मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के 25 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 21 मरीज रैपिड टेस्ट के जरिए सामने आए हैं, जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि ट्रूनेट से हुई हैं। इसके अलावा दो लोगों के प्राइवेट लैब तथा एक के मेरठ लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें अकेले जानसठ थाना क्षेत्र के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल के 16 कैदी शामिल हैं। इसके अलावा शहर की बचन सिंह कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति, शहर की सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क से एक, पटेल नगर से एक, बंसल नर्सिंग होम से एक, शाहबुद्दीनपुर रोड से एक, मोरना क्षेत्र के गांव सीकरी से एक, थाना जानसठ के एक पुलिसकर्मी तथा बुढाना थाना क्षेत्र के कुरालसी गांव के निवासी एक व्यक्ति के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कोरोना के 10 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 203 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के कुल 675 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-00(Rt Pcr)
आज पॉजिटिव-21 rapid antigen test + 1 ट्रू नेट +2 pvt lab +1 मेरठ लैब =25
1 बचन सिंह कॉलोनी (मेरठ lab)
16 अस्थायी जेल कवाल
1 सिद्धार्थ कॉलोनी
1 कच्ची सड़क
1 पटेल नगर
1 बंसल नर्सिंग होम
1 शाहबुद्दीनपुर रोड
1 सीकरी, मोरना
1 थाना जानसठ
1 कुरालसी
आज ठीक/डिस्चार्ज -10
टोटल डिस्चार्ज- 675
टोटल एक्टिव केस- 203
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें