गुरुवार, 26 नवंबर 2020

यूपी में जूनियर हा स्कूल खोलने से प्रधानाचार्यों ने किया इंकार


 प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को 15 दिसंबर से खोलने से प्रधानाचार्यों ने इनकार कर दिया है। प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट भेजकर कहा है कि 9 से 12 वीं तक स्कूल खुल रहे हैं। उसमें भी उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है। वहीं, अभी तक परिषदीय विद्यालय भी नहीं खुल सके हैं। प्रधानाचार्यों ने कहा है कि कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। ऐसे में 15 दिसंबर से जूनियर हाईस्कूल न खोले जाएं।

स्कूल खोलने के संबंध में बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 24 नवंबर को सभी डीआईओएस को पत्र जारी कर फीडबैक मांगा था। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकांश कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने स्कूल न खोलने की डीआईओएस को रिपोर्ट सौंपी। डीआईओएस ने यह रिपोर्ट बोर्ड सचिव को सौंप दी। बोर्ड सचिव ने इस रिपोर्ट को शासन के पास भेज दिया है। ऐसे में अभी स्कूल खुलना संभव नहीं है।

सी सी टी वी कैमरे में कैद हुआ मोबाइल चोर



मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कादिर राणा की कोठी निकट मान मोबाइल गैलरी पर मोबाइल देखने के बहाने से आया मोबाइल चोर अचानक ही मोबाइल लेकर मौका देख फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद अगर कोई उक्त चोर की पहचान कर सकता हो तो दिए गए नम्बरो पर सूचित कर सकता है सूचना देने वाले कि पहचान गुप्त रखी जायगी।


*9410236225 चौकी इंचार्ज किदवईनगर*


*9027272720 सलमान सिद्दीकी*


*9027272759 दानिश सिद्दीकी*

भाजपा नेता से अभद्रता पर हटाई पुरकाजी पीएचसी प्रभारी

 मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी की पीएचसी प्रभारी डॉ. पूनमलता हटा दी गई हैं। 

भाजपा नेता के साथ अभ्रदता के आरोप में उन्हें हटा दिया गया। डॉ. अरूण कुमार को पीएचसी प्रभारी बनाया गया है। काफी दिनों से प्रभारी की शिकायत मिल रही थी।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी


 मुजफ्फरनगर l ग्रह कलेश के चलते 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई l

मिलीं जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी 30 वर्षीय पप्पू ने देर शाम ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l परिजनों ने कमरे में देखा तो पप्पू का फांसी लगा पंखे से लटका हुआ मिला l जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया बताया जा रहा है कि मृतक दो बच्चों का पिता था परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी l

बार अध्यक्ष पद पर कलीराम विजयी


मुजफ्फरनगर ।मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में इस बार एक नया इतिहास रचा है। पहली बार एक दलित अध्यक्ष बने है। कल मतदान में 1740 वोट पड़ी थी,आज सुबह से मतों की गिनती की गई। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कलीराम अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष अनिल जिंदल को पराजित किया। जबकि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी और बार के रिकॉर्ड बार अध्यक्ष रहने वाले राजेश्वर त्यागी को हार का सामना करना पड़ा है। इसी गुट के अरुण कुमार शर्मा महासचिव चुने गए हैं। रफीक उल्लाह खान उपाध्यक्ष और पवन कुमार राणा कोषाध्यक्ष बने है।
जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के वर्ष 2020 -2021 की कार्यकारिणी के चुनाव हेतु आज दिनांक 26 नवंबर 2020 को जो मतगणना की गई है उसके फाइनल राउंड अर्थात कुल 1740 मतों का मतगणना परिणाम निम्न प्रकार है।



*🌹अध्यक्ष पद।*


1 श्री अनिल जिंदल-527

*2 श्री कलीराम-618🌹विजयी*

3 श्री प्रमोद त्यागी -502

4 श्री राजेश्वरदत्त त्यागी -84


*🌹वरिष्ठ उपाध्यक्ष।*


1 श्री देवेंद्र कुमार कैल -235

2 श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा -360

*3 श्री रफीउल्लाह खान-624🌹विजयी*

4 श्री योगेंद्र सहरावत -426


*🌹महासचिव पद।*


*1 श्री अरुण शर्मा-663🌹 विजयी*

2 श्री चंद्रपालसिंह -465

3 श्री गुलबीर वर्मा -418

4 श्री इनाम इलाही त्यागी-164


 *🌹कोषाध्यक्ष पद।*


1 श्री आशुतोष शर्मा -561

*2 श्री पवन कुमार राणा-593 🌹विजयी*

3 रेणु शर्मा -499


*सभी विजेताओं को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।*

जमाखोरी रोकने के लिए छापेमारी से मचा हडकम्प

मुजफ्फरनगर । जिला


धिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापेमारी मचा हडकम्प मचा रहा। 

जनपद मुजफ्फरनगर में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन पर आज जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा कुकड़ा मंडी में आलू प्याज टमाटर के थोक फुटकर विक्रेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की गई कृषि उत्पादन मंडी समिति कुकड़ा में जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला ने आलू प्याज के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के यहां छापेमारी की और उनके यहां प्याज के स्टॉक एवं बिक्री मूल्य की जांच की इनके साथ जांच टीम में कमलेश सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी मुजफ्फरनगर अनुज कुमार सिंह पूर्ति निरीक्षक एवं विपणन निरीक्षक  विपणन केंद्र सदर भी साथ है जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त टीम के साथ जनपद मुजफ्फरनगर के कुकड़ा मंडी में प्याज के भंडार रण संबंधी जांच के दृष्टिगत नवीन स्थल मंडी में मौजूद थे एवं फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर औचक रूप से छापेमारी की गई निरीक्षण के दौरान प्याज के फुटकर एवं थोक विक्रेताओं से प्याज के मूल्य के संबंध में पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान संबंधित विक्रेताओं द्वारा प्याज के मूल्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। मैं मुजफ्फरनगर आलू कंपनी पर निरीक्षण के दौरान प्रमोद कुमार मंडी निरीक्षक कुकड़ा मंडी मुजफ्फरनगर उपस्थित मिले  प्रमोद कुमार मंडी निरीक्षक को मौके पर निर्देशित किया गया कि समस्त थोक विक्रेताओं की आदत पर प्याज आलू इत्यादि के रेट बोर्ड दैनिक रुप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें जिसमें आम जनमानस में उक्त वस्तुओं के मूल्य की जानकारी प्राप्त हो सके जन सुविधा के लिए मंडी निरीक्षक को इस आशय के भी निर्देश दिए गए कि आलू प्याज के मूल्यों को प्रदर्शित करते हुए स्टाल के माध्यम से बिक्री कराएं मंडी निरीक्षक को निर्देश किया गया कि आड़तो पर आने वाली आमद व प्याज की बिक्री के मूल्य का प्रतिदिन सत्यापन करें तथा मूल्य वृद्धि के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें मंडी निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान आश्वस्त किया गया कि जनहित में उक्त प्राप्त समस्त निर्देशों का अनुपालन तत्काल एवं अविलंब रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।

फिर बढा कोरोना आज मिले 69

मुजफ्फरनगर ।


 Date 26-11-2020


आज पॉजिटिव-- 69

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -25

टोटल डिस्चार्ज- 6254

टोटल एक्टिव केस- 429

संविधान दिवस पर श्रीराम कालेज आफ लॉ में कार्यशाला संपन्न

 मुजफ्फरनगर । 71वें ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर द्वारा एक आॅनलाईन सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था भारतीय संविधान का विकास। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे सुन्दरदीप ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन, गाजियाबाद से  डाॅ0 अर्पणा सोती तथा बी0डी0एस0 काॅलेज, मेरठ से सौरभ श्रीमाला, अंसिस्टंेट प्रोफेसर सम्मिलित हुयी। 



कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल ने कहा कि संविधान भारत का राजधर्म है। संविधान का निर्माण 1946 में गठित संविधान सभा ने किया। प्रारूप समिति के सभापाति डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर ने संविधान पारण का प्रस्ताव रखा एवं इसी कारण 26 नवम्बर 1949 की तिथि भारतीय गणतंत्र के लिए ऐतिहासिक महत्व की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 11 अक्टूबर 2015 में घोषणा की थी कि 26 नवम्बर का दिन प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने इस विषय में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। सर्वप्रथम कु0 दिव्या संगल ने कहा कि भारतीय संविधान अपने मे विषेष अधिकार समाहित किये हुए है और एकता व अखंडता बनाये रखने में पूरी तरह सुदृढ़ है। छात्र शशंाक अग्रवाल ने कहा कि संविधान दिवस को यदि राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाये तो निश्चय ही आम जनमानस जागरूक होगा। छात्रा सुरभि ने कहा कि भारतीय संविधान देश की अमूल्य धरोहर है। इसे संरक्षित करने का प्रयास हर एक भारतीय को करना चाहिए। छात्रा तरूणा ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को देश के स्वतन्त्रता सेनानियो, भारत की राष्ट्रीय धरोहरो, भारत के राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रगान का आदर करना चाहिए। छात्र विश्वजीत ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माताओं ने संसार के अनेक संविधानों से अनुभव लेकर भारत के लिए एक अद्वितीय संविधान का निर्माण किया है। 

मुख्यवक्ता डाॅ0 अर्पणा सोती ने कहा कि भारत देश को महान बनाने के लिए संविधान का पालन और उसके अनुसार आचरण किया जाना अति आवश्यक है। प्रत्येक भारतीय को मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए। भारतीय संविधान के इतिहास से अवगत कराते हुए एकान्तता के अधिकार के बढ़ते आयामो तथा जीवन के अधिकार में पर्यावरण की आवश्यकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

सौरभ श्रीमाला ने संविधान क्या है तथा इसके विकास की प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि संविधान में वर्णित अधिकार तथा कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू है। अधिकारो से पहले कर्तव्यों का पालन आवश्यक है। महिलाओं के अधिकार तथा शोषण पर विचार व्यक्त किये। 

महाविद्यालय के विभागाध्यक्षा ने आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने किया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव तोमर, सोनिया गौड, आँचल अग्रवाल, सबिया खान एवं मौहम्मद आमिर आदि का सहयोग रहा।

बाइपास नहीं अब शहर के भीतर से जाएंगी रोडवेज बसें

 लखनऊ । बस कंडक्टरों द्वारा शहर के भीतर से बसें ना ले जाकर, बाईपास पर जबरन सवारी उतारने की परंपरा का निगम ने कडा संज्ञान लिया है। लगातार आ रही ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एमडी ने रोडवेज बसों के बाईपास सेवा को बंद करके शहर के भीतर से बसें चलाने का निणर्य लिया है।

यात्रियों को बसों की सेवाएं शहर, गांव व कस्बों तक देने के लिए बाईपास सेवा बंद की जा रही हैं।


इस संबंध में परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू की ओर से यात्री हित में लिए गए निर्णय का पालन हो रहा है या नहीं। इसके लिए बस कंडक्टरों के ड्यूटी स्लिप पर स्टेशन इंचार्ज रोजाना दस बसों का ब्यौरा अपने अधिकारी का उपलब्ध कराएंगे। जिसकी समीक्षा रोजाना मुख्यालय के अफसर करेंगे।

बस चालक बाईपास से बस ले जा रहे हो या जबरन बाईपास पर उतार रहे हो। ऐसे में यात्री परिवहन निगम के हेल्पलाइन नंबर 18001802877 अथवा 9415049606 पर बस नंबर सहित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

बेमियादी होगा कल से भाकियू का हाईवे जाम

 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन देश के किसानों के साथ,कल उत्तर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर  अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान दिल्ली नहीं जा सकता तो सरकार उसे इस्लामाबाद  भेज दे।

आज भारतीय किसान यूनियन की अहम बैठक मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत जी के आवास पर हुयी। बैठक में राकेश टिकैत ने कहा कि देश के  किसानों का दुर्भाग्य है कि आजाद देश मे किसान अपनी राजधानी दिल्ली में अपना विरोध करने नहीं जा सकता है। जिस तरह से सर्दी में किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया गया है वह दुखद है। आज किसान अपना हक कानून के रूप में मांग रहा है। अगर प्रधानमंत्री कहते है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य रहेगा तो कानून क्यों नहीं बनाते। प्रधानमंत्री की नोटबन्दी से क्या कालाधन समाप्त हुआ या 15 करोड़ किसी को मिले।

देश का किसान को  अगर यह कानून मंजूर नही तो सरकार अड़ी है कानून तुरंत वापस लेकर किसान हित में समर्थन मूल्य को कानून बनाये।

उन्होंने कहा कि कल भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगी। इस बार किसान आर पार किये बिना वापस घर पर नही जायेंगे। किसान लंबे समय से आक्रोशित है जिसका नजारा  सड़कों पर दिख रहा है।

कल 11 बजे से उत्तर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में भी  सभी राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द किये जायेंगे।


राधेश्याम मित्तल की हत्या पर वैश्य समाज में रोष

 मुजफ्फरनगर । भोपा अड्डे पर हत्या के शिकार राधेश्याम मित्तल की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जहां पुलिस जुटी है वहीं वैश्य समाज में इसे लेकर रोष है। घटना की सूचना पर राधेश्याम मित्तल का गोद लिया बेटा सागर मित्तल भी पहुँचा। सागर मित्तल पेशे से शिक्षक हैं जो ड्यूटी पर थे। सूचना मिलते ही सागर जिला अस्पताल पहुंचा। क्राइम ब्रांच एसएसआई सुनील शर्मा ने सागर से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

मोरना क्षेत्र के रहने वाले राधेश्याम पुत्र  शिवदत्त अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट गाँव इलाहाबास शुक्रतीर्थ  के संस्थापक भी रहे हैं। राधेश्याम मित्तल मोरना के वैश्य परिवार के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे ओर खेती भी करते थे। राधेश्याम ने अपनी संतान न होने के कारण भाई के पुत्र को गोद लिया हुआ था। मुजफ्फरनगर के सदर बाजार स्थित स्थाई निवास से रहकर मोरना में खेती-बाड़ी वह ट्रस्ट की देखभाल करते थे। आज मोरना से प्राइवेट बस वापसी में राधेश्याम को अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। बस ड्राइवर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिससे हड़कम्प मच गया। मौके पर अस्पताल में एसएसपी व सीओ नई मंडी सहित कोतवाली पुलिस भी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई वही मौके पर परिजनों व ट्रस्ट के लोगों का जमावड़ा भी लगने लगा।


आधार कार्ड बनाने और अपग्रेडेशन के लिए 28 को विशेष अभियान


 मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत 19 घरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में पूर्व की भांति दिनांक 28 नवंबर शनिवार को  को प्रातः 8:00 से 6:00 तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लॉगिन मनाने का निर्णय लिया गया है मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर ,शामली मुख्य डाकघर ,मुजफ्फरनगर सिटी ,जानसठ ,कांधला ,खतौली ,थाना भवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा,चरथावल , गांधी कॉलोनी, जलालाबाद , मीरापुर ,रोहाना मिल, में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुलक , आधार अपडेशन हेतु ₹50, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु ₹100 आधार प्रिंट ₹30 शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर पायें और सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल संयुक्त परिवार मेरठ मंडल ने यह जानकारी दी।

नई मंडी के भोपा रोड पर दिनदहाड़े हत्याकांड से फैली सनसनी

 


 मुजफ्फरनगर l नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर अज्ञात लोगों ने प्राइवेट बस में सवार एक बुजुर्ग को मारी गोली बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत शव को भेजा गया जिला चिकित्सालय, मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी दिनदहाड़े हत्याकांड से मचा हडकम्प

शव की हुई पहचान राधेश्याम निवासी मोरना के रुप मे हुई पहचान,पुलिस  जांच पड़ताल में जुटी 

कल मुजफ्फरनगर में नावला कोठी पर रहेगा किसानों का चक्का जाम : राकेश टिकैत



मुजफ्फरनगर। पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में भाकियू द्वारा कल जिले में हाईवे जाम किया जााएगा। इसका केंद्र मंसूरपुर के पास नावला कोठी  रहेगा।
आज हुई अैठक के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कोठी के पास राजमार्ग को पूरी तरह जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  किसान अपने खाने पीने के सामान के साथ मौजूद रहेगा। इसके अलावा  राष्ट्रीय स्तर पर किसान संगठनों द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका पालन होगा।

बुध का वृश्चिक में गोचर, 5 राशियों को लाभ ही लाभ

 28 नवंबर को बुध ग्रह सुबह 06.53 बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इसके बाद यह 17 दिसंबर तक इसी राशि में रहने के बाद  धनु राशि में चले जाएंगे। ुध ज्ञान का स्वामी है। इस प्रकार, यह आपको अपने कौशल को सभी स्तरों पर विकसित करने में मदद करेगा। तमाम राशियों के लिए बुध के गोचर से कई बदलाव आएंगे

 मेष-  अपनी वाणी पर बहुत ध्यान देना होगा वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। आपको सावधान रहना होगा और बोलने से पहले अच्छी तरह से सोचना होगा। अन्यथा, वाणी का अनावश्यक स्वर आपके व्यक्तिगत या व्यावसायिक दोनों रिश्तों में अनबन पैदा कर सकता है। आपके व्यक्तिगत पक्ष पर, आपके और आपके साथी के बीच घनिष्ठता आपको  समझने में मदद करेगी।  दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।  एक उत्तराधिकार या निवेश का लाभ प्राप्त हो सकता है। जीविका में आपको लंबे समय तक थोड़ा इंतजार करना होगा और जब यह आएगा, तो आप अपने संघर्ष के बारे में बहुत बेहतर महसूस करेंगे। यात्रा ना करें वरना आपको नुकसान हो सकता है।

 वृषभ-  परिवार के साथ आपके संबंध पहले से और मजबूत होंगे। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को उनकी मेहनत का परिणाम मिलेगा। व्यवसाय या पार्टनिशप से जुड़े लोगों के लिए ये समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। ये गोचर उनके लिए बहुत लाभ लेकर आया है। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान मिलेगा और आपकी प्रशासनिक क्षमताओं में वृद्धि होगी। ये गोचर आपके रिश्ते और प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा रहेगा। 

 मिथुन- त्वचा और पेट से संबंधित कुछ दिक्कतें भी आपको परेशान कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।  हालांकि इस दौरान आपके सीनियर्स आपके काम की प्रशंसा करेंगे और हर समय आपके साथ खड़े रहेंगे। इस गोचर के दौरान आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है। इस समय किसी भी तरीके का लोन लेने से भी बचें। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें।

कर्क-  रचनात्मक और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। लंबे समय नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे थेस तो आपको उसमें भी सफलता मिलने की पूरी संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहें वरना आपका बहुत नुकसान हो सकता है। आपकी खराब वाणी आपके रिश्तों में खटास सा लकती है। इसीलिए कुछ भी बोलने से से पहले अपने शब्दों पर ध्यान दें। जीवसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे।

सिंह- इ कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर्स आपके काम की सराहना करेंगे और हर कदम पर आपका साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको कई नई जिम्मेदारियां भी मिलेंगी। इस गोचर के दैरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यक्तिगत रूप से भी यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के साथ कई यादगार पल बिताएंगे। माता की सेहत मेंम पहले से सुधार होगा। किसी पुराने रिश्तेदार से लंबे समय के बाद मुलाकात हो सकती है।

 कन्या-  आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों ही क्षेत्रों में सफलता का मार्ग खुलेगा। मार्केटिंग, सेल्स, और पब्लिक डीलिंग के क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी बुध का यह गोचर लाभ दिलाएगा। इस गोचर के दौरान अपनी वाणी पर निंयत्रण रखें वरना आपकी और आपके साथियों के बीच थोड़ी खटास आ सकती है। किसी छोटी यात्रा पर जाने का योग बन रहा है। इस यात्रा से आपको लाभ मिलेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव का विचार कर रहे थे उन्हें भी बुध के इस गोचर के दौरान कुछ बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है।

 तुला-  आपके मजबूत धन योग की स्थिति बन रही। विदेश से भी धन लाभ हो सकता है। हालांकि इस गोचर के दौरान आपको कुछ खर्चे भी करने पड़ सकते हैं। इस गोचर के दौरान आप खर्चों और बचत के बीच उचित संतुलन बनाकर रखें। इस दौरान आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बताने की कोशिश करेंगे जिससे परिवार के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। किसी लंबी दूरी की यात्रा की योजना भी बना सकते हैं। जल्दबाजी में निवेश का निर्णय ना लें। 

 वृश्चिक- आपको लंबे समय में फायदा भी हो सकता है। ईमानदारी से किए गए प्रयास आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएंगे। हालांकि इस दौरान आप कुछ चिंता और तनाव में रह सकते हैं। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें। आलोचनाओं को स्वीकार करना सीखें। कही से अचानक ही लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान आपको सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है। योग करने और ध्यान लगाने से आपका मन शांत रहेगा।

 धनु-  करियर की दृष्टि से शुभ फल मिलने के प्रबल आसार हैं। इस गोचरा के दौरान कारोबार से जुड़े लोगों को भी काफी लाभ मिलने की संभावना है। विदेश से व्यवसाय के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। जल्दबाजी मे कोई भी फैसला ना लें वरना आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने खर्चे पर ध्यान दें और बजट बनाकर चलें। इस दौरान आपको नींद से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। 

मकर- काम करने के कुछ नए अवसर मिलेंगे और कार्यक्षेत्र में भी लाभ मिलेगा। इस गोचर के दौरान अपने दुश्मनों से सावधान रहें क्योंकि इस समय वह आपको किसी प्रकार की हानि पहुंचा सकते हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने के आसार हैं। जीवनसाथी की सलाह काम आएगी। इस दौरान धैर्य से काम लें क्योंकि आपकी समझदारी और परिपक्वता इस गोचर के दौरान आपको बेहतर परिणाम प्रदान करने में मदद करेगी।

 कुंभ- कार्य स्थल पर अपने लोगों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब होंगे। पुराने तरीकों को छोड़कर नए तरीकों को अपनाएंगे जिससे कार्य स्थल में आपकी अलग पहचान बनेगी। कार्यक्षेत्र में अपने काम से अपनी बनाएंगे। इस गोचर के दौरान आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। व्यक्तिगत रूप से इस गोचर के प्रभाव से आप अपने और अपने जीवन साथी के रिश्तों में मधुरता पाएंगे। प्रतियोगी या सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस दौरान उनके प्रयासों के शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।

 मीन-  विदेश में शिक्षा के प्रयास सफल हो सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से यह समय अपने जीवन साथी के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छा समय साबित हो सकता है। अगर आप दोनों के बीच कोई विवाद चल रहा है इस समय बात करके उसका हाल भी निकाला जा सकता है। इस गोचर के दौरान आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे। इस दौरान आप चल-अचल संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। यह निवेश आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।


Featured Post

मुजफ्फरनगर से फरार प्रेमी युगल ने की चंडीगढ़ में आत्महत्या

  चंडीगढ़ के होटल में युवक-युवती ने छोड़ा सुसाइड नोट  मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव से फरार हुए प्रेमी युगल ने चंडीगढ...