शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

कोरोना को लेकर योगी सरकार सख्ती के मूड़ में

मुजफ्फरनगर । कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्ती के मूड़ में आ गए हैं । उन्होंने कहा है कि मास्क न पहने वालों से पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने और मरीजों की निगरानी के लिए एक प्रभावी मॉडल तैयार किया जाए। उन्होंने पीजीआई, केजीएमयू,  राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशकों व वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाने के निर्देश दिया। साथ ही कहा प्रभावी सर्विलांसिंग के लिए पूरे प्रदेश में एक लाख टीम गठित की जाए।


मुख्यमंत्री ने गुरुवार रात अपने आवास पर अधिकारियों व डाक्टरों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। कहा कि बड़े जिलों की प्रभावी निगरानी की जाए। बाजारों कि की बंदी शनिवार व रविवार की बंदी का कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही, इन दो दिनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के कार्य प्रभावी ढंग से किए जाएं। उन्होंने एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इन्फ्रारेड स्कैनर्स तथा पल्स ऑक्सीमीटरों को क्लाउड के माध्यम से आपस में जोड़ते हुए ऑनलाइन करने के निर्देश दिए, ताकि इस डेटा का उपयोग कोविड-19 से प्रभावी ढंग से निपटने में किया जा सके।


केजीएमयू के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में बारिश की वजह से वायु में नमी आ बढ़ गयी है, जिसके कारण यह संक्रमण बढ़ रहा है। इससे निपटने के लिए सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करना आवश्यक है। कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीज एसिम्पटोमैटिक या माइल्ड हैं, जबकि 15 प्रतिशत मरीज मॉडरेट हैं। इसके अलावा, 5 प्रतिशत मरीज ही सीवियर/क्रिटिकल हैं


सीएमओ ने किया जागरूकता रैली का शुभारंभ

 


मुज़फ्फरनगर-। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जन जागरूक रैली निकाली गई, जिसको मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आज से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जन जागरण रैली निकाली गई है, कोविड-19 काल में भी बाकी सभी गतिविधियों पर अब सरकार केंद्रित होती जा रही है और इसी के अंतर्गत आज से हम जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े मना रहे हैं ओर एक रैली निकाल रहे है, इस बार सरकार ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में अलग प्रकार की नीति बनाई है जिसके तहत नसबंदी से संबंधित जितने भी ऑपरेशन होंगे वह सभी ब्लॉक से लाकर जिला चिकित्सालय में किए जाएंगे, पहले उनके कोविड-19 सम्बंधित सभी टेस्ट होंगे जब वह नेगेटिव मिलेंगे तभी जिला चिकित्सालय में उनका ऑपरेशन किया जाएगा पहले यह सर्जरी ब्लॉक पर होती थी ,अब पूरे टेस्ट होने के बाद जिला चिकित्सालय में यह सर्जरी की जाएगी रैली को हरी झंडी दिखाने में सीएमओ डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा,डॉक्टर गीतांजलि वर्मा सहित क़ई डॉक्टर मौजूद रहे।


उत्तराखंड में भी शनिवार और रविवार का पूर्ण लॉक डाउन : त्रिवेन्द्र सिंह रावत

टीआर ब्यूरो l


देहरादून l उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। शनिवार और रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील रहेंगी। यह फैसला मुख्य सचिव की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। 


दरअसल, गुरुवार को राज्यभर में कोरोना के 199 नए केस सामने आए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के साथ विचार-विमर्श किया और मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएं।


 यहां आने वाले लोगों और होटलों में बुकिंग करा चुके पर्यटकों की सुविधाओं का भी ख्याल रखना होगा। लॉकडाउन में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत दी जाए, जो बेहद जरूरी काम से आ रहे हों। जो लोग पहले से ही यहां के होटलों में बुकिंग करा चुके हैं, उन्हें भी कुछ शर्तों के साथ आने की इजाजत दी सकती है। इधर, स्वास्थ्य सचिव बोले, शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी। लॉकडाउन का स्वरूप तय किया जाएगा। शुक्रवार शाम तक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।  


गलत तरीके से नंबर बढ़ाने पर वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश

 


मुजफ्फरनगर। कोर्ट ने छपार थाना पुलिस को रुड़की रोड़ स्थित विबग्योर स्कूल की पूर्व उप प्रधानाचार्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए है। संस्था प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि कि वाइस प्रिंसिपल रहते हुए अनुराधा शर्मा ने रिजल्ट में कूटनीति कर कक्षा 9 में इसी स्कूल में पढ़ रहे बेटे के नम्बर बढ़ाये है। छात्र-छात्राओं की फीस में गबन तथा बिना अनुमति के बाउचर भर अपना वेतन निर्गत कर लिया। मामले में उन्हें कई बार सूचना दी गई, मगर वो खुद स्कूल नहीं पहुँची। आरोप है कि उनके पति अमित कौशिक कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर स्कूल आये और प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफ से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। संस्था निदेशक विवेक त्यागी की शिकायत पर दर्ज रिपोर्ट में छपार थाने ने मामले में कोई विवेचना नहीं की। अधिवक्ता अमित गौड़ ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट एक ने धारा 156(3) के अंतर्गत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए है।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लेह

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर  के दौरे पर लेह के स्टकना पहुंच गए हैं. रक्षा मंत्री के सामने पैरा कमांडोज प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने पैंगॉन्ग झील के पास पैरा कमांडोज ने युद्ध अभ्यास किया है. बता दें कि पैंगॉन्ग झील वही इलाका है जहां पर भारत और चीन के सैनिक आमने सामने आ गए थे. भारत रक्षामंत्री की मौजूदगी में एक बार ​फिर चीन को अपनी ताकत का एहसास करा रहा है.रक्षा मंत्री के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं.


सपा कार्यकर्ताओं ने चलाया साइकिल अभियान

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी ने सदर विधानसभा के ग्राम मखियाली में साइकिल अभियान चलाया। 


आज समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर ने साइकिल यात्रा एवं आह्वान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सदर विधानसभा के मखयाली में साइकिल चलाई। साइकिल चलाने वालों में मुख्य रूप से डॉक्टर नूर हसन सलमानी शिव कुमार खटीक छात्र नेता युसुफ हनी गौर नियाज मखयाली साकिब अंसारी रहे। *साइकिल यात्रा का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर गौरव स्वरूप ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया।*


अलीम सिद्दीकी एवं गौरव स्वरूप ने कहा की समाजवादी पार्टी ने पिछली सरकार में आदरणीय अखिलेश यादव ने विकास कराने का काम किया था लेकिन मौजूदा सरकार विकास की जगह विनाश की राजनीति कर रही है।साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी कार्यकर्ता भाजपा की कुनीतियों को जनता को बताने का काम कर रहे है।


इस मौके पर मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट टीटू पाल रमन जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, ताज़ीम, तालिब, वत्सल शर्मा, कुलदीप धीमान, जॉनी कश्यप, बलराम ठाकुर,अनीस ज़ैदी मौजूद रहे। 


एसडी काॅलेज आॅफ काॅमर्स में वेबिनार सम्पन्न

मुजफ्फरनगर । आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्च्यन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन से उत्पन्न सामाजिक व आर्थिक प्रभाव" रहा। इस वेबीनार के चेयरपर्सन प्रो0 बी0एस0 नागी, भू०पू० निदेशक, समाजिक विकास परिषद, नई दिल्ली व मुख्य वक्ता प्रो0 जी0पी0 प्रसेन, डीन स्कूल ऑफ सामाजिक विज्ञान, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, इंफाल (मणिपुर) व सेमीनार के विशिष्ठ अतिथि प्रो0 आई0एस0 सूरी, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड व डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कामर्स, मुजफ्फरनगर रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति एकता मित्तल विभागध्यक्ष मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने किया।


सेमीनार के चेयरपर्सन प्रो0 बी0एस0 नागी ने कामगारों के पलायन से सम्बन्धित अनेक अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला जिसके द्वारा उनके सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति से जुडे अनेक विश्लेषणों के बारे में श्रोताओं को ज्ञान प्राप्त हुआ। उन्होनें वर्तमान परिपेक्ष में सरकार व समाज की सहभागिता के द्वारा सामाजिक व आर्थिक उन्नति के सूत्र प्रस्तुत किए व कहा कि हमें किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपना मानवीय दायित्व नही भूलना चाहिए। - इसके उपरान्त मुख्य वक्ता प्रो0 जी0पी0 प्रसेन ने इस संकट से निकलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर, लघु व मध्यम क्षमता के कारखानों व रोजगार के अवसर उत्पन्न करने पर जोर दिया उन्होनें बताया कि भारत वर्ष में क्षेत्रवार विकास की स्थिति में काफी असमानताएं है कुछ क्षेत्र काफी विकसित है व अन्य क्षेत्र काफी पिछडे हुए है जिन्हें हम इस नई पहल के द्वारा पुनः विकसित कर सकते है।


__ अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों व श्रोतागणों का आभार व्यक्त किया व कहा कि भारत वर्ष की दो तिहाई आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है व उनमें से 60 प्रतिशत लोग खेती के काम से जुड़े हुए है यदि हम ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराएं तो जो कामगार आज बड़े शहरों से पलायन करके अपने पैतृक ग्रामीण क्षेत्रों में गए है उन्हें पुनः महानगरों की तरफ पलायन की आवश्कता नही पडेगी।


मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग की प्रवक्ताओं जिनमें श्रीमति सपना ने बताया की कोविड-19 महामारी से बचने के लिए हमें सकारात्मक सोच अपनानी चाहिए तभी हम इस महामारी से बचने में सफल हो सकते है, आकांक्षा ने कहा कि मजदूरों के पलायन का हमारे देश की अर्थव्यवस्था, आयात-निर्यात व मुद्रा स्फति पर कुछ दूष-प्रभाव पडा है व सरकार द्वारा अपनाये गये उपायों को बताया, अन्य वक्ता गरिमा कंसल ने कहा कि पलायन हुए मजदूरों को आर्थिक रूप से सहायता दी जानी चाहिए और उनकी सहायता के लिए श्रम बाजार शुरू किया जाना चाहिए इसके अतिरिक्त सोनम ने बताया कि कोविड-19 महामारी के समय में मजदूरों को सरकार की योजनाओं का उचित लाभ नही मिल पाया। सेमीनार को सम्पन्न कराने में सभी विभागीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।


महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की अनुमति देने को दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर । भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि पावन पर्व महा शिवरात्रि के अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में प्रशासन की ओर से जलाभिषेक के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रमुख शिवालयों में सेनेटाईजिंग मशीन की व्यवस्था कराई जाये क्योंकि इस वर्ष कोरोना महामारी चरम सीमा पर है । कोरोना से बचाव आवश्यक है लेकिन धर्म के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी । अति आवश्यक है । संकट की इस घड़ी में सभी श्रद्धालु आपसे सहयोग की अभिलाषा रखते हैं । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार वर्मा , प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र कुमार मित्तल , जिला प्रभारी रहे। 


कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया ट्वीट

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l KGMU के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. वेद प्रकाश ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि वर्तमान में बारिश की वजह से वायु में नमी आने से संक्रमण बढ़ रहा


उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करना आवश्यक है। सार्वजनिक स्थलों पर प्राॅपर वेण्टीलेशन आवश्यक है


उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 80 प्रतिशत मरीज एसिम्पटोमैटिक या माइल्ड हैं, जबकि 15 प्रतिशत मरीज माॅडरेट हैं। इसके अलावा, 05 प्रतिशत मरीज ही सीवियर/क्रिटिकल हैं। इससे बचने के लिए एसिम्पटोमैटिक या माइल्ड मरीजों का होम आइसोलेशन किया जाना चाहिए।


पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक कदमों, जैसे सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन, स्वच्छता का ध्यान रखना इत्यादि के विषय में निरन्तर जागरूक किया जाए-सीएम योगी


सर्विलांसिंग के लिए प्रदेश में 1 लाख टीम गठित करने के निर्देश दिए


प्रत्येक जनपद की टीम की माॅनिटरिंग जिलाधिकारी के नेतृत्व में की जाए


राम मन्दिर निर्माण की तैयारियों को बैठक करेंगे योगी आदित्य नाथ

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l राम मंदिर के निर्माण से पहले की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी बैठक आज,शाम 6.30 बजे 


5 कालिदास मार्ग पर बैठक में धर्मार्थ कार्य मंत्री नील कंठ तिवारी, 


अवनीश कुमार अवस्थी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, मुख्य सचिव समेत अयोध्या के ज़िलाधिकारी जुड़ेंगे.


हज यात्रियों का पैसा होगा वापस, ऐसे करे प्रक्रिया

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l हज का पैसा वापस लेने के लिए कैंसिल चेक पर कवर नंबर लिखकर भेजे हज यात्री


पैसे वापस लेने के लिए बैंक पासबुक की कॉपी और कैंसिल चेक हज कमेटी ऑफ इंडिया को भेजना होगा


कोरोना वायरस के चलते सऊदी अरब सरकार ने दूसरे देशो से आने वाले हज यात्रियो पर लगाई है रोक 


ऐसे में यात्रियो की जमा राशी वापस की जानी है


accts.hci@gmail.com या whatsapp नंबर 9967190309 पर भेजना है बैंक पासबुक की कॉपी और कैंसिल चैक 


हज यात्री कैंसिल चेक पर अपना कवर नंबर जरूर लिखे


विधानसभा का सत्र 20 अगस्त से

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से होगा. कोरोना वायरस की महामारी के चलते विधानसभा का सत्र नहीं हो रहा था. प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने बताया कि वर्ष 2020 में दूसरे सत्र के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. सत्र तीन से चार दिन का सत्र हो सकता है. विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश 17वीं विधान सभा को उसके वर्ष 2020 के द्वितीय सत्र के लिए गुरुवार दिनांक 20 अगस्त 2020 को सुबह 11.00 बजे से विधान सभा मंडप, विधान भवन लखनऊ में आहूत किया है.


गंगनहर कांवड़ मार्ग के दूसरे छोर पर भी बनेगी पक्की सड़क

मेरठ। शासन ने गंग नहर कांवड़ मार्ग पर मुजफ्फरनगर से वाया मेरठ, गाजियाबाद तक 111.49 किलोमीटर की पटरी के निर्माण को तकनीकी स्वीकृति दे दी है। इस पटरी को बनाने में अनुमानित लागत 651.53 लाख रुपये तय की गई है।


विकास भवन सभागार में डीएम अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ पटरी मार्ग की दायीं पटरी के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कई महीने पहले लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान निर्माण खंड के अभियंताओं ने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग को फोरलेन करने का प्लान तैयार करके शासन को भेजा था। इसमें विभाग की ओर से दो विकल्प दिए गए थे।


शासन ने वर्तमान मार्ग की जगह दूसरी तरफ (दायीं पटरी) पर दो लेन सड़क निर्माण को मंजूरी देकर जल्द से जल्द डीपीआर बनवाने के निर्देश दिए थे। गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर नई सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। साथ ही सात मीटर जगह सिंचाई विभाग के अन्य कार्यों के लिए छोड़नी होगी। बीच में ढाई मीटर चौड़ी साइड पटरी बनाई जाएगी।


सो रहा था परिवार गिर गयी दीवार :पांच लोग मरे

शाहजहांपुर l बारिश के बाद मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। 


हादसा शाहजहांपुर शहर के वाजिद खेल मोहल्ले में हुआ। जानकारी के अनुसार, यहां दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। दीवार कैसे गिरी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। 


जिस समय दीवार गिरी उस समय परिवार के लोग सो रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 


पायलट समर्थक दो विधायक कांग्रेस से निलंबित

नई दिल्ली। सचिन पायलट गुट के दो बागी विधायक भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कल शाम और आज तक जो टेप सामने आए हैं उनसे साफ है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है। ये साफ है कि चीन या कोरोना से लड़ने की बजाए भाजपा और मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है। 


Featured Post

गुंडई का वीडियो : सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  सूत्रों के अनुसार, मेरठ मे टोल प्लाजा पर से...