बुधवार, 5 अगस्त 2020

अब टेंट में नहीं रहेंगे रामलला :मोदी


अयोध्या l करीब 492 साल के इंतजार के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आनी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है।  


पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है। इसी मर्यादा का अनुभव हमने तब भी किया था जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। हमने तब भी देखा था कि कैसे सभी देशवासियों ने शांति के साथ, सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए व्यवहार किया था। आज भी हम हर तरफ वही मर्यादा देख रहे हैं। मोदी ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। राममंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोडने का उपक्रम है। ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का। नर को नारायण से, जोड़ने का, लोक को आस्था से जोड़ने का, वर्तमान को अतीत से जोड़ने का और स्वं को संस्कार से जोडने का। 


पीएम मोदी ने कहा कि राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं। कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए। इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं। श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सब लोगों को आज 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से नमन करता हूं।  


हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई-कई पीढ़ियों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था। गुलामी के कालखंड में कोई ऐसा समय नहीं था जब आजादी के लिए आंदोलन न चला हो, देश का कोई भूभाग ऐसा नहीं था जहां आजादी के लिए बलिदान न दिया गया हो। 15 अगस्त का दिन उस अथाह तप का, लाखों बलिदानों का प्रतीक है, स्वतंत्रता की उस उत्कंठ इच्छा, उस भावना का प्रतीक है। ठीक उसी तरह, राम मंदिर के लिए कई-कई सदियों तक, कई-कई पीढ़ियों ने अखंड अविरत एक-निष्ठ प्रयास किया है। आज का ये दिन उसी तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है। 


पीएम मोदी ने कहा कि भारत, आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है। कन्याकुमारी से क्षीरभवानी तक, कोटेश्वर से कामाख्या तक, जगन्नाथ से केदारनाथ तक, सोमनाथ से काशी विश्वनाथ तक, सम्मेद शिखर से श्रवणबेलगोला तक, बोधगया से सारनाथ तक, अमृतसर से पटना साहिब तक, अंडमान से अजमेर तक, लक्ष्यद्वीप से लेह तक, आज पूरा भारत, राम मय है। 


पीएम मोदी ने कहा कि आज बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं। 


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बनी स्थितियों के कारण भूमिपूजन का ये कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है। श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसा उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए, देश ने वैसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि देश भर के धामों और मंदिरों से लाई गई मिट्टी और नदियों का जल, वहां के लोगों, वहां की संस्कृति और वहां की भावनाएं, आज यहां की शक्ति बन गई हैं। वाकई, ये न भूतो न भविष्यति है। 


जैसे पत्थरों पर श्रीराम लिखकर रामसेतु बनाया गया, वैसे ही घर-घर से, गांव-गांव से श्रद्धापूर्वक पूजी शिलाएं, यहां ऊर्जा का स्रोत बन गई हैं। श्रीरामचंद्र को तेज में सूर्य के समान, क्षमा में पृथ्वी के तुल्य, बुद्धि में बृहस्पति के सदृश्य और यश में इंद्र के समान माना गया है। श्रीराम का चरित्र सबसे अधिक जिस केंद्र बिंदु पर घूमता है, वो है सत्य पर अडिग रहना। इसीलिए ही श्रीराम संपूर्ण हैं। उनका अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी वीरता, उनकी उदारता , उनकी सत्यनिष्ठा, उनकी निर्भीकता, उनका धैर्य, उनकी दृढ़ता, उनकी दार्शनिक दृष्टि युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे। जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों। भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों। भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं! भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन की आधारशिला बनाया था। उन्होंने गुरु वशिष्ठ से ज्ञान, केवट से प्रेम, शबरी से मातृत्व, हनुमानजी एवं वनवासी बंधुओं से सहयोग और प्रजा से विश्वास प्राप्त किया। यहां तक कि एक गिलहरी की महत्ता को भी उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। 


हजारों साल पहले वाल्मीकि की रामायण में जो राम प्राचीन भारत का पथ-प्रदर्शन कर रहे थे, जो राम मध्ययुग में तुलसी, कबीर और नानक के जरिए भारत को बल दे रहे थे, वही राम आजादी की लड़ाई के समय बापू के भजनों में अहिंसा और सत्याग्रह की शक्ति बनकर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तुलसी के राम सगुण राम हैं, तो नानक और कबीर के राम निर्गुण राम हैं! भगवान बुद्ध भी राम से जुड़े हैं तो सदियों से ये अयोध्या नगरी जैन धर्म की आस्था का केंद्र भी रही है। राम की यही सर्वव्यापकता भारत की विविधता में एकता का जीवन चरित्र है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा। मुझे विश्वास है कि यहां निर्मित होने वाला राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा। आज भी भारत के बाहर दर्जनों ऐसे देश हैं जहां, वहां की भाषा में रामकथा, आज भी प्रचलित है। मुझे विश्वास है कि आज इन देशों में भी करोड़ों लोगों को राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने से बहुत सुखद अनुभूति हो रही होगी। आखिर राम सबके हैं, सब में हैं। 


पीएम मोदी ने कहा कि राम समय, स्थान और परिस्थितियों के हिसाब से बोलते हैं, सोचते हैं, करते हैं। राम हमें समय के साथ बढ़ना सिखाते हैं, चलना सिखाते हैं। राम परिवर्तन के पक्षधर हैं, राम आधुनिकता के पक्षधर हैं। उनकी इन्हीं प्रेरणाओं के साथ, श्रीराम के आदर्शों के साथ भारत आज आगे बढ़ रहा है। हमें ये भी सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश, राममंदिर का संदेश, हमारी हजारों सालों की परंपरा का संदेश, कैसे पूरे विश्व तक निरंतर पहुंचे। कैसे हमारे ज्ञान, हमारी जीवन-दृष्टि से विश्व परिचित हो, ये हमारी, हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों की जिम्मेदारी है।


पुलिस के साथ हिन्दू क्रन्ति सेना कार्यकर्ताओं की झड़प

मुज़फ्फरनगर l आज क्रांति सेना ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक दिन को विजय दिवस के रूप में मनाते हुए शिला पूजन किया व कोठारी बन्धुओ सहित दर्जनों शहीद कारसेवकों को श्रधांजलि देते हुए राम मंदिर आंदोलन में जेल गए कार्यकर्ताओ का सम्मान किया इसके बाद कार्यकर्ता आतिशबाजी ओर शंखनाद करते हुए शिव चोक की तरफ चले पर पुलिस प्रशासन ने प्रकाश चोक पर बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओ को रोक लिया पुलिस अधिकारियों से धक्का मुक्की के बीच ही कार्यकर्ताओ ने जमकर आतिशबाजी की । आज क्रांति सेना के सैकड़ो कार्यकर्ता प्रकाश मार्किट स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए यहाँ पर संघटन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा द्वारा शिला पूजन व कोठारी बन्धुओ को श्रद्धांजलि देने के बाद राम मंदिर निर्माण में 1990 में रासुका व टाडा जैसी गंभीर धाराओं में जेल गए तत्कालीन शिव सेना जिलाध्यक्ष रहे संजय गर्ग को सम्मानित किया गया इसके बाद अयोध्या में हुए रामभक्त सम्मेलन में में जेल गए मनोज सैनी , नरेंद पवार, शरद कपूर,अनुज चौधरी, शैलेन्द्र शर्मा को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है आज करोड़ो हिन्दुओ के लिये गोरव का दिन है इस दिन को देखने के लिये हजारों लाखों हिन्दू युवाओं ने अपनी जवानी राम जन्म भूमि आंदोलन में लगा दी पर आज इस ऐतिहासिक घड़ी में भाजपा ने असली हिन्दू योद्धाओं को किनारे लगाकर बाबरी मस्जिद के पैरोकार हामिद अंसारी जैसे लोगो को सम्मान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराने के आरोपी तत्कालीन शिव सेना विधायक पवन पांडे जी, सन्तोष दुबे जी संजय शर्मा जी जो 1 वर्ष से अधिक तक टाडा में जेल में बंद रहे उन्हें भी भुला दिया गया है । महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि आज विजय दिवस के अवसर पर भाजपा सरकार के इशारे पर क्रांति सेना के विजय जलूस को पुलिस द्वारा प्रकाश चोक पर रोक लेना दुर्भाग्य पूर्ण है हम आजाद देश मे रहते हुए भी हमारी विजय यात्रा को रोका जा रहा है इस अवसर पर महासचिव मनोज सैनी ,उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद शर्मा ,मंडल अध्यक्ष नरेंद पवार, शरद कपूर,जिला महासचिव देवेंद्र चौहान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, महिला शाखा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,राजेश कश्यप, वैभव यादव, राजेश शर्मा, गौरव गर्ग,सचिन प्रजापति,अवनीश चौहान,आशीष,जोनी पण्डित मिश्रा,अखिलेश पूरी,योगेंद्र धोलरी, योगेंद्र बिहारी,रविन्द्र सैनी,बाबूराम,ब्रजपाल कश्यप,सहेंद्र कश्यप,गोपाल कश्यप,कुलदीप सूर्यवँशी,अमित शर्मा,अमित कश्यप,अभय वर्मा,राजन वर्मा,शैलेन्द्र शर्मा,


भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचें नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन  करेंगे। राम रंग में रंगी वेशभूषा के साथ पीएम शिलान्यास करने वाले हैं। आम तौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम धोती और सुनहरा कुर्ता पहनकर रवाना हुए हैं। सुबह 11.30 बजे वह भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचें। अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। 10वीं शताब्दी के मंदिर के मुख्य पुजारी जीपी महाराज ने उन्हें चांदी की मुकुट और वस्त्र भेंट किए।
आमतौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम मोदी के कपड़े ने सबको चौंकाया। पीतांबरी धोती और सुनहरा कुर्ता पहने पीएम अपने विशेष विमान में सवार हुए और अयोध्या पहुंचे। पीएम ने इस विशेष आयोजन के लिए कपड़े भी विशेष पहने हैं। हिंदू धर्म में सुनहरा और पीतांबर रंग को बहुत शुभ माना जाता है। पीएम के ड्रेस को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। 
पीएम सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुए। एक घंटे बाद यानी 10 बजकर 35 मिनट पर वह लखनऊ पहुंचे। यहां से 5 मिनट बाद यानी 10 बजकर 40 मिनट पर वह अयोध्या के लिए रवाना हुए और साढ़े 11 बजे अयोध्या पहुंचे। पीएम साढ़े 12 बजे भूमि पूजन में शामिल होंगे। पीएम आज अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। राम मंदिर की नींव चांदी के फावड़े और चांदी की कन्नी सी डाली जाएगी।


लेबनान में भीषण धमाका, 4000 लोग घायल, 78 मरे 


नई दिल्ली। इजरायल और सीरिया के पड़ोस में स्थित देश लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को काफी बड़ा धमाका हुआ. हादसे में करीब 4000 लोग घायल हो गए हैं और अब तक कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई है. लेकिन पीड़ितों के आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं. धमाके को छोटे परमाणु बम जैसा विस्फोट कहा जा रहा है. 
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि यह धमाका बंदरगाह के पास स्थित उस गोदाम में हुआ जहां कथित तौर से एक जहाज से जब्त किया गया 2750 टन विस्फोटक रखा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, बेरुत में हुए विस्फोट का आकार हिरोशिमा में किए गए परमाणु बम विस्फोट के पांचवें हिस्से के बराबर था. विस्फोट से करीब 3 किलोटन ज्छज् एनर्जी पैदा हुई.


तालिबानियों के कब्जे से मुक्त कराए गए  छह भारतीय इंजीनियर 


काबुल. अफगानिस्तान में मई 2018 में किडनैप किए गए सात भारतीय इंजीनियरों को अगवा कर लिया गया था. विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन 7 बंधकों में से दो को 31 जुलाई को मुक्त करा लिया गया है और उन्हें देश वापिस ले आया गया है. इस तरह छुड़ाए गए बंधकों की संख्या की संख्या छह हो गई है. अब केवल एक भारतीय नागरिक तालिबानियों  के कब्जे में हैं. 
मई 2018 में सात भारतीय और उनके अफगान ड्राइवर को तालिबान के एक गुट ने तब अगवा कर लिया था जब वे अफगान सरकार द्वारा संचालित बिजली परियोजनाओं पर काम कर रहे थे. इन सभी का अपहरण उत्तरी बागलान प्रांत से किया गया. इन बंधकों में से एक को मार्च 2019 में मुक्त करा लिया गया था जबकि अन्य तीन को बागराम जेल से अक्टूबर 2019 में छोड़ा गया. अमेरिकी सेना के कब्ज़े से 11 तालिबानी आतंकियों को रिहा करने के बाद ही उसे छोड़ा गया था. समूह के अकेले सदस्य की स्थिति के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान सरकार को भारतीयों की रिहाई के लिए धन्यवाद दिया है.


धोती कुर्ते में मोदी अयोध्या के लिए रवाना

नई दिल्ली l आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन करने के लिए दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान पीएम धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं।


राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच पर पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे ll


शाहपुर में कोरोंना से आलू व्यापारी की पत्नी की मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शाहपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यापारी की पत्नी की मेरठ में मौत हो गई बताया जा रहा है  की आलू व्यापारी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव थी पिछले कई दिनों से मेरठ में इलाज चल रहा था आज अलसुबह उपाल व्यापारी की पत्नी  मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई


मंगलवार, 4 अगस्त 2020

क्रांति सेना को विजय दिवस मनाने की नहीं होगी अनुमति : एसपी सिटी

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कल 5 अगस्त को अयोध्या में होने जा रहे भूमि पूजन के अवसर पर खुशियां मनाने पर पर प्रशासन रोक लगाने की तैयारी में है । कल क्रांति सेना द्वारा विजय दिवस मनाए जाने की घोषणा के बाद आज एस पी सिटी  सतपाल अंतिल व नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के साथ क्रांति सेना के महासचिव मनोज सैनी उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पवार व जिला मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा के साथ बैठक में प्रशसनिक अधिकारीयों ने कहा कि शासन द्वारा कल किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम को करने की अनुमति नही है इसलिये वह अपना कार्यक्रम सार्वजनिक स्थल पर न करे क्रांति सेना पदाधिकारियो ने कहा कि खुशी के मौके पर ऐसी रोक लगानी दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर ये रोक नही हटाई गई तो क्रांति सेना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी । मनोज सैनी महासचिव क्रांति सेना उत्तर प्रदेश


विश्व हिंदू परिषद ने हनुमान चालीसा के बाद किया दीपदान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। विश्वहिंदू परिषद द्वारा हनुमान चालीसा के बाद दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


जनपद मुज़फ्फरनगर में विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने शिव चौक स्थित तुलसीधांम में विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी की अध्यक्षता में हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ सभी को दीप दान किया यहां दर्जनो कार्यकताओ ने इस हनुमान चालीसा में भाग लिया । कल अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन में कुछ ही घण्टे बाकी रह गए है यहाँ जनपद मुजफ्फरनगर में भी कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ गई हैं नगर के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं यहां सभी हिन्दू समाज के लोग अपने घरों पर पाँच पाँच दीपक इस खुशी को दीपावली की तरह मनाने में जुट गएl


उत्तराखंड में पत्रकारों के उत्पीडन के विरोध में उतरे मुजफ्फरनगर के मीडियाकर्मी

टीआर ब्यूरो 


 मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड सरकार द्वारा उमेश कुमार सहित कई पत्रकारों के खिलाफ की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में आज जनपद के मीडियाकर्मियों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।


 उत्तराखंड सरकार द्वारा एक निजी चैनल के मुख्य संपादक उमेश कुमार तथा अन्य वरिष्ठ पत्रकारों राजेश शर्मा एवं एसपी सेमवाल के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके विरोध में आज मुजफ्फरनगर के पत्रकारों द्वारा जिला कचहरी में प्रदर्शन कर एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड सरकार लगातार पत्रकारों की आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है और पत्रकारों पर राजद्रोह जैसे धाराओं का सहारा लेकर मुकदमे दर्ज करा रही है जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है। उत्तराखंड में संगीन धाराओं के तहत सरकार के इशारे पर कई पत्रकारों को जेल भेजा जा चुका है। ज्ञापन में मांग उठाई गई की पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए राजद्रोह के केस की अन्य राज्य की पुलिस अथवा सीबीआई से जांच कराई जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कुमार, प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर न्यूज एप के निदेशक अमरीश चौधरी, अभिषेक चौधरी मोंटी, अनुज त्यागी, जितेंद्र राठी, विवेक चौधरी, संदीप रंजन, जफर इकबाल, रोहित त्यागी, अंकित कुमार, लियाकत अली, विकास गोयल, निशांत राठी आदि मौजूद रहे।


देखिये विडियो : कैसे झिलमिल है राम नगरी अयोध्या

https://youtu.be/0OoR6h0xJCE


अयोध्या। ऐसा लग रहा है जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया है। राम नगरी और सरयू रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिल है। राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पांच अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है, ऐसे में इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। अयोध्या को सजाया गया है साथ ही दीवाली जैसा माहौल बना दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी भव्य स्वागत होना है, ऐसे में बुधवार को अयोध्या में क्या-क्या खास होने जा रहा है। 


 भूमि पूजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए 5100 कलश तैयार किए गए हैं। कुछ कलश भूमि पूजन में इस्तेमाल होंगे और कुछ कलश को जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरेगा वहां पर सड़क के दोनों किनारों पर रखा जाएंगे। अयोध्या में आज और कल उनमें दीप जलाए किए जाएंगे। मोदी जब अयोध्या पहुंचेंगे, तब सरयू दर्शन, पूजन, आचमन करेंगे। फिर वह हनुमानगढ़ी आएंगे और यहां हनुमानजी के दरबार में दर्शन पूजन परिक्रमा करेंगे। यहां पीएम मोदी को आशीर्वाद और मान स्वरूप साफा बांधा जाएगा साथ ही गदा सौंपा जाएगा


जिले में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव कवाल अस्थाई जेल में मिले 16

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 25 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 21 मरीज रैपिड टेस्ट के जरिए सामने आए हैं, जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि ट्रूनेट से हुई हैं। इसके अलावा दो लोगों के प्राइवेट लैब तथा एक के मेरठ लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें अकेले जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल के 16 कैदी शामिल हैं। इसके अलावा शहर की बचन सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति, शहर की सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क से एक, पटेल नगर से एक, बंसल नर्सिंग होम से एक, शाहबुद्दीनपुर रोड से एक, मोरना क्षेत्र के गांव सीकरी से एक, थाना जानसठ के एक पुलिसकर्मी तथा बुढाना थाना क्षेत्र के कुरालसी गांव के निवासी एक व्यक्ति के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कोरोना के 10 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 203 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के कुल 675 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। 


जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-00(Rt Pcr)


आज पॉजिटिव-21 rapid antigen test + 1 ट्रू नेट +2 pvt lab +1 मेरठ लैब =25


 


1 बचन सिंह कॉलोनी (मेरठ lab)


16 अस्थायी जेल कवाल


1 सिद्धार्थ कॉलोनी


1 कच्ची सड़क


1 पटेल नगर


1 बंसल नर्सिंग होम


1 शाहबुद्दीनपुर रोड


1 सीकरी, मोरना


1 थाना जानसठ


1 कुरालसी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -10


टोटल डिस्चार्ज- 675


टोटल एक्टिव केस- 203


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया वृक्षारोपण

मुजफ्फरनगर । मंगलवार को रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर "स्टार्स " द्वारा लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल (व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार) रहे क्लब अध्यक्ष रो०दीपक गुप्ता व क्लब सचिव रो०अनुज जैन ने सभी का स्वागत किया कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश उपाध्याय जी ने वृक्षारोपण का महत्व विस्तार से बताया मंच संचालन देवेंद्र वर्मा व विनय अरोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में रोटेरियन नितिन मित्तल अशोक भालोटिया पुनीत अग्रवाल प्रदीप गोयल अंशुल अग्रवाल पुनीत गर्ग व कॉलेज के अध्यापक गण उपस्थित रहे।


कोरोना की पहली पसंद बना अस्थाई जेल, मिले 25 कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l Date 04-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-00(Rt Pcr)


आज पॉजिटिव-21 rapid antigen test + 1 ट्रू नेट +2 pvt lab +1 मेरठ लैब =25


 


1 बचन सिंह कॉलोनी (मेरठ lab)


16 अस्थायी जेल कवाल


1 सिद्धार्थ कॉलोनी


1 कच्ची सड़क


1 पटेल नगर


1 बंसल नर्सिंग होम


1 शाहबुद्दीनपुर रोड


1 सीकरी, मोरना


1 थाना जानसठ


1 कुरालसी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -10


टोटल डिस्चार्ज- 675


टोटल एक्टिव केस- 203


कर्नाटक में मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 75 क्वारंटीन

बेंगलुरु. कर्नाटक में कुछ शीर्ष नेताओं के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने से राज्य में कई सरकारी कर्मचारियों के संक्रमित होने का डर है, जिससे राज्य में डर का माहौल है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व सीएम सिद्धारमैया  दोनों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से तेजी से टेस्टिंग की जा रही है. येडियुरप्पा के छह कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाये जा चुके हैं, जबकि उनके 75 प्राथमिक संपर्कों की पहचान की गई है, उनकी टेस्टिंग की गई है और सभी को नतीजे आने तक घर पर अलग रहने के लिए कहा गया है. इन लोगों में सीएम का परिवार, करीबी दोस्त, घर के रखवाले, सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर शामिल हैं.


संक्रमित पाए गए छह कर्मचारी, उस पहले बैच के 30 कर्मचारियों में शामिल थे, जिनका टेस्ट किया गया था. अन्य 45 कर्मचारियों के टेस्टिंग परिणाम की प्रतीक्षा है. येडियुरप्पा ने पिछले एक हफ्ते में तीन डिप्टी सीएम, राज्यपाल, अपने मंत्रिमंडल के 7 मंत्रियों के साथ-साथ 10 विधायकों के साथ मुलाकात की थी.


Featured Post

भूस्खलन के बाद मुजफ्फरनगर के 2 बच्चे लापता

मुजफ्फरनगर। कुछ लोग 25 अगस्त को वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे. इस दौरान वहां भूस्खलन के कारण कार्तिक की मौत हो गई. कार्तिक परिवार का इकल...