बुधवार, 10 मार्च 2021

हापुड़ में सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर की मौत

 हापुड l जनपद के थाना सिंभावली में तैनात सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई l


आपको बता दें कि हापुड़ जिले के सिंभावली में तैनात सबइंस्पेक्टर की रात्रि लगभग एक बजे एक अज्ञात वाहन ने पल्सर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी l

टक्कर लगने से मोके पर सुमित राठी जो सिंभावली थाने

में तैनात थे l उनके क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिलीं थी जिसकी जाँच करने के लिए वो गश्त पर निकले थे l सभी अधिकारी मौके पर मौजूद शव को परिक्षण के लिए भिजवाया गया है lअज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...