गाजियाबाद। उत्तरपदेश की प्रसिद्ध संस्था "प्रणवाक्षर साहित्यिक, समाजिक, सांस्कृतिक संघ "ने महिला दिवस पर आठ विशेष स्त्री शक्तियों को सम्मानित किया । संस्था की लगभग तीस वर्ष पुरानी सक्रिय विंग "संयुक्त ग्रामीण विकास समिति" गांवों में सामाजिक सेवा के कार्यक्रम करती रहती है। कोरोना में भी , समय- समय पर गरीबों को भोजन ,मास्क, साबुन ,सेनेटाइजर ,कैप ,राशन आदि वितरित करवाया , आज तक कभी कोई सरकारी लाभ सहयोग नहीं लिया यह सब वह स्वयं ही ऑर्गनाइज करती है । क्योंकि कोरोना में दर्शक आने में कतराते हैं इसलिए महिला दिवस को आठ विशेष स्त्री शक्तियों को ऑनलाइन सम्मानित किया है ।साहित्यकार डॉ वर्षा चौबे ,डॉ प्रीति खरे भोपाल से वरिष्ठ साहित्यकार हैं ।उन्हें अनेक सरकारी गैर सरकारी सम्मानों से सम्मानित किया गया है ।शैल अग्रवाल इंग्लैंड से वरिष्ठ साहित्यकार हैं , पुणे से सुषमा गजापुरे , "साहित्य सुषमा" और "बचपन "की संपादक हैं नवभारत की कॉलमिस्ट श्रेष्ठ रचनाकार हैं। नारी के अधिकारों के लिए अनवरत लिखती रही हैं। स्मिता सिंह वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार हैं जो हमेशा नारी शक्ति के सम्मान ,सहयोग संरक्षण में विशेष भूमिका अदा करती रही हैं ।उन्हें हमेशा एक सशक्त स्त्री की भूमिका में देखा जाता है । वेद श्री गोल्ड मेडलिस्ट तथा रागिनी ब्रांस मेडलिस्ट शूटर है । दोनों बनारस से हैं , डॉ वर्चसा सैनी मुजफ्फरनगर से हैं। वे प्रोफेसर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं ।समाज सेवा, महिला संरक्षण में वे बढ़ चढ़कर सक्रिय भूमिका अदा करती रही हैं । घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करती रही हैं । संस्था की अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मुजफ्फर नगर ने कहा सभी आठ विशेष स्त्री शक्तियों को महिला शक्ति सम्मान 2021 से सम्मानित करते हुए "प्रणवाक्षर साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संघ "गर्व महसूस कर रहा है।उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद करता है कि वे आगे भी इसी तरह समाज साहित्य एवं अपने क्षेत्र में विशेष भूमिका अदा करती रहेंगी ।
Featured Post
लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट
लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें