शुक्रवार, 28 मई 2021

युवाओं को दिया जाएगा मैडीकल कौशल विकास प्रशिक्षण


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अन्तर्गत युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 03 माह के प्रशिक्षण में एक माह प्रशिक्षण केन्द्र में थ्यौरी ओर 02 माह सरकारी अस्पताल में आॅन जाॅब ट्रेनिग दी जायेगी। 01 जून से प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। कौशल विकास के जिला समन्वयक जयसिंह यादव ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृृढ़ करने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा। हेल्थ सम्बंधित जाॅबरोल जैसे कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट (जेडीए), जेडीए एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर) कोर्स में 10वीं पास छात्र, होम हेल्थ ऐड और मेडिकल इक्युपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट में 12 वीं पास छात्र व फ्लेबोटोमिस्ट कोर्स में 10 वीं पास और आईटीआई पास छात्र भाग ले सकते है।

उन्होने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों (शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा आदि) सहित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, विकास भवन, मुजफ्फरनगर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करा सकते एवं उक्त कोर्स इस योजनान्तर्गत निःशुल्क है तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7991200268, 7991200230 पर संपर्क कर सकते हैं।

पालिका पर क्यों भड़के सभासद विपुल भटनागर


 मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर ने महामारी के समय में वार्ड 32 से दुर्भावना रखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा 10 से अधिक सफ़ाई कर्मियों को हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे सफ़ाई व्यवस्था चरमरा गयी है। 

सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगरपालिका स्वास्थ विभाग की अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ ज़िलाधिकारी व मुख्यचिकित्साधिकारी को भी की थी। उनका कहना है कि शायद इस से चिढकर दुर्भावना से वार्ड 32 से अनेकों सफ़ाई कर्मियों को हटा लिया गया जिस से वार्ड में कूड़ा निस्तारण की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी व लोगों में रोष व्याप्त है। इस शिकायती पत्र को राज्य मंत्री कपिलदेव ने सिटी मजिस्ट्रेट को जाँच कर कार्यवाही के लिए अग्रेषित भी किया है परंतु पंद्रह बीस दिन से इस समस्या को हर स्तर पर उठाने के बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग में दो अधिकारी होते हुए भी सिर्फ़ फ़ोटो की राजनीति व कार्यों की ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालने का कार्य कर हैं। सफ़ाई कर्मचारी संघ भी अनेको माँगों को ले कर कई बार मिल चुका है परंतु उनको भी सुविधाएँ नहीं दी जा रही हैं। ऐसी महामारी के समय में जब शासन प्रशासन पूरे जी जान से Covid से लोगों को बचाने में लगा है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है।

हरियाणा पुलिस ने जिला परिषद बाजार के दवा विक्रेता को हिरासत में लिया


मुजफ्फरनगर । हरियाणा पुलिस ने ड्रग मामले में जिला परिषद बाजार के एक दवा व्यापारी को हिरासत में लिया है।

ड्रग मामले में गत दिवस हरियाणा पुलिस ने जिला परिषद बाजार में सुमित मैडीकल एजेंसी पर छापा मारकर इसके संचालक को हिरासत में लिया है।

ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड की कोविड-19 के उपचार से संबंधित सभी सेवाएं हुई निरस्त


 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0महावीर सिह फौजदार ने ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड कोविड-19 के उपचार से संबंधित सभी सेवाएं करने पर रोक लगाते हुए विभाग द्वारा दी गई अनुमति निरस्त कर दी है। अब ईवान हॉस्पिटल किसी भी कोविड-19 सम्बंधी मरीज का उपचार नहीं कर पाएगा ,केवल उन्हीं मरीजों का उपचार करेगा जो उसके यहां कोविड-19 सबंधित मरीज उपचाराधीन है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिह फोजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड की मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई अनुमति जो कोविड-19 से संबंधित उपचार सेवाएं थी उनको निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड में 85 बेड का L2 ,L3 कोविड-19 चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के की उपचार सेवाएं इसलिए समाप्त कर दी गई है कि ईवान हॉस्पिटल के संचालकों द्वारा खुद ही सेवाएं समाप्त करने की मांग कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गत दिवस पत्र दिया गया था । उसी का संज्ञान लेते हुए तत्काल उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए कोविड उपचार अनुमति का पंजीकरण निरस्त किया गया है ।उन्होंने बताया कि पंजीकरण निरस्त होने के साथ ही कुछ शर्ते भी लगाई गई हैं जिसमें वह अब कोविड-19 मरीज का उपचार अस्पताल में नहीं कर पाएंगे ओर ना ही किसी नये कोविड मरीज को भर्ती कर पाएंगे। यदि इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उस दशा में ईवान हॉस्पिटल के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।चिकित्सालय में उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या शून्य होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तत्काल अवगत करा देंगे । जिससे कि चिकित्सालय को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराना प्रबंध तंत्र सुनिश्चित करेगा ।कोविड-19 मरीजों का उपचार नही करने से संबंधित सूचना चिकित्सालय के बाहर डिस्प्ले भी कराएंगे।

 जिस पर साफ तौर पर कोविड 19 के उपचार नही किये जाने की सूचना लिखनी होगी।

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर किया रक्तदान


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के आवहान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सभी (युवा, महिला, पिछडा, किसान, अनुसूचित व अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम शुभारम्भ जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी डॉ० पी.के. त्यागी के कुशल नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम द्वारा उपस्थित सभी मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री सचिन सिंघल, श्रीमती रेणु गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेन्द्र तोमर, जिलाध्यक्ष महिला अंजलि चौधरी, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा तेजपाल सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा विजय प्रजापति, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा श्रवण मोघा, मीडिया प्रभारी पिछडा मोर्चा मनोज पाचाल, जिला उपाध्यक्ष पिछडा मोर्चा नवनीत पाल, विजय वर्मा, राहुल गोयल, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा सागर वाल्मिकी, अजय सागर, जिला संयोजक आईटी रक्षित नामदेव, भूपेन्द्र प्रजापति, प्रशांत गौतम, आदित्य वर्मा, सचिन प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, सतनाम बंजारा, यशपाल बालियान इन्द्रसिंह कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राहुल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी नेता ने रक्तदान किया भाजपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर श्री विजय शुक्ला जी, श्री रमेश खुराना  जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, विजय वर्मा जी  भाजपा नेता आदि की मौजूदगी में रक्तदान करते हुए अनेकों भाजपा कार्यकर्ता ने भी रक्तदान किया।

बाबा रामदेव ने गिनाई अपनी डिग्रियां

 


हरिद्वार। बाबा रामदेव ने अपनी डिग्री गिनाते हुए कहा है कि जो राष्ट्र अपने नागरिकों को स्वस्थ न बनाए, उस राष्ट्र के राजा को दंड मिले। वे इस देश में ऐसा नया कानून बनवाएंगे कि बीमार पड़ने पर उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के लिए दंड की व्यवस्था हो। किसी के घर में बच्चे बीमार पड़े तो मां-बाप को जेल में डाल दो। यह बात बाबा रामदेव ने गुरुवार को योगग्राम में योग शिविर में कही। 

 बाबा ने कहा कि जब बच्चे थे तब मेरा भारत महान लिखा करते थे। बड़े होकर देखा कि मेरा भारत तो बीमार व लाचार है। कई बीमारियों से ग्रस्त है। बाबा कहते है कि उनके पास समाधान है। इसके लिए कानून बनना चाहिए। जो मां-बाप अपने बच्चों को स्वस्थ न बनाए उन्हें दंड दो। पहले परिवार को जिम्मेदार ठहराओ कि ऐसे बच्चे पैदा क्यों किए जो बीमार हो रहे। अगर बीमार हुए तो उन्हें योग क्यों नहीं कराया। 

बाबा रामदेव ने कहा कि बीमार होना राष्ट्र को ताकतवर बनाना है या कमजोर, यह सोचना होगा। कहा कि जैसे किसी को अनपढ़ रखना पाप व सामाजिक, राष्ट्रीय, राजनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक अपराध भी है। विज्ञान में पढ़ाया जाता है कि  आदमी है तो बीमार तो होगा ही। मैं कहता हूं कि योग करेगा तो कभी बीमार नहीं होगा। बाबा बोले ड्रग इंडस्ट्री पूरी दुनिया को बीमार व अनपढ़ रखना चाहती है। जब ये होगा तभी तो उनका राज चलेगा। 

बाबा रामदेव ने दी चुनौती-

बाबा रामदेव ने कहा कि एलोपैथी से कोई दस दिन के अंदर प्रोस्टेड कैंसर को ठीक करके दिखा दे तो रामदेव फांसी चढ़ने को तैयार है। ये कंपीटिशन नहीं है बल्कि ये बताना चाहता हूं कि हमने इसका इलाज करके दिखाया है। 

यूनिवर्सिटी बनाई, उसका चांसलर बना-

बाबा रामदेव बोले कि मुझसे मेरी डिग्री पूछते हैं। पहले गुरुकुल का विद्यार्थी रहा। वहीं आचार्य बना। फिर यूनिवर्सिटी बनाई उसका चांसलर बना। अभी दस हजार बच्चों को पढ़ाते हैं। दावा किया कि जल्द ही पतंजलि दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बनेगी। 

एलोपैथी पर रामदेव के बयान की सुभाष चौहान ने की निंदा


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने व्यापारी बाबा रामदेव के उस बयान की घोर निंदा की है जिसमें रामदेव ने एलोपैथी एवं एलोपैथी डॉक्टर के उपचार पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। सुभाष चौहान ने कहा है की कोरोना महामारी के ऐसे समय में जब हज़ारों डॉक्टर एवं मेडिकल स्टोर स्वामियों ने हिंदुस्तान के जनमानस की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं, ऐसे समय में व्यापारी बाबा रामदेव के द्वारा उनकी सेवा पर यह कहकर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है की एलोपैथी के उपचार से बहुतों की जान चली गई ।उन्हें यह नहीं पता या कहिए कि वह अपने व्यापार को लेकर इतने परेशान हो चुके हैं की वह यह नहीं जानते की इसी एलोपैथी ने करोड़ों लोगों को जो कोरोना की चपेट में आ गए थे उनको ठीक करके उनके परिवार के बीच पहुंचा दिया है, जहां पर अब खुशी का माहौल है। अकेले उत्तर प्रदेश में ही अभी तक लगभग 1605696 कोरोना संक्रमित मरीजों  को ठीक करके डिस्चार्ज किया गया है । केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया की व्यापारी बाबा रामदेव के इस घोर निंदनीय बयान से समस्त दवा व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।

 सुभाष चौहान ने कहा की व्यापारी बाबा रामदेव को यदि एलोपैथ पर भरोसा नहीं है तो उनके बिजनेस पार्टनर आचार्य बालकृष्ण क्यों एलोपैथ की सेवा ले रहे हैं ।व्यापारी बाबा रामदेव सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान की भोली भाली जनता को भृमित बनाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जितने भी दवा व्यापारी एवं डॉक्टर हैं जो कोरोना काल मे दिन-रात कोरोना वारियर्स की तरह सेवा कर रहे हैं उनकी भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। व्यापारी रामदेव को अपने इस गैर जिम्मेदाराना बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।

सुभाष चौहान ने अपने बयान में कहा है कि व्यापारी बाबा रामदेव ने न सिर्फ एलोपैथ एवं एलोपैथिक डॉक्टर पर प्रश्न चिन्ह लगाया है बल्कि इन्होंने भारत सरकार द्वारा एलोपैथ पर किए जा रहे अरबों  रुपए के खर्च को भी निराधार बता दिया है क्योंकि यह सभी जानते हैं कि भारत सरकार एलोपैथ में नए-नए मॉलिक्यूल खोज करने में अरबो रूपया खर्च कर रही है। वैक्सीनेशन की खोज पर अरबों रुपया खर्च किया जा रहा है ।हिंदुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने यहां पर हजारों साइंटिस्ट को रखकर निरंतर नए-नए मॉलिक्यूल की खोज करने में करोड़ों रुपया खर्च कर रही है ।व्यापारी बाबा रामदेव के इस एक निरर्थक बयान ने भारत सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च एवं दवाई कंपनियों के द्वारा किए जा रहे खर्च पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है इसलिए भारत सरकार को भी चाहिए कि वह हस्तक्षेप करें एवं व्यापारी बाबा रामदेव को इस प्रकार के निरर्थक बयान देने से रोके। सरकार को इसमें आवश्यक कार्यवाही अवश्य करनी चाहिए जिससे कि जनता में यह संदेश जा सके कि कानून सर्वोपरि है।

उत्तर प्रदेश में भी 31 मई से चरणबद्ध तरीके से बाजारों कॊ खोलने की तैयारी

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भी 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 

 सूत्रों द्वारा बताया गया है कि प्रदेश सरकार क्रमबद्ध तरीके से अन लॉक की प्रक्रिया को शुरू करेगी l बाकी की सभी गाइडलाइन केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से चलती रहेगी। 

सूत्रों की मानें तो प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से बाजारों कॊ खोला जाएगा। केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है l कई गतिविधियों में छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है l कभी भी आदेश जारी हो सकता है। 


दिल्ली में 31 मई से अन लॉक की प्रक्रिया शुरू

 


दिल्ली l  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से का ऐलान किया है।

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के करीब 1100 मामले आए हैं। इसे देखते हुए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। उसके बाद हम अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां फिर से खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अनलॉक (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई चर्चा के दौरान इस पर सहमति बनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।

गौरतलब है कि गत शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले आए थे, जबकि संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी। वहीं गुरुवार को राजधानी में संक्रमण के 1,072 नए मामले आए और संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है। केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं रखा जा सकता। 

होम्योपैथिक डॉक्टर भी देख सकेगें कोरोना के मरीज, मंत्रालय की गाइडलाइन जारी

 


वाराणसी । कोविड.19 के मरीजों के अस्पतालों में भीड़ रोकने के लिए आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथिक डॉक्टरों को भी ऐसे मरीजों को देखने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक इन चिकित्सकों को लक्षणविहीन और शुरुआती लक्षण वाले मरीजों को देखना है। आगे की स्टेज वाले मरीजों को उच्चस्तरीय अस्पतालों में रेफर कर देना होगा।

मंत्रालय के दिशा.निर्देशों में कहा गया है कि जो मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैंए उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सक देख सकते हैं। उन्हें मरीजों को कोरोना का पूरा प्रोटोकॉल फॉलो कराना होगा। जैसे दो गज़ की दूरी लागू करानाए मास्क पहनवानाए हाथ लगातार धुलवाने की सलाह देना। गाइडलाइन में कहा गया है कि लक्षणविहीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम्योपैथिक डॉक्टरों को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में दो बार सात दिन तक देना होगा। इसी प्रकार हल्के लक्षण वाले मरीजों को एकोनिटम नेपोलसए आरसेनिकम एलबमए बेलाडोनाए बरयोनिया एलबाए इयूपाटोरियम परफोलियटमए फेरम फास्फोरिकमए गलसेमियमए फास्फोरसए रस टॉक्सिकोडेंड्रम दवाएं चलेंगी। दवा की खुराक डॉक्टर मरीज की हालत को देखकर तय करेगा। इसके अलावा किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लक्षणविहीन व्यक्ति को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में एक बार सात दिन तक देना होगा। गाइडलाइन के मुताबिकए होम्योपैथिक डॉक्टर को मरीज के लक्षणों पर लगातार नज़र रखनी होगी। मरीज़ का बुखार और ऑक्सीजन स्तर को दिन में दो बार जांचना होगा। उसे घर से निकलने और घर में भी सामाजिक दूरी बनाने की हिदायत देनी होगी।

 

अलीगढ़ में देसी शराब का कहर 9 की मौत ,2 गम्भीर ,ठेके सील



अलीगढ़ । जिले के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में शुक्रवार को 9 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। वहीे दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है।

एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है। अभी उनके परिजनों ने बताया है कि गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

प्रदेश में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर 30 जून तक रोक, टाइम स्लॉट भी रद हुआ



 लखनऊ । कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन लर्निंग डीएल आवेदकों को 30 जून तक टाइम स्लाट मिला था। उन आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर परिवहन विभाग ने 30 जून तक रोक लगा दी है। अब ऐसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक 30 जून के बाद दोबारा आवेदन करके टाइम स्लॉट लेकर डीएल बनवाने आरटीओ कार्यालय जाना होगा। परिवहन विभाग ने 23 अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी टाइम स्लॉट जारी किए थेए उन सभी को निरस्त कर दिया है। 

 परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ को सर्कुलर भेजकर के आदेश दिए। इस आदेश के बाद पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन को ब्लॉक कर दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन आवेदकों के अप्रैल से लेकर जून तक के टाइम स्लॉट रद्द किए गए है। ऐसे आवेदकों की संख्या लखनऊ में 20 हजार तो प्रदेश में तकरीबन 3 लाख है।    

दोबारा टाइम स्लाट लेने पर फीस नहीं देनी होगी ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के एआरटीओ यप्रशासनद्ध अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिन आवेदकों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट रद्द किए गए है वह जब दोबारा टाइम स्लाट के लिए आवेदन करेंगे तो उनको कोई भी फीस नहीं जमा करनी होगी। ऐसे आवेदकों की पूर्व में जमा की गई फीस पर ही नया टाइम स्लाट मिल जाएगा।

एक विवाह ऐसा भी... पहले निकाह ,फिर फेरें !

नेहा हैंडलूम के नकली इंजेक्शन का फंदा शहर के शातिरों पर कसेगा

 


मुजफ्फरनगर। नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र तथा उनके साथियों से बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली पाए जाने के बाद अब इस बात को लेकर सवाल है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन उनके द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किसके द्वारा और किस मरीज को दिए गए थे। नेहा हैंडलूम के स्वामी मनमोहन तथा उसके साथियों मुकुंद व बिशन को बागपत पुलिस ने पिछले दिनों  इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था। उस समय इन लोगों ने बताया था कि 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई किए गए हैं। पंजाब से लाए गए यह इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई करने के बाद में दिल्ली ले जाने के लिए ये लोग लोनी बॉर्डर पर अपने से मिलने जा रहे थे। तब बागपत में ने उन्हें पकड़ लिया गया था। आज तक पुलिस यह पता करने में सक्षम नहीं रही है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन इन लोगों के द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किस मेडिकल स्टोर या नर्सिंग होम के जरिए अथवा व्यक्तिगत रूप से किसी को दिए गए थे। ₹9000 में खरीदा गया जंक्शन ₹40000 तक की कीमत पर बेचा गया था। नकली पाए जाने के बाद अब मुजफ्फरनगर के कई लोगों के गले में फंदा फंसने की संभावना है। क्या पुलिस इस रैकेट के लोगों पर हाथ डाल पाएगी। बताया तो यह भी जा रहा है कि नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की बाला जी चौक के एक शातिर से नजदीकी मित्रता है। इसी के जरिए यह नकली इंजेक्शन सप्लाई किए गए।

मुजफ्फरनगर निवासी नेहा हैंडलूम के मालिक और उसके पुत्र द्वारा बेचे जा रहे थे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, जांच में हुई पुष्टि

 लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में 19 मई को पकड़े गए मुजफ्फरनगर के बड़े व्यापारी परिवार के दो सदस्यों से मिले 60 रेमडेसिविर इंजेक्शन जांच में नकली पाए गए हैं । लखनऊ लैब से जाँच रिपोर्ट आई है । नेहा हैंडलूम के मालिक और उसके पुत्र द्वारा 92 इंजेक्शन मोहाली (पंजाब) से लाए गए थे। जिसमें से 32 सप्लाई हो चुके थे। 60 पकड़े गए। जिन्हें जाँच के लिए लखनऊ की लैब भेजा गया था। जहां ये जाँच में नकली निकले हैं। बागपत क्राइम ब्रांच और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की तलाश में अभियान के दौरान राष्ट्र वंदना चौक से प्रतिबंधित रेमडेसिविर इन्जेक्शनों की खेप के साथ एक्सूवी कार में सवार बिशन पुत्र लक्ष्मण निवासी सेलमपुर चौक रानीपुर हरिद्वार, मुकन्द पुत्र मोहन व मनमोहन पुत्र बालकिशन निवासी गांधी कालोनी नई मण्डी स्वामी नेहा हैंडलूम मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी से 60 रेमडेसिविर इन्जेक्शन बरामद किये गए। जहां तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पंजाब के सुखपाल चौहान उर्फ एसपी चौहान नामक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीदे थे, जिसमें उनका साथी विशाल पुत्र मनमोहन मुजफ्फरनगर भी शामिल था। जिसके बाद विशाल ने 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में ही बेच दिये थे। अब बाकि बचे रेमडेसिविर के इंजेक्शनों को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...