मुज़फ़्फ़रनगर l श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्री गोलोकधाम गांधी कॉलोनी में जुगल किशोर की जोड़ी ने भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन दिए इस दौरान नगर पालिका परिषद के सभासद प्रेमी छाबड़ा
जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार पंकज अरोड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे मंदिर समिति की ओर से पवन छाबड़ा, श्री कृष्ण भोला, नरेश नंदन, ब्रिज मोहन बाठला, सुरेश छाबड़ा सहित भक्तजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुगल जोड़ी के दर्शन किए l
मंगलवार, 11 अगस्त 2020
श्री श्री गोलोक धाम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुगल जोड़ी ने दिए दर्शन
जन्माष्टमी पर रोशनी से जगमग श्री सालासर बालाजी धाम
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर मनोकामना पूर्ण श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्डा़ रोड़ को रोशनी से जगमग किया गया। सम्पूर्ण दरबार के साथ श्री बालाजी महाराज को फूलों व नये चौले व आभूषणों से श्रृंगारित कर चॉदी का मुकुट व छत्र अर्पित किया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभावसर पर श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारो द्वारा भगवान श्री कृष्ण कन्हैया जी का पालना आकर्षक रुप से सजाया गया।
श्री सालासर बालाजी धाम की मनोहारी साजसज्जा व दर्शन की श्रद्धालुओं में विशेष रुप से चर्चा रही । आज के यजमान विकास गुप्ता(कैटर्स) परिवार द्वारा ठाकुर जी को श्रृंगार सुसज्जित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नितांत सहरावत (शिल्पा फर्निचर) , राजकुमार जिंदल(टाइम्स आई टी सोलुशन्स) , दीपचंद सिंघल (रामा होम्योपैथी), आशिश छारिया(बालाजी पब्लिकेशन),नीरज भारद्वाज समिति परिवार से अध्यक्ष नीरज बंसल,मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता , ब्रजमोहन वर्मा, विपुल गर्ग, हिमांशु गर्ग ,दिनेश कुमार ,अजय मित्तल ,नितिन तायल,सचिन गुप्ता, संचित गर्ग ,मयूर जैन, तुषार शर्मा, दीपांशु शर्मा ,कार्तिक गोयल, अक्षत बंसल ,शिवम शर्मा ,अभिषेक राठी, विपिन शर्मा ,राहुल शर्मा ,वंदीत गर्ग ,अवनी गर्ग, कामक्षी गुप्ता, तन्मय गर्ग, आयुष गोयल,विनीत धीमान, अंक्षाश मित्तल,कपीश गोयल,वरुण गर्ग आदि सेवादारो के अलावा सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल रहे।
श्री बालाजी धाम पर पुलिस प्रशासन का योगदान सराहनीय रहा।
गांधी कॉलोनी के व्यक्ति और गांधीनगर की महिला की कोरोना से मौत
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज मिले 43 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद आज देर शाम जनपद मेरठ के कोविड हॉस्पिटल में महिला सहित दो कोरोना मरीजो की मौत की सूचना मिली हैं, हालांकि अभी सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा ने एक ही मरीज की मौत की सूचना दी हैं। जनपद के गाँधी कॉलोनी निवासी व्यक्ति जबकि दूसरी गाँधी नगर निवासी महिला की मेरठ के कोविड हॉस्पिटल में देर शाम मौत हो गयी। बता दे कि सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा ने एक ही मरीज की मौत की सूचना दी ,जबकि दूसरी कोरोना मरीज की मौत की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। अब जनपद में कोरोना से मरने वाले मरीजो का आंकड़ा 20 तक पहुँच गया हैं
बाला जी मंदिर सदर बाजार महाआरती का आयोजन
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l बालाजी धाम मंदिर पर महा आरती पर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियो ने सर्वप्रथम चेयरमैन साहिबा को पटका पहना कर स्वागत किया और उस तत्पश्चात गणेश पूजन, जन्माष्टमी पर विशेष कृष्ण जी का पूजन, श्री राम भक्त हनुमान की महा आरती की गई। इस दौरान चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ उनके उद्यमी पुत्र अभिषेक अग्रवाल, सभासद नवनीत कुच्छल, विकास गुप्ता,संजय सक्सेना और मंदिर की कमेटी के सदस्य और अन्य लोगो सम्मिलित रहे।
भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में शहर डूबा
मुजफ्फरनगर। जन्माष्मी पर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में शहर डूब गया है। मंगलवार को सुबह 9.06 बजे से ही अष्टमी तिथि शुरू हो गई। बाजारों में लड्डू गोपाल, भगवान की पोशाक और झूला आदि लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने घरों में लड्डू गोपाल के श्रंगार के साथ पालने सजाए। श्री श्री गोलोक धाम, गणपति खाटू श्याम मंदिर समेत तमाम मंदिरों की विशेष सज्जा की गई, लेकिन इस बार कोरोना के चलते झांकियां नहीं सजाई गई हैं।
इस बार जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बनेगा लेकिन 11 तारीख को उदयकालीन तिथि को सप्तमी होगी। सुबह 9रू06 मिनट से ही अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। यह तिथि पूरे दिन और रात में व्रत के पारायण के समय भी उपस्थित रहेगी। 12 अगस्त को अष्टमी तिथि सूर्योदयकाल से शुरू होकर दिन में 11.16 मिनट तक ही रहेगी। 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन अष्टमी तिथि के चलते जन्माष्टमी का व्रत और पर्व मनाया जाएगा। हालांकि, मध्यरात्रि के समय अष्टमी तिथि केवल 11 तारीख को ही उपस्थित रहेगी, इसलिए इस दिन जन्माष्टमी व्रत का विशेष महत्व रहेगा।
जन्माष्टमी व्रत का पारायण चंद्रमा के दर्शन के बाद ही किया जाता है। इसके बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है। पंडित विनोद त्रिपाठी कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को मक्खन और मिश्री बेहद प्रिय हैं। ऐसे में इनका भोग विशेष लाभकारी है। ज्योतिषविद भारत ज्ञान भूषण कहते हैं कि विशेष मुहूर्त में पूजन भगवान श्री कृष्ण की विशेष अनुकंपा का योग बनाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन कृतिका नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा, इस दिन चंद्रमा मेष राशि में और सूर्य कर्क राशि में रहेगा। इसके कारण वृद्धि योग भी होगा।
जिले में चलाया सघन चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में एंटी सेबोटाज चेक टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा जनपदीय पुलिस व एल आइ यू टीम के साथ मिलकर सम्पूर्ण जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
जनपद के मुख्य व भीड-भाड वाले चौराहों, बस स्टैंड, बाज़ारों, पार्किंग एरिया, धार्मिक स्थलों व अन्य भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग की गयी।
अभियान के दौरान मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वाड के जरिये संदिग्ध व्यक्ति/वाहन/सामान की चैकिंग की गयी तथा अनावश्यक खडे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। इस दौरान बस स्टैंड में बाहर से आने वाली सभी बसों की सघन तलाशी ली तथा सुरक्षा की दृष्टि से बसों में मौजूद सवारियों के सामान को भी चेक किया गया। साथ ही वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
14 जिला जेल सहित जिले में 43 नए कोरोना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिले में आज 43 कोरोना मामले सामने आए हैं। इनमें से 1 पुरकाजी, 1 कूकड़ा, 1 मिर्जा टिल्ला, मोरना, 1 विलायत नगर, मोरना, 1 जानसठ, 1 बघरा, 6 बुढ़ाना, मेन बाजार, 2 शाहपुर, बाजार, 1 आनंदपुरी, 1 बचन सिंह कॉलोनी, 2 द्वारकापुरी, 1 ज़िला परिषद, 1 गांधी नगर, 1 भरतिया कॉलोनी, 14 ज़िला जेल, 3 गांधी कॉलोनी, 1 पुलिस लाइन, 1 भोपा रोड, 1 लक्ष्मण विहार, 1 रामपुरी और 1 जैन मिलन विहार से मिला है। साथ ही आज 07 मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 236 हो गए हैं।
आज कुल सैंपल प्राप्त-157
(RtPcr)
आज पॉजिटिव- 43
21 Rtpcr
22 rapid antigen test =43
1 पुरकाजी
1 कूकड़ा
1 मिर्जा टिल्ला, मोरना
1 विलायत नगर, मोरना
1 जानसठ
1 बघरा
6 बुढ़ाना, मेन बाजार
2 शाहपुर, बाजार
1 आनंदपुरी
1 बचन सिंह कॉलोनी
2 द्वारकापुरी
1 ज़िला परिषद
1 गांधी नगर
1 भरतिया कॉलोनी
14 ज़िला जेल
3 गांधी कॉलोनी
1 पुलिस लाइन
1 भोपा रोड
1 लक्ष्मण विहार
1 रामपुरी
1 जैन मिलन विहार
आज ठीक/डिस्चार्ज -07
टोटल डिस्चार्ज- 832
टोटल एक्टिव केस- 236
ऑनलाइन शिक्षा और फीस वसूली के विरोध में ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर वाल्मीकि क्रांति दल के अध्यक्ष दलित चिंतक दीपक गंभीर सपा नेता ने स्कूलों द्वारा ली जारी फीस व आनलाइन शिक्षा का किया विरोध ज्ञापन दिया।
विश्वव्यापी बीमारी कोरोना को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की थी कि जब तक भारत समेत विश्व का कोई भी देश को रोना महामारी का इलाज नहीं ढूंढ लेता तब तक किसी भी दशा में कोई भी सरकारी या निजी शिक्षण संस्थान नहीं खुलेंगे। लेकिन निजी स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा भारत सरकार के आदेशों की अवहेलना कर अपने निजी स्वार्थ साधने हेतु ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर बच्चों व अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। अभिभावकों पर स्कूल बंद होने के बाद भी बिल्डिंग चार्ज प्रोजेक्ट चार्ट एनुअल फंक्शन चार्ज एडमिशन चार्ज और अन्य तमाम चार्ज लगाकर कुल फीस जमा करने के लिए अभिभावकों बाध्य करते हुए मजबूर किया जा रहा है फीस जमा नहीं होने के कारण पीसी और अगली क्लास में नए भेजकर तथा ऑनलाइन क्लास के नाम पर जो स्कूल की कक्षा वह सेक्शन का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है उसमें भी बच्चों को फीस न देने के चलते जबरन व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव किया जा रहा है। जबकि स्कूल बंद रहने के कारण स्कूल को अधिक बिजली का बिल पानी का बिल स्कूल बिल्डिंग की साफ-सफाई जरनैटर आदि के खर्च न के बराबर रह गए हैं तथा ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर बच्चों को पांच से 8 घंटे तक लगातार मोबाइल पर बिजी रखना उन्हें मानसिक रोगी बना रहे हैं और बच्चों की आंख से नेचुरल पानी व रोशनी कम हो रही है और बच्चों के सिर में दर्द रहते हुए उन्हें ऑनलाइन क्लास को मोबाइल पर अटेंड करते हुए चक्कर आ रहे हैं जिससे उनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने लगा है यह सब लक्षण मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन रंगों के कारण उत्पन्न हो रहा है अभिभावकों को गोरी तेरी मार पढ़ रही है यदि किसी अभिभावक के दो या तीन बच्चे हैं तो उसको अलग अलग पंद्रह ₹15000 के मोबाइल दिला कर उनको रिचार्ज अलग से कराया जा रहा है तथा गांव में नेट की कनेक्टिविटी न आने के कारण ग्रामीण बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से महरूम रहना पड़ रहा है जिस कारण कोई बच्चा ऑनलाइन पड़े या ना पड़े किंतु फीस जमा करनी पड़ रही है इसलिए स्कूल नहीं फीस नहीं के आदेश जनहित में जारी किया जाना अति आवश्यक है अतः प्रार्थना है कि बच्चों के स्वास्थ्य बेरोजगारों अभिभावकों के हित को मध्य नजर रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर लूट का सूट तथा बच्चों के स्वास्थ्य पर खिलवाड़ पर रोक लगाने तथा जब तक स्कूल नहीं फीस नहीं के आदेश जनहित में जारी करने की कृपा करें तमाम भारतवासी आपके आभारी रहेंगे।
ज्ञापन देने के दौरान - दीपक गम्भीर दलित चिंतक, महक सिंह वाल्मीकि, गोपाल सुधाकर, मनोज सौदाई एडवोकेट, सुनील वैद्य, सुधीर सिलेलान, राजू बत्रा, गौतम राम, मास्टर प्रदीप, विशाल, पीयूष गुप्ता, अंकित ऐडवोकेट, सुधीर पारचा, हरबीर, तेजपाल, दीपक टांक,राम भरोसे, कमल घावरी, रविन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सोमवार को दिल्ली के आर्मी आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी मस्तिष्क के थक्के के लिए आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
जानकारी के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सोमवार को सेना के रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई। मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गई है।
एसडी मैनेजमेंट एमबीए का आन लाइन सम्मान
मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज में एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें टापर्स छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने टापर्स छात्राओं को ऑनलाईन के माध्यम से बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया।
कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने छात्र/छात्राओं सम्बोधित करते हुये कहा कि एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं को डा0ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा सभी को प्रोन्नति का लाभ दिया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षको के निरन्तर मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत का नतीजा है कि इन सभी छात्राओं ने कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होने बताया हमारे कॉलेज में छात्र/छात्राओं के लिए नियमित अंतराल पर पर्सनेलिटी डेवलप्मैन्ट व सेमिनार आयोजित किये जाते है तथा माह में एक बार छात्र/छात्राओं के लिये गोष्ठी का आयोजन किया जाता है, जिसमे विभाग के सभी शिक्षकगण बहुमूल्य विचार देकर छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते है।
प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एम0बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर आने वाली अनन्या ढ़िगडा ने 81.30 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाली जिकरा आरजू ने 78.46 प्रतिशत, तृतीय स्थान अमिषा गर्ग जिसने 78.23 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान महिमा मंगल जिसने 78.15 प्रतिशत एवं पंचम स्थान आस्था अग्रवाल व चर्चिल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से 77.92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
प्रथम स्थान पर आने वाली अनन्या ढिगडा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम0बी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। द्वितीय स्थान पर आने वाली जिकरा आरजू ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान को देते हये व कॉलेज के द्वारा बनाये गये अच्छे अनुशासन को दिया। तृतीय स्थान पर आने वाली अमिषा गर्ग ने कहा कि वह ओर मेहनत से पढ़ाई कर आगे प्रथम स्थान पर आने की पूरी कोशिश करेगी।
इसी क्रम में चतुर्थ स्थान पर आने वाली महिमा मंगल एवं पंचम स्थान संयुक्त रूप से प्राप्त करने वाली आस्था अग्रवाल व चर्चिल अग्रवाल ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया व कहा कि हम भविष्य में ओर अधिक मेहनत कर प्रयत्नशील रहेंगी। सभी छात्राओं ने बताया कि हमारे कॉलेज में अच्छा अनुशासन व पढ़ाई का वातावरण बहुत अच्छा है तथा हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।
मीडिया प्रभारी डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर एम0बी0ए0 विभाग से डा0 अवध बिहारी, रितू मित्तल, डा0 विभूति शर्मा, पारूल कुमार, हिमांशु गोयल, देवेश गुप्ता, शक्ति कौशिक आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।
कोरोंना पॉजिटिव राहत इंदौरी का इंतकाल
नई दिल्ली। देश के मशहूर शायर डाक्टर राहत इंदौरी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसमें उन्होंने कहा कि कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ।
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ । एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।
हॉस्पिटल में थोड़ी देर पहले आखरी सांस ली
रूस ने बनाया कोरोना का टीका
नयी दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूस कोरोना की वैक्सीन विकसित करने वाला पहला देश बन गया है। पहला टीका उनकी पुत्री को लगाया गया है।
पुतिन ने सरकारी मंत्रियों के साथ एक टीवी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कहा कि आज सुबह दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस के खिलाफ एक टीका पंजीकृत किया गया है। कोरोना वायरस संकट के बीच पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने की कवायद जारी है, इस बीच रूस ने इसके तैयार होने कर दिया है। पहले से रूस का दावा है कि कोरोना वैक्सीन तैयार करने में वह दुनियाभर के देशों से आगे हैं। रूस के उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने ऐलान किया था कि आज मंगलवार यानी 12 अगस्त को करोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन होगा। पुतिन ने दावा किया कि ये टीका आवश्यक परीक्षणों से गुजरा है। उन्होंने कहा कि उनकी दो बेटियों में से एक को वैक्सीन का एक शॉट मिला है और वह अच्छा महसूस कर रही है। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि चिकित्सा कर्मचारी, शिक्षक और अन्य जोखिम समूह को सबसे पहले टीका लगाए जाएंगे।
चार बाग रेलवे स्टेशन पर आग से अफरा-तफरी
लखनऊ। शहर के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। यहां लगे एक एटीएम में अचानक आग लग गई। जीआरपी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं, एटीएम जिस बैंक का है उसके तकनीकी विंग के अधिकारियों ने मौके पर जांच की। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना सुबह करीब 6:40 बजे की है। चारबाग स्टेशन पर जीआरपी थाने के प्रवेश गेट के बगल में एटीएम कॉम्प्लेक्स है। इस कॉम्प्लेक्स में इंडियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा हुआ है। सुबह इंडियन बैंक के एटीएम में आग लग गई। इससे उठने वाले धुंआ दूर दूर तक दिखाई देने लगा।
मौके पर तैनात जीआरपी सिपाहियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। रेलवे कर्मचारियों ने स्टेशन की बिजली काट दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। वही जीआरपी की सूचना पर इंडियन बैंक के कई अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को ही एटीएम की सर्विस की गई थी। अब तक उनकी तरफ से नोट जलने की पुष्टि नही की गई है। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। वही जीआरपी भी बैंक की ओर से नोट को लेकर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। चारबाग़ स्टेशन पर वर्षों पुरानी केबल है। जिससे आग का खतरा बना रहता है।
स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
मुजफ्फरनगर। आगामी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर आज हुई बैठक में एडीएक प्रशासन अमित कुमार तथा सीओ सिटी हरीश भदौरिया आदि मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र त्यौहार को लेकर मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्रों में पुलिस, डॉग स्क्वायड ,एलआईयू, इंटेलिजेंस आदि की टीमों ने नगर के काली नदी रोड मंदिर कुष्ठ आश्रम मंदिर हनुमान चैक शिव चैक बालाजी मंदिर गणपति धाम मंदिर गोलोकधाम लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि पवित्र मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान चलाया यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी के निर्देशानुसार आजादी मेरा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर जाकर उनके परिजनों को सम्मानित कर सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें पुरानी घांस मण्डी निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हाजी हकीम तराबुददीन के पौत्र डॉ नईम अहमद जी और अहिल्या बाई चैक स्थित लद्धावाला मेन रोड निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हाजी बदरूद्दीन के पुत्र हाजी ताजुद्दीन जी को उनके घर जाकर फूल मालाओं और प्रतीक स्वरूप शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद रऊफ, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व मुजफ्फरनगर प्रभारी सन्नी नागर जी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रजत सिंघल, शहर उपाध्यक्ष अहसन जमीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, सबी अनवर, अपूर्व गुप्ता, शशांक पाल, शिबली सिद्दिकी, असलम सिद्धिकी आदि उपस्थित रहे।
Featured Post
जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...