रविवार, 2 अगस्त 2020

19सितंबर से होगा आईपीएल का आगाज, मिली मंजूरी

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बीसीसीआई पूरे जोर से जुटा है। यूएई में इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित किए जाने वाले लीग के 13वें सीजन को लेकर अभी भी कई पहलुओं पर काम होना बाकी है और इन्हीं को लेकर आज यानी रविवार 2 अगस्त को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में लीग के कार्यक्रम और मैचों की टाइमिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा जारी है। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है। यानी आईपीएल 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का होगा।


T. R. PRIME राम मंदिर निर्माण के बाद क्या खत्म होगी राजनीति, शिलान्यास दिवस को कैसे मनाएगा देश

टीआर प्राइम l



मुजफ्फरनगर । राम मंदिर के शिलान्यास पर जिले में भी लोग दीपक जलाने की तैयारी कर रहे हैं।


प अतुलेश मिश्रा के अनुसार भूमि पूजन के लिए अभिजीत मुहूर्त के 32 सेकेंड बेहत खास रहने वाले हैं। इसमें दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट और 15


 सेकंड के बाद ठीक 32 सेकंड के भीतर पहली ईंट रखनी अनिवार्य होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखने का शुभ मुहूर्त सिर्फ 32 सेकेंड का रहेगा। जिसमें मंदिर की नींव रखना अनिवार्य होगा। अभिजीत मुहूर्त में ही मंदिर की नींव रखी जाएगी। ज्योतिष के अनुसार किसी भी शुभ कार्य के शुभारंभ में अभिजीत मुहूर्त का समय बहुत ही शुभ और कल्याणकारी होता है।



आज जिले में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, जिला जेल में 12 पाजिटिव

मुज़फ्फरनगर। जिले में आज 15 पॉजिटिव मिले हैंजनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 155 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जनपद में आज रैपिड टेस्ट के जरिए 15 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो 15 नए मरीज मिले हैं उनमें एक कुरालसी, एक दूधली, एक लद्दावाला का निवासी है, जबकि कोरोना के 12 मामले जिला जेल से सामने आए हैं। जनपद में आज कोरोना के 19 मरीजों को उपचार के बाद मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 201 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 640 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है।


भारतीय जनता पार्टी पर कोरोना का कहर गृह मंत्री अमित शाह के बाद यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हुए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए l उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी उनमें कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखाई दिए lजिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गएl


नहीं रहे मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना नजीर, नमाजे जनाज़ा में जुटी भीड़

मुजफ्फरनगर । मुस्लिम धर्म गुरु जानसठ के मौलाना नजीर का निधन हो गया। उनके जनाजे में सैकड़ों लोग ने शामिल होकर शोक जताया।


मौलाना नज़ीर लंबे समय से बीमार थे, उनका इस क्षेत्र में अत्यधिक मान सम्मान, इज्जत थी। कवाल में 2013 की घटना के बाद से वह काफी चर्चा में आए।


जानसठ के गांव कवाल में वर्ष 2013 में 27 अगस्त को मलिकपुरा के ममेरे भाई सचिव व गौरव की हत्या कर दी गई थी। इस संघर्ष में कवाल निवासी सलीम का पुत्र शाहनवाज भी मारा गया था। इसके बाद क्षेत्र के हालात बिगड़ऩे प्रारंभ हो गए थे। वर्ष 2013 में तीन दिसंबर को जानसठ के मोहल्ला गंज में स्थित मदरसा तालीममुल कुरान के मौलाना नजीर अहमद कासमी क्षेत्र के काफी संख्या में मुस्लिम समाज को लेकर कवाल में जाने लगे। तब उन्हें प्रशासन ने रोका, उसमे काफी तकरार हुई।


बाद में सरकार ने उन्हें विशेष हेलीकॉप्टर से लखनऊ बुला बातचीत की। सपा सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की।मौ लाना नजीर के अनुयायियों में हिंदू मुस्लिम दोनों तबके के लोग रहे थे परंतु 2013 के बाद वह एक मुस्लिम धार्मिक गुरु के रूप में अत्यधिक पहचाने जाने लगे।


अगस्त में बैंक भी मस्त 17 दिन रहेगा अवकाश

नई दिल्ली। अगस्त का महीना शुरू हो चुका है. इस साल अगस्त के महीने में बैंकों में कुल 17 दिन अवकाश रहेगा. हालांकि ये अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें.


शुरुआती तीन दिन बंद रहेंगे बैंक


बहरहाल अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और पहले ही दिन यानी 1 अगस्त को बकरीद होने के कारण देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहे. कल यानी 3 अगस्त को देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा जिसके कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. वहीं बात करें तो 2 अगस्त की तो इस दिन रविवार है और साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे देश में इस दिन बैंक का काम बंद रहेगा. इस कारण अगस्त महीने शुरुआती तीन दिन बैंक बंद ही रहेंगे.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर होंगे बंद


इस बार अगस्त के महीने में 11 और 12 को देश के कुछ हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं 13 अगस्त को पेट्रियोट डे की वजह से इम्फाल में बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं राष्ट्रीय अवकाश के कारण 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि और 21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 22 अगस्त के दिन गणेश चतुर्थी के दिन देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.


साप्ताहिक अवकाश


इस बार अगस्त महीने में पांच दिन रविवार होने के कारण इन पांचों दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा. अगस्त के महीने में 2, 9,16,23 और 30 तारीख को रविवार है, इसलिए इस दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार और 29 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है. जिस दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है. इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.


बैंकों की छुट्टियां दो तरह की होती हैं. पहला प्रकार राजकीय अवकाश है और दूसरा राष्ट्रीय अवकाश होता है. राज्य की छुट्टियां केवल राज्य-विशिष्ट हैं, जो आप जिस राज्य में रहते हैं, उसके आधार पर बैंक छुट्टियां हो सकती हैं या नहीं. जबकि राष्ट्रीय छुट्टियां वे हैं, जिन पर देश भर के सभी बैंक बंद होते हैं.


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने उन दिनों की एक सूची जारी की है जब अगस्त महीने में देश भर में बैंकिंग कार्य बंद रहेंगे.


कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाई

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहीं बहनों से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घर-घर जाकर राखी बंधवाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया एवं भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण पर उन्हें शुभकामनाएँ दी।


कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए शासन द्वारा हर शनिवार व रविवार को लगाई जाने वाली पूर्ण बंदी अगस्त में भी जारी रहेगी, लेकिन भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक, पावन पर्व रक्षा बंधन के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बीच भी राखी, पूजा सामग्री और मिठाई-नमकीन की दुकानें खुली रखने का फैसला लिया गया है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा नेताओं के साथ अपनी विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की समस्त महिला पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों के घर-घर पहुँच कर उनसे राखी बंधवाई और अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि विगत 03 वर्षों की भांति इस बार भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं-बहनों के लिए आज (02 अगस्त) रात 12 बजे से कल (03 अगस्त) रात 12 बजे तक निःशुल्क बस यात्रा सेवा उपलब्ध कराये जाने और आवागमन में सुविधा के लिए 06 अगस्त तक प्रदेश में उ0प्र0 परिवहन निगम की 3200 अतिरिक्त बसें चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।


कपिल देव ने पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अंजली चौधरी, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, इंद्रा सैनी, सोनिया शर्मा, अंजना शर्मा, बोबी ठाकुर, मिथलेश राजपूत, दुलारी मित्तल, मीनू यादव, कविता सैनी, रेणु गर्ग, अमिता चौधरी, सुनीता शर्मा, महेशो चौधरी, एकता गुप्ता, बबीता गुप्ता, सरिता गौड, रोशनी पांचाल, सीमा सैनी, नीलम ढींगरा, प्रीति चौधरी, पूनम गर्ग, उषा सिंह, सीमा शर्मा, लक्ष्मी धीमान, सरला धीमान, साधना मित्तल, गीता जैन, कुंती देवी, बोबी ठाकुर, सुषमा त्यागी, सीमा शर्मा पूर्व सभासद, सीमा गोस्वामी आदि सैकडों कार्यकत्रियों के घर पहुंचकर छोटी बहनों का स्नेह और बडी बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया।


इन सभी पदाधिकारियों, कार्यकत्रियों ने मंत्री कपिल देव व भाजपा नेताओं की लम्बी आयु, उत्तम स्वास्थ्य, यशस्वी होने और खुशहाल जीवन की कामना की। कपिल देव ने कहा कि हमें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क, सैनिटाईजर और शारीरिक दूरी एवं शासन के निर्देशों का पालन भी निश्चित रूप से करना है।


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग एवं रोहताश पाल, विजेंद्र पाल, डॉ. अशोक गर्ग, विशाल गर्ग, रोहित तायल, केशव मण्डल अध्यक्ष कपिल त्यागी, नन्दकिशोर पाल, राजकुमार वर्मा आदि उपस्थित रहें।


अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मिली छुट्टी

मुंबई। सिने स्टार अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है । इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


अमित शाह भी कोरोना संक्रमित मिले

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।


उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'


महिला और उसके प्रेमी की हत्या

मैनपुरी। जिले में महिला और उसके प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह दोनों के शव गांव में ही अलग-अलग जगहों पर पड़े मिले। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थलों पर गहनता से छानबीन की। 


घटना भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला विचित्र की है। मृतकों में गांव का 27 वर्षीय युवक संजीव लोधी पुत्र छविनाथ और 27 वर्षीय रीतू पत्नी गौरव लोधी है। गांव में डिप्टी सिंह के मकान के पीछे संजीव का शव पड़ा मिला, पास ही स्थिति हाकिम सिंह के मकान के पास रीतू का शव पड़ा था।  


कोरोना से प्रदेश की कैबिनेट मंत्री की मौत

लखनऊl प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को मौत हो गई। शिक्षा मंत्री कमलरानी कोरोना पॉजिटिव थी। उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था।


उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी आने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया है। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आयी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार रात को उनकी तबीयत विगड़ गई थी। रविवार सुबह अचानक तबीयत और बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।  


आपको बता दें कि इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए। हालांकि राजेंद्र प्रताप अब स्वस्थ्य हो चुके हैं।


पुलिस की गाड़ी पर बैठ कर मनाई थी ईद, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस की गाड़ी पर बैठ कर फोटो खिंचवाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


एक अग को समय 10.02 बजे थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत चल रही PRV-2203 को 112 के इवेंट की सूचना (एक महिला के साथ उसके पति व जेठ मारपीट कर रहे थे व महिला चोटिल थी) पर हाजीपुरा, थाना सिविल लाईन जाना पडा। PRV-2203 पर केवल 02 कर्मचारी(ड्राईवर एवं 01 आरक्षी) ड्यूटी पर थे, जिन्हे गाडी को खडा कर, लॉक कर, सूचना पर अन्दर जाना पडा। 


इसी दौरान 1-सरफराज पुत्र शहजाद 2-मुस्तकीम पुत्र सलीम 3-मुसैद पुत्र मौ0 जर्राल नि0गण हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मु0नगर द्वारा PRV-2203 के बौनट पर बैठकर फोटो खिचवाया गया।


तीनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद्द, बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे आज

टीआर ब्यूरो l



लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (2 अगस्त) अयोध्या जाकर राम मंदिर के भूमी पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे वाले थे लेकिन आखिरी वक्त पर उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया है। अब सीएम योगी आज बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाएंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के 12 जिलों बाराबंकी, अयोध्या, कुशीनगर, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़, गोंडा, संतकबीर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गांवों में बाढ़ पानी से भरने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।


इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आधिकारियों ने बाढ़ प्रभावितों को हर संभव राहत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। राहत आयुक्त संजय गोयल के मुताबिक जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाढ़ पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बाढ़ से प्रभावित जिलों में 24 घंटे सातों दिन कंट्रोल रूम चलाया जा रहा है।


राम मंदिर के लिए मांगे पांच करोड़ मिल गए 16 करोड़

अहमदाबाद l रामलला मंदिर के निर्माण के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू ने पांच करोड़ रुपये दान करने का एलान किया था। उन्होंने यह एलान बीते सोमवार को ऑनलाइन कथा के दौरन किया था।  


राम भक्तों ने मोरारी बापू की इस बात को हाथों हाथ लिया है और मात्र पांच दिनों में ही 16 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं। जबकि उन्होंने मात्र पांच करोड़ रुपए जमा करने की अपील की थी। मोरारी बापू ने कथा के दौरान ही कहा कि उनके पास 16 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं।    


भावनगर के तलगाजरडा में डिजिटल माध्यम से रामकथा करने वाले संत मोरारी बापू ने अपनी व्यासपीठ से रामलला मंदिर को बनाने में पांच करोड़ रुपये देने का एलान किया था। मोरारी बापू ने कहा था कि सबसे पहले राम जन्मभूमि के लिए यहां पांच करोड़ भेजे जाएंगे, जो प्रभु श्री राम के चरण में एक तुलसीपत्र के रूप में भेंट होगी।


शनिवार, 1 अगस्त 2020

धन प्राप्ति से सुख-समृद्धि तक क्या आप जानते हैं मोर पंख के ये चमत्कारी उपाय

साधारण सा दिखने वाला मोरपंख बेहद चमत्कारिक है!। इसका उपयोग आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। घर के क्लेश हो या धन की कमी मोर पंख आपको हर समस्या का समाधान देता है।


 मोरपंख के चमत्कारिक उपाय आजमा कर देखिए 


 


1. घर के मुख्य द्वार पर मोरपंख को लगाना हमेशा शुभ होता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा और जीव-जंतु घर में प्रवेश नहीं कर पाते। इसके लिए 3 मोरपंख लगाकर 'ॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापयै स्वाहा' मंत्र लिखें और नीचे गणेश जी की मूर्ति लगाएं।


 


2. आर्थिक लाभ के लिए किसी मंदिर में जाकर मोरपंख को राधा कृष्ण के मुकुट में लगाएं और 40 दिन बाद इसे लाकर तिजोरी में रख दें।


 


3. बुरी नजर से बच्चों को बचाने के लिए नवजात बालक को मोरपंख चांदी के ताबीज में पहनाएं।


 


4. यदि आपका बच्चा बहुत रोता है, चिढ़ता है या जिद्दी है तो छत के पंखों पर पंख लगाने से जिद कम हो जाती है। 


 


5. अगर आप दुश्मनों से परेशान हैं तो मोरपंख पर हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर, मंगलवार एवं शनिवार उनका नाम लेकर लगाएं और सुबह बिना मुंह धोए इसे बहते हुए पानी में बहा दें। 


6. आग्नेय कोण में मोरपंख लगाने से घर के वास्तु दोष को ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा ईशान कोण में कृष्ण भगवान की फोटो के साथ मोरपंख लगाएं। 


 


7. ग्रहों के अशुभ प्रभाव होने पर मोरपंख पर 21 बार ग्रह का मंत्र बोलकर पानी का छींटें दें और इसे श्रेष्ठ स्थान पर स्थापित करें जहां से यह दिखाई दे।


 


ज्योतिष शास्त्र में भी मोर के पंखों का विशेष महत्व बताया गया है। यदि विधिपूर्वक मोर पंख को स्थापित किया जाए तो घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और कुंडली के सभी नौ ग्रहों के दोष भी शांत होते हैं।


 


घर का द्वार यदि वास्तु के विरुद्ध हो तो द्वार पर तीन मोर पंख स्थापित करें।


 


शनि के लिए : शनिवार को तीन मोर पंख ले कर आएं। पंख के नीचे काले रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ तीन सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें-


 


ॐ शनैश्वराय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


तीन मिटटी के दीपक तेल सहित शनि देवता को अर्पित करें।


 


गुलाब जामुन या प्रसाद बना कर चढ़ाएं। इससे शनि संबंधी दोष दूर होता है। 


 


चंद्र के लिए : सोमवार को आठ मोर पंख लेकर आएं, पंख के नीचे सफेद रंग का धागा बांध लें। इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ आठ सुपारियां भी रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ सोमाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


पान के पांच पत्ते चंद्रमा को अर्पित करें। बर्फी का प्रसाद चढ़ाएं।


 


मंगल के लिए : मंगलवार को सात मोर पंख लेकर आएं, पंख के नीचे लाल रंग का धागा बांध लेँ। इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ सात सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें…


 


ॐ  भू पुत्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


पीपल के दो पत्तों पर चावल रखकर मंगल ग्रह को अर्पित करें। बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।


 


बुध के लिए : बुधवार को छ: मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे हरे रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ छ: सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ बुधाय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


जामुन बुध ग्रह को अर्पित करें। 


 


केले के पत्ते पर रखकर मीठी रोटी का प्रसाद चढ़ाएं।


 


गुरु के लिए : गुरुवार को पांच मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे पीले रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ पांच सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ बृहस्पते नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


ग्यारह केले बृहस्पति देवता को अर्पित करें।


 


बेसन का प्रसाद बनाकर गुरु ग्रह को चढ़ाएं।


 


शुक्र के लिए : शुक्रवार को चार मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे गुलाबी रंग का धागा बांध लेँ। एक थाली में पंखों के साथ चार सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ शुक्राय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


तीन मीठे पान शुक्र देवता को अर्पित करें।


 


गुड़-चने का प्रसाद बना कर चढ़ाएं।


 


सूर्य के लिए : रविवार के दिन नौ मोर पंख लेकर आएं और पंख के नीचे मैरून रंग का धागा बांध लें। इसके बाद एक थाली में पंखों के साथ नौ सुपारियां रखें, गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ सूर्याय नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


इसके बाद दो नारियल सूर्य भगवान को अर्पित करें।


 


राहु के लिए : शनिवार को सूर्य उदय से पूर्व दो मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे भूरे रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंखों के साथ दो सुपारियां रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें…


 


 


ॐ राहवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


चौमुखा दीपक जलाकर राहु को अर्पित करें।


 


कोई भी मीठा प्रसाद बनाकर चढ़ाएं।


 


केतु के लिए : शनिवार को सूर्य अस्त होने के बाद एक मोर पंख लेकर आएं। पंख के नीचे स्लेटी रंग का धागा बांध लें। एक थाली में पंख के साथ एक सुपारी रखें। गंगाजल छिड़कते हुए 21 बार इस मंत्र का जप करें।


 


ॐ केतवे नमः जाग्रय स्थापय स्वाहा:


 


पानी के दो कलश भरकर राहु को अर्पित करें।


फलों का प्रसाद चढ़ाएं।


Featured Post

मां वैष्णो देवी मार्ग हादसे में मरने वाले 30 हुए

  जम्मू। जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ है। जिसमें अब तक 30 लोगो...