गुरुवार, 30 जुलाई 2020

हिस्ट्री शीटर की फावडे से हमला कर हत्या

मुजफ्फरनगर । थाना तितावी क्षेत्र में अमरपाल पुत्र मंथन सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी मुकुंदपुर की खेत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फावडे से हमला कर हत्या कर दी गई।  अमरपाल पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उसकी डेडबॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया ,पुलिस छानबीन में जुटी हुई है ।बताया गया कि 44 वर्षीय अमरपाल नलकूप पर गया था। वहीं पर उसकी फावड़ों से प्रहार कर हत्या की गई। हत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।


जिले में पाँच अगस्त तक होंगे स्कूलों में एडमिशन

मुजफ्फरनगर। जनपद के राजकीय/सहायता प्राप्त/वित्त विहीन/हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख घोषित कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से किए गए आदेश में 5 अगस्त से पूर्व प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है।


जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों में प्रवेश प्रकिया दिनांक 6.07.2020 से प्रारम्भ हो रहीं है तथा दिनांक 05.08.2020 को समाप्त हो जायेगी। आपने सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रकिया पूर्ण कर ली होगी। यदि अभी प्रवेश प्रकिया चल रही है तो उसे तत्काल पूर्ण कर लें। आदेश में प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि यदि विद्यालय में अभी तक प्रवेश चल रहे है तो उन्हें तत्काल पूर्ण कर लें। दिनांक 05.08.2020 के उपरान्त कोई भी प्रवेश नहीं लिया जायेगा। विद्यालय में प्रवेश का अधिकार प्रधानाचार्य का है। यदि आपके विद्यालय में प्रवेश संबधी कोई शिकायत अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त होती है तो उसका उत्तरदायित्व विद्यालय प्रधानाचार्य का होगा।


21 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना तितावी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकली नोट बरामद किए हैं। 


थाना तितावी पुलिस ने चैकिंग के दौरान अलीपुर कलां गेट के पास से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अजय कुमार पुत्र यशपाल नि0 का कसेरवा थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली बताया गया है।


उसके पास 100-100 रुपये के 212 नकली नोट कुल 21,200 रुपये बरामद किए गए। 


 गिरफ्तार अभियुक्त अजय उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर नकली नोटों को बाजार में चलाने का कार्य करता था। अभियुक्त पर हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार जैसी संगीन धाराओ में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

मुजफ्फरनगर । अगले महीने अगस्त में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। 


 


*1 अगस्त* - बकरीद


 *2 अगस्त* - रविवार


 *3 अगस्त* - रक्षाबंधन


 *8 अगस्त* - दूसरा शनिवार 


*9 अगस्त* - रविवार


*11 अगस्त* - श्री कृष्ण जन्माष्टमी, 


*15 अगस्त* - स्वतंत्रता दिवस,


 *16 अगस्त* - रविवार, 


*21 अगस्त* - तीज (हरितालिका), 


*22 अगस्त* - गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार,


 *23 अगस्त* - रविवार, 


*30 अगस्त* - रविवार,


 मुहर्रम, *31 अगस्त* - ओणम (एजेंसी, हि.स.)


श्रीराम मंदिर शिलान्यास पर मनाएंगें दीपावली 


मुजफ्फरनगर। टाउनहाल रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर के सौजन्य से कल्याण समिति द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास समारोह को दीपावली एवं राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
कल्याण समिति के मंत्री अरविंद गुप्ता ने बताया कि पांच अगस्त को शिलान्यास के शुभावसर को दीपावली के रूप में मनाया जायेगा। श्री बालाजी मंदिर द्वारा पूरा वार्ड 7 तिरंगी लाईटों से सुसज्जित कराया जा रहा है। वार्ड सदस्य नवीन कुच्छल के प्रयासों से पूरा वार्ड जगमग  होगा। श्री बालाजी मंदिर समिति के सदस्य शिवचरण  लाल गर्ग, अनिल गुप्ता, अवनीत कुमार, डा. अशोक गुप्ता, डा. अशोक अरोरा, अजय भार्गव, खैराती लाल, नवनीत कुच्छल, रोहताश कर्णवाल एडवोकेट, सुभाष चंद गोयल ने अपील की है कि सभी नगरवासी अपने घर, मौहल्ले तथा प्रतिष्ठान की सफाई के साथ-साथ साज सज्जा का ध्यान रखें एवं दीपक जलाकर उत्सव के रूप में मनायें। समिति के सदस्यों ने नगरपालिका एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से भी अपील की है कि चार और पांच अगस्त को विशेष सफाई व्यवस्था करायें तथा चैराहों पर लाईटें लगवायें। सदस्यों ने अपील की है कि सभी नागरिक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में रहकर ही पूजा अर्चना करें तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करें। 


चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका कार्यालय में  विभागीय अधिकारियों की बकरा ईद एवं रक्षाबंधन पर्वो पर पालिका स्तर की समुचित व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु बैठक ली गई। बैठक में प्रभारी जलकल अभियंता शरद गुप्ता को निर्देश दिए गए कि समस्त नलकूप चालू रखते हुए क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्तिकराएं। इसके अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ रविंद्र सिंह राठी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक  राजीव कुमार, सफाई निरीक्षक  संजय पुंडीर एवं  उमाकांत शर्मा को पालिका अध्यक्ष  द्वारा निर्देश दिए गए कि दोनों पर्वों पर समुचित सफाई व्यवस्था,  समयब( कूड़ा डलाव घरों से कूड़ा निस्तारण तथा इसके बाद ब्लीचिंग  डलवाए जाने  तथा  मस्जिदों एवं मंदिरों के आसपास चूना छिड़काव, सैनिटाइजर आदि की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक को निर्देश दिए गए कि खराब प्रकाश बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से ठीक कराएंस इसके अलावा कर निर्धारण अधिकारी अरुण कुमार एवं लेखाकार को  महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि कोआॅर्डिनेट करते हुए जन सुविधा हेतु गृहकर, जलकर व जलमूल्य के बिल भुगतान हेतु आॅनलाइन सिस्टम को भुगतान हेतु तत्काल प्रभावी करें स बैठक में  विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा  हनी पाल,  शफीक अहमद,   अमित कुमार  बाॅर्बी भी उपस्थित रहे। इसके बाद पालिका अध्यक्ष महोदयस द्वारा अनुभागो का निरीक्षण भी किया गया स बाद में अध्यक्षा के द्वारा अस्पताल के सामने कूड़ा निस्तारण हेतु लगवाए गए कंपैक्टर का निरीक्षण करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रभाव से इसका ट्रायल करते हुए इसका संचालन शुरू कराएं। सकच्ची सड़क के डिवाइडर पर पालिका के मालियों द्वारा की जा रही कटिंग एवं नोलाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय सभासद  पूनम शर्मा एवं   अरविंद धनगर भी मौजूद थ। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा विश्वकर्मा चैक पर पालिका  द्वारा कराए जा रहे  सौंदर्यकरण का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को समयब( तरीके से कार्य पूर्ण करने व सौंदर्य करण व्यवस्था की आवश्यक टिप्स भी दी गई। निरीक्षण के दौरान गोपाल त्यागी स्टेनो  मौजूद रहे।



ब्राह्मण समाज के लोगों की निर्मम हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। ब्राह्मण समाज के लोगो की निर्मम हत्याओं के विरोध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांग पत्र मुजफ्फरनगर के एडीएम आलोक कुमार के माध्यम से दिया। इसमे मुख्य रूप से प्रदेश मे हो रहे ब्राम्हणो की हत्याओं की जांच हो और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा हो और पीड़ित परिवार को 20लाख रु की आर्थिक सहायता और आजीविका चलाने हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाय। शांति पूर्ण मांग रखना हमारा  मौलिक  अधिकार अधिकार है लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व मे जब नोएडा मे अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे तो वहां पर तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने संविधान के विरुद्ध शांति पूर्ण  समाज के ही समुदाय पर सत्ता की चमचा गिरी करते हुए रास्ट्रीय अध्यक्ष जी और अन्य से अभद्रता से पेश आए और कुछ के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली और अन्य को वगैर वजह घरों पर दविस दी जैसे ये कोई आतंकवादी हो इस इंस्पेक्टर को तत्काल रूप से पद से मुक्त किया जाय मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालों मे जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मुजफ्फरनगर शैलेन्द्र गौतम. सहारनपुर मेरठ मण्डल प्रवहरी  सुबोध शर्मा,  जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा, जिला मिडिया परवहारी सतीश कौशिक, जिला युवा अध्यक्ष अखिल वत्स, जिला अध्यक्ष सनातन धर्म प्रकोष्ठ प्रहलाद शर्मा, नगर प्रभारी अनुपम शर्माश् शुक्रताल से मोरना अध्यक्ष मुकेश गौतम, शरद शर्मा, अमित शर्मा, शुभम शर्मा, आकाश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अरुण शर्मा, विवेक शर्मा, सुधांशु शर्मा, सागर शर्मा, अजय पूर्वांचल, हिमांशु शर्मा, नितिन शर्मा, गौरव रामपुरी, आयुष वशिष्ठ, रामानन्द दुवे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि उपस्थिति रहे।


पेंशनरों को सुविधा, करा सकते हैं डिजीटल लाइफ सर्टीफिकेट


मुजफ्फरनगर। जनपद कोषागार मुजफ्फरनगर में पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र वेबसाईट पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। जिससे पेंशनर अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रोध्साइबर कैफे इत्यादि केन्द्रो पर जाकर या जिनके पास डिवाइस मौजूद है, डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट जनरेट करा सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर को हार्ड कापी न तो कोषागार में देने की आवश्यकता है और न ही पेंशनर्स को कोषागार में आने की आवश्यकता है। कोविड-19 की आपदा को देखते हुए सभी पेंशनर कृपया इस सुविधा को अधिक से अधिक अपनायें। जिससे पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र के लिए कोषागार में न जाना पडे।


घर-घर जाकर पोशाहार का वितरण किया जायेगा


मुजफ्फरनगर। जनपद  में संचालित समस्त 2274 आंगनबाडी केन्द्रो पर 06 माह से 03 वर्ष एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चो, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ तथा 11 से 14 वर्ष की विद्यालय न जाने वाली किशोरी बालिकाओ को घर-घर जाकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार का वितरण किया जायेगा। आंगनबाडी द्वारा घर-घर जाकर पोशाहार वितरण करने के पीछे सरकार का उद्देष्य लाभार्थियों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखना है। 
क्र0सं0 परियोजना आंगनबाडी केन्द्रो की संख्या पोशाहार वितरण का रोस्टर (दिनांक)
1 -जानसठ 255 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
2 -पुरकाजी 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
3 -सदर 264
 दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
4- बघरा 215 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
5 -चरथावल 203 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
6 -खतौली 268 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
7- मोरना 219 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
8 -बुढाना 246 
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
9-शाहपुर 184 
दिनांक 04.08.2020 से 06.08.2020 तक
10-शहर 236
दिनांक 05.08.2020 से 07.08.2020 तक
पोषाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओ को इस सम्बंध मे आदेष जारी किये जा चुके है। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ब्लाॅक प्रमुख एवं सभासद को रोस्टर की सूचना देते हुए पोशाहार वितरण करना सुनिष्चित करेगे। आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा आंगनबाडी केन्द्रो पर पोशाहार प्राप्त होने के पश्चात जारी रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि को वितरण व्यवस्था से सम्बंधित सभी गाइड लाईन्स जैसे-सोषल डिस्टेंन्सिग (जिसमें लाभार्थियों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी अवष्य रहे) का पालन सुनिष्चित किया जायेगा। आगनबाडी कार्यकत्रियों एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने हेतु मास्क/दुपट्टे/गमछे का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। प्रत्येक घण्टे मे कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोया जायेगा। इस दौरान, आंख, नाक व मुंह को नही छुआ जाएगा। अनावष्यक भीड एकत्रित नही की जाएगी। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा पोशाहार वितरण के दौरान लाभार्थियों के परिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु एप के बारे में अवगत कराया जाये एवं अपनी उपस्थिति मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की षिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से बीमार हो तो उसकी सूचना से भी अवगत कराना सुनिष्चित करेंगी।


राम जन्मभूमि के पुजारी  और 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित 


अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां साधु-संतों के साथ राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना है. ताजा खबर ये है कि राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास  कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. प्रदीप दास भी सत्येंद्र दास के साथ राम जन्मभूमि की पूजा करते हैं. बता दें कि राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी के साथ-साथ 4 पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. 
अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुजारी प्रदीप दास को होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. 
बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या आगमन है. पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के तमाम गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. इस भूमि पूजन कार्यक्रम की भव्यता और प्रचार में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.


आतंकी हमले की आशंका से अलर्ट, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद


मेरठ। पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और कश्मीर से धारा-370 हटाने की पहली बरसी के मद्देनजर मेरठ जोन में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय से मेरठ इंटेलिजेंस को अलर्ट मिला है कि अफगानिस्तान प्रशिक्षित पाक आतंकी भारत में वीआईपी मूवमेंट को निशाना बना सकते हैं। इसके बाद जोन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। खासतौर पर रक्षा संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है।
अलर्ट के अनुसार, पांच अगस्त 2018 को कश्मीर से धारा-370 हटाने का कानून पास हुआ था। इसी दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन है, जिसके लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन कुछ गड़बड़ कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह अलर्ट मेरठ सहित सभी गुप्तचर एजेंसियों को भेजा है। कड़ी निगरानी इसलिए भी रखी जा रही है, क्योंकि एक अगस्त को बकरीद और तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। इसके बाद पांच अगस्त की तारीख दो मायनों में बेहद महत्वपूर्ण है 
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में पांच अगस्त तक सभी की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। जो पुलिसकर्मी विभिन्न शाखाओं में तैनात हैं, उन्हें भी फील्ड में लगाया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। पिछले साल धारा-370 और राममंदिर के फैसले वाले दिन जो सुरक्षा घेरा अपनाया गया था, वही इस बार भी लागू रहेगा। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि त्यौहारों के मददेनजर सुरक्षा प्लान बनाया जा रहा है। 


मणिपुर में  आतंकवादी हमला, 3 सैनिक शहीद, 4 घायल


इम्फाल। मणिपुर में असम राइफल्स की यूनिट पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


आपको बता दें कि घात लगाकर बैठे पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के आतंकवादियों ने मणिपुर के चंदेल जिला में म्यानमार बॉर्डर से सटे इलाके में असल राइफल्स की टुकड़ी पर हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। आतंकवादियों ने पहले एक IED विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलीबारी की। आपको बता दें कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल से 100 किमी दूर यह घटना घटी है। इस हमले के बाद सेना के कैंप की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 


दिल्ली में 8 रुपये से ज्यादा सस्ता होगा डीजल 


नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  आज दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने राज्य में डीजल  पर वैट के रेट में बड़ी कमी करने का ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिए जाएं। बता दें कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पर VAT 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। 
केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि लोगों का आग्रह था कि तेल की कीमतों को घटाया जाए। इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेहड़ी, पटरी वालों को इजाजत दी गई कि वो अपना काम शुरू करें। 
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी  और विपक्षी बीजेपी में काफी तकरार हुई थी। बीजेपी ने दिल्ली में मंहगे तेल का जिम्मेदार केजरीवाल सरकार को ठहरा रही थी। लॉकडाउन के दौरान केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। बता दें कि जून में पहली बार दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा हो गई थी। इसके अलावा केजरीवाल राज्य में कोरोना के घटते मामलों के बाद की स्थिति पर कोई फैसला कर सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि जाब्स पोर्टल को शुरू करने से बड़ा फायदा हुआ है। सभी दुकानदारों, व्यापारियों से अपील करता हूं कि वे दुकानें खोलें, सोशल डिस्टेंगिंस रखते हुए काम करें। उद्योग वाले उद्योग खोलें। आने वाले दिनों में व्यापारियों से मिलने वाला हूं। जो भी समस्या होगी उसे ठीक करेंगे।


नई शिक्षा नीति 2020 अब रोजगार परक शिक्षा पर रहेगा जोर


नई शिक्षा नीति 2020 : स्कूल एजुकेशन, बोर्ड एग्जाम, ग्रेजुएशन डिग्री में हुए बड़े बदलाव, जानें 20 खास बातें
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने  करीब 34 साल बाद आई शिक्षा नीति में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बच्चों पर से बोर्ड परीक्षा का भार कम किया जाएगा तो उच्च शिक्षा के लिए भी अब सिर्फ एक नियामक होगा। पढ़ाई बीच में छूटने पर पहले की पढ़ाई बेकार नहीं होगी। एक साल की पढ़ाई पूरी होने पर सर्टिफिकेट और दो साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नई नीति पर मुहर लगाई गई। इसमें 2030 तक प्री-प्राइमरी से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक 100 फीसदी और उच्च शिक्षा में 50 फीसदी प्रवेश दर हासिल करने की बात कही गई है। शिक्षा पर सरकारी खर्च 4.43 फीसदी से बढ़ाकर जीडीपी का छह फीसदी तक करने का लक्ष्य है। 
यहां जानें नई शिक्षा नीति की 20 खास बातें, कैसे बदल जाएगा स्कूल-कॉलेजों का एजुकेशन सिस्टम
1. स्कूलों में 10+2 खत्म, अब शुरू होगा 5+3+3+4 फॉर्मेंट
अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा एक और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे। इन पांच सालों की पढ़ाई के लिए एक नया पाठ्यक्रम तैयार होगा। अगले तीन साल का स्टेज कक्षा 3 से 5 तक का होगा। इसके बाद 3 साल का मिडिल स्टेज आएगा यानी कक्षा 6 से 8 तक का स्टेज। अब छठी से बच्चे को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। चौथा स्टेज (कक्षा 9 से 12वीं तक का) 4 साल का होगा। इसमें छात्रों को विषय चुनने की आजादी रहेगी। साइंस या गणित के साथ फैशन डिजाइनिंग भी पढ़ने की आजादी होगी। पहले कक्षा एक से 10 तक सामान्य पढ़ाई होती थी। कक्षा 11 से विषय चुन सकते थे।
2. छठी कक्षा से रोजगारपरक शिक्षा
नई शिक्षा नीति को अंतिम रूप देने के लिए बनाई गई समिति का नेतृत्व कर रहे डॉ. कस्तूरीरंगन ने कहा, अब छठी कक्षा से ही बच्चे को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप भी कराई जाएगी। व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर जोर दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति बेरोजगार तैयार नहीं करेगी। स्कूल में ही बच्चे को नौकरी के जरूरी प्रोफेशनल शिक्षा दी जाएगी।
3. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आसान होगी
दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बड़े बदलाव किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं के महत्व को कम किया जाएगा। कई अहम सुझाव हैं। जैसे साल में दो बार परीक्षाएं कराना, दो हिस्सों वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) और व्याख्त्मक श्रेणियों में इन्हें विभाजित करना आदि। बोर्ड परीक्षा में मुख्य जोर ज्ञान के परीक्षण पर होगा ताकि छात्रों में रटने की प्रवृत्ति खत्म हो। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र हमेशा दबाव में रहते हैं और ज्यादा अंक लाने के चक्कर में कोचिंग पर निर्भर हो जाते हैं। लेकिन भविष्य में उन्हें इससे मुक्ति मिल सकती है। शिक्षा नीति में कहा गया है कि विभिन्न बोर्ड आने वाले समय में बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल मॉडल को तैयार करेंगे। जैसे वार्षिक, सेमिस्टर और मोड्यूलर बोर्ड परीक्षाएं। 
नई नीति के तहत कक्षा तीन, पांच एवं आठवीं में भी परीक्षाएं होगीं। जबकि 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बदले स्वरूप में जारी रहेंगी। 
4. 5वीं कक्षा तक मातृभाषा में पढ़ाई
नई शिक्षा नीति में पांचवीं तक और जहां तक संभव हो सके आठवीं तक मातृभाषा में ही शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। 
5. स्कूलों में ऐसे होगा बच्चों की परफॉर्मेंस का आकलन 
बच्चों की रिपोर्ट कार्ड में बदलाव होगा। उनका तीन स्तर पर आकलन किया जाएग। एक स्वयं छात्र करेगा, दूसरा सहपाठी और तीसरा उसका शिक्षक। नेशनल एसेसमेंट सेंटर-परख बनाया जाएगा जो बच्चों के सीखने की क्षमता का समय-समय पर परीक्षण करेगा। सौ फीसदी नामांकन के जरिए पढ़ाई छोड़ चुके करीब दो करोड़ बच्चों को फिर दाखिला दिलाया जाएगा। 
6. ग्रेजुएशन में 3-4 साल की डिग्री, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम
उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने बताया कि नई नीति में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट (बहु स्तरीय प्रवेश एवं निकासी) व्यवस्था लागू किया गया है। आज की व्यवस्था में अगर चार साल इंजीनियरंग पढ़ने या छह सेमेस्टर पढ़ने के बाद किसी कारणवश आगे नहीं पढ़ पाते हैं तो कोई उपाय नहीं होता, लेकिन मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम में एक साल के बाद सर्टिफिकेट, दो साल के बाद डिप्लोमा और 3-4 साल के बाद डिग्री मिल जाएगी। यह छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला है।
3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है। वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी। 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में  MA कर सकेंगे। नई शिक्षा नीति के मुताबिक यदि कोई छात्र  इंजीनियरिंग कोर्स को 2 वर्ष में ही छोड़ देता है तो उसे डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।   इससे इंजीनियरिंग छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।  पांच साल का संयुक्त ग्रेजुएट-मास्टर कोर्स लाया जाएगा। एमफिल को खत्म किया जाएगा और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एक साल के बाद पढ़ाई छोड़ने का विकल्प होगा। नेशनल मेंटरिंग प्लान के जरिये शिक्षकों का उन्नयन किया जाएगा। 
7. नई नीति में MPhil खत्म 
देश की नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद अब छात्रों को एमफिल नहीं करना होगा। एमफिल का कोर्स नई शिक्षा नीति में निरस्त कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद अब छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और उसके बाद सीधे पीएचडी करेंगे। 4 साल का ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम फिर MA और उसके बाद बिना M.Phil के सीधा PhD कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत एमफिल कोर्सेज को खत्म किया गया है। इसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
नई शिक्षा नीति 2020: बोर्ड परीक्षाओं का तनाव खत्म होगा, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को आसान बनाने का ऐलान
8. खत्म होंगे UGC, NCTE और AICTE, बनेगी एक रेगुलेटरी बॉडी
यूजीसी एआईसीटीई का युग खत्म हो गया है। उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने बताया कि उच्च शिक्षा में यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई की जगह एक नियामक होगा। कॉलेजों को स्वायत्ता (ग्रेडेड ओटोनामी) देकर 15 साल में विश्वविद्यालयों से संबद्धता की प्रक्रिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। 
9. कॉलेजों को कॉमन एग्जाम का ऑफर
नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का ऑफर दिया जाएगा। यह संस्थान के लिए अनिवार्य नहीं होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यह परीक्षा कराएगी।
10. स्कूल में प्री-प्राइमरी लेवल पर स्पेशल सिलेबस तैयार होगा
स्कूल शिक्षा सचिव अनीता करवाल ने बताया कि स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा में दस-दस बड़े सुधारों पर मुहर लगाई गई है। नई नीति में तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए एक विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इसके तहत तीन से छह वर्ष तक की आयु के बच्चे आएंगे। 2025 तक कक्षा तीन तक के छात्रों को मूलभूत साक्षरता तथा अंकज्ञान सुनिश्चित किया जाएगा। मिडिल कक्षाओं की पढ़ाई पूरी तरह बदल जाएगी। कक्षा छह से आठ के बीच विषयों की पढ़ाई होगी। 
11. स्कूल, कॉलेजों की फीस पर नियंत्रण के लिए तंत्र बनेगा
खरे ने बताया कि उच्च शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन स्वत: घोषणा के आधार पर मंजूरी मिलेगी। मौजूदा इंस्पेक्टर राज खत्म होगा। अभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और प्राइवेट विश्वविद्यालय के लिए अलग-अलग नियम हैं। भविष्य में सभी नियम एक समान बनाए जाएंगे। फीस पर नियंत्रण का भी एक तंत्र तैयार किया जाएगा।
नई शिक्षा नीति 2020: स्कूलों में 10+2 सिस्टम खत्म, लागू होगी 5+3+3+4 की नई व्यवस्था, समझें क्या है ये
12. नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की तैयारी
सभी तरह के वैज्ञानिक एवं सामाजिक अनुसंधानों को नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाकर नियंत्रित किया जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थानों को बहु विषयक संस्थानों में बदला जाएगा। 2030 तक हर जिले में या उसके आसपास एक उच्च शिक्षण संस्थान होगा। शिक्षा में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया गया है। इनमें आनलाइन शिक्षा का क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेट तैयार करना, वर्चुअल लैब, डिजिटल लाइब्रेरी, स्कूलों, शिक्षकों और छात्रों को डिजिट संसाधनों से लैस कराने जैसी योजनाएं शामिल हैं।
13. स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा के साथ कृषि शिक्षा, कानूनी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और तकनीकी शिक्षा जैसी व्यावसायिक शिक्षा भी नई शिक्षा नीति के दायरे में होगा। 
14. कला, संगीत, शिल्प, खेल, योग, सामुदायिक सेवा जैसे सभी विषयों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इन्हें सहायक पाठ्यक्रम नहीं कहा जाएगा।
15. ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर
नए सुधारों में टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन एजुकेशन पर जोर दिया गया है। कंप्यूटर, लैपटॉप और फोन इत्यादि के जरिए विभिन्न ऐप का इस्तेमाल करके शिक्षण को रोचक बनाने की बात कही गई है।
16. हर जिले में कला, करियर और खेल-संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए एक विशेष बोर्डिंग स्कूल के रूप में 'बाल भवन' स्थापित किया जाएगा
17. अभी हमारे यहां डीम्ड यूनविर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और स्टैंडअलोन इंस्टिट्यूशंस के लिए अलग-अलग नियम हैं। नई एजुकेशन पॉलिसी के तहते सभी के लिए नियम समान होगा। 
18. एमएचआरडी का नाम बदला
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। 
19. त्रि-भाषा फॉर्मूला
विद्यार्थियों को स्कूल के सभी स्तरों और उच्च शिक्षा में संस्कृत को एक विकल्प के रूप में चुनने का अवसर दिया जाएगा। त्रि-भाषा फॉर्मूला में भी यह विकल्‍प शामिल होगा। इसके मुताबिक, किसी भी विद्यार्थी पर कोई भी भाषा नहीं थोपी जाएगी। भारत की अन्य पारंपरिक भाषाएं और साहित्य भी विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगे।  विद्यार्थियों को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत 6-8 ग्रेड के दौरान किसी समय 'भारत की भाषाओं पर एक आनंददायक परियोजना/गतिविधि में भाग लेना होगा। कोरियाई, थाई, फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, पुर्तगाली, रूसी भाषाओं को माध्यमिक स्तर पर पेश किया जाएगा ।


20. स्कॉलरशिप पोर्टल का विस्तार
एससी, एसटी, ओबीसी और एसईडीजीएस स्टूडेंट्स के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को बढ़ाया जाएगा।  एनईपी 2020 के तहत स्कूल से दूर रह रहे लगभग 2 करोड़ बच्चों को मुख्य धारा में वापस लाया जाएगा।


रोजगार मेले की आज अंतिम तारीख 


मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी आज  अंतिम तारीख है ।
रोजगार मेला पूर्णतः आॅनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से आॅनलाइन/फोन/विडियो काॅल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में लगभग सात कम्पनियाॅं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकाॅलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल पर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में आॅनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी।  पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए आॅनलाईन यूजर आई0डी0 द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की  आई डी 3099 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। 


Featured Post

मुजफ्फरनगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का किया संजय मिश्रा ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत कृष्ण गोपाल मित्तल के आवास पर किया गया। इस अवसर पर क...