नई दिल्ली lकेरल के कोझिकोड में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा
हो गया. कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादसा हो गया. यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था. बताया जा रहा है कि इस विमान में 191 यात्री सवार थे. इस विमान हादसे में पायलट सहित 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
शुक्रवार, 7 अगस्त 2020
केरल में विमान हादसे में पायलट सहित 14 की मौत
टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होगा आयोजित l
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l ऑस्ट्रेलिया में होने वाला 2020 टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद ये सवाल था कि अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित होगा? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है.
शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगा. आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थे. शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगा. आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थे.
शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा. वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगा. आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थे.
बता दें बीसीसीआई हर हाल में 2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहती थी. दरअसल 2023 में उसे ही वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करना है. अगर बीसीसीआई को 2022 टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना पड़ता तो एक साल में दो वर्ल्ड कप उसके लिए आफत का सबब बन सकते थे. बता दें बीसीसीआई हर हाल में 2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहती थी. दरअसल 2023 में उसे ही वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करना है. अगर बीसीसीआई को 2022 टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना पड़ता तो एक साल में दो वर्ल्ड कप उसके लिए आफत का सबब बन सकते थे.
बता दें बीसीसीआई हर हाल में 2021 में ही टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहती थी. दरअसल 2023 में उसे ही वनडे वर्ल्ड कप आयोजित करना है. अगर बीसीसीआई को 2022 टी20 वर्ल्ड कप आयोजित करना पड़ता तो एक साल में दो वर्ल्ड कप उसके लिए आफत का सबब बन सकते थे.
मुलायम सिंह यादव की हालत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती
टीआर ब्यूरो l
लखनऊ। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। मुलायम को लखनऊ मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुलायम को पेट में दर्द और पेशाब में संक्रमण की समस्या है।
मेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक मुलायम सिंह के गुरुवार को पेट दर्द होने लगा। दोपहर साढ़े बारह बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां भर्ती कर कोरोना टेस्ट कराया गया। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। मुलायम का अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट भी कराया गया है। उनको पेशाब में संक्रमण की समस्या है। इसका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि 80 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कई महीनों से बीमार चल रहे हैं। उनके पेट में लगातार तकलीफ बनी है। इससे पहले उन्हें पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है। कोलोनोस्कोपी करके साफ किया गया था। इसके बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
बच्चन सिंह कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजिटिव को कोविड-19 हॉस्पिटल ले जाया गया
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l शहर की बच्चन सिंह कॉलोनी गली नंबर 4 से कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल के लिए ले जाया गया
भोपा में शासन एवं प्रशासन के आदेशों का खुला उल्लंघन, 7:00 बजे के बाद भी खुलते हैं बाजार
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के भोपा में 7:00 बजे के बाद बाजार लगातार खुलते नजर आ रहे हैं lकेंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के आदेशों का पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उल्लंघन किया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपा में 7:00 बजे के बाद भी लगातार बाजार खुलते हैं l पुलिस का दुकानदारों में किसी भी तरह का कोई खौफ नहीं नजर आता है l
बिजली गायब रहने से शहर का बड़ा हिस्सा परेशान
मुजफ्फरनगर। नरा बिजली घर से महावीर चौक बिजली घर आ रही 33 हजार की लाइन की सिटी डेमीज होने से महावीर चौक के सभी फीडर व 66 बिजली घर से खालापार व ग्राम सुजड़ू की बिजली स्पलाई कई घण्टे से बन्द रही। कई घण्टे से महावीर चौक बिजली स्टॉफ व 66 बिजली घर का समस्त स्टाफ बिजली स्टॉप 33 हजार की लाइन पर पेट्रोलिंग कर ये जांचने करने में लगे रहे कि 33 हजार की बिजली लाइन में फाल्ट किस स्थान पर है लेकिन कई घण्टे कड़ी धूप गर्मी में लाइन पर झक मारने पर भी लाइन में फाल्ट नही मिला और जब जेइ विजय कुशवाहा जांच करते हुए नरा बिजली घर पहुंचे तो फाल्ट बिजली घर की सिटी में मिला जिंसको अब बदला गया है।
दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
मुजफरनगर। शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक दूधिया की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव लहूलुहान हालत में क्षेत्र के बाहर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावली निवासी जोगेंद्र 30 पुत्र रामपाल गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे दूध पहुंचाने के लिए अपने घर से निकला था, जिसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा। सुबह परिजनों के काफी तलाश किए जाने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं कुछ ग्रामीण जब काम के लिए निकले तो क्षेत्र के बाहर जंगल में एक खेत में उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सहारनपुर आएंगे
सहारनपुर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 08 अगस्त 2020 को जनपद सहारनपुर में भ्रमण करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपरान्ह 01ः00 बजे राजकीय हैलीकाॅप्टर से पुलिस लाईन सहारनपुर में आगमन होगा। 01ः15 बजे मण्डलायुक्त सभागार में आगमन, 01ः15 से 01ः45 बजे आरक्षित, 01ः45 बजे से 02ः15 बजे मा0 जनप्रतिनिधियों से भेंट, 02ः15 से 03ः45 बजे तक सहारनपुर मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं प्रधानाचार्य मेडिकल काॅलेज के साथ कोविड की समीक्षा बैठक करेंगे। 03ः45 बजे मण्डलायुक्त सभागार से सरसावा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे तथा 04ः15 बजे सरसावा ऐयरपोर्ट से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।
फीस माफी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी ने दिया स्कूलों के खिलाफ फीस माफी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।
डीएम कार्यालय पर आज दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्कूलों की फीस वृद्धि व मनमानी व लॉक डाउन में बच्चों की स्कूलों की फीस माफी करने को लेकर स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि अगर जिला प्रशासन और सरकार लॉकडाउन के तीन महीनों की फीस माफ नहीं करती है तो हम सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी कांग्रेस नेता जुनैद रऊफ, दिलशाद त्यागी, सतीश शर्मा ,बिल्कीस चौधरी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
गांधी कालोनी में सफाई अभियान का चेयरमैन ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा वार्ड नंबर 9 श्रीमती साक्षी चुग के वार्ड में जिला कारागार के पीछे संकीर्ण स्थल पर, जहां पर नाले की पटरी पर जाना भी बड़ा मुश्किल है,उसका निरीक्षण किया गया। नाले की मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों द्वारा तली झाड़ सफाई की गई। इसके पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा फ्रेंडस काॅलोनी मेन रोड पर नाले की तली झाड़ सफाई व्यवस्था का प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया। बाद में पालिका अध्यक्ष द्वारा जन्माष्टमी पर्व से पूर्व प्रकाश व्यवस्था सुचारू करसने हेतु कच्ची सड़क पर बंद प्रकाश बिंदुओं को चालू करवाया गया। निरीक्षण के दौरान मान्य पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के साथ डाॅ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संजय पुंडीर व उमाकांत सफाई निरीक्षकगण, दिलशाद सभासद, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
पुलिस जिम और एक पुलिस कैफे का उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए एक पुलिस जिम और एक पुलिस कैफे का किया उद्घाटन। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस कर्मियों के लिए पहले धुलाई केंद्र, फिर फ्रिज,वाटर डिस्पेंसर मुहैया कराए थे। अब जिम और शानदार कैफे की की व्यवस्था एसएसपी ने जिम का उद्घाटन पूर्व डीएसपी बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्म सिंह और पुलिस कैफे का उद्घाटन यूपी योद्धा कबड्डी टीम के कोच अर्जुन सिंह से कराया। इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रहीं।
तीन सगे भाइयों की सांप के डंसने से मौत
सीतापुर । जिले में सदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में सांप ने तीन सगे भाइयों को सोते समय रात में डस लिया। सर्प दंश से तीनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद से कोहराम मचा है। सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर जा पहुंचे और मुआयना शुरू किया है।
थानाक्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरे पिपराकलां निवासी सुनील कुमार के तीन बच्चे थे। गुरुवार रात इनकी पत्नी तीनों बच्चों के साथ घर के अंदर कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर लेटी थी। रात में परिवार के लिए काल बनकर आए जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश से शालू (12), पवन (10), अंश (07) अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर सीएचसी बिसवां पहुंचे जहां चिकित्सकों ने अंश को मृत घोषित करते हुए शेष दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल जाने के बजाय महमूदाबाद स्थित डॉ. अनिरुद्ध के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने देखते ही दोनों को भी मृत घोषित कर दिया।
एक साथ तीन सगे भाइयों की मौत से गांव में कोहरा मचा है। सुनील कुमार व पत्नी रिंकी देवी के केवल तीन बच्चे ही थे। तीनों की सर्पदंश से असमय हुई मौत के बाद से उसकी पूरी जिंदगी ही तबाह हो गई। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंच गई है
चीन को एक और झटका भारत के बाद अमेरिका ने किया टिकटोक बैन
टीआर ब्यूरो l
वॉशिंगटन l अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की एप टिकटॉक पर बैन लगाने का आदेश दे दिया है. उन्होंने इस ऐप को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. आदेश के मुताबिक अमेरिका टिकटॉक चलाने वाली चीन की कंपनी बाइट डांस के साथ अगले 45 दिनों तक कोई कारोबार नहीं करेगी. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि टिकटॉक यूजर्स के डेटा को चीन की सरकार को देती है. बता दें कि भारत ने भी पिछले महीने टिकटॉक पर बैन लगा दिया था.
टिकटोक बैन पर ये बोले ट्रंप
कोरोना के प्रकोप के बाद से ही ट्रंप चीन से बेहद नाराज़ चल रहे हैं. उन्होंने खुलेआम कई बार चीन पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. एक हफ्ते पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को बैन करने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वो कई सारे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं. गुरुवार को ट्रंप ने चीन की एक और ऐप वी चैट को भी बैन करने का आदेश दिया. टिकटॉक पर बैन लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) में कंपनियों द्वारा विकसित और स्वामित्व वाली मोबाइल एप्लिकेशन से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को खतरा बना रहता है.'
एक और भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा ने की खुदकुशी
मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी। मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनका शव फंदे पर लटका हुआ मिला।
भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक के सुसाइड करने की खबर सामने आई है. एक ट्वीट के मुताबिक उन्होंने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है. मुंबई के दहिसर में स्थित घर में उनकी बॉडी फंदे पर लटकती पाई गई. 40 वर्षीय अभिनेत्री द्वारा सुसाइड करने की खबर सभी के लिए एक शॉक रही है. वह अपनी मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं।
अपने फेसबुक लाइव में अनुपमा ने लोगों के सामने अपने दिल की बात कही थी. उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया कि किस तरह उन्हें धोखा दिया गया है. खबरों की मानें तो अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के दो कारण बताए हैं. उन्होंने इस सुसाइड नोट में लिखा, "मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में रुपये निवेश किए थे. कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे. हालांकि कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है." उन्होंने अपने सुसाइड नोट में मनीष झा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है।
आज का पंचांग तथा राशिफल 7 अगस्त 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 07 अगस्त 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - चतुर्थी 08 अगस्त रात्रि 02:06 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद दोपहर 01:34 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग - सुकर्मा 08 अगस्त प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात धृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:55 से दोपहर 12:32 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:15*
⛅ *सूर्यास्त - 19:12*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:55), बहुला चतुर्थी (म.प्र.)*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞किसी भी रुके कार्य सिद्धि के लिए नीचे दिए मंत्र का जाप 108 बार करे
ओम् आं हृां क्ष्वीं ओम् हृीं तथा ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः।
🌷 *बहुला चतुर्थी* 🌷
🙏🏻 *भाद्रपद महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण मास) को बहुला चतुर्थी व बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश के निमित्त व्रत किया जाता है। वर्ष की प्रमुख चार चतुर्थी में से एक यह भी है। इस बार यह चतुर्थी 07 अगस्त, शुक्रवार को है।*
🌷 *ऐसे करें व्रत* 🌷
👩🏻 *महिलाएं इस दिन सुबह स्नान कर पवित्रता के साथ भगवान गणेशजी की आराधना आरंभ करें। भगवान गणेशजी की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें। धूप, दीप, गंध, पुष्प, प्रसाद आदि सोलह उपचारों से श्रीगणेशजी का पूजन संपन्न करें। चंद्र उदय होने से पहले जितना हो सके कम बोलें।*
👉🏻 *शाम होने पर फिर से स्नान कर इसी पूजा विधि से भगवान श्रीगणेशजी की उपासना करें। इसके बाद चन्द्रमा के उदय होने पर शंख में दूध, दूर्वा, सुपारी, गंध, अक्षत से भगवान श्रीगणेशजी का पूजन करें और चतुर्थी तिथि को चंद्र्देव को अर्घ दें। इस प्रकार बहुला चतुर्थी व्रत के पालन से सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही व्रती (व्रत करने वाला) के व्यावहारिक व मानसिक जीवन से जुड़े सभी संकट, विघ्न और बाधाएं समूल नष्ट हो जाते हैं। यह व्रत संतान दाता तथा धन को बढ़ाने वाला है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर किसी जरूरी काम में सफलता चाहते हैं तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें और ॐ श्री हनुमते नम: मंत्र का 21 बार जाप कर उस नींबू को अपने साथ ले कर जाएं। हनुमानजी ने चाहा तो आपका काम बन जाएगा
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
➡ *07 अगस्त 2020 शुक्रवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है ।*
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻 *- 🌺🙏🏻
पंचक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
एकादशी
अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार
परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार
प्रदोष
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।
मेष -
आज का दिन आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा। नए कामों में आपको मनचाहे परिणाम मिलने के संकेत हैं। आपके लिए समय पूरी तरह अनुकूल रहेगा। आज आप कुछ नया सीखने के लिए भी उत्साहित रह सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ साझेदारी में कोई बिजनेस करते हैं, तो आपके लिए समय अच्छी तरक्की मिलने का है।
नई नौकरी से आपको बहुत सफलता मिलेगी। आप अपना कौशल विकसित कर सकते हैं।
आपका साथी आपके साथ तरक्की करना चाहता है। वे आपके साथ अपने विचार साझा कर सकते हैं।
आपको सर्दी हो सकती है। मौसम के प्रभाव का ध्यान रखें।
वृष -
आज का दिन आपके लिए कुछ बातों को टालने के बजाय तत्काल उन्हें अपनाने या लागू करने का है। ये आपके लिए फायदेमंद रह सकता है। आप फैसलों को टालेंगे तो अपना ही नुकसान करेंगे। आपके मन में किसी चीज को लेकर दुविधा हो सकती है। आपकी आशंकाएं निराधार रहेंगी, इसलिए अपने भीतर के डर को निकालें। भविष्य में होने वाले लाभ के लिए आज निर्णय लेना आवश्यक है।
अपने कामों की प्राथमिकता को सही तरह से तय करके कामों को निपटाएं। आपको सफलता मिल सकती है।
जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। प्रेमियों के लिए भी समय कुछ अनुकूल होगा।
तनाव और दबाव से दूर रहें। ये आपको कमजोर कर सकते हैं।
मिथुन
आपके लिए दिन पुरस्कार और प्रशंसा मिलने का रह सकता है। आपके काम की हर ओर से सराहना होगी। लोग आपकी बातों से और विचारों से प्रभावित होंगे। कुछ मामलों में आपको थोड़ा नर्म रुख दिखाना पड़ सकता है। आपको आज कोई आश्चर्यजनक समाचार भी मिल सकते हैं। खाने पीने का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। ये आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करेगी।
आपके मैनेजर आपके प्रजेंटेशन के कौशल से प्रभावित हैं। आपके विचारों की प्रशंसा होगी।
आपका साथी मानता है कि आप बहुत अच्छे हैं। वे आपकी कंपनी से प्यार करते हैं।
आपको बुखार हो सकता है।
कर्क
आज आपको ऐसा लग सकता है कि आपके जीवन में अन्य लोगों की तुलना में समस्याएं ज्यादा हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। आप दूसरों के मुकाबले खुद को कमतर आंकने की गलती ना करें। अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। अन्य लोग आपकी अपेक्षा बस इसे बेहतर तरीके से छिपा सकते हैं। अपने काम पर फोकस करने के लिए आपको अपने आसपास के दबाव को बेहतर तरीके से संभालना होगा।
आप मीटिंग्स में व्यस्त होंगे और व्यावहारिक मामलों पर सावधानीपूर्वक निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
प्रेम के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। साथी के साथ कुछ विवाद हो सकता है।
आपके लिए कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी। दिन अच्छा गुजरेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में परेशानी भरा हो सकता है। खासतौर पर उन कामों में जिनमें आपको कोई खास निर्णय लेना हो। आपको कुछ ऐसी चीजों का सामना करना पड़ सकता है जो अमूमन आपके लिए पहले कभी परेशानी का कारण नहीं रही होंगी। आज आपको सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए कुछ खास लोगों की सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है।
आज बिना भविष्य के बारे में सोचे, कोई निर्णय ना लें। वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं।
रिश्तों में थोड़ा दबाव महसूस कर सकते हैं। जीवन साथी के साथ कुछ मतभेद होने की आशंका है।
आज आप ज्यादा सोचने और कल्पनाओं के कारण मानसिक थकान महसूस कर सकते हैं।
कन्या
आज का दिन आपके लिए कई काम एक साथ करने का होगा। आपको कई जगहों पर अलग-अलग भूमिकाएं निभानी पड़ सकती हैं। समय प्रबंधन का ध्यान रखें, किसी भी मामले में लापरवाही आपकी छवि खराब कर सकती है। आपको पूरी तरह अपने काम के प्रति समर्पित रहने का है। नए काम आपको मिल सकते हैं या नई जिम्मेदारियां उठानी पड़ सकती हैं।
किसी नए प्रोजेक्ट में आपकी बहुत मांग होगी। काम में समर्पित रहें। बेहतरीन नतीजे मिलेंगे।
आपको जल्द ही प्यार मिलेगा। अविवाहित लोगों के लिए भी बेहतर रिश्ते मिलने के संकेत हैं।
आपको सिरदर्द रह सकता है। सावधान रहें।
तुला
आज आप अपने काम को पूरी तरह इंजाय करेंगे। कुछ नई चीजें सीखने का मौका मिल सकता है। आपको कुछ क्षेत्रों में योग्यता के अनुसार कुछ प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते हैं। आपके लिए समय बेहतरीन सफलता वाला हो सकता है। आपको अपने काम से पूरी तरह संतुष्टि भी होगी। कुछ नए लोगों से मुलाकात आपमें नई ऊर्जा का संचार करेगी। आपका दिन बेहतरीन परिणाम वाला हो सकता है।
काम दिलचस्प रहेगा। आपको नई परियोजनाएं मिलेंगी, आशावादी होंगे।
आपके दोस्त आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलवाएंगे, जिसे आप पसंद करते हैं। आप उनके साथ कुछ अच्छा समय गुजार सकते हैं।
आपको पैर में दर्द हो सकता है। खिलाड़ियों को विशेष सावधानी बरतना पड़ेगी।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए आगे की ओर बढ़ने का है। जीवन में कुछ सुलझता हुआ दिखाई देगा। काम का दबाव और तनाव कम होगा। पिछले कामों का सकारात्मक परिणाम आपको मिल सकता है। किसी आपको अपनी योग्यता पर पूरा विश्वास रखना होगा। लोग आपसे सलाह लेंगे। कुछ लोगों की आपको मदद भी करनी पड़ सकती है। आपको अपने लोगों के लिए भी समय निकालना होगा।
पदोन्नति हो सकती है। काम पर विश्वास रखें और दक्षता बनाए रखें।
आपका पार्टनर डेट पर बाहर जाना चाहता है। आप उन्हें रात के खाने के लिए ले जा सकते हैं।
आपको माइग्रेन हो सकता है। अगर नींद को लेकर कोई समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लें।
धनु
आज आपको हर तरफ से मदद और सांत्वना मिल सकती है। आपके लिए समय बहुत सहयोगात्मक रहेगा। कुछ मामलों में आपको लोगों से सराहना मिल सकती है। आपके विचार पसंद किए जाएंगे। आपको लोगों से बातचीत में शब्दों के चयन पर काफी ध्यान रखना होगा। कुछ लोगों से आपके रिश्ते गलतफहमी के कारण बिगड़ सकते हैं।
आपकी टीम के साथी आपको अपना काम पूरा करने में मदद करेंगे। उनके प्रति कृतज्ञ रहें।
अपने साथी के साथ गलतफहमी हो जाएगी। अपने अहं को एक तरफ रखें।
आपके पैरों में चोट लग सकती है। वाहन चलाते समय या खेलते समय सावधानी रखें।
मकर
आज का दिन आपके लिए उम्मीदों और आशाओं से भरा रहेगा। आपको धनलाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं। कुछ मामलों में आप अप्रत्याशित तरीके से फायदा मिल सकता है। समय अनुकूल है लेकिन अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसमें शुरुआत धीमी ही रखें। एक साथ कोई बड़ी राशि निवेश ना करें। आपको खानपान का विशेष ध्यान इस समय रखना चाहिए। आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है।
कोई नया व्यवसाय आशाजनक लग रहा है। बढ़िया मुनाफा कमाने के लिए छोटी शुरुआत करें।
आप चाहते हैं कि आप अपने साथी के लिए कमिटेड रहें। उन्हें अपना समय और स्नेह दें।
फूड पाइजनिंग की आशंका है। बाहरी खाने से बचें। फलों का सेवन ज्यादा करें।
कुंभ -
आज का दिन आपके लिए यात्रा करने या यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपको अपने बात करने के तरीकों में थोड़ा बदलाव या सुधार करना चाहेंगे, ताकी आप अपनी बात ज्यादा बेहतर तरीके से लोगों के सामने रख सकें। आपके लिए आज लोगों का सहयोग मिलने का संकेत है। जो लोग अविवाहित है, उनके लिए कुछ अच्छे योग बन रहे हैं। आप अपने मन की बात परिजनों से कर सकते हैं।
आप काम के सिलसिले में विदेश यात्रा कर सकते हैं। आगे बढ़ने के लिए अपनी कम्यूनिकेशन स्कील में सुधार करें।
आपका प्रेमी आपको उनके परिवार से मिलवाना चाहता है। उनसे मिलिए। रिश्ते को स्वीकृति मिल सकती है।
आपको सर्दी हो सकती है। अगर आप एलर्जी से पीड़ित हैं तो विशेष सावधानी रखें।
मीन -
आज का दिन आपके लिए हर तरफ से बेहतरीन काम करने और विजयी होने के संकेत दे रहा है। आपको किसी से बहुत अच्छी प्रेरणा मिल सकती है। आपके वरिष्ठ लोग आपके काम की सराहना करेंगे और आपकी कार्यशैली को अपनी मान्यता भी देंगे। आज आपको कुछ लोगों से सरप्राइज मिल सकता है। आपका दिन आज यादगार तरीके से गुजरेगा।
आपका बॉस आपको काम में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। वे आपके करियर में आपकी मदद करेंगे।
आपका प्रेमी आपको उपहार देकर आश्चर्यचकित करेगा। उन्हें प्यार का एहसास कराएं।
घुटने का दर्द आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है। सावधान रहें
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं
Featured Post
बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला बोला
मथुरा। आवारा कुत्तों के झुंड ने गुरुवार सुबह घर के बाहर खेल रही सात वर्ष की मासूम को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमल...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...