सोमवार, 14 दिसंबर 2020

टोल प्लाजा पर नहीं चलेगा एक जनवरी से कैश


 नई दिल्ली। एक जनवरी से राष्ट्रीय राजमार्गों से फास्टैग के बगैर कोई भी वाहन नहीं निकल सकेंगे। टोल प्लाजा पर चल रहे कैश लेन पूरी तरह बंद करने का फैसला लिया जा चुका है। वहीं कार्ड बनाने और वहीं रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी। 

अब फास्टैग लेन से दोगुना टैक्स देने पर भी वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने में जुटा है। कैश लेन से गुजरने वालों को पैम्फलेट देकर यह जानकारी दी जा रही है।  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने एक जनवरी से कैशलेन बंद कर देने की अधिसूचना छह नवंबर को ही जारी कर दी थी। अब यह तिथि करीब आ गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

गैंगस्टर को पांच वर्ष का कारावास


मुजफ्फरनगर । न्यायालय ने 01 गैंगेस्टर अभियुक्त को 05 के कारावास व आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया है। 

थाना तितावी क्षेत्र में संगीन अपराधों में लिप्त होने पर वर्ष 2015 में 01 अभियुक्त राहुल के विरुद्ध थाना तितावी पर गैंगेस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राहुल को गैंगेस्टर एक्ट में दोषी पाए जाने पर व मॉनिटरिंग सेल द्वारा  न्यायालय में की गई प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप आज दिनांक-14.12.2020 को ADJ-5 (गैंगस्टर कोर्ट ) द्वारा अभियुक्त राहुल  को 05 वर्ष के कारावास व 05 हज़ार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित  किया गया। दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम राहुल पुत्र जसवीर निवासी ग्राम भसाना थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर है। 

किसानों से छेड़छाड़ महंगी पडेगी :राकेश टिकैत

 गाजीपुर बॉर्डर उत्तर प्रदेश। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अनशन समाप्त करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही है। किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में किसानों की ट्राली बंद की जा रही है। उत्तराखंड के किसानों को रोके हुए है। भाकियू उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगी। अगर किसानों को रोका तो हम गाजीपुर बॉर्डर रोक देंगे । जिस थाने में किसानो को रोका जाएगा हमारे स्थानीय कार्यकर्ता वही पशुओं को बांधने का काम करेंगे।

हमारी लड़ाई लंबी है। राज्य सरकार इसमें दखल न दे। किसानों से आप जीत नही सकते। हम किसान है किसानों का मकसद उनकी मांगे है न कि सरकार को अस्थिर करना । हम राजनैतिक दल नही है।सरकार हमारी मांगो का निस्तारण करे। सर्दी के मौसम में खुले आसमान में कोई ऐसे ही नही रुकता है । यह खेती व पेट का सवाल है।

सरकार को समय रहते चेतना चाहिए अन्यथा नुकसान होगा। सरकार को किसान बनाना भी जानता है गिराना भी जनता है।

आज उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत मे सभी जिला मुख्यलयो पर किसानो ने प्रदर्शन किए है। यह अब जनांदोलन का रूप है। सरकार को देरी महंगी पड़ेगी।


राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी से दुष्कर्म में पूर्व प्रधान समेत चार नामजद


 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ बलात्कार धोखाधड़ी आदि के मुकदमे में सरवट के पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। 

युवती ने उक्त चारों पर संगीन आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में एफ आई आर दर्ज कराई है। सूत्रों की माने तो यह मुकदमा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेश पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दाल मंडी में छापे के दौरान प्रतिबिंबित दवाएं बरामद


 मुजफ्फरनगर। छापे की कार्रवाई में 300 से ज्यादा प्रतिबंधित इंजेक्शन ड्रग्स विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट ने बरामद किए हैं। 

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने की नशीली दवाइयों को लेकर बड़ी कार्रवाई की। इसके चलते  हडकम्प मचा रहा। शासन के दिशा निर्देशों अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने जनपद की थोक मंडी दालमंडी के अंदर जानवरों में दूध बढ़ाने वाली प्रतिबंधित दवाई ऑक्सीटॉसीन  बेच रहे दुकानदार को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा दवाइयों को सीज कर लिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने सहारनपुर ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर यह  कार्रवाई की।

पालिका के गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन काटने के अंजू अग्रवाल ने दिए निर्देश


 मुजफ्फरनगर । सोमवार को नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा सुबह 10 बजे नगर पालिका परिषद अपने कार्यालय पहुंचकर विभागीय प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के अफसरों और कर्मचारियों की उपस्थिति को परखने के लिए उपस्थिति पंजिकाओं को मंगाकर अवलोकन किया और 10.15 बजे तक जो कर्मचारी एवं अधिकारी की अटेंडेंस नहीं लगी हुई थी और वह अनुपस्थित थे। उन लोगों की 1 दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए और कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी दी। तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी आईएएस सुश्री अमृत पाल कौर के साथ समस्त अनुभागों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कड़े निर्देश दिए गए की राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। सिकमी प्रकरण में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द फाइलें तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरे कहने के निर्देश दिए गए, निर्माण विभाग के संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया। 14वे वित्त के कार्य जल्द से जल्द कराए जाएं, ताकि पैसा लैप्स ना हो जाए बचे हुए टेंडर आज ही करने के निर्देश दिए गए। संबंधित जे ई को मौके पर जाकर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि शहर की जनता को हमसे बहुत आशाएं हैं और हम उनको पूरा करने का प्रयास भी कर रहे हैं, उसमें मुझे आप लोगों का सहयोग भी चाहिए जिससे हम मिलजुल कर शहर का और अच्छा विकास कर सकें।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ अधिशासी अधिकारी सुश्री अमृत पाल कौर, टीएस आरडी पौडवाल, अवर अभियंता कपिल कुमार, ओ एस पूरन चंद पाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के अलावा पालिका परिषद के लिपिक एवं अन्य कर्मचारी व एसके बिट्टू भी उपस्थित रहे।

ऊर्जा संरक्षण में श्रीराम काॅलेज को मिला सम्मान

मुजफ्फरनगर ।


ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में सम्मान प्रदान किया गया। 

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) मुख्यालय लखनऊ में वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर आधारित “ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उत्तरप्रदेश सरकार श्रीकांत शर्मा एवं विशिष्ट मा0 राज्यमंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उ0प्र0 सरकार रामा शंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा चलाए जा रहे ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान घोषित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की सभी इकाईयों में सौर ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के तहत 160 किलोवाॅट का रूफटाॅप सोलर प्लांट संचालित है जिससे संस्थान में प्रतिदिन 700 यूनिट बिजली की बचत हो रही है। संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में मिले सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए डा0 गुप्ता ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार निरंतर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में आमजन एवं शैक्षणिक संस्थाओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। इसी प्रेरणास्वरूप श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ राष्ट्र एवं समाज हित में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है जिसके फलस्वरूप आज संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस का मूल उद्देश्य लोगों को ग्लोबल वाॅर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने और संसाधनों को बचाने की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा देता है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के पाॅलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डा0 रविंद्र कुमार सैनी ने महाविद्यालय की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत संस्थान में संचालित सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

शहर की खस्ताहाल सडकों पर कपिल कुपित

 मुजफ्फरनगर। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों के निर्माण के निर्देश दिये और कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर उसे एक अनूठी पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. से वार्ता करते हुए शहर की जर्जर होती सडकों की हालत पर चिंता जताई और विश्वकर्मा चैक भोपा रोड़ से जानसठ रोड पेट्रोल पंप तक, चुंगी नं 2 से मिमलाना रोड़ नगर पालिका क्षेत्र की सीमा तक, साकेत कॉलोनी मुख्य मार्ग अंसारी रोड़ से सरवट फाटक तक, नावल्टी चौक से हनुमान मंदिर भगत सिंह रोड़ तक व भोपा रोड़ से गऊशाला मुख्य मार्ग पर एक लेयर एचडीबीसी निर्माण के निर्देश दिये हैं।


शहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत,परिजनों का हंगामा

 मुजफ्फरनगर l गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया l जिसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गई l 

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पीनना बस स्टैंड पर तेज गति से आ रही इंडिका गाड़ी द्वारा पीनना निवासी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी l जिसके बाद दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई l युवकों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जमकर हंगामा शुरू किया तथा भारी भीड़ पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर एकत्रित हो गई l ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की l परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर शवों को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया l पुलिस के आला अधिकारी परिजनों के ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं l


कपिल देव अग्रवाल ने दी शहीद के परिवार को सांत्वना



मुजफ्फरनगर । स्वतंत्र प्रभार मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल शहीद विकास सिंघल के  आवास पचेंडा गांव में पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। वहीं मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पूरे वैश्य समाज को विकास सिंघल की शहादत पर गर्व है और वैश्य समाज के साथ साथ पूरा देश विकास सिंघल के परिवार के साथ खड़ा है। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल की आंखें शहीद विकास सिंगल को श्रद्धांजलि देते समय नम हो गईं। शहीद विकास सिंघल के पिता रविंद्र सिंगल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई बातचीत का ब्यौरा दिया और आर्थिक सहायता राशि के बारे में पूरी जानकारी दी । उन्होने कहा कि वे हर तरह से शहीद के परिवार के साथ खड़े हुए हैं किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। भाजपा नेता योगेश मित्तल ने भी पहुँच कर अपनी संवेदना प्रकट की l


पुलिस लाइन में जमे रहे सपा व रालोद कार्यकर्ता



मुजफ्फरनगर। आज सुबह गिरफ्तारी के बादसमाजवादी पार्टी ओर रालोद पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता  पुलिस लाइन में बिठाए गए। देर शाम उनकी रिहाई हुई।


जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी, लोकदल जिलाध्यक्ष अजीत राठी,  पूर्व मंत्री चौ.योगराज सिंह, महानगर अध्यक्ष सपा अलीम सिद्दकी, पूर्व मत्री महेश बंसल,महानगर महामंत्री समाजवादी पाटी शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, राजीव बालियान, शिवम् त्यागी, मुकेश वशिष्ठ समाजवादी पार्टी, सुधीर बालियान लोकदल, अशोक बालियान ,साजिद हसन जिला मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर लोकदल आदि नेता मौजूद रहे।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव



मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को 13 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर केेंद्र द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने कीे मांग की।

कार्यकर्ताओं के साथ किसान आंदोलन के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी की। सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए कचहरी पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और उपवास पर बैठ गये। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान पिछले 19 दिनों से राजधानी में जाडा-पाला सहते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसानों से सलाह किये बगैर लाये गये तीन कृषि बिलों को वापिस लिये जाने की मांग कर रहा है। लेकिन केंद्र सरकार किसानों की कोई सुनवाई नही कर रही है। 

शहीद के परिवार को पचास लाख व नौकरी मिलेगी



मुजफ्फरनगर। पचेंडा गांव निवासी शहीद हुए विकास सिंघल को मुख्यमंत्री मंत्री जी और से शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता, शहीद विकास सिंघल के नाम पर सड़क, तथा परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दी जायेगी।

रिलायंस का बहिष्कार करेंगे, भाकियू अम्बावता ने दिया एडीएम अमित कुमार सिंह को ज्ञापन



मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंमबावता के आवाहन पर  मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में तीन किसान अध्यादेश काले कानून के विरोध में वह अनिल अंबानी के रिलायंस जिओ कंपनी के सभी प्रोडक्ट के बहिष्कार के ऐलान के साथ विरोध प्रदर्शन किया। 

संगठन के  कार्यकर्ता व पदाधिकारी महावीर चैक टीआई मैदान में इकट्ठा हुए तो प्रशासन में  हड़कंप मच गया। भारी पुलिस फोर्स के साथ एडीएम प्रशासन अमित कुमार टीआई मैदान महावीर चैक पहुंचे । वहां भाकियू अंमबावता के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। सभी कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय जाने की जिद पर अड़े रहे प्रशासन और किसानों के बीच टकराव की स्थिति बनती  देख एडीएम अमित कुमार के  आग्रह  पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने संगठन के कार्यकर्ताओं की सहमति से एडीएम अमित कुमार  को ज्ञापन सौंपा। एडीएम अमित कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।  जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया पूरे देश का किसान आज से अनिल अंबानी अडानी के रिलायंस जिओ सभी प्रोडक्ट का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष शाद खान, जिला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी, पुरकाजी ब्लाॅक अध्यक्ष शालिम त्यागी, ब्लाक महासचिव अमित कुमार, जानसठ ब्लाॅक अध्यक्ष सुभान अली, ब्लाॅक सचिव चैधरी कालू कुमार, मीरापुर नगर अध्यक्ष इमरान सदर, ब्लाक उपाध्यक्ष जान मोहम्मद, सदर ब्लाक महासचिव शहजाद, सदर ब्लाक सचिव रिजवान, सदर तहसील उपाध्यक्ष मेहताब सैफी, नगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी, नगर कोषाध्यक्ष रोशन सिद्दीकी, नगर उपाध्यक्ष शाहिद, नगर सचिव मुस्तकीम, नगर सचिव इंतजार, खतौली ब्लाक उपाध्यक्ष अजीम, युवा नगर सचिव शाहवेज खान, ग्राम अध्यक्ष शादाब, बिलाल आसिफ आबिद अल्वी, सानेआलम, सानू, मोबीन खान, महिला जिला अध्यक्ष सुदेश, मनोज रानी, मेहराज बेगम, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिछले सत्र का 95 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान


मुजफ्फरनगर। 48 दिन में पिछलें सीजन पेराई सत्र 2019-20 का गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान करने में मुजफ्फरनगर ने प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी का किसानों को यह भुगतान कराया गया।


जिला प्रशासन शासन की मंशा के अनुसार गन्ना किसानों के हितों को साधने में जुटा हुआ है। शुगर मिलों से पिछले गन्ना सीजन का 95 फीसदी से अधिक बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराने में सफलता मिलने के साथ ही नये पेराई सत्र का भुगतान भी शुगर मिलों ने किसानों को देना प्रारम्भ कर दिया है। यह पहली बार है कि राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य की दरें निर्धारित किये बिना ही शुगर मिलों से किसानों का भुगतान कराया गया है। अब तक जनपद की तीन शुगर मिलों द्वारा किसानों का मौजूदा पेराई सत्र के लिए 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। यह गन्ना विभाग की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ ही विभाग लगातार शेष रह गया पिछला भुगतान भी कराने के प्रयासों में जुटा हुआ है। जनपद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गन्ना मंत्री सुरेश राणा की किसानों के प्रति प्राथमिकता और गन्ना किसानों के हितों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशन में गन्ना विभाग लगातार किसानों के भुगतान और उनके हितों को साधने में जुटा हुआ है। जनपद मुजफ्फरनगर में गन्ना पेराई सत्र 2020-21 की शुरूआत 27 अक्टूबर को दि गंगा किसान सहकारी मोरना चीनी मिल से शुरू हुई थी। 9 नवम्बर तक जनपद की सभी आठ शुगर मिलों ने गन्ने की पेराई का काम शुरू कर दिया था। मुजफ्फरनगर जनपद में नया पेराई सत्र शुरू हुए अभी केवल 48 दिन का समय ही व्यतीत हुआ है। ऐसे में जनपद में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के मार्ग दर्शन में गन्ना विभाग ने दो उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। पहली उपलब्धि में राज्य सरकार के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान में जिला गन्ना अधिकारी डाॅ. आरडी द्विवेद्वी के नेतृत्व में गन्ना विभाग जनपद में गन्ना किसानों को 95 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान कराने में सफल हो पाया। उनके प्रयासों का ही नतीजा रहा कि पिछलें सीजन पेराई सत्र 2019-20 का गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान करने में मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया। जिले की पांच चीनी मिलों द्वारा 2019 के गन्ना सीजन का शतप्रतिशत बकाया भुगतान किया गया। अब तक पिछले सीजन का 95.26 प्रतिशत भुगतान किसानों को हो चुका है। इसके साथ ही पिछले सीजन का शेष भुगतान करने के लिए भी गन्ना विभाग प्रयासरत है।  इसके साथ ही गन्ना विभाग ने अब दूसरी उपलब्धि हासिल करते हुए पेराई सत्र के प्रारम्भ का दूसरा माह पूर्ण होने से पहले ही किसानों को नये सीजन कर भुगतान कराना भी प्रारम्भ कर दिया है। यह तब है जबकि अभी किसान भी असमंजस में हैं कि राज्य सरकार द्वारा इस बार अभी तक गन्ना मूल्य का रेट तय नहीं किया है तो उनको भुगतान कब तक मिल पायेगा। इसमें गन्ना विभाग ने ऐतिहासिक स्तर पर काम करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गन्ना मंत्री सुरेश राणा एंव अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी की किसान कल्याण की नीतियों पर अमल करते हुए किसानों को खुशियों की सौगात देने का काम किया है। जनपद में अभी नये पेराई सीजन के लिए तीन शुगर मिलों के द्वारा किसानों को भुगतान किया गया है। इनमें टिकौला मिल द्वारा सर्वाधिक 17.13 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि त्रिवेणी ग्रुप की खतौली शुगर मिल द्वारा 14.37 करोड़ और डीएसएम ग्रुप धामपुर की मन्सूरपुर शुगर यूनिट के द्वारा 13.73 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है। इन तीन चीनी मिलों के द्वारा किसानों को कुल 45.23 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। जिला गन्ना अधिकारी डाॅ. आरडी द्विवेद्वी बताते हैं, ''जिला मुजफ्फरनगर गन्ना भुगतान में रिकाॅर्ड स्तर पर सफलता अर्जित कर रहा है। हमारा सामूहिक प्रयत्न है कि पिछले सीजन का जल्द से जल्द शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराने में सफल हो पायें। नये सीजन का भुगतान भी शुरू कराया जा चुका है। ऐसे में में हमारा प्रयास है कि जनपद की तीन शुगर मिलों के साथ ही बाकी चीनी मिलों द्वारा भी गन्ना किसानों को जल्द से जल्द नया भुगतान कराया जाये।'' गन्ना किसानों को भुगतान के मामले में मुजफ्फरनगर जनपद में बेहतर रिकाॅर्ड कायम किया गया है। जिस समय नये पेराई सत्र की शुरूआत की गयी थी तो जनपद की आठ शुगर मिलों पर किसानों का करीब 586 करोड़ रूपये से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान बकाया चल रहा था। इस भुगतान के मामले में बजाज हिन्दुस्थान ग्रुप की बुढ़ाना क्षेत्र में स्थित भैसाना चीनी मिल सबसे फिसड्डी चल रही थी। सहकारी चीनी मिल मोरना पर भी 29 करोड़ का भुगतान बकाया चल रहा था, लेकिन पेराई सत्र के शुरूआत के 48 दिनों के भीतर ही बकाया भुगतान को शत प्रतिशत के नजदीक ले जाने के साथ ही गन्ना विभाग ने नये सीजन के भुगतान में भी तेजी पैदा करते हुए प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीति को सार्थक करने का काम किया है।

Featured Post

जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में फिर 50.87 लाख रुपये रुपये की फैक्ट्री से वसूली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में वाणिज्य कर विभाग ने बुढ़ाना में एक रीसाइक्लिंग फ़र्म पर छापा मारा। फ़र्म द्वारा की गई ग...