बुधवार, 25 नवंबर 2020

मुजफ्फरनगर भी जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे से


लखनऊ। हरिद्वार से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे के नक्शे पर मुजफ्फरनगर भी आएगा। राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के क्रियान्वयन के प्रस्ताव के साथ ही अनुमानित लागत पर भी सैद्धांतिक अनुमति दे दी गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 36 हजार 402 करोड़ रुपये है। इस परियोजना का काम पूरा होने पर गंगा नदी के समानांतर हरिद्वार से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक तेज गति से आवागमन संभव हो जाएगा। पहले इसे मेरठ से बनना था। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को इस परियोजना के क्रियान्यवन प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। परियोजना के लिए ग्राम सभा के स्वामित्व की भूमि निःशुल्क ली जाएगी। परियोजना के लिए भूमि क्रय / अधिग्रहण के लिए वार्षिक बजट, हुडको से ऋण लिया जाएगा। परियोजना के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के मोनिटाइजेशन की प्रस्तावित प्रक्रिया, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के मोनिटाइेजशन के लिए टोल, आपरेट एवं ट्रांसफर पद्धति अपनाए जाने के लिए तकनीकी परामर्शी चयनित करने के लिए प्रस्तावित प्रक्रिया को भी स्वीकृति दी गई है। निर्माण के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विकल्प पर प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार कार्यवाही किए जाने पर भी सैद्धान्तिक अनुमोदन प्रदान किया गया।

कोरोना कोविड-19 के कहर से बचाव की दवा व्यापारियो एवं आमजन से सुभाष चौहान की अपील




मुजफ्फरनगर l भारत में कोरोना फिर से जोर पकड़ता दिख रहा है, यह बहुत ही भयावक बीमारी है,यह बीमारी हमारे बुजुर्गो जिनकी आयु 60 से ऊपर है ऐसे व्यक्तियों को अपनी चपेट में जल्दी लेता है, इस समय जिन लोगों को शुगर,हृदय,किडनी रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियां हैं या पहले से या वर्तमान में है, उन सभी से मेरी अपील है, वह समय-समय पर अपने शहर के अनुभवी डॉक्टर से सलाह लेते रहे और नजला,जुकाम,बुखार,खांसी होने पर तुरंत अपने घरेलू डॉक्टर से जांच कराएं, बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, बाहर निकलते समय मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दिन में धूप का आनंद अवश्य ले,इन्हीं सभी चीजों का पालन करके इस बीमारी से बच सकते हैं, और दवा व्यापारी बंधुओं एवं सम्मानित ग्राहकों से मेरी अपील है कि कोविड-19 कोरोना माहवारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं समय-समय पर भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की जो गाइडलाइन आती है उनका पूर्णतया पालन करें ।

देवबंद के पास सड़क हादसे में दो की मौत


 देवबंद। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर दूध से भरे टैंकर और लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रक चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार अलीगढ़ के ग्राम छर्रा से दूध भरकर सहारनपुर आ रहे टैंकर की हाईवे स्थित मेपल्स एकेडमी के निकट पापुलर की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जनपद कासगंज निवासी चालक शैलेश पुत्र राम सिंह (40) व अलीगढ़ निवासी परिचालक अरविंद पुत्र महीपाल सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकाला। जिन्हें बाद में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। 

जानकारी मिलने पर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन देर शाम सहारनपुर पहुंचे और शवों को साथ लेकर चले गए। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हादसे में दो युवकों की मौत से चरथावल में कोहराम

 मुजफ्फरनगर । सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। 

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सैद नगला मे दो युवकों की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी। बसेडा रोड स्थित फैक्ट्री के सामने मंगलवार रात्रि 8 बजे सड़क एक्सीडेंट मे एक 28 वर्षीय इरतजा पुत्र मुस्तकीम मरहूम व 25 वर्षीय अनुज पुत्र स्वर्गीय ऋषिपाल की मौत हो गयी। बसेडा की ओर से आ रहे टैक्टर टैक्टर ट्राली के अवर टेक के चपेट मे आने के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सैद नगला के निवासी थे। जिनकी सड़क दुर्घटना मे मौके पर ही मोत हो गयी बताया जा रहा है। कि दोनों युवक बसेडा स्थित ईंट भट्टे पर कार्य करते थे। रात्रि होटल पर खाना खाने के बाद दोनो युवक अपने दोस्त की ससुराल मे गांव बसेडा जा रहे थे। जहां दूसरी ओर से आ रहे अज्ञात टैक्टर ट्राली मे अवरटेक करने से युवक अनियंत्रित होकर दोनो युवक सड़क पर गिर गए। ट्राली का चक्का युवक के कन्धे पर चढ़ाते हुवे आगे की ओर बढ़ गया ट्रैक्टर युवक की बाइक पूरी तरह रौंदते गया। इससे युवकों की मौके पर मोत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा थाना छपार मे घटना की सूचना दी गयी। थाना प्रभारी छपार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे ओर दोनों युवकों क़ो मोर्चरी भिजवाया। घटनास्थल पर पहुँचे परिजनों क़ो पंचनामा भरकर थाना प्रभारी ने दोनों युवकों के शव क़ो परिजनों के सुपुर्द कर दिया गये।



नई गाइड लाइन जारी: राज्यों को नाइट कर्फ्यू लगाने की छूट


 नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित दिशानिदेर्शों और एहतियाती उपायों तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू करने को कहा है। राज्यों को रात्री कर्फ्यू लगाने और स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट होगी। 

मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कोविड संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी, उपाय और सतर्कता से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए जो आगामी एक दिसंबर से लागू होंगे। मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से इन दिशानिर्देशों को पूरी सख्ती से लागू करने को कहा है। इस बार सरकार का ज्यादा फोकस भीड़ को नियंत्रित करने की है। सरकार के यह दिशा-निर्देश 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे और 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय ने कहा कि दिशा-निर्देशों का मुख्य फोकस कोविड -19 के प्रसार के खिलाफ हासिल किए गए कंट्रोल को बनाए रखना है, जो देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट से दिखाई दे रहा है।

राज्यों को रात के कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट रहेगी। 

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, जो 1 दिसंबर से लागू होंगे। राज्यों को नाइट कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है। यह दिशा-निर्देश 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय का ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश राज्य की परिस्थिति के आकलन के आधार पर कोविड-19 को रोकने के संदर्भ में स्थानीय प्रतिबंधों को लागू कर सकती है, जिसमें नाइट कर्फ्यू शामिल हैं। हालांकि, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन के अलावा स्थानीय क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित रोकथाम उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए।

भाजपा नेताओं की पत्नियों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं : सुनील बंसल


 लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी नेताओं की पत्नियों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी । 

यहां वन विभाग के गेस्‍ट हाउस में गोरखपुर क्षेत्र के नए पदाधिकारियों और जिलाध्‍यक्षों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ सकते हैं। वे खुद को इस लायक बने। किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता की पत्नी को चुनाव लडने की अनुमति नहीं होगी।

सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों को चाहिए कि वे महिलाओं की ऐसी टीम खड़ी करें, जो पंचायत चुनाव लड़ सकें। उन्होंने भाजपा में नए लोगों को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने को लीडर के रूप में प्रोजेक्ट करें। कुशल प्रबंधन से अपनी ताकत बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि भाजपा के कार्यकर्ता ही विधायक और सांसद बनें।

नहीं लगेगा लॉक डाउन, जमाखोरो शांत हो जाओ


 मुजफ्फरनगर । कोरोना को लेकर लॉक डाउन की अफवाहों के बीच जहां जमाखोर सक्रिय हो गये वहीं सरकार ने फिर से लॉक डाउन की आशंकाओं पर विराम लगा दिया। यूपी सहित पूरे देश मे संपर्ण लॉकडाउन की जबरदस्त अफवाह पूरे दिन चलती रही। अनगिनत फोन भी घनघनाते रहे हर कोई क्या पूरे भारत मे संपर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है सवाल पूछा ?

इसी बीच कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने जारी किए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, लॉक डाउन लगने को पूरी तरह निराधार बताया व कहा कि सरकार लॉक डाउन नहीं लगाएगी लेकिन 1 दिसंबर से सभी राज्यों में कन्टेनमेंट ज़ोन में सख़्त नियम लागू होंगे।

अभियोजन में जिले में हुआ उत्कृष्ट कार्य

 मुजफ्फरनगर। जिले में अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में प्रथम व सराहनीय रहा। 

जिला पंचायत सभागार में अभियोजन अधिवक्ता व प्रसासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक ली बैठक में अधिकारियों ने व अभियोजन ने जानकारी दी कि  मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर मे कुल 79 अभियोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें सत्र न्यायालय के 20 व अभियोजन संवर्ग के 59 अभियोग सम्मिलित थे। इनके सापेक्ष डी0जी0सी0 संवर्ग(सत्र न्यायालय) द्वारा मु0अ0सं0 243/14 धारा  363, 376 भादवि एवं 3/4 पोक्सों एक्ट थाना कोतवाली शामली राज्य बनाम हिमाचल उर्फ विकास के अभियोग में पोक्सो कोर्ट नं0 1 जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 9.11.2020 को निर्णय पारित करते हुए अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास व 15000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

 जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा महिलाओं से अभद्र व्यवहार इत्यादि अपराध करने वाले 06 अभियुक्तगण को एवं अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय द्वारा 21 अभियुक्तगण को गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत सुनवाई करते हुए जिला बदर किये जाने के आदेश पारित किये गये है। भू-माफिया एवं गंभीर अभियोग के अपराधियों पर प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप तीन चिन्हित अभियोगों में विशेष गैंगस्टर न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्व दण्डादेश पारित किये गये है। कोविड-19 के कारण मा0 न्यायालय में सुचारू रूप से संचालित नहीं होने के उपरांत भी जमानतों का प्रबल विरोध एवं चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी संपादित की जा रही है तथा जनपद मुजफ्फरनगर का अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में सराहनीय है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी ‘ई-प्रोजीक्यूशन’’ सिस्टम में उ0प्र0 राज्य डाटा फीडिंग में प्रथम स्थान पर है। यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर के अभियोजन विभाग द्वारा भी कुल 33817 डाटा फीडिंग की गयी है जिसमे जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के दस सर्वश्रेष्ठ जनपदों में शामिल होकर  09वे  स्थान पर है गंगाशरण अभियोजन अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जमानत विरोध की डाटा फीडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, फारेस्ट अधिकारी सूरज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह सहित जनपद के सभी विभागों के प्रसासनिक अधिकारी व अभियोजन अधिवक्ता मौजूद रहे।


युवतियों के फोटो से छेड़छाड़ कर करते थे ब्लैक मेल


 नई दिल्ली। पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवतियों की फोटो जुटाकर उनसे छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । गिरोह के सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने सवा सौ से अधिक युवितयों को ब्लैकमेल मेल कर अवैध वसूली की है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विजंयता आर्या ने बताया कि जहांगीरपुरी निवासी एक पीड़िता ने 20 नवम्बर को थाने में एफआईआऱ दर्ज कराई थी। पेशे से एयर हॉस्टेस पीड़िता ने बताया कि उसकी फोटो से छेड़छाड़ कर कोई उन्हें व्हाट्स एप पर भेज रहा है। साथ ही 20 हजार रुपये नहीं देने पर इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच टीम का गठन किया गया। व्हॉट्सएप नंबर के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की गई तो 21 नवम्बर को इंस्पेक्टर वरुण दलाल की टीम ने गुरुग्राम से शोएब अख्तर और नसीमुल अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी जब्बार फरार चल रहा है।

जांच में पता चला कि शोएब अख्तर गिरोह का सरगना है। वह गुरुग्राम स्थित टीसी फाइनेंशियल कंपनी में काम करता था, लेकिन लाकडाउन में उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने का काम करने लगा। आरोपी ने बताया कि वह अब तक देशभर के सवा सौ से अधिक युवतियों को अपना शिकार बना चुका था। डीसीपी ने बताया कि मामला खुलने पर अब तक 45 लोगों ने पुलिस से संपर्क किया है। आरोपियों के बैंक खाते में पुलिस को 12 लाख रुपये भी मिले हैं जो उसने ब्लैकमेलिंग से उगाहे थे।

पुलिस ने बताया कि शोएब जिस कंपनी में काम करता था, वह कैशबीन नाम की एप आधारित कम्पनी से जुड़ी थी। कैशबीन एप पर लोग सदस्य बनते हैं और फिर कागजी कार्रवाई पूरी होने पर उन्हें आसानी से लोन आदि मिल जाता है। जब शोएब नौकरी से निकाला गया तब उसके पास एक लाख से अधिक लोगों का डाटा था। इसी डाटा का इस्तेमाल वह ब्लैकमेल करने में करता था। शोएब ने ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है। उसके कब्जे से चार फोन एवं दो लैपटाप भी मिले हैं। लैपटाप में तीन हजार से अधिक युवतियों की फोटो मिली है, जिससे छेड़छाड़ करके वह ब्लैकमेल करता। इसके अलावा 500 से अधिक फोटो ऐसी मिली हैं जिसके साथ छेड़छाड़ किया जा चुका है। शोएब किसी भी युवती की फोटो पर बड़ी सफाई के साथ परिवर्तित करता था। फिर गिरोह के अन्य लोग इसे पीड़िता के व्हाट्स एप पर भेजकर वसूली करते थे। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बंगाल गई हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

आज मिले 26, कोरोना से एक की मौत

 मुजफ्फरनगर । आज मिले २६ कोरोनावायरस संक्रमितों में खालापार से एक, द्वारकापुरी से एक, मोती महल से दो, ब्रह्मपुरी से एक, भरतिया कॉलोनी से ५, रेलवे स्टेशन के सामने सिविल लाइन से एक, सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, आर्य समाज रोड से एक, कंबल वाला बाग से तीन, महिंद्रा ऑटो से एक, आवास विकास से एक,भोपा रोड से एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा बुढ़ाना के मोहल्ला चमारान से एक, खतौली में तीन, चाँद समद में एक, मोरना के तिस्सा में एक, गांधीनगर में एक, रथेड़ी में एक पॉजिटिव मिला है।


Date 25-11-2020


आज पॉजिटिव-- 26

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -27

टोटल डिस्चार्ज- 6229

टोटल एक्टिव केस- 385

मेरठ मंडल के 3 जिलों सहित 15 जिले अति संवेदनशील संवेदनशील

 लखनऊ l उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली और अन्य राज्यों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में भी सतर्कता के साथ जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश जारी किए है। अब आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट का अनुपात 40 और 60 होना सुनिश्चित किया गया है ।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने वार्ता के दौरान बताया है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2318 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,876 हो गई है। कल प्रदेश में 1,78,549 सैंपल्स की जांच की गई, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या में टेस्टिंग है। प्रदेश में कुल 1 करोड़ 84 लाख 70 हजार 887 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वार्ता में अमित मोहन ने बताया कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं l ऐसे इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स लेकर आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। 

यूपी सरकार ने इसके लिए 15 जिले चुना हैं। इन जिलों में काम तत्काल प्रभाव से शुरू होना है। 


शामिल किए गए जिले 

15 जिले लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, सहारनपुर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर हैं।

लालबाग में बीएसएनएल कर्मी की कोरोना के कारण मौत


 मुजफ्फरनगर ।शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच गांधी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में लगातार कोरोनावायरस के मामले मिल रहे हैं। इस बीच 81 बीएसएनएल कर्मी की कोरोनावायरस अमृतपुर की दुखद सूचना मिली है। बताया गया कि लाल बाग निवासी 50 वर्षीय कुलदीप की कोरोना के कारण दुखद मौत हो गई उनकी पत्नी भी कोरोना पीड़ित बताई गई है। 50 वर्षीय कुलदीप को कुछ दिनों पूर्व कोरोना से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया सूचना पर उनके शुभचिंतकों ने दुख व्यक्त किया है।

खतौली थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से सनसनी

 मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के फलावदा मार्ग पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

आज फलावदा रोड पर एक युवक का शव पडा मिला। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शूरू कर दिए।

चरथावल क्षेत्र में बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या



मुजफ्फरनगर। चरथावल के निरधना गांव मे 08 वर्षीय बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। 

सूत्रोें के अनुसार गांव निरधना निवासी एक आठ वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम निर्धना में 8 वर्षीय बालिका को शादी में न ले जाने पर बालिका द्वारा आत्महत्या को लेकर बड़ा सवाल है कि 8 साल की बच्चे कैसे पंखे पर लटकी? क्या 8 साल की बच्ची ये जान सकती है कि किस तरह फांसी पर लटका जा सकता है? बहरहाल ये बच्ची की मौत अजीब पहली है जिसको सुलझाना पुलिस का कार्य है ओर ये रहस्य जल्द सुलझ भी जाएगा।

छह महीने तक यूपी में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एस्मा ऐक्ट लागू कर दिया है। यह ऐक्ट अगले छह महीने तक लागू होगा। इस दौरान हड़ताल पर प्रतिबंध रहेगा। योगी सरकार के आदेश में कहा गया है कि छह महीने तक फिलहाल कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगें।

कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस हावी हो रहा है। स्थितियां को देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है। किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं और इसी दिशा में सरकारी कर्मचारियों के हड़काल करने पर बैन लगाया गया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के चलते ही योगी सरकार ने मई के अंत में छह महीने के लिए एस्मा लगाया था। इस छह महीने की अवधि मार्च में पूरी हो रही थी इसलिए सरकार ने अब इस ऐक्ट को छह महीने आगे के लिए और लागू कर दिया है


Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...