गुरुवार, 30 जुलाई 2020

कारागार में बहनें नहीं मिल सकेंगी भाइयों से

मुज़फ्फरनगर--कारागार मुख्यालय द्वारा जारी किये गये आदेश पत्र दिनांकित-27.07.2020 के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत कारागार में निरूद्ध बंदीगण के परिजनों की आगामी दिनांक-03.08.2020 को रक्षाबंधन पर्व पर पिछले सालों की भाँति मुलाकात नही होगी। रक्षाबंधन के पर्व पर कारागार में निरूद्ध बंदीगण को उनकी बहनों द्वारा अनुमन्य राखी, चन्दन, चावल आदि को एक लिफाफे में बंद कर लिफाफे पर बंदी का नाम/पिता का नाम, सामग्री देने वाले परिजन का नाम एवं पता अंकित कर दिनांक-01.08.2020 को सांयकाल 04ः00 बजे तक कारागार के बाहर मुख्य द्वार पर जमा किया जायेगा, साथ में कोई भी खाद्य सामग्री/मिठाई इत्यादि को जमा नही किया जायेगा। जमा की गयी सामग्री को सेनेटाईज करने के उपरान्त कारागार में निरूद्ध बंदीगण को दिनांक-03.08.2020 को वितरित किया जायेगा।



 


राशि के अनुसार चुनें राखी का रंग



मुजफ्फरनगर। रक्षबधन आने के साथ बाजारों मे रंग बिरंगी राखिया लुभा रही हैं। राखी का पर्व हर भाई बहन के लिए बहुत ही शुभ दिन होता है। यदि आप रक्षाबंधन पर्व की शुभता और बढ़ाना चाहती हैं तो इस दिन अपने भाई की कलाई पर उसकी राशि के अनुसार शुभ रंग की राखी बांधें। ऐसा करने से वह राखी सकारात्मकता और सुख-समृद्धि का प्रतीक बन सकती है।
मेष राशिः आपके भाई की राशि मेष है तो आप उन्हें लाल, नारंगी या सुनहरे रंग की राखी बांधें।
वृषभ राशिः इस राशि के भाईयों के लिए सिल्वर, नीले या बादामी रंग की राखी शुभ रहेगी। आप चांदी की राखी भी पहना सकती हैं।
मिथुन राशिः यदि आपके भाई मिथुन राशि के हैं तो उनके लिए हरे रंग का हर शेड अच्छा रहेगा।
कर्क राशिःकर्क राशि के भाई के लिए आप मोती की राखी लाएं। चमकीले और हल्के बादामी रंग की राखी भी शुभ है।
सिंह राशिः सिंह राशि के जातकों के लिए नारंगी सुनहरी या पीले रंग की राशि अनुकूल रहेगी।
कन्या राशिः आपके भाई की राशि कन्या है तो उन्हें आप हरे या रामा ग्रीन रंग की राखी बांधें।
तुला राशिः तुला राशि वाले भाई को आप डायमंड, जरदोजी, खूब सजी धजी और खूबसूरत मल्टी कलर वाली राखी बांध सकती हैं।
वृश्चिक राशिः आप इस रक्षाबंधन पर इनके लिए मेजेंटा, गुलाबी या संतरी रंग की राखी ला सकती हैं।
धनु राशिः इस राशि क भाईयों के लिए आप ब्राइट पीले या हल्दी रंग की राखी ला सकती हैं। 
मकर राशिः इस राशि के भाई को रक्षाबंधन पर पर्पल, गहरा गुलाबी या गहरे नीले रंग की राखी बांधें। 
कुंभ राशिः कुंभ राशि के जातकों के हाथ में आप नीले रंग के किसी भी शेड की राखी बांध सकती हैं।  
मीन राशिः मीन राशि के भाई के लिए केसरिया, पीला या लाल रंग की राखी शुभ रहेगी।


17 आइएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर देर रात 17 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इन तबादलों में 10 जिलों में नए सीडीओ की तैनाती की गई है। प्रतीक्षारत पांच आईएएस अफसरों को भी तैनाती दे दी गई है। देखें पूरी लिस्ट-


 


नामकहां से कहां गए


डॉ. महेंद्र कुमार सीडीओ चित्रकूट विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, गजल भारद्वाज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ललितपुर सीडीओ रामपुर, अश्विनी कुमार पांडेय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट सीडीओ बलिया, अमित आसरी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद सीडीओ चित्रकूट, अतुल वत्स ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ सीडीओ सुल्तानपुर, अंकुर लाठर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मऊ सीडीओ अमेठी, अन्नपूर्ण गर्ग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलिया सीडीओ अंबेडकरनगर, अमित पाल सीडीओ प्रतापगढ़ विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, विपिन जैन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बलिया सीडीओ प्रतापगढ़, कविता मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भदोही सीडीओ बहराइच, इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इटावा सीडीओ गोरखपुर, मथू कुमार स्वामी बी प्रतीक्षारत विशेष सचिव ओद्योगिक विकास विभाग, जी श्रीनिवास लू प्रतीक्षारत विशेष सचिव वित्त, मनोज कुमार प्रतीक्षारत निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुदर शर्मा प्रतीक्षारत सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, घनश्याम मीना प्रतीक्षारत सीडीओ कुशीनगर अरविंद कुमार चौहान सीडीओ बहराइच विशेष सचिव समाज कल्याण। 


 


 


पीसीएस अधिकारियों की लिस्ट-


 


नामकहां सेकहां गए


मंजु लता अपर आयुक्त संबद्ध आगरा विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, पूनम निगम एडीएम न्यायिक महोबा अपर आयुक्त झांसी मंडल, विश्राम ओएसडी राजस्व परिषद एडीएम न्यायिक कौशांबी, नीता यादव ओएसडी राजस्व परिषद सीआरओ बस्ती, अनिल कुमार सिंह संयुक्त सचिव आविपा रजिस्टर, अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विविनरेंद्र सिंह द्वितीय सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण संयुक्त सचिव होम गार्ड विभाग, अलका वर्मा संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, हरीओम शर्मा एसडीएम पीलीभीत अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, नागेंद्र कुमार सिंह एसडीएम मथुरासिटी मजिस्ट्रेट बलिया, आनंद कुमार सीडीओ कुशीनगर विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, अनूप श्रीवास्तव सीडीओ अंबेडकरनगर विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, प्रभुनाथ सीडीओ अमेठी विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग, बद्री नाथ सिंह सीडीओ बलिया विशेष सचिव राज्यपाल, शिवेंद्र कुमार सिंह सीडीओ रामपुर अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता, रमेश प्रसाद मिश्रा सीडीओ सुल्तानपुर अपर आयुक्त झांसी मंडल


आज का पंचांग तथा राशिफल 30 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 30 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 11:49 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 07:41 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*


⛅ *योग - ब्रह्म शाम 01:17 तक तत्पश्चात इन्द्र*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:11 से शाम 03:50 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:12*


⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त अलग अलग स्थान के लिए अलग अलग हो सकता है।)


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - पुत्रदा-पवित्रा एकादशी*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *भूख नहीं लगती हो तो* 🌷


🍲 *भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है |*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *वैदिक रक्षा-सूत्र ( रक्षाबंधन)* 🌷


🙏🏻 *वैदिक रक्षाबंधन - प्रतिवर्ष श्रावणी-पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार होता है, इस बार 03 अगस्त 2020 सोमवार के दिन है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा-सूत्र बांधती हैं । यह रक्षा सूत्र यदि वैदिक रीति से बनाई जाए तो शास्त्रों में उसका बड़ा महत्व है ।*


🌷 *वैदिक रक्षा सूत्र बनाने की विधि* 🌷


🙏🏻 *इसके लिए ५ वस्तुओं की आवश्यकता होती है -*


*(१) दूर्वा (घास) (२) अक्षत (चावल) (३) केसर (४) चन्दन (५) सरसों के दाने ।*


🙏🏻 *इन ५ वस्तुओं को रेशम के कपड़े में लेकर उसे बांध दें या सिलाई कर दें, फिर उसे कलावा में पिरो दें, इस प्रकार वैदिक राखी तैयार हो जाएगी ।*


🌷 *इन पांच वस्तुओं का महत्त्व* 🌷


➡ *(१) दूर्वा - जिस प्रकार दूर्वा का एक अंकुर बो देने पर तेज़ी से फैलता है और हज़ारों की संख्या में उग जाता है, उसी प्रकार मेरे भाई का वंश और उसमे सदगुणों का विकास तेज़ी से हो । सदाचार, मन की पवित्रता तीव्रता से बढ़ता जाए । दूर्वा गणेश जी को प्रिय है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, उनके जीवन में विघ्नों का नाश हो जाए ।*


➡ *(२) अक्षत - हमारी गुरुदेव के प्रति श्रद्धा कभी क्षत-विक्षत ना हो सदा अक्षत रहे ।*


➡ *(३) केसर - केसर की प्रकृति तेज़ होती है अर्थात हम जिसे राखी बाँध रहे हैं, वह तेजस्वी हो । उनके जीवन में आध्यात्मिकता का तेज, भक्ति का तेज कभी कम ना हो ।*


➡ *(४) चन्दन - चन्दन की प्रकृति तेज होती है और यह सुगंध देता है । उसी प्रकार उनके जीवन में शीतलता बनी रहे, कभी मानसिक तनाव ना हो । साथ ही उनके जीवन में परोपकार, सदाचार और संयम की सुगंध फैलती रहे ।*


➡ *(५) सरसों के दाने - सरसों की प्रकृति तीक्ष्ण होती है अर्थात इससे यह संकेत मिलता है कि समाज के दुर्गुणों को, कंटकों को समाप्त करने में हम तीक्ष्ण बनें ।*


🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई एक राखी को सर्वप्रथम गुरुदेव के श्री-चित्र पर अर्पित करें । फिर बहनें अपने भाई को, माता अपने बच्चों को, दादी अपने पोते को शुभ संकल्प करके बांधे ।*


🙏🏻 *महाभारत में यह रक्षा सूत्र माता कुंती ने अपने पोते अभिमन्यु को बाँधी थी । जब तक यह धागा अभिमन्यु के हाथ में था तब तक उसकी रक्षा हुई, धागा टूटने पर अभिमन्यु की मृत्यु हुई ।*


🙏🏻 *इस प्रकार इन पांच वस्तुओं से बनी हुई वैदिक राखी को शास्त्रोक्त नियमानुसार बांधते हैं हम पुत्र-पौत्र एवं बंधुजनों सहित वर्ष भर सुखी रहते हैं ।*


🌷 *रक्षा सूत्र बांधते समय ये श्लोक बोलें* 🌷


 *येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः ।*


*तेन त्वाम रक्ष बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ।*


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव - आज का दिन महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने के लिए बहुत ही सर्वोत्तम है। क्योंकि आज का ग्रह गोचर आपको कुछ उपलब्धियां देने वाला है, जो आपके लिए लाभदायक साबित होगी। साथ ही आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्मबल महसूस करेंगे।


नेगेटिव - परंतु कभी-कभी आलस की वजह से काम को टालना आपको नुकसान दे सकता है। इसलिए अपने कार्यों को समय पर पूरा कर ले। विद्यार्थी वर्ग को भी अपनी पढ़ाई के प्रति अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियां वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धीमी रहेंगी। परंतु फिर भी आप अपनी क्षमता के बल पर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर रखेंगे। नौकरी पेशा लोगों को भी टारगेट पूरा करने पर सीनियर अफसरों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।


लव - पारिवारिक सदस्यों के साथ उनकी जरूरत संबंधी चीजों की शॉपिंग करना और उनके साथ समय बिताना संबंधों को खुशनुमा बनाएगा और घर का वातावरण भी सुखद रहेगा।


स्वास्थ्य - गले और छाती में कफ, खांसी की वजह से इंफेक्शन महसूस हो सकता है। लापरवाही ना बरतें और उचित इलाज लें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1


 


वृष - पॉजिटिव - संतान द्वारा कोई शुभ समाचार मिलने से घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक साबित होगी और उन्नति के अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। आज आपके काम स्वतः ही बनते जाएंगे।


नेगेटिव - परंतु आत्मविश्वास की कमी और आलस की वजह से बनते कामों में रुकावट आ सकती हैं। अपनी इन नकारात्मक कमियों को दूर करके अपना पूरा ध्यान काम के प्रति केंद्रित रखें। दोस्तों के साथ भी ज्यादा घूमने-फिरने में समय व्यर्थ ना करें।


व्यवसाय - अपने सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ संबंध अच्छे बनाकर रखें। आपका दोस्ताना स्वभाव उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा। नौकरी पेशा व्यक्ति फाइलें / दस्तावेज संबंधी कार्यों को ध्यान पूर्वक करें।


लव - काम के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों का भी ध्यान रखना आपका दायित्व है। आपके मनमौजी स्वभाव की वजह से जीवनसाथी के साथ संबंधों में कुछ खटास आ सकती हैं।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की चिंता ना करें। परंतु बदलते वातावरण की वजह से लापरवाही भी करना उचित नहीं है।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 5


 


मिथुन - पॉजिटिव - समय के साथ किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित प्राप्त होते हैं। इसलिए अपनी छिपी प्रतिभाओं को समझें, और उनको सही दिशा में लगाएं। दूसरों पर अधिक निर्भर रहना उचित नहीं है।


नेगेटिव - परंतु अपने अहम के ऊपर नियंत्रण रखें। इसकी वजह से आपकी साख में धब्बा लग सकता है। और कई बार ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से हाथ से कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी निकल सकती है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर जो बदलाव किए हैं इसके भविष्य में बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसलिए चिंता ना करें। आपकी कोई महत्वपूर्ण वस्तु खोने की संभावना लग रही है अतः सावधान रहें।


लव - जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर हल्की-फुल्की तकरार पैदा हो सकती है। परंतु चिंता ना करें जरा सी सूझबूझ आपके संबंधों में पुनः नजदीकियां ले आएंगी।


स्वास्थ्य - मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या रहेगी। व्यायाम और योगा पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


 


कर्क - पॉजिटिव - आज आपकी सकारात्मक व संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे। आज का ग्रह गोचर आपके लिए अप्रत्याशित लाभ की स्थितियां बना रहा है। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करे।


नेगेटिव - किसी अनजान व्यक्ति से पैसे संबंधीं लेनदेन को लेकर कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। लेकिन समय रहते सब ठीक भी हो जाएगा। अधिक चिंता ना करें। इनकम के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य ले लें। सरकारी सेवारत लोग किसी भी कार्य को करने से बचें। कोई इल्जाम लगने की आशंका है।


लव - रिश्तेदारों से संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य - सिर दर्द व थकान जैसी दिक्कत महसूस होगी। गर्मी से अपना बचाव करें। ठंडी तासीर की चीजों का सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2


 


सिंह - पॉजिटिव - आज अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है। अपने उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित रखें। भाइयों के साथ चल रहा कोई विवाद भी समाप्त होगा और संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। आप सभी लोग तनावमुक्त महसूस करेंगे।


नेगेटिव - परंतु अत्यधिक भावुकता भी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। खासकर पैसों के मामले में किसी पर अधिक भरोसा ना करें। सारे निर्णय खुद ही लें। कोर्ट के संबंधी मामलों को आज स्थगित ही रखें।


व्यवसाय - मीडिया से संबंधित व्यवसाय में कोई नई उपलब्धि हासिल हो सकती हैं। कला व रचनात्मक संबंधित लोगों को भी कोई अनुबंध मिलने की संभावना है। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग आज सावधान रहें।


लव - पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें। कुछ लोग आपके बीच मतभेद उत्पन्न कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - वाहन द्वारा या गिरने से चोट लगने की संभावना है। पूरी तरह सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7


 


कन्या - पॉजिटिव - आज भाग्य आपके लिए उत्तम परिस्थितियां बना रहा है। समाज व परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है, तो उसे पूरा करने का प्रयास करें, आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी।


नेगेटिव - कभी-कभी आपका शक्की स्वभाव आपके लिए ही परेशानी का कारण बनता है। इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक रखना आवश्यक है। अगर घर में कोई निर्माण संबंधी कार्य चल रहा है, तो उसमें विघ्न आने की आशंका लग रही है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर किसी प्रकार की भी डील करते करते समय घैर्य बनाकर रखें। जरा सा क्रोध भी आपका बना बनाया काम बिगाड़ सकता है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के भी उच्चाधिकारियों से संबंध खराब हो सकते हैं।


लव - बच्चों के कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलेगा। परंतु विवाहेतर प्रेम संबंध घर और समाज में बदनामी का कारण बन सकते हैं इसलिए इनसे दूर ही रहें।


स्वास्थ्य - अत्यधिक तनाव की वजह से अपच और गैस जैसी समस्या रहेगी। इसलिए पॉजिटिव माहौल बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 3


 


तुला - पॉजिटिव - सभी कार्यों को व्यवस्थित रूप से करना और समन्वय बनाकर रखना, आपका महत्वपूर्ण गुण है। अपनी उर्जा का भरपूर उपयोग करें और अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त रहें। आपके लिए लाभदायक स्थितियां बनेंगी।


नेगेटिव - परिवार के सदस्यों को उनके अपने तरीकों से कार्य करने दें और उनका सहयोग करें। इससे उनका आत्मबल बढ़ेगा। क्योंकि कभी-कभी आपका गुस्सा व बहुत अधिक अनुशासित होना दूसरों के लिए समस्याएं उत्पन्न कर देता है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र पर किसी के भी साथ कोई डील या लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। विश्वासघात होने की संभावना है। साथ ही किसी ऑर्डर के रुक जाने से भी नुकसान वहन करना पड़ सकता है।


लव - पति-पत्नी के बीच कुछ समय से चल रही गलतफहमियां दूर होंगी। तथा संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य - बदलते मौसम से संबंधित हेल्थ खराब रह सकती है। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आप अपनी दिनचर्या व व्यवहार में जो परिवर्तन आ रहे हैं वे आपकी उर्जा व आत्मविश्वास में वृद्धि करेंगे। आर्थिक निवेश संबंधी मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि लाभदायक स्थितियां बन रही हैं।


नेगेटिव - घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। तथा कुछ महत्वपूर्ण काम रुक जाएंगे। पुरानी नकारात्मक बातों को अपने ऊपर हावी ना होने दें और वर्तमान स्थितियों पर ध्यान केंद्रित रखें।


व्यवसाय - साझेदारी से संबंधित व्यवसाय में हर कार्य को गंभीरता से लें। जरा सी लापरवाही नुकसानदायक साबित हो सकती है। और कोई महत्वपूर्ण सूचना भी लीक होने की आंशंका है।


लव - घर में किसी अविवाहित व्यक्ति का रिश्ता तय होने की संभावना है जिससे घर परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा और संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी।


स्वास्थ्य - बाहरी व गरिष्ठ खानपान से परहेज करें। पेट दर्द व सिर दर्द जैसी दिक्कत अनुभव हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: मेहरून, भाग्यशाली अंक: 6


 


धनु - पॉजिटिव - अगर घर में नवीनीकरण को लेकर कुछ योजना बन रही है, तो आज उस पर विचार करने का उचित समय है। साथ ही वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें। फाइनेंस से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय के भी सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।


नेगेटिव - अपनी बहुत अधिक भावुकता और उदारता पर संयम रखें। क्योंकि कोई आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है। किसी नजदीकी सगे-संबंधी से भी कहासुनी होने की आशंका लग रही है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही काम निपटाने की कोशिश करें। किसी सहयोगी का नकारात्मक रवैया आपको परेशान कर सकता है। अजनबी लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करे।


लव - जीवनसाथी व पारिवारिक लोगों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट करने से नुकसान ही हासिल होगा।


स्वास्थ्य - गैस वायु आदि की वजह से जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4


 


मकर - पॉजिटिव - दोस्तों व परिवार के साथ कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनेंगे। जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से आराम मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित काम भी बनने की संभावना है।


नेगेटिव - किसी के साथ बहुत अधिक वाद-विवाद में ना पड़े। इसकी वजह से पुलिस थाने के भी चक्कर लग सकते हैं। साथ ही रिस्क लेने से भी बचें।


व्यवसाय - व्यवसाय में सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। सिर्फ अपनी योजनाओं व कार्यप्रणाली को किसी से शेयर ना करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी टारगेट पूरा होने से प्रमोशन के योग बन रहे हैं।


लव - प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिल जाएगी। और पति-पत्नी के बीच भी भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे।


स्वास्थ्य - गले में किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना है। इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2


 


कुम्भ - पॉजिटिव - संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से चिंता दूर होगी। साथ ही घर में कोई मांगलिक आयोजन की योजना बनेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सहयोग आपके भाग्य में वृद्धि करेगा।


नेगेटिव - अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। क्योंकि धन के आने से अधिक व्यय की स्थितियां बन रही हैं। आपके स्वभाव में भी गुस्सा व चिड़चिड़ापन रहेगा जो कि हानिकारक सिद्ध हो सकता है।


व्यवसाय - आपने अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नई नीतियां और योजनाएं बनाई हैं, उन पर पूरी मेहनत से काम करें। निकट भविष्य में आपको उपलब्धियां प्राप्त होगी। किसी को पैसा उधार ना दें।


लव - घर के बड़े बुजुर्गों के प्रेम व स्नेह की वजह से पारिवारिक वातावरण सुखमय व सौहार्दपूर्ण रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से मानहानि होने की संभावना है।


स्वास्थ्य - ज्यादा तनाव व नकारात्मक विचारों की वजह से मनोबल में कमीं महसूस करेंगे जिसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


मीन - पॉजिटिव - अपने किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में घर के वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग अवश्य ले। इससे आपको उचित सलाह व समाधान प्राप्त होगा। आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। हास-परिहास और मनोरंजन में भी समय व्यतीत करेंगे।


नेगेटिव - अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें अधिक क्रोध व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों को बिगाड़ सकता है। आर्थिक मामलों में अधिक से अधिक ध्यान देने की जरूरत है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई विवाद समाप्त होगा। काम पुनः गति पकड़ेगा। कंप्यूटर मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे। भूमि संबंधी कार्यों में निवेश करने के लिए दिन उत्तम है।


लव - परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। किसी पुराने मित्र के मिलने से मधुर यादें ताजा होंगी।


स्वास्थ्य - एलर्जी जैसी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। पॉल्यूशन और पसीने से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 3


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


बुधवार, 29 जुलाई 2020

अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन

अयोध्या । मंदिर निर्माण की तैयारियों के बीच 9 नवंबर, 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार मस्जिद बनाने के लिए सरकार ने वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन आवंटित किया था। अब मस्जिद निर्माण के लिए यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक 15 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया है, जिसका नाम इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन रखा गया है।


बुधवार को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार ने मस्जिद के लिए अयोध्या के धन्नीपुर, रौनाही में पांच एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड को आवंटित किया था, जिसे फरवरी 2020 में हमने स्वीकार कर लिया। अब बोर्ड ने एक ट्रस्ट का गठन किया है, जो मस्जिद निर्माण से लेकर अन्य कार्यों की देखरेख करेगा।


इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का संस्थापक ट्रस्टी उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड होगा। जफर अहमद फारूकी को मुख्य ट्रस्टी/अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अदनान फारुख शाह उपाध्यक्ष होंगे। फिलहाल 15 में से 9 सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है जबकि 6 सदस्यों की नियुक्ति बाद में होगी। सचिव ही इस ट्रस्ट का आधिकारिक प्रवक्ता भी होगा।


अतहर हुसैन को ट्रस्ट का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं फैज आफताब को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, शेख सौदुज्जमान, मोहम्मद राशिद और मोहम्मद इमरान अहमद ट्रस्ट के सदस्य होंगे।


छात्र की हत्या कर चेहरा झुलसाया

बस्‍ती । बुधवार को 19 साल के एक छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह छात्र 27 जुलाई की शाम से लापता था।


छात्र का चेहरा झुलसा हुआ है जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्‍या कर पहचान मिटाने की कोशिश की होगी। घटना, बस्‍ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की है। मेहड़ा सैदवार निवासी पुजारी दिल्ली में काम करते थे। लॉकडाउन के चलते इन दिनों गांव पर ही हैं। बेटा आनंद गौतम (उम्र 19 वर्ष) इंटर का छात्र था। परिवारीजनों के अनुसार 27 जुलाई की सुबह घर से नहा धोकर आनंद बरडाड़ चौराहा स्थित शिवमंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया था। वापस आने के बाद शाम तीन बजे गेहूं पिसवाने के लिए मनिकौरा कला स्थित आटा चक्की पर गया था।


देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की। थक हारकर 28 जुलाई को मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी तलाश में जुट गई। इसी बीच बुधवार की सुबह इचढ़वा नाले पर मछली मारने गए कुछ लोगों ने नाले में बांस में फंसा शव देखा। घटनास्थल पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव की पहचान आनन्द के रूप में की। 


54 हजारी हुआ सोना, नया रिकार्ड

नई दिल्ली। मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को फिर से सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई है। दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 710 रुपये तक बढ़ गई है। वहीं, एक किलोग्राम चांदी 313 रुपये तक महंगी हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने ने अपने पिछले उच्च स्तर को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. विदेशी हाजिर बाजार में सोना 1,981 डॉलर की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था। आने वाले दिनों में सोने के दाम 2,026 डॉलर तक जाने की उम्मीद है, जो इसका शार्ट टर्म प्रतिरोध होगा। कुल मिलाकर, आगे भी सोने में तेजी की उम्मीद है। अगर अमेरिका प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा नहीं करता तो ही सोने की कीमतों में कुछ गिरावट दिख सकती है।


वेस्ट यूपी में एम्स की स्थापना की मांग

मुजफ्फरनगर । उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की बैठक कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। इसलिए यहां पर तत्काल एम्स की स्थापना की जाए।


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पंवार की अध्यक्षता एवं सचिव हाजी वारिस के संचालन में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रत्येक समाचार जनता के बीच पहुंचाने वाले कोरोना वारियर्स पत्रकार बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर मास्क, सेनेटाइजर प्रदान कर सम्मानित किया गया। बुधवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय रिसर्च विंग संयोजक चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि संगठन के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जनपद में बैठक का आयोजन कर पत्रकार बंधुओं, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को सम्मानित करें। राष्ट्रीय सचिव डा. सत्येंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियो का स्वागत किया। उत्तराखंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8 करोड़ होने के बावजूद कोई एम्स नहीं केवल 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। मरीजों को चिकित्सा के लिए प्राइवेट चिकित्सालयों में जाना पड़ता है जो बहुत महंगे हैं। लोगों को चिकित्सा के लिए जमीन तक बेचनी पड़ती है। गरीब रोगी चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए तत्काल वेस्ट यूपी में अलग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स बनाया जाएं। प्रदेश सचिव संजीव मलिक मासूम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों व औषधियों की उपलब्धता बढाने को कहा। इस दौरान अमित राठी, राव मुहीब खान, ललित राठी, रकम गुर्जर, मुन्नागौड जामिया शानू अहमद, हरीष शर्मा, डॉक्टर ओमपाल सिंह, जफर अली रिजवी, सहदेव सिंह आर्य आदि उपस्थित रहे।


रुड़की रोड के निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी

मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर ने रुड़की रोड के निर्माण के लिए करेगी आंदोलन।


आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला सहसंयोजक रोहन त्यागी के नेतृत्व में पुरकाजी विधानसभा के साथियों के साथ रुड़की रोड़ एवम् मदीना कॉलोनी के खस्ता हालत को देखकर आसपास के व्यापारियों एवं राहगीरों से बातचीत की व्यापारियों ने बताया कि बरसात में यहां पर घुटनों से ऊपर तक पानी हो जाता है जिससे इस रोड पर घंटों जाम लगता है ज़िला सहसंयोजक रोहन त्यागी ने कहा कि रुड़की और देवबंद को मुजफ्फरनगर शहर से जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का बरसात में यह हाल है इसे देखकर लगता है कि यहां कोई सड़क नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों का तालाब है आसपास के लोग मछली पालन का व्यवसाय इस तालाब में आसानी से कर सकते हैं। सरकार के प्रतिनिधि जनता से केवल वोट मांगते हैं वोट मिलने के बाद जिन सुख-सुविधाओं का वादा उन्होंने का वादा उन्होंने किया था उसे भूल जाते हैं। हम कल ही जिला अधिकारी महोदय से मिलकर मिलकर इस विषय में एक लिखित प्रार्थना पत्र उन्हें देंगे और मांग करेंगे कि 2 दिन के अंदर ही इस सड़क पर स्थाई या अस्थाई बंदोबस्त किया जाए जिससे कि आने वाले राहगीरों और व्यापारियों को समस्या का सामना ना करना पड़े हम माननीय विधायक को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी देंगेl अगर आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर दिनों के अंदर जनप्रतिनिधि या प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।


इस अवसर पर जिला महा सचिव तसव्वुर हुसैन, सदर विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ, मयंक वर्मा, पुरकाजी विधानसभा से आबाद, शराफत अब्बासी,नईम डॉ सचिन, पंकज गोयल,पवन त्यागी, आशु कुरैशी प्रमोद शर्मा, सैनी लुहारी, शानावज, आशु विजय कुमार बसंत जी आदि लोग उपस्थित रहे।


 


दो दिन बारिश का अनुमान

लखनऊ । अगले 24 घंटे के बारे में अनुमान जताया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश जगहों पर जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है। कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ पानी बरस सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में 30 जुलाई को कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है।


ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत

शामली। एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर के पलटने से उसके नीचे दबकर चालक समेत दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जलालाबाद के ग्राम किशोरपुर निवासी कुलदीप (22 वर्ष) पुत्र राजकुमार दो साथियों सौरभ (20 वर्ष) पुत्र बिशन व इंद्रगढ़ निवासी मोनू पुत्र पालू के साथ ट्रैक्टर की सर्विस कराने के लिए बुधवार को सुबह 11 बजे दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित सर्विस सेंटर पर लाया था। ट्रैक्टर की सर्विस कराकर तीनों युवक लौट रहे थे कि रास्ते में ही एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे तालाब में पलट गया। तीनों ही युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिन्हें हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने बामुश्किल निकाला और पैरामेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां कुलदीप व सौरभ उर्फ गोली की मौत हो गई, जबकि मोनू की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की पहचान कर उनके परिजनों सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और प्रेस क्लब शाहपुर का गठन

मुजफ्फरनगर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ-साथ शाहपुर में प्रेस क्लब का भी हुआ गठन l ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के डॉक्टर अनुज अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष बने और प्रेस क्लब ऑफ शाहपुर के सचिन संगल पुनः अध्यक्ष चुने गये l


कार्यकारिणी पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अनुज अग्रवाल, संरक्षक डॉ शाहिद सिद्दीकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी नफासत खान, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, महामंत्री रविंद्र कुमार, सचिव सिकंदरे आज़म, कोषाध्यक्ष सचिन धवन सर्वसम्मति से चुने गए l


सदस्य-- संदीप जैन, मोहम्मद फूल सय्यद, सचिन संगल, प्रवीण शर्मा और विशेष आमंत्रित सदस्य हरिओम पुंडीर, सचिन जैन, विजय गोयल, रजत गर्ग उपस्थित रहे l प्रेस  क्लब ऑफ शाहपुर के अध्यक्ष सचिन संगल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद फूल सैयद, उपाध्यक्ष हरिओम पुंडीर, महामंत्री संदीप जैन, मंत्री प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष रजत गर्ग ,, वरिष्ठ सदस्य रविंद्र कुमार, सचिन धवन, हाजी नफासत खान, सिकंदरे आज़म, विकास शर्मा, अब्दुल कादिर अंसारी, राज कुमार कोरी सर्वसम्मति से चुने गए l


 प्रेस क्लब ऑफ शाहपुर के संरक्षक के रूप में डॉक्टर प्रदीप सिंह चौहान, डॉक्टर शाहिद सिद्दीकी को चुना गया है सर्वसम्मति से,, और संयोजक के रूप में डॉ अनुज अग्रवाल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l


दिन प्रतिदिन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किए जाने को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को भिजवाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा गया l


गांव से लेकर शहर तक आज फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप 26 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l 


आज सैंपल प्राप्त-1492


 


पॉजिटिव--14+10 rapid antigen test+1 ट्रू नेट+1 मेरठ लैब= 26


 


1 बृहमपुरी


1 मीनाक्षी चौक


2 आदर्श कॉलोनी


2 द्वारकापुरी


1 नार्थ सिविल लाइन


1 रेलवे रोड


1 ज़िला जेल


3 लद्धवाला


1 कंबल वाली गली


1 गंगारामपुरा


4 जानसठ


1 पुरकाजी


3 मोरना


1 अल्मासपुर


3 शाहपुर


 


आज ठीक -34


टोटल डिस्चार्ज- 598


टोटल एक्टिव केस- 149


जनपद में आज कोरोना के 26 और मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। जनपद में आज कोरोना के 34 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 149 रह गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 1492 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें 10 लोग रैपिड टेस्ट में सामने आए हैं, जबकि एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन के जरिए जबकि एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब से हुई है। आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें एक शहर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी, एक मीनाक्षी चौक, दो आदर्श कॉलोनी, दो द्वारकापुरी, एक उत्तरी सिविल लाइन, एक रेलवे रोड, एक जिला जेल, तीन लद्दाखवाला, एक कंबल वाली गली, एक गंगारामपुरा, 4 कस्बा जानसठ, एक कस्बा पुरकाजी, 3 कस्बा मोरना, एक शहर से सटे गांव अलमासपुर तथा तीन कस्बा शाहपुर के निवासी हैं। 


1 अगस्त से रात्रि में नहीं लागू होगा कर्फ्यू गाइडलाइन जारी

नई दिल्ली l गृह मंत्रालय  ने बुधवार को अनलॉक- 3 को लेकर गाइडलाइंस  जारी कर दी हैं. अनलॉक-3 में इस बार कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ और गतिविधियों को शुरू करने के लिए कदम उठाए गए हैं. हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक सभी कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. 5 अगस्त 2020 से रात्रि कर्फ्यू भी नहीं लगाया जाएगा.


5 अगस्त 2020 से सभी योग संस्थानों और जिम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन सभी जगहों पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा. स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त 2020 तक बंद रहेंगे. ऑनलाइन/डिस्टेंसिंग स्टडी पहले की तरह जारी रहेगी. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और ऐसी सभी जगहों पर पाबंदी रहेगी.


गृह मंत्रालय द्वारा दी गई मंजूरी के अलावा सभी तरह की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी रहेगी. मेट्रो रेल सेवाओं पर भी पाबंदी जारी रहेगी. सामाजिक/ राजनैतिक/ खेल/ मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/ धार्मिक आयोजनों और बड़े समारोहों पर रोक रहेगी


मदर्स प्राइड स्कूल में मना विश्व बाघ दिवस

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज विश्व बाघ दिवस मनाया गया । यह प्रतिवर्ष 29 जुलाई को मनाया जाता है। स्कूल की डिरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चो व पेरेंट्स को विश्व बाघ दिवस की शुभकामनाये दी ।सभी बच्चो को ऑनलाइन वलास के दौरान शिक्षिकाओ ने बाघ के बारे मे बताया कि यह अपनी शालीनता, दृढ़ता, फुर्ती और अपार शक्ति के लिए बाघ को 'राष्ट्रीय पशु' कहलाने का गौरव प्राप्त है। बाघ की आठ प्रजातियों में से भारत में पाई जाने वाली प्रजाति को रॉयल बंगाल टाइगर के नाम से जाना जाता है। विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है। देश में 2967 बाघ हैं, जबकि पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं।कुछ बच्चो ने बाघ का फेस मास्क बनाया तो कुछ बच्चो ने चित्र कला बनायी और इस दिवस के महत्व को जाना।सभी को यह भी जानकारी दी गयी दिन प्रितदिन बाघ की प्रजाति विलुप्त होती जा रही थी । भारत में बाघों को बचाने के लिए सरकार और कई सामाजिक संगठनों द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से भारत में बाघ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने बाघ दिवस पर अपना सहयोग दिया।


 


Featured Post

मुजफ्फरनगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का किया संजय मिश्रा ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत कृष्ण गोपाल मित्तल के आवास पर किया गया। इस अवसर पर क...