शुक्रवार, 28 मई 2021

नेहा हैंडलूम के नकली इंजेक्शन का फंदा शहर के शातिरों पर कसेगा

 


मुजफ्फरनगर। नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र तथा उनके साथियों से बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली पाए जाने के बाद अब इस बात को लेकर सवाल है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन उनके द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किसके द्वारा और किस मरीज को दिए गए थे। नेहा हैंडलूम के स्वामी मनमोहन तथा उसके साथियों मुकुंद व बिशन को बागपत पुलिस ने पिछले दिनों  इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था। उस समय इन लोगों ने बताया था कि 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई किए गए हैं। पंजाब से लाए गए यह इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई करने के बाद में दिल्ली ले जाने के लिए ये लोग लोनी बॉर्डर पर अपने से मिलने जा रहे थे। तब बागपत में ने उन्हें पकड़ लिया गया था। आज तक पुलिस यह पता करने में सक्षम नहीं रही है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन इन लोगों के द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किस मेडिकल स्टोर या नर्सिंग होम के जरिए अथवा व्यक्तिगत रूप से किसी को दिए गए थे। ₹9000 में खरीदा गया जंक्शन ₹40000 तक की कीमत पर बेचा गया था। नकली पाए जाने के बाद अब मुजफ्फरनगर के कई लोगों के गले में फंदा फंसने की संभावना है। क्या पुलिस इस रैकेट के लोगों पर हाथ डाल पाएगी। बताया तो यह भी जा रहा है कि नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की बाला जी चौक के एक शातिर से नजदीकी मित्रता है। इसी के जरिए यह नकली इंजेक्शन सप्लाई किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...