शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की अनुमति देने को दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर । भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि पावन पर्व महा शिवरात्रि के अवसर पर सभी प्रमुख मंदिरों में प्रशासन की ओर से जलाभिषेक के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रमुख शिवालयों में सेनेटाईजिंग मशीन की व्यवस्था कराई जाये क्योंकि इस वर्ष कोरोना महामारी चरम सीमा पर है । कोरोना से बचाव आवश्यक है लेकिन धर्म के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी । अति आवश्यक है । संकट की इस घड़ी में सभी श्रद्धालु आपसे सहयोग की अभिलाषा रखते हैं । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार वर्मा , प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र कुमार मित्तल , जिला प्रभारी रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...