शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

सपा कार्यकर्ताओं ने चलाया साइकिल अभियान

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी ने सदर विधानसभा के ग्राम मखियाली में साइकिल अभियान चलाया। 


आज समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर ने साइकिल यात्रा एवं आह्वान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सदर विधानसभा के मखयाली में साइकिल चलाई। साइकिल चलाने वालों में मुख्य रूप से डॉक्टर नूर हसन सलमानी शिव कुमार खटीक छात्र नेता युसुफ हनी गौर नियाज मखयाली साकिब अंसारी रहे। *साइकिल यात्रा का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सदर गौरव स्वरूप ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया।*


अलीम सिद्दीकी एवं गौरव स्वरूप ने कहा की समाजवादी पार्टी ने पिछली सरकार में आदरणीय अखिलेश यादव ने विकास कराने का काम किया था लेकिन मौजूदा सरकार विकास की जगह विनाश की राजनीति कर रही है।साइकिल यात्रा के माध्यम से समाजवादी कार्यकर्ता भाजपा की कुनीतियों को जनता को बताने का काम कर रहे है।


इस मौके पर मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट टीटू पाल रमन जिलाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ, ताज़ीम, तालिब, वत्सल शर्मा, कुलदीप धीमान, जॉनी कश्यप, बलराम ठाकुर,अनीस ज़ैदी मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...