शुक्रवार, 28 मई 2021

पालिका पर क्यों भड़के सभासद विपुल भटनागर


 मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर ने महामारी के समय में वार्ड 32 से दुर्भावना रखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा 10 से अधिक सफ़ाई कर्मियों को हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे सफ़ाई व्यवस्था चरमरा गयी है। 

सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगरपालिका स्वास्थ विभाग की अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ ज़िलाधिकारी व मुख्यचिकित्साधिकारी को भी की थी। उनका कहना है कि शायद इस से चिढकर दुर्भावना से वार्ड 32 से अनेकों सफ़ाई कर्मियों को हटा लिया गया जिस से वार्ड में कूड़ा निस्तारण की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी व लोगों में रोष व्याप्त है। इस शिकायती पत्र को राज्य मंत्री कपिलदेव ने सिटी मजिस्ट्रेट को जाँच कर कार्यवाही के लिए अग्रेषित भी किया है परंतु पंद्रह बीस दिन से इस समस्या को हर स्तर पर उठाने के बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग में दो अधिकारी होते हुए भी सिर्फ़ फ़ोटो की राजनीति व कार्यों की ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालने का कार्य कर हैं। सफ़ाई कर्मचारी संघ भी अनेको माँगों को ले कर कई बार मिल चुका है परंतु उनको भी सुविधाएँ नहीं दी जा रही हैं। ऐसी महामारी के समय में जब शासन प्रशासन पूरे जी जान से Covid से लोगों को बचाने में लगा है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...