मुज़फ्फरनगर-। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक जन जागरूक रैली निकाली गई, जिसको मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आज से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जन जागरण रैली निकाली गई है, कोविड-19 काल में भी बाकी सभी गतिविधियों पर अब सरकार केंद्रित होती जा रही है और इसी के अंतर्गत आज से हम जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े मना रहे हैं ओर एक रैली निकाल रहे है, इस बार सरकार ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में अलग प्रकार की नीति बनाई है जिसके तहत नसबंदी से संबंधित जितने भी ऑपरेशन होंगे वह सभी ब्लॉक से लाकर जिला चिकित्सालय में किए जाएंगे, पहले उनके कोविड-19 सम्बंधित सभी टेस्ट होंगे जब वह नेगेटिव मिलेंगे तभी जिला चिकित्सालय में उनका ऑपरेशन किया जाएगा पहले यह सर्जरी ब्लॉक पर होती थी ,अब पूरे टेस्ट होने के बाद जिला चिकित्सालय में यह सर्जरी की जाएगी रैली को हरी झंडी दिखाने में सीएमओ डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा,डॉक्टर गीतांजलि वर्मा सहित क़ई डॉक्टर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें