बुधवार, 10 मार्च 2021

तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान

 देहरादून। तीरथ सिंह रावत


उत्तराखंड के नए सीएम होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. थोड़ी ही देर में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत के उत्तराखंड के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब यह चर्चा तेज थी कि राज्य का अगला सीएम आखिर कौन होगा. अब तीरथ सिंह रावत के नाम पर मोहर लग गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. थोड़ी ही देर में नए सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा. उत्तराखंड के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत सभी सांसद और विधायक बैठक में मौजूद रहे.

चरथावल क्षेत्र में युवक को लगी गोली मचा हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l  संदिग्ध परिस्थिति में दिन निकलते ही युवक के गोली लगने की सूचना से हड़कंप मच गया l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया l



मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हड़ी निवासी एक युवक सुबह दिन निकलते ही गोली लगने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया lइसकी जानकारी गांव वालों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर अवस्था में घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया l जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है l पुलिस मामले की जांच में जुट गई l

हापुड़ में सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर की मौत

 हापुड l जनपद के थाना सिंभावली में तैनात सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई l


आपको बता दें कि हापुड़ जिले के सिंभावली में तैनात सबइंस्पेक्टर की रात्रि लगभग एक बजे एक अज्ञात वाहन ने पल्सर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी l

टक्कर लगने से मोके पर सुमित राठी जो सिंभावली थाने

में तैनात थे l उनके क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिलीं थी जिसकी जाँच करने के लिए वो गश्त पर निकले थे l सभी अधिकारी मौके पर मौजूद शव को परिक्षण के लिए भिजवाया गया है lअज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है l

लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी नोवर्क

 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ अधिवक्ता ललित मोहन गौतम के आकस्मिक निधन के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता आज 10 मार्च को नोवर्क रखेंगे और न्यायालयों में कोई कार्य नहीं होगा। लगातार तीसरे दिन बुधवार को नोवर्क


रहेगा।

मुजफ्फरनगर में पंचायत द्वारा लड़के एवं लड़कियों को लेकर एक अजीबोगरीब फैसला



 मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 1 दिन बाद भारतीय किसान संगठन की पंचायत में एक फरमान जारी कर लड़कियों के जींस पहनने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही यह आदेश नहीं मानने पर दंडित किए जाने का भी हुक्म सुनाया है। 

आजकल के इस मॉडर्न जमाने में एक अजीबोगरीब विषय पर पंचायत कर भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि गांव के लड़के हाफ पैंट और लड़कियां जींस पहनकर नहीं घूमें। गांवों में ऐसा पाए जाने पर उन्हें सामाजिक रूप से दंडित किया जाएगा। ऐसे लोगों और उनके समर्थकों का बहिष्कार होगा। उधर, सामान्य जाति बहुल 90 फीसदी गांवों को आरक्षित करने पर सरकार के आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 मार्च 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी दोपहर 02:40 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण रात्रि 09:03 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - परिघ सुबह 10:37 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:39 से दोपहर 02:18 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:52* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:45* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना माना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *महाशिवरात्रि* 🌷

➡ *11 मार्च 2021 गुरुवार को महाशिवरात्रि है ।*

🙏🏻 *शिवरात्रि का व्रत, पूजन, जागरण और उपवास करनेवाले मनुष्य का पुनर्जन्म नहीं होता है। (स्कंद पुराण)*

🙏🏻 *शिवरात्रि के समान पाप और भय मिटानेवाला दूसरा व्रत नहीं है। इसको करनेमात्र से सब पापों का क्षय हो जाता है। (शिव पुराण)*

                🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *शिवरात्रि के दिन करने योग्य विशेष बातें*

🙏🏻 *१. शिवरात्रि के दिन की शुरुआत ये श्लोक बोल के शुरू करें :-*

🌷 *देव देव महादेव नीलकंठ नमोस्तुते l*

*कर्तुम इच्छा म्याहम प्रोक्तं, शिवरात्रि व्रतं तव ll*

🙏🏻 *2. काल सर्प के लिए महाशिवरात्रि के दिन घर के मुख्य दरवाजे पर पिसी हल्दी से स्वस्तिक बना देना....शिवलिंग पर दूध और बिल्व पत्र चढ़ाकर जप करना और रात को ईशान कोण में मुख करके जप करना l*

🙏🏻 *3. शिवरात्रि के दिन ईशान कोण में मुख करके जप करने की महिमा विशेष है, क्योंकि ईशान के स्वामी शिव जी हैं l रात को जप करें, ईशान को दिया जलाकर पूर्व के तरफ रखें , लेकिन हमारा मुख ईशान में हो तो विशेष लाभ होगा l जप करते समय झोका आये तो खड़े होकर जप करना l*

🙏🏻 *4. महाशिवरात्रि को कोई मंदिर में जाकर शिवजी पर दूध चढाते हैं तो ये ५ मंत्र बोलें :-*

🌷 *ॐ हरये नमः*

🌷 *ॐ महेश्वराए नमः*

🌷 *ॐ शूलपानायाय नमः*

🌷 *ॐ पिनाकपनाये नमः*

🌷 *ॐ पशुपतये नमः*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *महाशिवरात्रिः कल्याणमयी रात्रि* 🌷

🙏🏻 *'स्कन्द पुराण' के ब्रह्मोत्तर खंड में आता है कि 'शिवरात्रि का उपवास अत्यंत दुर्लभ है। उसमें भी जागरण करना तो मनुष्यों के लिए और दुर्लभ है। लोक में ब्रह्मा आदि देवता और वसिष्ठ आदि मुनि इस चतुर्दशी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। इस दिन यदि किसी ने उपवास किया तो उसे सौ यज्ञों से अधिक पुण्य होता है।'*

🙏🏻 *'शिव' से तात्पर्य है 'कल्याण' अर्थात् यह रात्रि बड़ी कल्याणकारी रात्रि है। इस रात्रि में जागरण करते हुए ॐ.... नमः.... शिवाय... इस प्रकार, प्लुत जप करें, मशीन की नाईं जप पूजा न करें, जप में जल्दबाजी न हो। बीच-बीच में आत्मविश्रान्ति मिलती जाय। इसका बड़ा हितकारी प्रभाव अदभुत लाभ होता है।*

🙏🏻 *शिवपूजा में वस्तुओं का कोई महत्त्व नहीं है, भावना का महत्त्व है। भावे ही विद्यते देव.... चाहे जंगल या मरूभूमि में क्यों न हो, वहाँ रेती या मिट्टी के शिवजी बना लिये, उस पर पानी के छींटे मार दिये, जंगली फूल तोड़कर धर दिये और मुँह से ही नाद बजा दिया तो शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं।*

🙏🏻 *आराधना का एक तरीका यह है कि उपवास रखकर पुष्प, पंचामृत, बिल्वपत्रादि से चार प्रहर पूजा की जाय।*

🙏🏻 *दूसरा तरीका यह है कि मानसिक पूजा की जाय। हम मन-ही-मन भावना करें-*

🌷 *ज्योतिर्मात्रस्वरूपाय निर्मलज्ञानचक्षुषे।*

*नमः शिवाय शान्ताय ब्रह्मणे लिंगमूर्तये।।*

🙏🏻 *'ज्योतिमात्र (ज्ञानज्योति अर्थात् सच्चिदानंद, साक्षी) जिनका स्वरूप है, निर्मल ज्ञान ही जिनका नेत्र है, जो लिंगस्वरूप ब्रह्म है, उन परम शांत कल्याणमय भगवान शिव को नमस्कार है।'*

🙏🏻 *महाशिवरात्रि की रात्रि में ॐ बं, बं.... बीजमंत्र के सवा लाख जप से गठिया जैसे वायु विकारों से छुटकारा मिलता है।*

🙏🏻 

                🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शिवरात्रि की रात 'ॐ नमः शिवाय' जप*

🙏🏻 *शिवजी का पत्रम-पुष्पम् से पूजन करके मन से मन का संतोष करें, फिर ॐ नमः शिवाय.... ॐ नमः शिवाय.... शांति से जप करते गये। इस जप का बड़ा भारी महत्त्व है। अमुक मंत्र की अमुक प्रकार की रात्रि को शांत अवस्था में, जब वायुवेग न हो आप सौ माला जप करते हैं तो आपको कुछ-न-कुछ दिव्य अनुभव होंगे। अगर वायु-संबंधी बीमारी हैं तो 'बं बं बं बं बं' सवा लाख जप करते हो तो अस्सी प्रकार की वायु-संबंधी बीमारियाँ गायब !*

🙏🏻 *ॐ नमः शिवाय मंत्र तो सब बोलते हैं लेकिन इसका छंद कौन सा है, इसके ऋषि कौन हैं, इसके देवता कौन हैं, इसका बीज क्या है, इसकी शक्ति क्या है, इसका कीलक क्या है – यह मैं बता देता हूँ। अथ ॐ नमः शिवाय मंत्र। वामदेव ऋषिः। पंक्तिः छंदः। शिवो देवता। ॐ बीजम्। नमः शक्तिः। शिवाय कीलकम्। अर्थात् ॐ नमः शिवाय का कीलक है 'शिवाय', 'नमः' है शक्ति, ॐ है बीज... हम इस उद्देश्य से (मन ही मन अपना उद्देश्य बोलें) शिवजी का मंत्र जप रहे हैं – ऐसा संकल्प करके जप किया जाय तो उस संकल्प की पूर्ति में मंत्र की शक्ति काम देगी।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*पंचक 🌞11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.

🙏🏻🌷💐🌻🌹🌺🍀🌸🌼🙏🏻मेष

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। काफी संघर्षों के बाद आज आपको अपनी परेशानियों से राहत मिलती नजर आ रही है। धीरे-धीरे भाग्य का उदय हो रहा है और बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से भी आप को मुक्ति मिलेगी। यदि आप कोई छोटा-मोटा व पार्ट टाइम कारोबार करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय निकालना आसान होगा। आज आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का भी दिन है, लेकिन आपको प्रयत्नशील रहना होगा। व्यापार के लिए आज पास व दूर की यात्रा भी कर सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य में कोई गिरावट देखने को मिल सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर परिवार के बुजुर्गों से सलाह मशविरा हो सकता है। शाम के समय आज किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए फिलहाल स्थाई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीदारी करनी होगी, जिससे आपका धन भी अधिक व्यय होगा। संतान के भविष्य के आप थोड़ी चिंता सता सकती है

मिथुन 

आज आपका व्यापार तेजी से गति पकड़ेगा, जिससे आपके धन लाभ के सभी मार्ग खुलेंगे और आप अपनी आर्थिक स्थिति को बहुत ही मजबूत बनाएंगे। अपनी प्रगति को आप को स्थाई रूप से बनाए रखना होगा। आज आप को व्यर्थ के कार्यों से दूर रहना होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा में अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा।

कर्क

आज आपको अपने भाई व बहनों की चिंता सता सकती है, इसलिए आप उनका पूरा ध्यान रखें। यदि सबकी सहमति हो और कहीं स्थान परिवर्तन का विचार बनें, तो अवश्य जाएं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जीवनसाथी ऐसे समय में आपका भरपूर साथ देंगे। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति की भी थोड़ी चिंता हो सकती है, इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थी आज अपने गुरुजनों व मित्रों के साथ पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, तभी आप अपने नौकरी व व्यवसाय के क्षेत्र में चल रहे कार्य को पूर्ण करने में सफल होंगे और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना होगा। आज आपको अपने कारोबार की विशेष रूप से चिंता हो सकती है क्योंकि कुछ समय से आपका व्यवसाय नियमित रूप से नहीं है। अस्थिरता आपका पीछा नहीं छोड़ रही है। आज आप अपने पिताजी व वृद्धजनों की सलाह से व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए नए-नए आइडिया ढूंढ लेंगे।

कन्या

आज का दिन आपका भागदौड़ से भरा रहेगा, लेकिन भागदौड़ के नतीजे भी आपको लाभदायक ही मिलेंगे, तभी आप अपने कार्यों को उत्साह पूर्ण पूरा करेंगे, लेकिन कुछ समय बाद इसमें आपको बेहतरीन अनुबंध प्राप्त होगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। संतान के विवाह के लिए आज अच्छे प्रस्ताव आएंगे। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ धर्म-कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज आपके सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में कुछ विरोधी आपके सामने आकर खड़े हो सकते हैं, लेकिन आप अपने साहस और बुद्धिमानी से इन लोगों को पराजित करने में सफल रहेंगे, लेकिन आपको अपने मन की दुर्बलता और दुर्गुणों का त्याग करना होगा। आज आपको कुछ अकारण चिंता परेशान कर सकती है। इसमें कुछ चिंता तो वास्तविक होंगी, लेकिन कुछ को आप खुद ही पैदा करेंगे। परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। कार्य व्यवसाय के क्षेत्र में आए तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बनते बिगड़ते परिवेश में नवीन योजना आज सफल होगी। आपके कुछ पुराने झंझट चल रहे हैं, जिससे आज आपको छुटकारा मिलेगा, लेकिन आपको अपने मन में निराशा जनक विचारों को नहीं आने देना है, तभी समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय उत्तम है, जिसमें भाग्य का भी भरपूर साथ मिलेगा।

धनु 

यदि आपका कहीं रुका हुआ धन है और आप उसे प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह आपको बहुत कठिनाई से मिलेगा, लेकिन रोजमर्रा के काम में आपको कोताही बिल्कुल नहीं ना बरतें। व्यवसाय की उन्नति से आपका आत्मविश्वास चरम पर होगा। आज आप अपने घर के घरेलू सामान की खरीदारी में ज्यादा समय लगा सकते हैं, जिससे धन भी अधिक व्यय होगा। जीवन साथी से प्रेम प्रसंग प्रबल होगा।

मकर 

जो लोग क्रय विक्रय का व्यापार करते हैं, उनको आज भरपूर लाभ होगा। शुभ समाचार भी दिनभर प्राप्त होते रहेंगे। मित्रों से हास्य विनोद भी बढ़ेगा, लेकिन आपको व्यर्थ के झगड़े में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो यह आपका मूड खराब कर सकते हैं। आज आप धार्मिक स्थानों की यात्रा पर भी जाने का सोच सकते हैं। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें। उनके खान-पान का ध्यान रखें।

कुंभ 

आज अध्यात्म और धर्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। यात्रा और मंगलोत्सब का सहयोग बनता दिख रहा है। समय के सदुपयोग से आपका सितारा बुलंद होगा। आपकी नौकरी में उच्च अधिकारियों के सहयोग से आज आपको लाभ उठाने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यदि आज किसी को धन उधार देना पड़े, तो कतई ना दें क्योंकि उससे मिलने की संभावना बहुत कम है। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता है।

मीन 

आज आपको अपने माता-पिता व गुरु जी की सेवा का अवसर प्राप्त होगा। उन्नति की क्षेत्र में आज कई मार्ग खुलेंगे। अध्ययन और अध्यात्म में रूचि बढ़ना स्वाभाविक है, लेकिन आज आप को शत्रु व द्वेष रखने वाले साथियों से सावधान रहना होगा। परिवार में आज कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन बड़े बुजुर्गों की सलाह से वह शाम के समय समाप्त हो जाएगा। आपको अपने जीवन में उन्नति के लिए नए-नए मार्ग प्राप्त होंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव, आलिया भट्ट कोरंटीन


 नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संजय ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. वह अपनी अगली फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त थे. यह खबर आने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इस वजह से फिल्म 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' की शूटिंग को टाल दिया गया है. अभी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के अनुसार फिल्म के करीबी सूत्र ने बताया, 'संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव हैं और वह क्वारंटीन हो गए हैं. जब से संजय और रणबीर के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर सामने आई है, तब से आलिया ने भी खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उन सभी लोगों की जांच की गई है, जो संजय के संपर्क में आए थे.'

सूत्र ने बताया कि संजय की मां लीला भंसाली ठीक हैं. वे कहते हैं, 'संजय ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सबसे पहले अपनी मां का टेस्ट करवाया. उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से वह भी क्वारंटीन हो गई हैं.'

मंगलवार, 9 मार्च 2021

प्रणवाक्षर ने स्त्री शक्ति को किया सम्मानित

गाजियाबाद।  उत्तरपदेश की प्रसिद्ध संस्था  "प्रणवाक्षर  साहित्यिक, समाजिक, सांस्कृतिक संघ "ने महिला दिवस पर आठ विशेष  स्त्री शक्तियों को सम्मानित किया । संस्था की  लगभग तीस वर्ष पुरानी सक्रिय  विंग "संयुक्त ग्रामीण विकास समिति" गांवों में सामाजिक सेवा के कार्यक्रम करती रहती  है। कोरोना में भी , समय- समय पर गरीबों  को भोजन ,मास्क, साबुन ,सेनेटाइजर ,कैप ,राशन आदि  वितरित करवाया , आज तक कभी कोई सरकारी लाभ सहयोग  नहीं लिया यह सब वह स्वयं ही ऑर्गनाइज करती है । क्योंकि कोरोना में  दर्शक आने में कतराते  हैं इसलिए  महिला दिवस को आठ विशेष  स्त्री शक्तियों  को ऑनलाइन  सम्मानित  किया है  ।साहित्यकार  डॉ वर्षा चौबे  ,डॉ प्रीति खरे  भोपाल से वरिष्ठ साहित्यकार हैं ।उन्हें अनेक सरकारी गैर सरकारी सम्मानों से सम्मानित किया गया है ।शैल अग्रवाल इंग्लैंड से वरिष्ठ साहित्यकार हैं , पुणे से सुषमा गजापुरे ,    "साहित्य सुषमा" और "बचपन "की संपादक हैं  नवभारत की कॉलमिस्ट  श्रेष्ठ रचनाकार हैं। नारी के अधिकारों के लिए अनवरत  लिखती रही हैं।  स्मिता सिंह  वरिष्ठ लेखक  एवं पत्रकार  हैं जो हमेशा नारी शक्ति  के   सम्मान ,सहयोग संरक्षण में विशेष भूमिका अदा करती रही हैं ।उन्हें हमेशा  एक सशक्त स्त्री की भूमिका  में  देखा जाता है  । वेद श्री  गोल्ड मेडलिस्ट  तथा रागिनी ब्रांस मेडलिस्ट  शूटर  है ।  दोनों बनारस से हैं , डॉ वर्चसा सैनी मुजफ्फरनगर से  हैं। वे प्रोफेसर एवं   सामाजिक कार्यकर्ता हैं ।समाज सेवा, महिला संरक्षण में वे बढ़ चढ़कर सक्रिय भूमिका अदा करती रही हैं  ।  घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करती रही  हैं ।  संस्था की अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मुजफ्फर नगर ने कहा सभी  आठ विशेष स्त्री शक्तियों को   महिला शक्ति सम्मान 2021  से   सम्मानित  करते हुए "प्रणवाक्षर साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संघ "गर्व महसूस कर रहा है।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद करता है कि वे आगे भी इसी तरह समाज साहित्य एवं अपने क्षेत्र में विशेष भूमिका अदा करती रहेंगी ।









आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दस मार्च से चलेगा विशेष अभियान


मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार (10 मार्च) से "आयुष्मान पखवाड़ा" आयोजित किया जा रहा है, जो  24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके अग्रवाल ने अपील की है कि योजना के सभी लाभार्थी जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं वह "आयुष्मान पखवाड़ा" का लाभ उठाते हुए तुरंत अपने कार्ड बनवा लें। सभी लाभार्थियों के कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर अब आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया शासन के निर्देश पर जनपद में 10 से 24 मार्च तक “आयुष्मान पखवाड़ा” का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। 

नोडल अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया शासन से पखवाड़े के विस्तृत प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्ड विहीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड कैंप तक लेकर पहुंचेंगी। उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रति कार्ड पांच रुपए और प्रति परिवार अधिकतम 10 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कॉमन सर्विस सेंटर की ओर से आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा। अभी तक जनपद में एक लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

पांच लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ बीमा मिलता है योजना में

इस योजना में लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना की मुख्य बात यह है कि यह पूरी तरह पेपर लेस तथा कैशलेस है, यानि मरीज या उसके परिवार को कोई पैसा एडवांस में सरकार या किसी निजी अस्पताल में नहीं जमा करना पड़ता है। इस योजना में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस योजना में भारत सरकार द्वारा 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर स्वत: ही उन लोगों को शामिल कर लिया गया, जो पूर्णत: गरीब हैं, छोटे मोटे कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लिवर की बीमारी, डायबटीज समेत 1525 से अधिक बीमारियों का इलाज इसमें शामिल है। इन गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि अनेक निजी अस्पतालों में भी किया जाता है। साथ ही यदि किसी को पहले से कोई बीमारी है तो उसको भी इस योजना के तहत लाभ मिलता है। पांच लाख रुपए तक निशुल्क उपचार वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है।

योजना से संबद्ध अस्पताल

जिले में नौ सरकारी व 12 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार की सुविधा है। सरकारी अस्पताल- ब्लॉक स्तरीय समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल एवं जिला महिला अस्पताल

प्राइवेट अस्पताल- कुशवाहा आई हॉस्पिटल, आइ क्यू हॉस्पिटल, लूथरा आई हॉस्पिटल, हार्ट एंड इमरजेंसी सेंटर, केयर पार्टनर हॉस्पिटल खतौली, मुजफ्फरनगर मेडिकल बेगराजपुर, शांति मदन अस्पताल, रतन सिंह हॉस्पिटल, निर्वाल हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल, नेहरू आई हॉस्पिटल, तनेजा हॉस्पिटल।

शाहपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत

 मुजफ्फरनगर । अज्ञात ट्रक द्वारा बाइक में टक्कर मारने के बाद चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। 


बताया जा रहा है कि शाहपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत हो गई कई अन्य घायल हो गए।पुलिस के अनुसार भौराकला थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी कोल्हू संचालक प्रवीण सैनी व काला कश्यप मंगलवार को किसी काम से बाइक पर मुजफ्फरनगर आए थे। मंगलवार देर शाम मुजफ्फरनगर से लौटते समय जैसे ही शाहपुर में गुड मंडी के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही डीसीएम ने बाइक को टक्कर मारकर दोनों युवकों को कुचल दिया। इनमें प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काला कश्यप को सीएचसी ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। विधायक उमेश मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना पर दुख जताया। 


सुनील बंसल 12 मार्च को आएंगे

मुजफ्फरनगर । यूपी सरकार के मिनी मुख्य मंत्री सुनील बंसल 12 मार्च को मुजफ्फरनगर आएंगे। 

 भोपा रोड स्थित वृंदावन बैंकट हॉल में 12 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार में मिनी मुख्यमंत्री के नाम से प्रसिद्ध  भारतीय जनता पार्टी मे प्रदेश संगठन महा मंत्री सुनील बंसल आएंगे।  वे भाजपा के प्रदेश सरकार में 4 साल पूर्ण होने पर सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में जनपद के व्यापारियों व उद्यमियों से भी करेंगे विशेष चर्चा कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बातों पर भी चर्चा की जाएगी। एमएलसी दिनेश गोयल व श्रीचंद शर्मा के एमएलसी की सीट जीतने पर प्रथम बार मुजफ्फरनगर आगमन पर होगा। मुजफ्फरनगर बीजेपी पार्टी की तरफ से भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। 




इसकी जानकारी यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एक बैठक के दौरान दी। बैठक में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बनाई और जिला कार्यकारिणी को इसकी जानकारी दी। बैठक में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सभासद विपुल भटनागर, उद्यमी कुशपुरी, संजय गर्ग, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन दल सिंह वर्मा, देशबंधु तोमर, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी , रोहित , हरेंद्र पाल आदि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

चीनी मिल बिक्री घोटाले में बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर प्रवर्तन निदेशालयका शिकंजा, 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति आई जांच के दायरे में

 

लखनऊ l  बसपा सरकार के दौरान यूपी सहकारी चीनी मिल बिक्री घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय


ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व बसपा एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल की 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को अटैच कर दिया है। सहारनपुर के पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल की 7 संपत्तियों को अटैच किया गया है। 

2010 से लेकर 2011 के दौरान मायावती सरकार में इन चीनी मिलों को बेचा गया था। आरोप है कि करीब 11 चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेच दिया गया। पूरे प्रदेश में कुल 21 से ज्यादा चीनी मिलों को बेहद कम दाम पर बेचने का आरोप है। इनमें से कई चीनी मिलों की बिक्री पर अब भी जांच चल रही है। आरोप है कि इस फर्जीवाड़े से राज्य सरकार और केन्द्र सरकार को करीब 1,179 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

बता दें काफी समय से प्रवर्तन निदेशालय पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की संपत्ति अटैच करने की तैयारी कर रहा था। हाजी इकबाल पर चीनी मिलों की खरीद बिक्री के अलावा भी कई तरह के आरोप है। इनमें अवैध खनन से नामी, बेनामी संपत्ति खरीदने का भी आरोप है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व एमएलसी की 2500 करोड़ की संपत्तियां ईडी के निशाने पर हैं। इन संपत्तियों में कई तो बेनामी भी हैं।

हाजी इकबाल के मामलों की जांच में आईबी, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, सीवीसी, सेबी, डीआरआई, सीबीडीटी, एनजीटी जैसी एजेंसियां शामिल हैं। आपको बता दें कि अवैध खनन के मामले में भी पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल आरोपी है। लकड़ी की टाल और फलों का कारोबार करने वाला मोहम्मद इकबाल बीते 15 सालों में सैकड़ों करोड़ का मालिक बन चुका है।

हाल ही में इनके खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बेहट तहसील के मीरपुर गंदेवड़ के प्रधान विश्वास कुमार ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर बताया कि उसने वैभव मुकुंद के साथ पार्टनरशिप में दो फर्म यमुना एग्रो सॉल्यूशन और यमुना एग्रो टेक फार्म साउथ सिटी दिल्ली रोड बनाई थी। प्रधान का आरोप है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर और डाक्यूमेंट लगाकर पंजाब नेशनल बैंक में फर्जी खाता खोला गया। इससे पूर्व एमएलसी की तीन कंपनियों में लाखों रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मार्च के महीने में कोरोना फिर दिखाने लगा अपना विकराल रूप जनपद में मिले छह नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l मार्च के आते-आते कोरोंना भी अपना विकराल रूप दिखाने लगा हैl पूरा जनपद में आज 6 कोरोना के मरीज पाए गए हैं 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहरी क्षेत्र के रामपुरी में एक नई मंडी में एक ,वही ग्रामीण क्षेत्रों में मंसूरपुर में एक जयभगवानपुर में एक, सादपुर में एक लड़वा में एक कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं इसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या 23 हो गई है


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, प्रेस वार्ता जारी

 देहरादून l


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दो दिनों से चल रही कयासबाजी पर विराम लग गया है। बुधवार को नए नेता के नाम पर फैसला होने की संभावना है। नए मुख्यमंत्री के लिए सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट और प्रदेश सरकार के मंत्री धन सिंह रावत प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। आज रात तक केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के देहरादून पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद कल या परसों उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का फैसला होगा।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। पर्यवेक्षकों ने कोर ग्रुप और प्रमुख विधायकों-सांसदों की राय के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व ने को बताया है कि राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इसके बाद से ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की भूमिका तैयार हो गई थी। सोमवार देर शाम जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, तो उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया था। दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद रावत मंगलवार दोपहर देहरादून पहुंचे। उन्होंने ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब कुछ दिन बाद ही उनके चार साल का कार्यकाल पूरा होने वाला था।

राज्य के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत में से किसी को राज्य के अगले मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा सतपाल महाराज का नाम भी रेस मे शामिल है। उन्होंने हाल ही में संघ के प्रणुख नेताओं से इस सिलसिले में मुलाकात की थी। बता दें कि साल 2000 में राज्य गठन के बाद से कांग्रेस के नारायण दत्त तिवारी के अलावा कोई भी मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है

सूत्रों की मानें तो पार्टी के विधायकों ने उत्तराखंड पहुंच पर्यवेक्षकों के सामने यह आशंका जताई थी कि यदि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहे तो पार्टी अगला चुनाव हार सकती है। दिल्ली से विशेषतौर से भेजे गए पर्यवेक्षक रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद सिंह ने अपनी रिपोर्ट पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी थी। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में असंतुष्ट नेताओं सहित बेलगाम होती ब्यूरोक्रेसी सहित मंत्रिमंडल विस्तार में देरी बातों का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही सीएम त्रिवेंद्र के भाग्य का फैसला हुआ है।

शामली अड्डे पर मिलावटी काले तेल को लेकर छापे में आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज

 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद में साॅल्वेन्ट, रेफिनेट या काले तेल आदि के अवैध व्यापार रोक लगाने के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला एवं आपूर्ति विभाग छापेमारी की कार्यवाही करते हुए एक गोपनीय सूचना पर शामली बस अड्डा के पास दुकान


संख्या-142 और 143 में फरमान पुत्र मौहम्मद नाजिम द्वारा फर्म मै फरमान वेस्ट आॅयल ट्रेडिंग कम्पनी की आड़ में अवैध तरीके से बिना लाईसंेस के अपमिश्रित काले तेल का व्यवसाय और खरीद फरोख्त की जानकारी पर कार्रवाई की। इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज की कार्रवाई की जा रही है। 

जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल ए के राणा पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर एवं अनुज कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक, तहसील सदर की टीम गठित कर उनको जांच के लिये भेजा। टीम द्वारा आज अपराह्न 12ः10 बजे मै फरमान वेस्ट आॅयल ट्रेडिंग कम्पनी दुकान संख्या-142 एवं 143 शामली बस अड्डा पर छापा मारा गया। मौके पर फर्म के प्रोपराईटर मौ फरमान पुत्र मौ नाजिम निवासी मकान संख्या-8ध्1, मौहल्ला जानकीदास निकट सब्जी मण्डी, मुजफ्फरनगर उपस्थित मिले जिनकी उपस्थिति में दुकान की तलाशी ली गयी। दुकान मे 04 (चार) ड्रम अपमिश्रित काले तेल से भरे हुए, 32 (बत्तीस) ड्रम खाली, दो नपने पांच लीटर वाले, एक नपना दस लीटर वाला, दो नपने एक लीटर वाले, ड्रम से तेल निकालने वाली दो लोहे की मशीने, 01 (एक) चाबी बैरल की डाट खोलने वाली, एक खाली कैन, एक आधा कटा ड्रम रखा पाया गया। पूछने पर फरमान पुत्र मौहम्मद नाजिम के द्वारा बताया गया कि वह मोटर साईकिल सर्विस की दुकानो व फेरी वालो से यूज्ड ईंजन आॅयल खरीदकर उसे बेचने का काम करता है। उसके पास खरीद फरोख्त से सम्बन्धित कोई दस्तावेज रसीद आदि नही पाये गये। फरमान पुत्र मौहम्मद नाजिम द्वारा सेल्स टैक्स विभाग मे रजिस्ट्रेशन कराया है और अग्निशमन विभाग से अनुमति भण्डारण हेतु लेने के लिए रूपये 80.00 जमा कराने का चालान प्रस्तुत किया गया किंतु जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी का कोई लाईसेंस उसके पास नहीं पाया गया और न ही अग्निशमन विभाग की अनुमति अथवा प्रमाण पत्र उसके पास पाया गया है। बरामद पैट्रोलियम पदार्थ मे से नमूने लिये गये और बरामद पैट्रोलियम पदार्थ व बारदाने को फरमान पुत्र मौ0 नाजिम की सुपुर्दगी मे इस निर्देशा के साथ दिया गया कि वह उसे अपने पास सुरक्षित रखेगा, खुर्द-बुर्द नही करेगा तथा सक्षम न्यायालय व अधिकारी के द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करेगा। 

फरमान पुत्र मौ. नाजिम के द्वारा बिना लाईसेंस अवैध रूप से पैट्रोलियम पदार्थ (यूज्ड ईंजन आॅयल) की खरीद फरोख्त करना सोल्वेंट रेफिनेंट एण्ड स्लाॅफ (एक्यूजिशन, सेल, स्टोरेज एण्ड प्रीवेंशन आॅफ इन यूज्ड आॅटोमोबाईल्स) आर्डर-2000 का की धारा 3(2) का स्पष्ट उल्लंघन है जो आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर काले तेल जैसे ज्वलनशील एवं आम जन के जीवन को संकट में डालने वाले पदार्थ का अवैध तरीके से संग्रहण किया गया। जो भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा-285 एवं 286 के अ्रन्तर्गत दण्डनीय कृत्य है। प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए जांच टीम द्वारा तत्काल अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की गयी। जिलाधिकारी द्वारा तत्काल मौ फरमान पुत्र मौ0 नाजिम उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा-285 एवं 286 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। ए के राणा पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर में दिनांक 08 मार्च, 2021 को देर रात 11ः42 बजे मौ फरमान पुत्र मौ नाजिम निवासी मकान संख्या-8/1, मौहल्ला जानकीदास निकट सब्जी मण्डी, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3ध्7 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा-285 एवं 286 के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या-0144 दर्ज करा दिया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...