सोमवार, 14 दिसंबर 2020

ऊर्जा संरक्षण में श्रीराम काॅलेज को मिला सम्मान

मुजफ्फरनगर ।


ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में सम्मान प्रदान किया गया। 

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) मुख्यालय लखनऊ में वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर आधारित “ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग, उत्तरप्रदेश सरकार श्रीकांत शर्मा एवं विशिष्ट मा0 राज्यमंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उ0प्र0 सरकार रामा शंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा चलाए जा रहे ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ को महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में श्रेष्ठ संस्थान घोषित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान की सभी इकाईयों में सौर ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के तहत 160 किलोवाॅट का रूफटाॅप सोलर प्लांट संचालित है जिससे संस्थान में प्रतिदिन 700 यूनिट बिजली की बचत हो रही है। संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ संस्थान के रूप में मिले सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए डा0 गुप्ता ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार निरंतर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में आमजन एवं शैक्षणिक संस्थाओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। इसी प्रेरणास्वरूप श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ राष्ट्र एवं समाज हित में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है जिसके फलस्वरूप आज संस्थान को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान होने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस का मूल उद्देश्य लोगों को ग्लोबल वाॅर्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने और संसाधनों को बचाने की दिशा में प्रयासों को बढ़ावा देता है।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के पाॅलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य डा0 रविंद्र कुमार सैनी ने महाविद्यालय की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण अभियान के तहत संस्थान में संचालित सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...