गुरुवार, 4 जून 2020

माँ वैष्णो देवी मंदिर को खोलने की तैयारी तेज

जम्मू l श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने माता वैष्णोदेवी मंदिर में तीर्थाटन बहाल होने पर पालन की जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू किया है। माता वैष्णोदेवी यात्रा को कोरोना संकट में 18 मार्च को बंद कर दिया गया था। अब इसे केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ही बहाल किया जाएगा। 


बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि गुफा धर्मस्थल और उसके मार्ग में दिशानिर्देश की प्रक्रिया के तौर पर मानक संचालन प्रक्रिया के संदर्भ में पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। विभिन्न स्थानों पर थर्मल स्कैनर लगाए जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए निशान लगाए जा रहे हैं। घोड़ों और उनके मालिकों की जांच की जा रही है। 


मार्ग एवं गुफा में अपनाए जाने वाले सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। वहीं बोर्ड श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण पर विचार कर रहा है। श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए जीपीएस आधारित व्यवस्था पर गौर किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे एक दूसरे से दूरी बनाने के नियम का पालन करें।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...