मेरठ। शासन ने गंग नहर कांवड़ मार्ग पर मुजफ्फरनगर से वाया मेरठ, गाजियाबाद तक 111.49 किलोमीटर की पटरी के निर्माण को तकनीकी स्वीकृति दे दी है। इस पटरी को बनाने में अनुमानित लागत 651.53 लाख रुपये तय की गई है।
विकास भवन सभागार में डीएम अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ पटरी मार्ग की दायीं पटरी के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। उसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। कई महीने पहले लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण के दौरान निर्माण खंड के अभियंताओं ने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग को फोरलेन करने का प्लान तैयार करके शासन को भेजा था। इसमें विभाग की ओर से दो विकल्प दिए गए थे।
शासन ने वर्तमान मार्ग की जगह दूसरी तरफ (दायीं पटरी) पर दो लेन सड़क निर्माण को मंजूरी देकर जल्द से जल्द डीपीआर बनवाने के निर्देश दिए थे। गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर नई सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। साथ ही सात मीटर जगह सिंचाई विभाग के अन्य कार्यों के लिए छोड़नी होगी। बीच में ढाई मीटर चौड़ी साइड पटरी बनाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें