बुधवार, 10 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर में पंचायत द्वारा लड़के एवं लड़कियों को लेकर एक अजीबोगरीब फैसला



 मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के 1 दिन बाद भारतीय किसान संगठन की पंचायत में एक फरमान जारी कर लड़कियों के जींस पहनने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही यह आदेश नहीं मानने पर दंडित किए जाने का भी हुक्म सुनाया है। 

आजकल के इस मॉडर्न जमाने में एक अजीबोगरीब विषय पर पंचायत कर भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि गांव के लड़के हाफ पैंट और लड़कियां जींस पहनकर नहीं घूमें। गांवों में ऐसा पाए जाने पर उन्हें सामाजिक रूप से दंडित किया जाएगा। ऐसे लोगों और उनके समर्थकों का बहिष्कार होगा। उधर, सामान्य जाति बहुल 90 फीसदी गांवों को आरक्षित करने पर सरकार के आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...