मुजफ्फरनगर। जिले में लगातार ड्र्ग्स विभाग बड़ी कार्यवाहियां कर रहा है और अब तक करोड़ो रूपये की अवैध दवाइयां व एक्सपायर दवाइयां बरामद कर राजस्व सरकार को दे चुका है मगर नशे के कारोबारी मानने को तैयार नही आज छापेमारी की इसी कड़ी में एक बार फिर जिला औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद के द्वारा शानदार कार्यशैली दिखाते हुए बगैर लाइसेंस के गांव राजपुर छाजपुर थाना फुगाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्षय मेडिकल स्टोर के नाम से फर्जी दवा बेचने का कार्य किया जा रहा था जहां पर औषधि निरीक्षक के द्वारा छापेमारी कर 70000 रुपए की दवा पकड़ी गई और 3 सैंपल भी एकत्रित किए गए जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है इस फर्जी मेडिकल स्टोर को अक्षय कुमार पुत्र सुनील कुमार फर्जी तरीके से चला रहे थे जिसको आज जिला औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद के द्वारा पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया ओर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी गयी है वही ड्र्ग्स विभाग की इस कार्यवाही से मैडीकल स्टोर संचालको में हड़कम्प मचा हुआ है।
सोमवार, 20 सितंबर 2021
आईआईए के उद्यमी संवाद में एमएलसी ए के शर्मा ने लिया भाग
मुजफ्फरनगर । जिले में दौरे पर आए ए.के. शर्मा ने जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।जिसके क्रम में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमी संवाद में भाग लिया।
मेरठ रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य ए के शर्मा ने उद्यमियों की समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान भाजपा के लघु उद्योग के प्रदेश सह संयोजक कुश पुरी, चैप्टर के चेयरमैन विपुल भटनागर, उपाध्यक्ष पवन गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के उधमी सवांद कार्यक्रम में सभागार में पहुंचे बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा उद्यमी स्वाद कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजको ने मुख्यातिथि एके शर्मा को फूलों का बुके देकर स्वागत किया इंडियन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन विपुल भटनागर ने उधोगो में आ रही दिक्कतों को लेकर एके शर्मा को पूरा ब्यौरा दिया और कहा कि सरकार इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को है इन चीजों में रियायत दे पाते और छूट दे जिससे हम लोग अपना उद्योग सुचारू रूप से चला सके आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चेयरमैन विपुल भटनागर मुख्यातिथि एके शर्मा को जानकारी दे रहे हैं
कार्यक्रम में नीरज केडिया, अनुज स्वरूप बंसल, अमित गर्ग, नवीन जैन, उमेश कुमार गोयल, जगमोहन गोयल मारुति वाले मनीष भाटिया सहित भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।
घर से स्कूल के लिए निकले चार बच्चे हुए लापता, पुलिस ने किया बरामद
मुजफ्फरनगर । पुलिस ने गुम हुए चार बच्चों को मात्र दो घंटे में बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थाना खतौली पुलिस को कंट्रोल रूम सूचना मिली कि डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई है कि संजय पुत्र नन्द किशोर निवासी मौहल्ला देवीदास थाना खतौली के चार बच्चे विशाल उम्र 15 वर्ष, अंशिका 11 वर्ष, किरण 8 वर्ष व शिखा 5 वर्ष घर से प्रभाकर एकेडमी जूनियर हाई स्कूल जैन नगर खतौली के लिये गये थे लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे।
सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक खतौली द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए स्वयं के साथ साथ अन्य टीमो को बच्चों की तलाश में मामूर कर लगभग दो घण्टे के अन्दर बच्चों को सकुशल बरामद कर बच्चों के पिता संजय पुत्र नन्द किशोर निवासी मौहल्ला देवीदास थाना खतौली के सुपुर्द किया गया।
बच्चे के परिजनों एवं आस पास के लोगों द्वारा पुलिस की त्वरति एवं मानवीय कार्यवाही की प्रशंसा की ।
सालासर बालाजी धाम से निकाली मनोकामना पूर्ण ध्वज यात्रा
मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के युवा सेवादारों द्वारा विश्व शांति को मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा निकाली गई।
पचैंण्डां रोड़ स्थित मनोकामना पूर्ण पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के युवा सेवादारों द्वारा आज प्रातः शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से विश्व शांति व अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी पूर्णिमा के शुभावसर पर युवा सेवादारों द्वारा अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत श्रीमती एवं श्री अनिल प्रकाश जी ने पुष्प वर्षा कर किया।यात्रा में शामिल श्री बालाजी धाम के अध्यक्ष नीरज बंसल, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, प्रचार मंत्री हिमांशु गर्ग, ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, दीपांशु शर्मा , वरुण गर्ग,तुषार शर्मा , मयूर जैन, कार्तिक गोयल,अक्षत बंसल, अभिषेक राठी, यश गर्ग, गौरव गोयल , रजत गुप्ता ,रजत सिंघल, अर्पित अरोरा ,अंकित बंसल , अंकुश शर्मा, सुमित कुमार ,नीरज कश्यप ,यश बंसल, शुभम त्यागी, शशांक पाल ,अनुज कश्यप, शिवम शर्मा ,राहुल शर्मा आदि सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया ।
जिला पंचायत सदस्य और प्रधान सपा में शामिल
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी व उनके साथ कई गांव के प्रधानों ने बसपा कांग्रेस को छोड़कर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में सपा में आस्था जताते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड 6 डॉ इमरान अंसारी,ग्राम बिलासपुर के पूर्व प्रधान अफजाल,ग्राम निराना प्रधान अयूब अंसारी,बुनकर मजदूर समिति के मंडल प्रभारी यामीन अंसारी, ग्राम बिहारी से बीडीसी विजय कुमार ने अपनेअनेक समर्थकों सहित सपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल के प्रयास से सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के समक्ष सपा में शामिल होने की घोषणा की। जिनको सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसान,मजदूर, नौजवान का उत्पीड़न करने वाली तथा महंगाई बढ़ाने,रोजगार खत्म करने में रिकॉर्ड बनाने वाली भाजपा सरकार से केवल सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यकर्ता ही मुकाबला कर सकते हैं। प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी ने कहा कि जन जन की पुकार प्रदेश में सपा सरकार बनवाने की है इसलिए राजनीतिक लोगों की सबसे पहली पसंद समाजवादी पार्टी बन गई है।
उन्होंने कहा कि यूपी की तरक्की व सौहार्द के माहौल के लिए सपा सरकार ही एकमात्र विकल्प है। मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रमुख विनय पाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा विधानसभा अध्यक्ष सदर गयूर चौधरी,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी, समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा की सदस्यता लेने वाले जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी के साथ ठेकेदार शहजाद अब्बासी,चौधरी मनसब,चौधरी मुशर्रफ,यासीन उर्फ लाल्ला,महाराज सैफी,हाजी लतीफ अंसारी,सादिक अंसारी,चौधरी हारून, वसीम अंसारी सहित अनेक समर्थक मौजूद रहे।
सपा की साइकिल यात्रा रवाना
मुजफ्फरनगर । सपा की 8 दिवसीय साइकिल यात्रा को प्रमोद त्यागी ने रवाना किया।
मुजफ्फरनगर भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई,घटते रोजगार,किसान मजदूर की दुर्दशा सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने के विरुद्ध आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर से समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व सपा के अन्य प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व में आठ दिवसीय साइकिल यात्रा को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा के साइकिल सवार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त साइकिल यात्रा के द्वारा वह गली गली व गांव गांव में पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य व ऐतिहासिक योजनाओं का प्रचार करके भाजपा सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की अनदेखी करके नफरत के माहौल में मतदाताओं को ठगने की पोल खोलने का काम करेंगे। समाजवादी लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी व समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली ने अपने संबोधन में प्रदेश के विकास के लिए तथा सर्व समाज में एकता व भाईचारे को मजबूत करने के लिए सपा की सरकार लाने का आह्वान किया।
सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार देने शिक्षा दवाई आमजन के लिए आसान करने किसानों मजदूरों के सुनहरे भविष्य के लिए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महेश बंसल समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष युसूफ गौर एडवोकेट सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक,समाजवादी प्रबुद्ध सभा जिलाध्यक्ष ईशान अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहर में साढे सोलह सौ करोड के विकास कार्य कराएः कपिलदेव अग्रवाल
मुजफ्फरनगर। शहर विधायक व कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने अपनी साढे चार साल की उपलब्धियों को विकास उत्सव बताते हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यों का जो ब्यौरा दिया -
1100 करोड रुपयेकी लागत से शामली रोड-रामपुर तिराहा बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का निर्माण कार्य।
63 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-शुकतीर्थ मार्ग निर्माण।
37 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर-जौली बेहडा सादात मार्ग निर्माण/स्वीकृत।
15 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग स्वीकृत।
13 करोड रुपयेकी लागत से सिसौना से मदीना चौक तक कांवड मार्ग निर्माण।
1.25 करोड रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर जानसठ मीरापुर मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य।
ऽ5 करोड रुपयेकी लागत से त्वरित योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य कराये गए।
ऽ38 करोड़ रूपये की लागत से मुजफ्फरनगर नगरीय क्षेत्र में 14वें व 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत निर्माण एवं विकास कार्य।
13 करोड़ रुपयेकी लागत से मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य।
9 करोड़ रुपयेकी धनराशि से विधायक निधि के अंतर्गत सीसी रोड/इंटरलॉकिंग/ टाइल्स/नाली/नाला/यात्री शेड/बैंच/लिफ्ट आदि कार्य तथा 2 करोड़ रुपयेकी लागत के प्रस्तावित कार्य।
पुल निर्माणः-
21 करोड रुपयेकी लागत से काली नदी शामली रोड व ग्राम तिगरी में 4 पुलों का निर्माण।
अन्य जनकल्याणकारी कार्यः-
175 करोड रुपयेकी लागत से ग्राम सहावली में एसटीपी प्लांट का निर्माण।
40 करोड रुपयेकी लागत से जल निगम द्वारा सीवरेज का कार्य।
6 करोड रुपयेकी लागत से रामपुरी में ड्रेनेज का कार्य।
जनकपुरी में श्मशान घाट का निर्माण कार्य।
1.25 करोड रुपयेकी लागत से साकेत में तालाब की बाउंड्री एवं सौंदर्यकरण कार्य।
35 करोड रुपयेकी लागत से जानसठ रोड पर पुलिस कर्मियों हेतु ट्रांजिस्ट हॉस्टल।
1.5 करोड रुपयेकी लागत से थाना मुजफ्फरनगर में हॉस्टल/बैरक व विवेचना कक्ष निर्माण।
105 करोड रुपयेसे नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति हेतु बधाई में 220 केवीए का बिजलीघर।
5 करोड रुपयेकी लागत से नगर में ट्रांसफार्मर्स की क्षमता बढाना, नए ट्रांसफार्मर्स, जर्जर तारों को बदलना, पोल्स व लाईन शिफ्टिंग का कार्य।
5.5 करोड रुपयेकी लागत से ड्राईविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण।
6.5 करोड रूपये की लागत से नई एआरटीओ बिल्डिंग का निर्माण।
ऽ3.5 करोड रुपयेकी लागत से गांधी पॉलिटेक्निक मुजफ्फरनगर में विभिन्न निर्माण कार्य।
3 करोड रूपये की लागत से अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत 7 पार्कों का सौंदर्यकरण कार्य।
25 लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला का सौंदर्यकरण कार्य।
50 लाख रुपयेकी लागत से रामलीला टिल्ला व मिमलाना रोड पर नाले का निर्माण।
3 करोड रुपयेकी लागत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय क्षेत्र में कुल 3378 शौचालयों का निर्माण तथा 304 सामुदायिक शौचालय सीट निर्माण।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से ग्राम बिलासपुर में इंटर कॉलेज निर्माणाधीन।
ग्राम चांदपुर में इंटर कॉलेज का निर्माण स्वीकृत।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 2.5 लाख रुपयेप्रति आवास की दर से लगभग 6612 आवासों की धनराशि आबंटित एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-एएचपी के अंतर्गत 448 आवास स्वीकृत जिनमें से 224 का आबंटन किया जा चुका है, शेष निर्माणाधीन है।
काशीराम आवास योजना के अंतर्गत लगभग 500 आवासों का आबंटन।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत 805 समूहों का गठन किया गया है जिसमें 319 समूहों को लगभग 10 करोड रुपयेकी धनराशि रिवाल्विंग फंड के रूप में प्रदान की गई है।
वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगभग 4 हजार लाभार्थियों को 6 करोड़ 55 लाख 64 हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
विधवा पेंशन योजना के तहत लगभग 6 हजार लाभार्थियों को 12 करोड़ 44 लाख 97 हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लगभग 2 हजार लाभार्थियों को 5 करोड़ 36 लाख 38 हजार रुपयेका भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरित।
पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 58881 आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपयेप्रतिवर्ष की चिकित्सा सुरक्षा।
जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में क्रमशः 1000 एलपीएम व 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से स्थापित किये गए।
सैटेलाईट रोडवेज बस स्टेशन का कार्य प्रस्तावित।
62 लाख रुपयेकी लागत से चौ0 चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिम हॉल, कुश्ती मैट व बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण।
48 लाख रुपयेकी लागत से जिला चिकित्सालय में वन स्टॉप सैंटर का निर्माण कार्य प्रगति पर।
25 लाख रुपयेसे कलेक्ट्रेट परिसर में उपभोक्ता फोरम के लिए मीडिशन सैंटर का निर्माण कार्य।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (बीपीएल परिवारों हेतु एलपीजी कनेक्शन) के अंतर्गत 37026 निःशुल्क घरेलू कनेक्शन प्रदान किये गए।
पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत कुल 165697 कार्ड तथा अन्त्योदय योजनांतर्गत कुल 4659 कार्ड बनाये गए हैं जिनसे क्रमशः 717558 व 14985 लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
माउंट लिट्रा जी स्कूल के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, कोर्ट के आदेश पर मुक़दमा दर्ज
मुजफ्फरनगर । माउंट लिट्रा जी स्कूल के नाम पर बैंक में अवैध तरीके से खाता खोलकर करोड़ों रुपये का लेनदेन करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
भोपा रोड स्थित राजभवन निवासी उद्यमी अनिल स्वरुप ने बताया कि गांधी कालोनी लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल की जमीन को उन्होंने 30 वर्ष के किराए पर दिया है। इस लीज का एग्रीमेंट भी कराया गया है। माउंट लिट्रा जी स्कूल श्रीराम एजुकेशन एडं चैरिटेबिल ट्रस्ट के अधीन संचालित होता है। आरोप है कि लीज एग्रीमेंट के अनुसार कुल राजस्व की धनराशि को जमा करने के लिए एसक्रो एकाउंट भी खोला जाना आवश्यक है। इसके अलावा किसी भी सरकारी बैंक में जो नया खाता खोला जाएगा वह खाता 100 प्रतिशत आजीवन ट्रस्टीज की सहमति से खोला जाएगा। आरोप है कि सुमित कुमार रोहल निवासी वकील रोड ने माउंट लिट्रा जी स्कूल का किराया नियमानुसार एसबीआई बैंक में जमा न कराकर दूसरे बैंक पंजाब एडं सिंध बैंक रुड़की रोड पर अनाधिकृत तरीके से खाता खुलवा लिया। आरोप है कि वह न तो श्री राम एजुकेशन एडं चैरिटेबिल ट्रस्ट में ट्रस्टी है और न ही कार्यरत है। आरोप है कि नियमों के विरुद्ध जाकर दूसरे बैंक में खाता खुलवाया गया। आरोप है कि इस बैंक से 70 लाख रुपये का लेनदेन अवैध तरीके से कर लिया गया। आरोप है कि जब बैंक को इस संबंध में जानकारी दी गयी तो बैंक ने इस खाते को बंद कर दिया। आरोप है कि सुमित कुमार रोहल ने बैंक से करोड़ों रुपये का लेनदेन कर बंदरबांट की। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर नई मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
मुजफ्फरनगर के युवक का हुआ इस खेल में चयन ,क्षेत्र में खुशी का माहौल
मुजफ्फरनगर। भोपा कस्बा निवासी युवा उज्ज्वल फुटबॉल खिलाड़ी का अंडर.14 सीनियर बैच चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी में चयन होने से खुशी का माहौल है। उज्ज्वल के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन.पोषण करते हैं।
कस्बा निवासी राजकुमार मजदूरी कर परिवार का पालन.पोषण करते हैं। उनका बेटा उज्ज्वल कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज में कक्षा.आठ का छात्र हैए जो वर्ष 2018.19 में कॉलेज की ओर से स्टेट स्तर पर फुटबॉल खेल चुका है। इसी वर्ष वह नेशनल स्तर पर भी स्कूली फुटबॉल टीम का हिस्सा रह चुका है। अब छात्र उज्ज्वल का चयन अंडर.14 सीनियर बैच चंडीगढ़ फुटबॉल एकडेमी में पहले ही प्रयास में चयन हो गया है। पूरे देश से इस एकेडमी में केवल सात खिलाड़ियों का चयन हुआ हैए जिनमें उज्ज्वल भी एक है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, प्रधान तरुण कुमार, कुणाल वालिया, नीशू कुमार, बंशी, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, कैप्टन अरविंद कुमार, फुटबॉल कोच विशाल शर्मा, मनोज सैनी,अंकित शर्मा, मानपाल सिंह, संदीप राठी, शैलेंद्र राठी, अरविंद साहू, अंकित राठी,कपिल कुमार और राजीव ने उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आज इन स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं
जनपद में दिनांक 20 सितंबर,(दिन सोमवार) 2021 को नागरिक निम्नलिखित 98 केंद्रों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।
श्राद्ध में रखें इन बातों का ध्यान
श्राद्ध में इन 10 बातों का रखें ध्यान
1. यदि आप पूर्वजों की श्राद्ध कर रहे हैं, तो ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष के दिनों में ब्रम्हचर्य का पालन करना चाहिए। ऐसे में पूर्वजों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का समय होता है। इसलिए इन दिनों नियम-संयम का पालन करना आवश्यक है।
2. पितृपक्ष में स्वर्ण और नए वस्त्रों की खरीदारी पूर्णत: वर्जित है। शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध उत्सव नहीं बल्कि एक तरह से शोक व्यक्त करने का समय होता है।
3. तर्पण और श्राद्ध करने वाले को चाहिए कि पितृपक्ष में दाढ़ी-मूंछें, बाल भी नहीं कांटें। अमावस्या और तिथि के अनुसार श्राद्ध में मुंडन आदि का विधान है। इसका संबंध भी शोक व्यक्त करने से है।
4. पितृपक्ष में द्वार पर आए अतिथि और याचक को बगैर भोजन पानी दिए जाने नहीं देना चाहिए। माना जाता है कि पितृ किसी भी रूप में श्राद्ध मांगने आ सकते हैं। इसलिए जीव का अनादर करने से बचें।
5. पितृपक्ष में नया घर नहीं लेना चाहिए। असल में घर लेने में कोई बुराई नहीं है असल कारण है स्थान परिवर्तन है। माना जाता है कि पितरों की जहां मृत्यु हुई होती है वह अपने उसी स्थान पर लौटते हैं।
6. श्राद्ध के दिनों में नए वाहन नहीं खरीदने चाहिए। शास्त्रों में इस बात की कहीं मनाही नहीं है। बात बस इतनी है कि इसे भौतिक सुख से जोड़कर जाना जाता है।
7. पितृपक्ष में बिना पितरों को भोजन दिए स्वयं भोजन नहीं करना चाहिए। इसका मतलब यह है कि जो भी भोजन बने उसमें एक हिस्सा गाय, कुत्ता, बिल्ली, कौआ को अवश्य देंवें।
08. पितृ पक्ष में गाय, कुत्ता, बिल्ली और कौआ को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचाए। ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध के दिनों में उन्हें सताना गलत है।
09. श्राद्ध के दिनों में ब्राम्हणों को भोजन कराना न भूलें। यथा स्थिति ब्राम्हण भोजन कराने के बाद उन्हें दान-दक्षिणा से संतुष्ट करें।
10. श्राद्ध के दिनों में तर्पण करने वाले को चाहिए कि वह सात्विक भोजन करे। चना, मसूर, सरसो की साग, सतुआ, जीरा, मूली, काला नमक, प्याज, लहसुन का सेवन न करें।
शुरू हो गया पितृपक्ष : जानिए नियम
*20 सितंबर को पूर्णिमा का श्राद्ध*
*21 सितंबर प्रतिपदा (पड़वा) का श्राद्ध*
*22 सितंबर द्वितीय (दूज) का श्राद्ध*
*23 सितंबर तीज का श्राद्ध*
*24 सितंबर सुबह 8:30 के बाद चौथ का श्राद्ध*
*25 सितंबर सुबह 10:36 के बाद पंचमी का श्राद्ध*
*26 सितंबर को कोई श्राद्ध नहीं*
*27 सितंबर षष्ठी का श्राद्ध*
*28 सितंबर सप्तमी का श्राद्ध*
*29 सितंबर अष्टमी का श्राद्ध*
*30 सितंबर नवमी का श्राद्ध*
*1 अक्टूबर दसवीं का श्राद्ध*
*2 अक्टूबर एकादशी का श्राद्ध*
*3 अक्टूबर द्वादशी का श्राद्ध*
*4 अक्टूबर त्रयोदशी का श्राद्ध*
*5 अक्टूबर चतुर्दशी का श्राद्ध*
*6 अक्टूबर अमावस्या का श्राद्ध*
💥 *विशेष - पूर्णमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 *श्राद्ध में पालने योग्य नियम* 🌷
➡ *20 सितम्बर 2021 सोमवार से महालय श्राद्ध आरम्भ ।*
🙏🏻 *श्रद्धा और मंत्र के मेल से पितरों की तृप्ति के निमित्त जो विधि होती है उसे 'श्राद्ध' कहते हैं।*
🙏🏻 *हमारे जिन संबंधियों का देहावसान हो गया है, जिनको दूसरा शरीर नहीं मिला है वे पितृलोक में अथवा इधर-उधर विचरण करते हैं, उनके लिए पिण्डदान किया जाता है।*
*बच्चों एवं संन्यासियों के लिए पिण्डदान नहीं किया जाता।*
🙏🏻 *विचारशील पुरुष को चाहिए कि जिस दिन श्राद्ध करना हो उससे एक दिन पूर्व ही संयमी, श्रेष्ठ ब्राह्मणों को निमंत्रण दे दे। परंतु श्राद्ध के दिन कोई अनिमंत्रित तपस्वी ब्राह्मण घर पर पधारें तो उन्हें भी भोजन कराना चाहिए।*
🙏🏻 *भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुर वाणी से कहना चाहिए कि 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।'*
🙏🏻 *श्रद्धायुक्त व्यक्तियों द्वारा नाम और गोत्र का उच्चारण करके दिया हुआ अन्न पितृगण को वे जैसे आहार के योग्य होते हैं वैसा ही होकर मिलता है। (विष्णु पुराणः 3.16,16)*
🙏🏻 *श्राद्धकाल में शरीर, द्रव्य, स्त्री, भूमि, मन, मंत्र और ब्राह्मण-ये सात चीजें विशेष शुद्ध होनी चाहिए।*
🙏🏻 *श्राद्ध में तीन बातों को ध्यान में रखना चाहिएः शुद्धि, अक्रोध और अत्वरा (जल्दबाजी नही करना)।*
*श्राद्ध में मंत्र का बड़ा महत्त्व है। श्राद्ध में आपके द्वारा दी गयी वस्तु कितनी भी मूल्यवान क्यों न हो, लेकिन आपके द्वारा यदि मंत्र का उच्चारण ठीक न हो तो काम अस्त-व्यस्त हो जाता है। मंत्रोच्चारण शुद्ध होना चाहिए और जिसके निमित्त श्राद्ध करते हों उसके नाम का उच्चारण भी शुद्ध करना चाहिए।*
*जिनकी देहावसना-तिथि का पता नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन करना चाहिए।*
🙏🏻 *हिन्दुओं में जब पत्नी संसार से जाती है तो पति को हाथ जोड़कर कहती हैः 'मुझसे कुछ अपराध हो गया हो तो क्षमा करना और मेरी सदगति के लिए आप प्रार्थना करना।' अगर पति जाता है तो हाथ जोड़ते हुए पत्नी से कहता हैः 'जाने-अनजाने में तेरे साथ मैंने कभी कठोर व्यवहार किया हो तो तू मुझे क्षमा कर देना और मेरी सदगति के लिए प्रार्थना करना।'*
🙏🏻 *हम एक दूसरे की सदगति के लिए जीते जी भी सोचते हैं, मरते समय भी सोचते हैं और मरने के बाद भी सोचते हैं।*
🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*
🌷 *श्राद्ध सम्बन्धी बातें* 🌷
➡ *श्राद्ध कर्म करते समय जो श्राद्ध का भोजन कराया जाता है, तो ११.३६ से १२.२४ तक उत्तम काल होता है l
➡ *गया, पुष्कर, प्रयाग और हरिद्वार में श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l
➡ *गौशाला में, देवालय में और नदी तट पर श्राद्ध करना श्रेष्ठ माना गया है l
➡ *सोना, चांदी, तांबा और कांसे के बर्तन में अथवा पलाश के पत्तल में भोजन करना-कराना अति उत्तम माना गया है l लोहा, मिटटी आदि के बर्तन काम में नहीं लाने चाहिए l
➡ *श्राद्ध के समय अक्रोध रहना, जल्दबाजी न करना और बड़े लोगों को या बहुत लोगों को श्राद्ध में सम्मिलित नहीं करना चाहिए, नहीं तो इधर-उधर ध्यान बंट जायेगा, तो जिनके प्रति श्राद्ध सद्भावना और सत उद्देश्य से जो श्राद्ध करना चाहिए, वो फिर दिखावे के उद्देश्य में सामान्य कर्म हो जाता है l
➡ *सफ़ेद सुगन्धित पुष्प श्राद्ध कर्म में काम में लाने चाहिए l लाल, काले फूलों का त्याग करना चाहिए l अति मादक गंध वाले फूल अथवा सुगंध हीन फूल श्राद्ध कर्म में काम में नहीं लाये जाते।
सोमवार : किस राशि के लाया है उपहार, जानिए पंचांग और राशि फल में
आज का पंचांग
शक संवत् 1943, भाद्रपद शुक्ल, पूर्णिमा, सोमवार, विक्रम संवत् 2078। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 05, 20 सितम्बर 2021 ई॰।सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, शरद् ऋतु।
*पूर्णिमा तिथि* अगले दिन तड़के 05:25 तक उपरांत प्रतिपदा तिथि का आरंभ,
*पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र* अगले दिन तड़के 04:02तक उपरांत उत्तराभाद्रप नक्षत्र का आरंभ।
*शूल योग* अपराह्न 03:23 तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ,
*विष्टि करण* सायं 05:27 तक उपरांत बालव करण का आरंभ।
*चंद्रमा* रात्रि 09:51 तक कुंभ, उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा।
*सूर्योदय* सुबह 06:09 पर।
*सूर्यास्त* शाम 06:21 पर।
*अभिजीत मुहूर्त* दोपहर 11:50 से 12:39 मिनट तक।
*राहुकाल* सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।
*आज के उपाय* शिव परिवार की पूजा करें, पितरों का ध्यान करें। जिनके पिता या माता का स्वर्गवास हो चुका है उन्हें दक्षिण मुखी होकर जल अर्पित करना चाहिए।
राशिफल
मेष: पारिवारिक तनाव मिल सकता है। जीवनसाथी का सहयोग रह्वहेगा एवं सान्निध्य मिलेगा। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।
वृष: किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता से सहयोग लेने में सफल होंगे। किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।
मिथुन: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। संबंधित अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग मिलेगा। बुद्धि कौशल से किए गए कार्य में आशाती प्रगति होगी।
कर्क: चली आ रही समस्या का समाधान होगा। व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दांपत्य जीवन सुखमय होगा।
सिंह: रिश्तों में मजबूती आएगी। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। नए संबंध बनेंगे।
कन्या: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक कार्यों में प्रगति होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।
तुला: शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। नौकरी या व्यवसाय में किया गया श्रम सार्थक होगा। दांपत्य जीवन सुखमय होगा। नए संबंध बनेंगे।
वृश्चिक: व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। उपहार या सम्मान, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी।
धनु: शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। जीवनसाथी का सहयोग एवं सान्निध्य मिलेगा।
मकर: सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। व्यक्ति विशेष का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। किया गया पुरुषार्थ फलदायी होगा।
कुंभ: आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। व्यक्ति विशेष से सहयोग मिल सकता है। रचनात्मक कार्यो में आशातीत सफलता मिलेगी।
मीन: शासन सत्ता से सहयोग लेने में सफल होंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे। बुद्धि कौशल से किए गए कार्य में प्रगति होगी।
भाजपा नेता ने दी अनदेखी के चलते आत्मदाह की धमकी आज करेगा पार्टी कार्यालय पर आत्मदाह
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की लिस्ट जारी हुई थी जिसमें बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी युवा नेता व शाहपुर मंडल मंत्री राहुल त्यागी अपनी अनदेखी को लेकर कल करेगे भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष का घेराव देंगे अपने साथियों के साथ त्यागपत्र, राहुल त्यागी ने कहा भाजपा जिला कार्यालय पर आज दोपहर 12 बजे करुगा आत्मदाह।।
रविवार, 19 सितंबर 2021
गौरव स्वरूप और चंदन चौहान के निवास पर माता प्रसाद पांडे का स्वागत
मुजफ्फरनगर । ब्राह्मण सम्मेलन के पश्चात समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर माता प्रसाद पाण्डेय और पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्र पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप के निमंत्रण पर उनके न्यू मंडी स्थित आवास पर पहुंचे। गौरव स्वरूप ने फूलों के गुलदस्ते भेट कर नेताओं का भव्य स्वागत किया और वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पाण्डेय से आशीर्वाद लिया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड, पूर्व विधायक अनिल कुमार,राजपाल सैनी, चन्दन चौहान, हाजी लियाकत, राकेश शर्मा, अलीम सिद्दीकी, बच्ची सैनी, नरेश विश्वकर्मा, जिया चौधरी एडवोकेट, शलभ गुप्ता एड, जनार्दन विश्वकर्मा, पंडित ब्रिज बिहारी अत्री, मुकेश वशिष्ठ,महक सिंह,सचिन शर्मा, अमित शील, तरुण एड, शेखर त्यागी, शशांक त्यागी आदि मौजूद रहे।
इसके पश्चात पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पाण्डेय उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व बाबू नारायण सिंह जी के घर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा के साथ पहुंचे. जहा उन्होंने स्व बाबूजी के साथ बिताए अपने राजनीतिक अनुभव उंनके परिवार व अनुयाइयों के साथ साझा किए व पूर्व सांसद संजय चौहान जी को श्रद्धांजली अर्पित की। नारायण निवास पर उपस्थित चंदन चौहान के समर्थकों ने इस अवसर पर समाजवादी सरकार बना अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया | इस अवसर पर प्रमोद त्यागी, राजपाल सैनी, अनिल कुमार, राकेश शर्मा, बॉबी त्यागी , विक्रांत , जगपाल, शमशेर , राशिद मालिक, संजीव कश्यप, सतवीर , नरेश , राशिद सिद्दीकी, जिया चौधरी, प्रशांत आदि मौजूद थे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...