिवालों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. व्यापार और पार्टनरशिप के मामले में भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऊँ सोम सोमाय नमः का जाप करना आपके लिए लाभकारी होगा.
तुला- तुला राशिवालों को वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. इस ग्रहण की वजह से आपको कोई खास समस्या नहीं होगी. किसी को कर्ज ना दें. हनुमान के मंत्रों का जाप करें.
वृश्चिक- आत्मविश्वास में कमी हो सकती है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. घर में झगड़े बढ़ सकते हैं. ऊँ सूर्याय नमः का जाप कर लें.
धनु- बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखें. इधर-उधर की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें. ऊँ कृष्णाय नमः का जाप करने से कोई समस्या नहीं होगी.
मकर- सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. ग्रहण के असर से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
कुंभ- करियर पर ध्यान देने की जरूरत है, मेहनत ज्यादा करें. धन को संभाल कर रखे. अचानक कोई खर्च आ सकता है. ऊँ नीलकंठाय नम: का जाप करें.
मीन- बेवजह की यात्रा से बचें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लेन-देन से बचें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः के मंत्रों का जाप करें.
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना होम कुवांरटीन
टीआर ब्यूरों l
लखनऊ l उत्तर प्रदेश के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के बुधवार को में जाने की चर्चा है। मंत्री एक जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज के दौरे पर गए थे। वहां वे कोरोना के संदिग्ध मरीजों से बात कर रहे थे। मंगलवार को उन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुधवार को वे मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बैठक में मौजूद थे।
सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मेरठ और सहारनपुर मेडिकल कालेज के दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में भर्ती संदिग्ध मरीजों से मुलाकात की थी। अगले दिन मंगलवार को उन संदिग्ध मरीजों में से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद मेरठ से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। हालांकि मेरठ में सीएमओ, मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने क्वारंटाइन होने की जरुरत से इनकार किया।
वहीं एहतियात के तौर पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा, वीआईपी ड्यूटी में मौजूद सीओ सदर ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया। श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष सुनील भराला के भी होम क्वारंटाइन की सूचना है। उधर, लखनऊ में मुख्यमंत्री की बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना नहीं पहुंचे। चर्चा रही कि वे होम क्वारंटाइन हो गए हैं।
नहाने के लिए गंग नहर में कूदा युवक डूबा, शव बरामद
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी के पास गंग नहर में स्नान करते समय 18 वर्षीय युवक गहरे में पानी में डूब गया। सूचना पर परिजनों समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ढ़ासरी निवासी रामकुमार का भतीजा अजय कुमार (18) बुधवार की दोपहर अपनी छोटी चचेरी बहनों स्वाति(8), आंचल(6), गुडिया (4) के साथ गांव के बाहर से बह रही गंग नहर के पुल पर गया था, जहां पर अजय ने नहर में स्नान करने की इच्छा जताई और वह कपड़े उतार कर गंग नहर पुल से पानी में कूद गया। कुछ देर बाद भी उसके पानी से बाहर न आने पर तीनों बच्ची रोते-बिलखते हुए घर पहुंच गए और घटना की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण गंग नहर पुल पर पहुंच गए और युवक की तलाश में लग गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गंग नहर में युवक की तलाश शुरू कराई।
अजय के पिता सर्वेक मुरादनगर में रहते है वह बीते छह पहले ही चाचा के पास गांव में ही कोल्हू में मजदूरी कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नवयुवक की तलाश के दौरान जौली में नहर रेग्युलर बन्द करा दिया गया। नहर बन्द हो जाने के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया।
पंजाब में चुनाव से पहले कौंग्रेस का हाथ छोड़ सिद्धू थाम सकते है आप की झाड़ू
टीआर ब्यूरों l
नई दिल्ली l आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर से राजनेता बने प्रदेश के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लुभाने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में सिद्धू की टिप्पणी लेने के लिए भेजे गए संदेश का कोई उत्तर नहीं मिल सका। आप के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह ने एजेंसी को बताया, “जो लोग ईमानदार इरादों के साथ पाटीर् में शामिल होने के इच्छुक हैं, उनका स्वागत है।” हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में नहीं जानते हैं कि कांग्रेस नेता के साथ किसने बातचीत की है।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू को आप के पाले में लाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। सिद्धू के करीबी सूत्र ने एजेंसी को बताया है कि मंगलवार शाम को किशोर के साथ व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के दौरान सिद्धू ने आप में शामिल होने के लिए नियम और शर्तों पर चर्चा की।
सूत्र के मुताबिक, सिद्धू ने स्पष्ट रूप से किशोर को पार्टी में उनकी भूमिका को परिभाषित करने के लिए मध्यस्थता करने को कहा और यह भी पूछा कि क्या वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और उनके पास कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन करने की शक्ति होगी।
मार्च में आप के पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने कहा था कि अगर सिद्धू पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेते हैं तो वह सबसे पहले उनका स्वागत करेंगे। कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा को हराकर सत्ता हासिल की थी। पंजाब की 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतीं, उसके बाद पहली बार आप ने यहां 20 सीटों पर कब्जा करने में सफलता पाई। वहीं शिअद को 15 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महज तीन सीटों पर संतोष करना पड़ा। उस चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटें मिली थी।
सिद्धू 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और पिछले कुछ समय से उनका पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मनमुटाव चल रहा है। उन्होंने पिछले साल पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था इस बीच, कांग्रेस में कई सूत्रों ने पुष्टि की है कि अमरिंदर सिंह ने भी इस साल जनवरी में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का अभियान शुरू करने के लिए किशोर से संपर्क किया था।
एक सूत्र ने खुलासा किया कि यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव सुरेश कुमार ने भी अमरिंदर सिंह की ओर से किशोर से मुलाकात की थी सूत्र ने यह भी कहा कि अमरिंदर सिंह ने किशोर को 2022 के विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी देने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा है।
80 निरीक्षक पदोन्नति के बाद बने क्षेत्राधिकारी
टीआर ब्यूरों l
लखनऊ l 80 निरीक्षको को पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है
जिसकी गृह विभाग ने एक सूची जारी की है
कुशाग्र पराशर के प्रतियोगिता में चयन पर खुशी की लहर
टीआर ब्यूरों l
मुजफ्फरनगर l बच्चों का टैलेंट दिन प्रतिदिन लॉक डाउन के दौरान बढ़ता नज़र आया l संगम विहार निवासी राजेश पाराशर के पुत्र कुशाग्र पराशर ने बखूबी दिखाया उसका चयन एक टैलेंट प्रतियोगिता में किया गया बच्चे को वोट देने के लिए तथा बच्चे का टैलेंट निखारने के लिए लिंक पर क्लिक कर अपना मत जरूर दें
http://showoffclicks.com/vote/150768
देश में 24 घंटे में पॉजिटिवों की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी,
टीआर ब्यूरों l
नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,16,919 हो गई है, जिनमें से 1,06,737 सक्रिय मामले हैं, 1,04,107 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है।
डबल बेंच जाएगा शिक्षक भर्ती मामला
लखनऊ. इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के स्टे आर्डर के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर से अधर में लटक गई है. डेढ़ साल पहले कट ऑफ मार्क्स को लेकर शुरू हुए विवाद के सुलझने पर जब रिजल्ट आया तो लगा अब सब ठीक हो जाएगा. लेकिन गलत सवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अभ्यर्थियों की याचिका पर पूरी भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर रोक दी गई. बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिंग को रोक दी गई है. अब चयान्तित स्टूडेंट्स के माथों पर भी चिंता की लकीरें साफ़ दिख रही हैं, आखिर अब सरकार के पास क्या आप्शन है?
दरअसल योगी सरकार हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के आर्डर को डबल बेंच में चुनौती देने की तैयारी में है. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने स्टे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर 69 हजार लोगों को नौकरी मिलती तो उनके साथ जुड़े कई हजार लोगों को भी फायदा होता. लेकिन लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने और कोर्ट जाने का अधिकार है. हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के बाद अब सभी प्रक्रिया को रोक दी गई है. सरकार स्टे को चुनौती देने के लिए डबल बेंच में अपील करने पर विचार कर रही है.
माँ वैष्णो देवी मंदिर को खोलने की तैयारी तेज
जम्मू l श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने माता वैष्णोदेवी मंदिर में तीर्थाटन बहाल होने पर पालन की जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू किया है। माता वैष्णोदेवी यात्रा को कोरोना संकट में 18 मार्च को बंद कर दिया गया था। अब इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ही बहाल किया जाएगा।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि गुफा धर्मस्थल और उसके मार्ग में दिशानिर्देश की प्रक्रिया के तौर पर मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। विभिन्न स्थानों पर थर्मल स्कैनर लगाए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए निशान लगाए जा रहे हैं। घोड़ों और उनके मालिकों की जांच की जा रही है।
मार्ग एवं गुफा में अपनाए जाने वाले सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। वहीं बोर्ड श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण पर विचार कर रहा है। श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए जीपीएस आधारित व्यवस्था पर गौर किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन करें।
खुलेंगे रेस्टोरेंट पर व्यवस्था होगी अलग
नई दिल्ली. देश में 2 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद 8 जून से रेस्टोरेंट्स खोलने की इज़ाजत मिल गई है. लेकिन अबकी बार जब आप खाना खाने बाहर जाएंगे तो आपको सबकुछ अलग दिखेगा. बैठने की जगह से लेकर किचन तक. इसके लिए बड़े फाइव स्टार रेस्टोरेंट अपनी तैयारी कर भी चुके हैं. लगभग सभी बड़े रेस्टोरेंट ने कॉन्टेक्टलेस या कम से कम कॉन्टेक्ट से साथ खाना परोसने का फैसला लिया है. बताते हैं कि हमने पहली बार यह सिस्टम भारत में लॉन्च किया है. एसी व्यवस्था की जा रही है कि आप अपने मोबाइल से किचन की सारी तस्वीर देख सकते हैं. आप खुद देख सकते हैं कि खाना कैसे बनाया जा रहा है और हाईजिन का कैसे खयाल रखा जा रहा है.
ऑनलाइन ऑर्डर-रेस्टोरेंट में आने के बाद आपको वेटर से आर्डर के जिए संपर्क ना करना पड़े इसलिए बड़े रेस्टोरेंट पहले से ही ऑर्डर ले रहे हैं. सभी बड़े रेस्टोरेंट डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा दे रहे हैं . ऑर्डर से लेकर पेमेंट तक सबकुछ आपके मोबाइल पर है .
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...