बुधवार, 29 जुलाई 2020

भडकाऊ भाषण में मैच हुई शरजील इमाम की आवाज

नई दिल्ली। सीएए विरोधी प्रदर्शन में भडकाऊ भाषण के आरोपी शारजील इमाम की मुसीबत बढ़ रही हैं। 


जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शारजील इमाम की आवाज जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में पिछले साल उनके द्वारा दिए गए कथित देशद्रोही भाषणों के वीडियो से मेल खाती है। केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें भाषणों का वीडियो और ट्रांसक्रिप्ट भी शामिल है। सीएफएसएल का निष्कर्ष शरजील इमाम के खिलाफ केस में साक्ष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपको बता दें कि शरजील पर जामिया और एएमयू के परिसरों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं, जो कि पिछले साल 13 और 15 दिसंबर को जामिया के बाहर हुई हिंसा के कारण थे।


पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह (भारतीय दंड संहिता 124A) का मामला दर्ज किया था और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करते हुए सड़कों को अवरुद्ध करने और आवश्यक आपूर्ति में बाधा पहुंचाने का भी आरोप लगाया था।


के बी सी में क्या आपकी भी लगी है लाटरी

नई दिल्ली l केबीसी के नए सीजन के प्रारम्भ होने से पहले ही उसके नाम पर ठगी शुरू हो चुकी है। इसके लिए लोगों के मोबाइल पर एक वीडियो डाला जा रहा है। उसमें 25 लाख रूपये की लाटरी लगने का झांसा देकर लोगों से एक व्हाट्स एप नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जा रहा है। जिसमें संदेश है कि यह व्हाट्स एप नंबर बैक मैनेजर का है, आप उस पर व्हाट्स एप कॉल कर अपने पैसे ले लें।


यह संदेश अनेक ग्रुपों पर घूम रहा है और विभिन्न मोबाइलों पर भेजा रहा है। इस वीडियो को कुछ लोगों ने पुलिस कमिश्नर के ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट करते हुए ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद इस मामले की जांच नोएडा साइबर सेल को सौंपी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह किसी लिंक को ना तो खोले और ना ही इस व्हाट्स एप नंबर पर कोई रिप्लाई दें।  


1.32 मिनट के वीडियो में ये है ठगी का संदेश


नमस्कार मैं विजय कुमार बोल रहा हूं कौन बनेगा महा करोड़पति की ओर से , आपके लिए गुड न्यूज है, आपके नंबर पर 25 लाख रूपये का लाटरी लगा है। आपको और आपके पूरे परिवार को बधाई हो, आप यह सोच रहे होंगे कि आपने ना कोई लाटरी टिकट खरीदा और ना कहीं भाग लिया तो आपका लाटरी कैसे सलेक्ट हुआ, इसका प्रोसेजर आपको बताता चलूं कि आपका लाटरी कैसे सलेक्ट हुआ है, यह मोदी सरकार,अमिताभ बच्चन की तरफ से 5 हजार नंबरों का लकी लकी ड्रा कराया गया था, जिसमें से 235 नंबर सलेक्ट किए गये हैं उनमें से एक नंबर आपका है। 25 लाख के आप लाटरी विनर बने हैं। आपका लाटरी का पैसा यहां से ट्रांस्फर कर दिया गया है।


भारतीय एसबीआई स्टेट बैंक में, बैंक मैनेजर राणा प्रताप सिंह के पास, अभी आपको जो फाइल सैंड की है, इसी पर बैंक मैनेजर राणा प्रताप सिंह का नंबर है आप इस नंबर को सेव कर व्हाटस एप कॉल करना, जब आप वहां पर फोन करेंगे तो आपसे लाटरी नंबर पूछा जाएगा तो आपको अपना लाटरी नंबर बताकर फाइल ओपन करानी है। व्हाट्स एप कॉल ही करना है, अन्य कोई कॉल इस नंबर पर नहीं लगेगा।


आज का पंचांग तथा राशिफल 29 जुलाई 2020


 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दशमी 30 जुलाई रात्रि 01:16 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा सुबह 08:33 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - शुक्ल शाम 03:35 तक तत्पश्चात ब्रह्म*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:12 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:12*


⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *30 जुलाई 2020 गुरुवार को रात्रि 01:17 से रात्रि 11:49 तक (यानी 30 जुलाई गुरुवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*


💥 *30 जुलाई गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...


     🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


मेष - 


आज का दिन आपके लिए कुछ विवाद या बहस वाला रह सकता है। आपको आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आप अपने विचारों से दूसरों को समय रहते हुए अवगत करा दें। इससे चीजें आसान होंगी। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें, उचित समय का इंतज़ार करें। कुछ समय से चली आ रही परेशानी जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ रहा है, उसका हल जल्द ही मिल जाएगा। पूजा पाठ, इबादत या मेडिटेशन नियमित रूप से करें।


 


वृषभ -


आज आपको कुछ विरोध और विवाद का सामना करना पड़ सकता है। संभावना है कि लोग आपके विचारों से सहमत ना हो या आपकी बातों को कोई तवज्जो ना मिले। आज आप अपने आप में व्यस्त रहने की कोशिश करेंगे तो ठीक रहेगा। सकारात्मकता को आकर्षित करने के लिए अपने घर में अव्यवस्था को साफ़ करें।


 


मिथुन - 


आज आपका दिन कुछ ऐसे मुद्दों पर गुजर सकता है, जिनका आपके निजी और प्रोफेशनल जीवन में कोई खास महत्व नहीं है। आज अपने आपको व्यर्थ की परेशानियों में घेरे रहेंगे जिसके कारण आपके मन में तनाव बढ़ेगा और सेहत पर भी नकारात्मक असर होगा। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें।


 


कर्क -


आज का दिन आपके लिए बहुत खास साबित हो सकता है। आज आप सफलता पाने के साथ ही कुछ नई चीजें भी सीख सकते हैं। लेकिन, आपको अपने कुछ नजदीकी लोगों से बच कर रहना चाहिए। अपने कुछ राज आप किसी भी दोस्त के सामने प्रकट ना करें। अपनी बातें दूसरों को बताने की आदत आपको परेशानी में डाल सकती है।


 


सिंह -


आज का दिन आपके लिए अपनी बातों और ईगो को अलग रखते हुए अपने टारगेट की ओर तेजी से बढ़ने का है। लक्ष्य पाने के लिए आपको कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं। पुरानी बातों को सोचकर तनाव में ना रहें। ना ही किसी की बात को बहुत ज्यादा गंभीरता से लें। आप अपने हिसाब से अपने दिन की प्लानिंग करें। अपनी ऊर्जा और आइडिया को उचित दिशा में लगाएं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें। इससे लाभ होगा।


 


कन्या -


आज का दिन आपके लिए कई विकल्पों में से किसी एक को चुनने का हो सकता है। ये आपके लिए कठिन और चुनौती पूर्ण रह सकता है। आपको चीजों को अपनी नजर में रखना होगा। यह ध्यान रखें की आपका निर्णय और आपकी सोच नज़दीकी फायदे की बजाय लम्बे समय तक के फायदे की होनी चाहिए। आज किसी ऐसे व्यक्ति से भी मुलाकात हो सकती है जो आपके विचारों को काफी प्रभावित करेगा।


 


तुला -


आज का दिन कन्फ्यूजन और अनिर्णय की स्थिति वाला हो सकता है। किसी भी मामले में तभी निर्णय लें, जब आप सारी परिस्थितियों का गहराई से विश्लेषण कर चुके हों। किसी भी मामले में जल्दबाजी या गुस्से में निर्णय ना लें। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। अपने गुस्से को शांत रखने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन नए लोगों से मुलाकात का हो सकता है। किसी सामाजिक सम्मेलन या समारोह में आपको सम्मान मिल सकता है। आपको लोग अपने काम में सलाह के लिए भी बुला सकते हैं। कुछ लोगों के लिए आज का दिन लंबे चलने वाले रिश्तों के बनने का हो सकता है। किसी भी मामले में आज आपको रुकना नहीं चाहिए।


 


धनु - 


आज के दिन आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा। वास्तविकता से आंखें फेर लेने से कोई लाभ नहीं है। किसी भी परिस्थिति में अपने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय अपराध बोध न महसूस करें।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए किसी तरह के विवाद से बचते हुए आगे निकलने का है। कुछ काम नजरअंदाज हो सकते हैं या टल सकते हैं। अगर आप किसी चीज को लंबे समय तक टालते रहेंगे तो आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है। निजी जीवन और करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे, इनका भरपूर लाभ उठाएं। नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आज सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं, परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। धन लाभ के योग हैं।


 


कुंभ -


आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ वाला रह सकता है। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास भी करने होंगे। थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि कोई आपका लाभ भी उठा सकता है। अपना काम में फोकस बनाए रखें और अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।


 


मीन - 


आज का दिन आपके लिए राहत भरी सूचनाओं वाला हो सकता है। आपको किसी मित्र के जरिए कोई अच्छी सूचना मिल सकती है। आपके कुछ पुराने विवाद या गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। कुछ पुरानी बातें आपको भूलानी पड़ेंगी या माफ करनी होगी। आपके लिए काम पर अपना ध्यान लगाने का समय है। समय कुछ नए परिवर्तन लाने की सूचना दे रहा है। आप जैसा चाहते हैं आपके जीवन में वैसे बदलाव जल्द ही आएंगे


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है।


 


चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


 


 


 


आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


मंगलवार, 28 जुलाई 2020

गुरुद्वारे को मस्जिद में बदलने की कोशिश पर रोष


नयी दिल्ली। लाहौर में एक ऐतिहासिक गुरुद्वारे को कुछ लोगों की तरफ से मस्जिद में बदलने की कोशिश की खबरों पर सिख समुदाय में रोष है। भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, लाहौर के नौलखा बाजार में भाई तारू सिंह जी के शहादत स्थल पर बने गुरुद्वारा शहीदी स्थान को मस्जिद शाहिद गंज स्थल का दावा करने और उसे मस्जिद बनाने की रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान उच्चायोग के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।


गुरुद्वारा उस स्थान पर बना एक ऐतिहासिक स्थल है जहां भाई तारू सिंह ने साल 1745 में घातक चोटों का सामना किया था। श्रीवास्तव ने कहा, “गुरुद्वारा सिख समुदाय की श्रद्धा और पवित्र स्थल माना जाता है। इस घटना को भारत में गंभीर चिंता के साथ देखा जा रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है।”


छपार के युवक की गाजियाबाद में कोरोना से मौत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जिले के कस्बा निवासी युवक की गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। उसके शव का वहीं अंतिम संस्कार किया गया है।


छपार कस्बा निवासी एक ग्रामीण परिवार के साथ काफी समय से गाजियाबाद में रह रहे हैं। उनका 35 साल का बेटा गाजियाबाद में ही किसी कंपनी में नौकरी करता था। ग्रामीण के कस्बा निवासी भाई ने बताया कि 23 जुलाई को अचानक उसके भतीजे की तबीयत खराब हो गई। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद युवक को मोहन नगर के नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। युवक की पत्नी भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार देर रात उसके भतीजे की उपचार के दौरान मौत हो गई। भतीजे की मौत की सूचना से कस्बे में रह रहे परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि गाजियाबाद में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।


ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस का सफल हुआ ट्रायल

टीआर ब्यूरो l


ऋषिकेश l भारत सरकार द्वारा गंभीर मरीजों को तत्काल उपचारसुनिश्चित करने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा का ट्रायल ऋषिकेश एम्स के हेलीपैड पर सफलतापूर्वक किया गया है। ऋषिकेश एम्स के साथ राज्य सरकार का यह प्रयास प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों को शीघ्र , एम्स जैसे स्तरीय अस्पताल पहुंचाने व त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। इससे सड़क मार्ग से एम्स पहुंचने वाले गम्भीर मरीजों के लाइव सेविंग टाइम में देरी नहीं होगी।


जानसठ नगर पंचायत के दो कर्मचारियों समेत आठ और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुजफ्फरनगर । कल देर रात्रि प्राप्त 53 सैंपल में आठ 


पॉजिटिव मामले मिले थे। इनमें 1 गुनिया जुडी, चरथावल, 2 जानसठ नगर पंचायत के कर्मचारी, 1 लद्दावाला, 1 गंगारामपुरा और 3 इंद्रा कॉलोनी के निवासी शामिल हैं।प्रशासन द्वारा बीती देर रात्रि प्राप्त हुए 53 सैंपल की रिपोर्ट के आंकडे भी आज देर शाम जारी किए गए, जिनमें 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार आज कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों में एक एक गुनिया जुडडी चरथावल, दो जानसठ नगर पंचायत, एक शहर के मौहल्ला लद्धवाला, एक गंगारामपुरा तथा तीन इंद्रा कॉलोनी के निवासी है।


मंदिर की नींव में रखने के लिए चांदी की ईंटें तैयारी

अयोध्या । राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को भूमि पूजन करेंगे। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। यह वो लम्हा होगा जो कि इतिहास में दर्ज हो जाएगा इसलिए इसे भव्य व यादगार बनाने की हर कोशिश की जा रही है।


मंदिर निर्माण के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों व पवित्र नदियों का जल लाया जा रहा है। भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे। यह ईंट करीब 22.6 किलोग्राम वजन की है। एक ईंट का बाजार मूल्य करीब 15 लाख 59 हजार रुपये है


लॉक डाउन में मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति के लिए संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा


मुजफ्फरनगर l केंद्रीय पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रक्षा बंधन को देखते हुए 1 और 2 अगस्त को मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति देने का सुझाव दिया है l उन्होंने कहा कि 3 अगस्त को भीड़ से बचने के लिए लॉक डाउन के दिन मिठाइयों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए l



जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर l जिले में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


ज़िले में आज मिली रिपोर्ट में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 4 छपार, 2 गांधी कॉलोनी, 3 बुढ़ाना और 1 दूधली से मिला है। आज 30 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में अब 157 एक्टिव केस बचे हैं।जनपद में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए है। इनमें एक मरीज ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज जो 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें जनपद के कस्बा छपार के चार, शहर की गांधी कॉलोनी से दो, जनपद के कस्बा बुढाना से तीन तथा चरथावल क्षेत्र के गांव दूधली का एक व्यक्ति शामिल है। जनपद में आज कोरोना के 30 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 रह गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 564 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।


भारी पुलिस बल के साथ अवैध डेयरी को खाली कराया

मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्लों और कॉलोनियों में अवैध रूप से चल रही दूध की डेरियों को आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देश अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट और वो नगर पालिका ईओ विनय मणि त्रिपाठी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर हटवाया। बकरा मार्केट स्थित अवैध रूप से चल रही दूध की डेरी को खाली कराया गया और दूध की डेरी में करीब 50 बेजुबान जानवर बेदर्दी से बंधे हुए प्रशासन ने मुक्त कराए। वही दूध की डेयरी को खाली कराते वक्त भारी भीड़ जमा हो गई जिस को पुलिस ने वहां से हटाया। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए प्रशासन व नगरपालिका मुजफ्फरनगर के अंदर व कार्य कर रही है।


यूपी में बिजली महंगी करने की तैयारी

लखनऊ । पावर कार्पोरेशन उपभोक्ताओं पर पांच से आठ फीसदी तक महंगी बिजली दरों का बोझ डालने की तैयारी कर रहा है। उसने वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) की कमियों पर गुपचुप तरीके से जवाब दाखिल कर दिया है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसका खुलकर विरोध किया है।


 


परिषद ने कहा है कि कंपनियों पर उपभोक्ताओं का उदय व ट्रूअप का बकाया पास ऑन कर दिया जाए तो 25 फीसदी बिजली की दरों में कमी हो जाएगी। अगर इसमें बिजली कंपनियों के 4500 करोड़ के गैप को और कम कर दिया जाए तब भी 16 फीसदी बिजली की दरों में कमी आ जाएगी।


कंपनियों पर उपभोक्ताओं का उदय व ट्रूअप में वर्ष 2017-18 तक कुल 13337 करोड़ और कैरिंग कॉस्ट का 13 प्रतिशत जोड़ कर करीब 14782 करोड़ रुपये होता है। बिजली कंपनियों ने दरों में वृद्धि के लिए लाइन हानियों का सहारा लिया है। बिजली कंपनियों ने पहले बिजली दर बढ़ाने के नियत से 6 प्रतिशत लाइन हानियां बढ़ा कर एआरआर दाखिल किया। इसमें गैप लगभग 4500 करोड़ रुपये दिखाया गया है। पावर कार्पोरेशन ने रविवार की देर रात नियामक आयोग द्वारा मांगी गई कमियों पर जबाब दाखिल कर एआरआर स्वीकार करवाना चाहता है।


उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि बिजली कंपनियों की तरफ से अभी तक कैटेगरी वाइस बिजली दर बढ़ोत्तरी का कोई प्रस्ताव दाखिल नहीं किया गया है। एआरआर पर जो जवाब दाखिल किया गया है। उसमें पावर कार्पोरेशन ने नियामक आयोग से अपने गैप की भरपाई कराने की मांग की है। मतलब, बिजली कंपनियों का गैप पूरा करने के लिए आयोग स्वत: बिजली दर बढ़ाने का निर्णय ले। इससे साफ है कि एआरआर स्वीकार कर बिजली दर बढ़ोतरी की कार्यवाही शुरू कराने का इरादा है।


जेल में बहनें भेज सकेंगी राखी : गाइड लाइन जारी

लखनऊ l जेल मुख्यालय ने प्रदेश की सभी जेलों में रक्षाबंधन मनाए जाने के संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत बंदियों के परिवारीजन पहली अगस्त को ही जेल में जाकर रक्षाबंधन दे सकेंगे। ये रक्षाबंधन सैनिटाइजेशन के बाद तीन अगस्त को बंदियों को दिए जाएंगे।


अपर महानिरीक्षक (मुख्यालय) डॉ. शरद ने सभी वरिष्ठ अधीक्षकों व अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए जेलों के बाहर एक काउंटर स्थापित किया जाए। इस काउंटर पर कोविड हेल्प डेस्क संबंधी शासनादेश के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए तथा उनके बचाव के लिए लिक्विड सेनेटाइजर, मास्क, फेसकवर, ग्लब्स, हैंड सेनेटाइजर, साबुन तथा लिफाफा आदि की व्यवस्था की जाए।


 आने वाले आगंतुकों व बंदियों के परिवारीजनों के सामान की जांच की जाए। रक्षाबंधन के पर्व में राखी, चंदन व चावल आदि को स्वीकार किया जाए एवं उसको एक लिफाफे पर बंदी का नाम एवं सामग्री देने वाले परिवारीजन का नाम व पता अंकित कराया जाए। खाद्य सामग्री व मिठाई आदि को किसी भी रूप में स्वीकार न किया जाए। पत्र में कहा गया है कि मुलाकात व्यवस्था पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। प्राप्त सामग्री को पूर्णतया सैनिटाइज करने के बाद ही बंदी को उपलब्ध कराया जाए। यह पूरी प्रक्रिया पहली अगस्त को सायंकाल 4 बजे तक पूरी की जाएगी। तीन अगस्त को रक्षाबंधन के दिन इसे बंदियों में वितरित किया जाएगा। महीने के पहले रविवार को दिया जाने वाला विशेष भोजन रक्षाबंधन के दिन दिया जाए। 


बॉलीवुड को एक और झटका नहीं रही कुमकुम

मुम्बई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है। वह 86 साल की थीं। लंबे समय से बीमारी की वजह से कुमकुम का निधन हुआ। मुंबई में लिकिंग रोड पर कभी उनके बंगले का नाम ही कुमकुम हुआ करता था। बाद में उसे तोड़कर बिल्डिंग बना दी गई।


22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा (अब) में जन्मीं कुमकुम का असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। कुमकुम ने पहली भोजपुरी फिल्म "गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो" (1963) में भी अभिनय किया था। दरअसल कुमकुम, गुरुदत्त की खोज मानी जाती हैं। गुरुदत्त को अपनी फिल्म आर पार (1954) के गाने "कभी आर कभी पार लागा तीरे नजर" का फिल्मांकन एक्टर जगदीप पर करना था लेकिन बाद में गुरुदत्त को लगा कि इसे किसी महिला पर फिल्माना चाहिए। उस समय, कोई भी इतना छोटा सा गाना करने के लिए सहमत नहीं हुआ। तब आखिरकार गुरुदत्त ने कुमकुम पर इस गीत का चित्रण किया। बाद में गुरु दत्त ने अपनी फिल्म प्यासा में भी उन्हें छोटा सा किरदार दिया।


एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी ने ट्वीट कर अभिनेत्री के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा- हमनें एक और मोती खो दिया। मैं बचपन से इन्हें जानता था। वह हमारे लिए परिवार थीं। एक अच्छी इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, कुमकुम आंटी।


किसानों को एसएमएस से ही मिलेगी गन्ना पर्ची

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर। कोरोना से बचाव के लिए किसानों को एसएमएस से ही मिलेगी गन्ना पर्ची


कोविड से बचाव के लिए प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने अगले पेराई सत्र में किसानों को केवल एसएमएस से गन्ना पर्ची दिए जाने के आदेश दिए हैं। कागज की गन्ना पर्ची दिए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि वह अपने मोबाइल नंबर गन्ना समिति में पंजीकृत करा दें।


जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी ने बताया कि आगामी पेराई सत्र में किसानों को गन्ने की आपूर्ति के लिए संबंधित गन्ना समितियों की ओर से दी जाने वाली कागज की पर्चियों की छपाई व वितरण बंद करने का निर्देश है। विभाग का यह निर्णय वर्तमान में कोरोना से बचाव में मददगार होगा। डीसीओ ने सभी गन्ना किसानों से अपील की है कि जिन्होंने गन्ना समितियों में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदल लिया है, अथवा उनके मोबाइल नंबर अभी तक गन्ना समितियों में रजिस्टर्ड नहीं हैं, वे तत्काल अपना मोबाइल नंबर संबंधित गन्ना समिति में दर्ज करा दें। इस कार्य को गन्ना किसान स्वयं भी ईआरपी पोर्टल caneup.in पर जाकर अथवा ई गन्ना ऐप पर दिए गए ऑप्शन पर जाकर भी कर सकते हैं। ग्रामवार कराये जाने वाले गन्ना सर्वेक्षण के डिस्प्ले कार्यक्रम के दौरान भी किसान अपना मोबाइल रजिस्टर करा सकते हैं।


Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...