सोमवार, 13 जुलाई 2020

राजस्थान में रोमांचक हुई सियासी जंग

जयपुर. सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद राजस्थान की सियासी जंग रोमांचक हो गई है। कांग्रेस ने भी सख्‍त रुख अपना लिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी उन्‍हें बाहर का रास्‍ता भी दिखा सकती है. वहीं, मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने राजस्‍थान के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्‍पणी की है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और सभी को एकजुट होकर इसे बचाना चाहिए. वहीं, राजस्‍थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों के बीच सोमवार सुबह होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. अब सभी कांग्रेस विधायकों को विधायक दल की बैठक में मौजूद रहने की बाध्यता हो गई है. जो भी विधायक व्हिप जारी होने के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचेंगे, उनकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी. पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने पर विधायकी जाने का प्रावधान है. सुबह 10.30  बजे विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. वहीं, सूत्रों से एक बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट सोमवार को ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.


राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी द्वारा सरकार गिराने के षड्यंत्र का पर्दाफाश किया था. उसके बाद सोनिया गांधी ने हमें शाम तक 109 विधायकों ने सहमति पत्र पर दस्तखत कराने को कहा. पांडे ने कहा कि अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी को विश्वास व्यक्त किया है. अविनाश पांडे की मानें तो  कुछ अन्य विधायकों ने भी समर्थन दिया है. 13 जुलाई को सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक के लिए व्हिप जारी किया गया है. उन्‍होंने बताया कि जो विधायक इस बैठक में नहीं आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


सावन का सोमवार कीजिए बाबा अमरनाथ यात्रा आरती के लाइव दर्शन

https://youtu.be/FQJ-ZK3zhX4


नई दिल्‍ली. सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन के पावन महीने में भगवान शिव की आराधना का अत्‍यंत महत्‍व है. सावन के महीने में भगवान शिव के हर मंदिर और ज्‍योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्‍या में भक्‍त पहुंचते हैं. इस बार कोविड-19 महामारी ने इस पर रोक लगाई हुई है. ऐसे में आज हम आपको बाबा अमरनाथ के दर्शन और वहां की LIVE आरती के दर्शन कराते हैं. यहां देखिए लाइव आरती...


 


बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई को शुरू हो सकती है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा में इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण रोजाना 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा में दर्शन के लिए जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.


ब्रेन, किडनी और हार्ट पर भी हमला कर रहा कोरोना

नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने करीब 7 महीने पहले भारत में दस्तक दी थी. तब से लेकर अब तक हालात बिल्कुल बदल गए हैं. अब न सिर्फ एक दिन में हज़ारों की संख्या में लोग इस वायरस के शिकार हो रहे हैं, बल्कि इस बीमारी ने अपना मिजाज भी बदल लिया है. अब ये वायरस किसी मरीज के सिर्फ फेफड़ों पर ही अटैक नहीं करता, बल्कि ये ब्रेन, किडनी और हार्ट को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहा है. इस बात का खुलासा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान यानी एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने किया है.


देश में कोरोना क्लीनिकल रिसर्च टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर गुलेरिया ने इस वायरस के बदलते रूप को लेकर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि ये अब 'सिस्टेमिक डिजीज' बन गया है. मेडिकल साइंस की भाषा उस बीमारी को सिस्टेमिक डिजीज कहा जाता है, जो एक साथ शरीर के कई अंगों पर हमला करता हो. उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई मरीजों को फेफड़ों में काफी दिक्कते आती है. हालत ये है कि कई महीनों के बाद भी ऐसे मरीजों को घर पर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है.


आज का पंचांग तथा राशिफल 13 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 13 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 06:09 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 11:14 तक तत्पश्चात अश्विनी*


⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 10:48 तक तत्पश्चात धृति*


⛅ *राहुकाल - सुबह 07:33 से सुबह 09:13 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:06*


⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*


💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*


अगर आपकी नौकरी ( Job ) में दिक्कत हो रही है तो आपको हाथ जोड़कर शिवलिंग के पांच चक्कर लगाने चाहिए। लेकिन इस दौरान इस बात का ये खास ध्यान रखें कि जलाधारी के आगे निकले हुए भाग यानी स्त्रोत तक जाकर फिर विपरीत दिशा में लौट दूसरे सिरे तक आकर परिक्रमा पूरी करें।


व्यवसाय में वृद्धि चाहते हैं, तो सोमवार को तांबे के बर्तन से शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। रुके हुए कार्य भी चल पड़ेंगे।


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *शिव विशेष मंत्र* 🌷


👉🏻 *"ॐ नम: शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नम: ॐ"*


🙏🏻 *शिवपुराण‬, रूद्रसंहिता, युद्ध खंड के अनुसार यह शुभ मन्त्र महान पुण्यमय तथा शिव को प्रसन्न करने वाला है | यह भुक्ति – मुक्ति का दाता, सम्पूर्ण कामनाओं का पूरक और शिवभक्तों के लिये आनंदप्रद है | यह स्वर्गकामी पुरुषों के लिये धन, यश और आयु की वृद्धि करनेवाला है | यह निष्काम के लिये मोक्ष तथा साधन करने वाले पुरुषों के लिये भुक्ति – मुक्ति का साधक है | जो मनुष्य पवित्र होकर सदा इस मन्त्र क कीर्तन करता है, सुनता है अथवा दूसरे को सुनाता है, उसकी सारी अभिलाषाएँ पूर्ण हो जाती हैं |*


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *चातुर्मास में करने योग्य* 🌷


🙏 *चातुर्मास में ३ बिल्व पत्र डाल कर "ॐ नमः शिवाय" ५ बार जप करके और "ब्रह्म ही जल रूप बन कर आया है" ऐसी भावना करके नहाना चाहिये । आंवला, जौ और तिल का पेस्ट बनाकर शरीर पर रगड़कर अथवा तो ये तीनो का पाऊडर पानी में डालकर नहाना चाहिये । स्नान में कभी गर्म पानी का प्रयोग ना करें, वायु की तकलीफ वाले ना ज्यादा गर्म ना ज्यादा ठंडा पानी प्रयोग करें। सिर पर तो कभी भी गर्म पानी नहीं डालना चाहिये । ऐसा करने पर सभी तीर्थ स्नान करने का पुण्य मिलता है ।*


            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्भ की रक्षा* 🌷


👉 *चांदी की कटोरी में दही जमाकर खाने से गर्भपात नहीं होता ।


              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *बार बार बुखार आना* 🌷


👉 *बार-बार बुखार आता हो तो भोजन से पहले २-३ ग्राम अदरक और थोड़ा नींबू खाएं फिर भोजन करें ।*


🍁🙏


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - पॉजिटिव - आज आपको अपने कार्यों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इसलिए अपने कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा से काम करें। साथ ही समाज में भी आपको वाहवाही मिलेगी। कोई भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम भी संपन्न हो सकता है।


नेगेटिव - मित्र या नजदीकी रिश्तेदार आपके लिए कोई योजना बना सकते हैं या अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से समाज में बदनामी या अपयश की संभावना है। विद्यार्थी लक्ष्य को आंखों से ओझल ना होने दें।


व्यवसाय - व्यापार व कामकाज को लेकर कोई नजदीकी यात्रा आपके उत्तम भविष्य का रास्ता खोल देगी, इसलिए इस पर ध्यान दें। नौकरी में बॉस व अधिकारी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे। साथ ही पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं।


लव - घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंगों से दूर रहें अन्यथा परिवारिक जीवन में जहर घोल सकते हैं ।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ मौसमी बीमारियों से खुद का बचाव करते रहना है तथा दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 7


 


वृष - पॉजिटिव - धर्म-कर्म संबंधी कार्यों में आपकी रूचि रहेगी और आपका निस्वार्थ योगदान समाज में भी मान-सम्मान व प्रतिष्ठा बनाएगा। साथ ही आर्थिक योजनाएं भी आसानी से फलीभूत होगी। जिसकी वजह से मन प्रफुल्ल रहेगा।


नेगेटिव - परंतु अपनी फिजूलखर्ची पर अवश्य नियंत्रण रखें। कोई नजदीकी व्यक्ति गुप्त रूप से आपके खिलाफ कोई साजिश कर सकता है। बेहतर होगा कि आज बाहरी संपर्कों से दूर ही रहे। परिस्थितियों को क्रोध की बजाय शांति से निपटाए तो बेहतर परिणाम मिलेंगे


व्यवसाय - आजीविका में कुछ नई उपलब्धियां मिलने के योग बन रहे है। आपकी योग्यता व प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। आय के मार्ग अभी मंद ही रहेंगे। नौकरी पेशा लोग अपने कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें।


लव - जीवनसाथी की सलाह आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक सिद्ध होगी। इसलिए अपनी हर योजना उनके साथ शेयर करें। इससे संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य - किसी बुजुर्ग को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी रह सकती है। लापरवाही ना करके तुरंत उनका चेकअप वगेराह करवाएं।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4


 


मिथुन - पॉजिटिव - राशि स्वामी बुध का राशि में ही विराजमान होना आपके आत्मबल व आत्मविश्वास में बढ़ोतरी कर रहा है। इस ग्रह स्थिति का भरपूर फायदा उठाएं। आपकी योग्यता व क्षमता खुलकर लोगों के सामने जाहिर होने वाली है, जिससे सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी।


नेगेटिव - परंतु आलस और ज्यादा मौज मस्ती पर समय व्यर्थ ना करें। क्योंकि यह समय अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है। साथ ही ईगो जैसी स्थिति अपने स्वभाव में ना आने दे।


व्यवसाय - प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ अपने संबंधों को और अधिक गहरा करें, क्योंकि ये संबंध आपकी तरक्की में फायदेमंद साबित होंगे। साथ ही व्यवसायिक क्षेत्र पर सारे फैसले स्वयं ही ले किसी और पर निर्भर ना रहें।


लव - जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर कोई तकरार उत्पन्न हो सकती है। परंतु आप अपने स्वभाव द्वारा सब नार्मल करने में कामयाब रहेंगे। प्रेम संबंधों में समय ना व्यर्थ करें।


स्वास्थ्य - बुरी आदतों व बुरी संगत से दूरी बनाकर रखें। साथ ही जोड़ों में दर्द व गैस जैसी कोई परेशानी महसूस हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 1


 


कर्क - पॉजिटिव - विद्यार्थियों की कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सलाह आपके के लिए फायदेमंद साबित होगी तथा अपनी किसी कमजोरी पर विजय भी प्राप्त करेंगे।


नेगेटिव - अगर किसी वाहन या संपत्ति को खरीदने के लिए ऋण की योजना बना रहे हैं तो आज उसे स्थगित ही रखें। विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी उत्पन्न करेगा लेकिन आपका अहित कुछ नहीं होगा इसलिए निश्चिंत रहें।


व्यवसाय - मशीनरी स्टाफ आदि से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। परंतु आपकी गंभीरता और संजीदगी से उस पर काम करना परेशानियों से निकाल देगा। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को किसी परेशानी से राहत मिलने की संभावना है।


लव - प्रेम प्रसंगों में प्रगाढ़ता आएगी। पति-पत्नी के मधुर रहेंगे तथा परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा।


स्वास्थ्य - डायबिटिक व्यक्ति लापरवाही ना बरतें। साथ ही किसी वरिष्ठ सदस्य को लेकर स्वास्थ्य संबंधी कोई टेंशन हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6


 


सिंह - पॉजिटिव - पिछले कुछ समय से रुके हुए और अटके काम पूरा करने का उत्तम समय है। चतुराई और विवेक से काम लेना, स्थितियां को आपके पक्ष में करेगा। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।


नेगेटिव - परंतु रुपए-पैसे के मामले में किसी पर अधिक भरोसा ना करें। आपकी कोई योजना गलत साबित हो सकती है इसलिए उस पर पुनः विचार अवश्य करें और अगर स्थगित ही रखें तो ज्यादा बेहतर होगा।


व्यवसाय - व्यवसाय में स्थितियां बेहतर रहेगी। उसमें हल्की-फुल्की परेशानी आएगी पर समय रहते उसका हल भी निकलेगा। ऑर्डर को जल्दी से जल्दी पूरा करने की कोशिश करें। साथ ही कर्मचारियों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें।


लव - पति-पत्नी के संबंधों में कुछ तकरार रह सकती है। परंतु आप बेहतर तालमेल बिठाने के लिए प्रयासरत रहेंगे और सफल भी होंगे। विवाहेत्तर संबंध से दूर रहे।


स्वास्थ्य - पेट दर्द व ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कत महसूस होगी। अपना चेकअप अवश्य करवाएं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9


 


कन्या - पॉजिटिव - आप कुछ समय से अपने कर्म पर अधिक विश्वास रख रहे हैं जो आपके हित में ही रहेगा। साथ ही संतान के कैरियर और शिक्षा संबंधी किसी चिंता का भी समाधान होगा। संपत्ति के बंटवारे संबंधी कोई कार्य भी किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है।


नेगेटिव - भावुकता और उदारता में लिए गए निर्णय कुछ नुकसान दे सकते हैं इसलिए अपनी इस कमजोरी पर विजय हासिल करें। अत्यधिक गुस्सा आपके स्वास्थ्य तथा आपके कार्यों में हानि का कारण बन सकता है। इसलिए धैर्य बनाकर रखना जरूरी है।


व्यवसाय - व्यवसाय में नई पार्टी और नए लोगों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। आज किसी को पैसा उधार ना दें, डूब सकता है साथ ही निवेश करने से भी बचें। पार्टनरशिप के मामले में सहयोगियों पर आंख बंद करके भरोसा ना करें।


लव - पारिवारिक सुख शांति के लिहाज से दिन उत्तम है परंतु प्रेम संबंधों में गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। उन्हें अपने काम पर हावी ना होने दें।


स्वास्थ्य - शारीरिक कमजोरी व जोड़ों के दर्द संबंधी समस्या परेशान कर सकती है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2


 


तुला - पॉजिटिव - तुला राशि के लोग अन्याय और अनीति बर्दाश्त नहीं कर सकते। कुछ ऐसे ही बदलाव आपके स्वभाव में भी आ रहे हैं। आपके संतुलित व्यवहार ने शुभ - अशुभ दोनों पक्षों में बेहतर संतुलन बनाकर रखा हुआ है। जिससे आपकी कार्य क्षमता के बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।


नेगेटिव - परंतु कुछ भी गलत देखते हुए उस पर तुरंत प्रतिकार करना भी ठीक नहीं है। अकारण ही लोग आपके खिलाफ हो जाएंगे। इसलिए अपनी किसी भी प्रतिक्रिया पर पहले सोच-विचार कर निर्णय लें।


व्यवसाय - नौकरीपेशा लोग अपने काम को गंभीरता से लें। सीनियर लोगों के साथ संबंध खराब ना करें। व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य बनी रहेंगी। कोर्ट से संबंधित कामों को आज निपटाने की कोशिश करे।


लव - दांपत्य जीवन में चल रही कुछ गलतफहमियां आज समाप्त हो जाएंगी तथा संबंध सौहार्दपूर्ण हो जाएंगे परंतु परिवार में डिसिप्लिन बनाकर रखना जरूरी है।


स्वास्थ्य - आज कुछ सुस्ती और आलस महसूस होगा। साथ ही गिर कर चोट लगने की संभावना है। थोड़ी सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - अगर स्थान परिवर्तन की कोई योजना बन रही है तो आज उस पर कोई महत्वपूर्ण काम हो सकता है। राजकीय मामलों में किसी केस संबंधी स्थितियां आपके पक्ष में बन रही हैं। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।


नेगेटिव - परंतु अपने आप आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान रखें क्योंकि किसी अनुचित कार्य में व्यर्थ ही पैसा खर्च हो सकता है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी।


व्यवसाय - जनसंपर्क का दायरा पहले से अधिक विस्तृत होगा, परंतु अभी भी व्यापारिक गतिविधियों का गंभीरता, बारीकी से मूल्यांकन करना होगा। बदलते परिवेश में अभी अधिक लाभ की उम्मीद ना करें।


लव - काम की अधिकता की वजह से स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन और क्रोध की स्थिति रहेगी जिसका प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन और परिवार पर भी पड़ेगा अतः अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें।


स्वस्थ्य - हल्की-फुल्की खांसी, जुकाम आदि की संभावना रह सकती है। आयुर्वेदिक इलाज से आपको तुरंत राहत मिलेगी।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 8


 


धनु - पॉजिटिव - आजकल आपकी धर्म-कर्म और अध्यात्म पर आस्था वर्तमान नकारात्मक स्थितियों में आपको पॉजिटिव ऊर्जा प्रदान कर रही है। अपने इस स्वभाव से आप अपने कार्यों को एकाग्रता से संपन्न करने की क्षमता रखेंगे।


नेगेटिव - अभी आपकी योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने में परेशानी महसूस हो रही है। परंतु इस समय धैर्य बनाकर रखना ही उचित है। संतान से संबंधित समस्या को हल करने में आज अपना पूरा सहयोग दें।


व्यवसाय - व्यावसायिक गतिविधियां अब सामान्य हो रही हैं इसलिए अपने काम को गंभीरता व संजीदगी से अंजाम दे। तथा अपनी गतिविधियों और सहकर्मियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें।


लव - अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने की संभावना है। वैवाहिक जीवन सुमधुर रहेगा। तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना करें। बदलते मौसम से संबंधित खानपान व व्यायाम का उचित ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: हल्का लाल, भाग्यशाली अंक: 3


 


मकर - पॉजिटिव - मकर राशि के लोग शांतिप्रिय व्यक्तित्व के होते हैं। आज आप अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करें तथा बाहरी गतिविधियों और जनसंपर्क पर अधिक ध्यान केंद्रित करें। आपके लिए कुछ नई फायदेमंद परिस्थितियां बन रही है।


नेगेटिव - सामाजिक व राजनीतिक कार्यों से कुछ दूरी बनाकर रखे।ं किसी प्रकार के अपयश होने की संभावना है। बच्चों के कार्यों में ज्यादा हस्तक्षेप करने से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।


व्यवसाय - आर्थिक मामलों में पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है। क्योंकि इस समय खर्चों की स्थितियां बनी हुई है। व्यापार में कोई भी निर्णय सूझबूझ और सोच-विचार करके ही ले। अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।


लव - विपरीत परिस्थितियों में परिवार का साथ आपके मनोबल को बढ़ाएगा तथा दांपत्य जीवन में मधुरता की स्थिति रहेगी। घर के बुजुर्गों की देखभाल पर अधिक ध्यान दें।


स्वास्थ्य - संतुलित आहार के साथ-साथ शारीरिक परिश्रम और व्यायाम जैसी बातों पर भी ध्यान दें। इससे इम्यूनिटी स्ट्रांग होगी।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2


 


कुम्भ - पॉजिटिव - आज आपका स्वाभिमान और आत्मबल किसी भी परिस्थिति में हिम्मत व साहस प्रदान कर रहा है। कर्म और पुरुषार्थ के माध्यम से सफलता और हर उपलब्धि हासिल कर लेंगे। अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास बनाए रखें।


नेगेटिव - नजदीकी मित्रों या भाइयों से संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकती है। बाहरी व्यक्तियों का अपने व्यक्तिगत जीवन पर हस्तक्षेप ना होने दें क्योंकि आपकी समस्या की जड़ यही है।


व्यवसाय - व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। अभी लाभ के मार्ग कुछ अवरोध रहेंगे। परंतु चिंता की जरूरत नहीं है निकट भविष्य में आर्थिक समस्या काफी हद तक सुधर जाएगी तथा अचानक से ही कोई महत्वपूर्ण काम बनेगा।


लव - संतान की किसी समस्या को लेकर पति-पत्नी में तनाव उत्पन्न हो सकता है। बेहतर होगा कि परिवार साथ मिलकर समाधान ढूंढे, सफलता अवश्य मिलेगी।


स्वास्थ्य - पेट में गर्मी जनित कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। ठंडी तासीर की चीजों का सेवन करें। फायदा होगा।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6


 


मीन - पॉजिटिव - आज आर्थिक मामलों को अधिक से अधिक पूरा करने की कोशिश करें, क्योंकि इस समय लाभ संबंधी ग्रह स्थिति बनी हुई है। साथ ही काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके लिए नई उपलब्धियां बना रहा है।


नेगेटिव - काम की अधिकता के कारण आप पर गुस्सा कुछ अधिक हावी होगा। साथ ही स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी आ सकता है। अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें। तथा बच्चों की समस्याओं पर भी कुछ समय व्यतीत करें।


व्यवसाय - व्यवसाय में वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। अभी कुछ नई योजनाएं बनाने के लिए समय पक्ष में नहीं है। लाभ संबंधी काम अभी मंद गति से ही चलेंगे। उचित समय का इंतजार करना जरूरी है।


लव - पति-पत्नी दोनों घर तथा व्यवसाय में सामंजस्य बना कर चलेंगे जिससे पारिवारिक तथा आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। और कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। अपनी मनःस्थिति सामान्य बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग: बदामी, भाग्यशाली अंक: 4


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


 


आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 


 


शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 


 


  


शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060    


 


ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 


शुभ रंग : नीला, काला, भूरा


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


 


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


रविवार, 12 जुलाई 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 12 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 


⛅ *दिनांक 12 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 03:59 तक तत्पश्चात अष्टमी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 08:19 तक तत्पश्चात रेवती*


⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 09:52 तक तत्पश्चात सुकर्मा*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:32 से शाम 07:12 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:05*


⛅ *सूर्यास्त - 19:22* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी सूर्योदय से दोपहर 03:49 तक*


 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*


💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*


🌷 *गाय के खुर की मिट्टी* 🌷


🐄 *जिसका कामकाज सफल नही होता है , पत्नी गो-शाला मे जाकर गाय के खुर की मिट्टी लाये और पति को तिलक कर के पति काम पर जाये तो काम जरुर सफल होता है..गाय की ओरा बड़ी हितकारी होती है ।*


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये* 🌷


➡ *ॐ हुं विष्णवे नमः*


👉🏻 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती हैं ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


रोज सुबह उगते सूर्य को जल चढ़ाने और पूजा करने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। सूर्य को जल चढ़ाने से धर्म लाभ के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं। खासतौर पर किन लोगों को सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए और इस उपाय से कौन-कौन से लाभ मिलते हैं…


1. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर हो।


2. जिनमें आत्म-विश्वास की कमी हो।


3. जो भीड़ में घबराते हों।


4. जो निराशावादी हों, जिन पर नकारात्मकता हावी रहती हो।


5. जिन्हें हमेशा कोई अज्ञात भय सताता रहता है।


6. जिन लोगों को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान चाहिए।


इन सभी 6 लोगों को रोज सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल जढ़ाना चाहिए।


तांबे के लोटे में जल के साथ ही लाल फूल, कुमकुम और चावल भी जरूर डालना चाहिए।


ध्यान रखें जल चढ़ाते समय जमीन पर गिरा हुआ आपके पैरों तक नहीं पहुंचना चाहिए। किसी ऐसी जगह से सूर्य को जल चढ़ाएं, जहां से सूर्य को अर्पित किया गया किसी के पैरों में न आए।


- जल चढ़ाते समय सूर्य मंत्र ऊँ सूर्याय नम: का जाप करते रहना चाहिए।


🌷 *सूर्यनारायण का ध्यान* 🌷


🌞 *भ्रूमध्य में सूर्यनारायण का ध्यान करने से, ॐकार का ध्यान करने से बुद्धि विकसित होती है और नाभि से सूर्य का ध्यान अथवा ॐकार का ध्यान करने से निरोगता प्राप्त होती है |*


🌞 *लंबा श्वास खींच कर सवा मिनट से डेढ़ मिनट रोके फिर धीरे-धीरे छोड़े फिर बाहर श्वास रोक के एक मिनट छोड़ दे फिर अंदर रोक के और छोड़ दे | बस ! एक बार अंदर रोके एक बार बाहर रोके प्राणायाम योग करना | शरीर में जो थकान, बीमारी के कण होने वाले है वो निकलते है |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


मेष - पॉजिटिव - आज आपका ध्यान भावी लक्ष्य की ओर केंद्रित रहेगा और अपने आप में चमत्कारिक रूप से ऊर्जा और आत्मविश्वास महसूस करेंगे। जनसंपर्क और अधिक प्रबल होंगे। साथ ही लाभदायक भी साबित होंगे।


नेगेटिव - परंतु दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखें। क्योंकि व्यस्त होने के बावजूद सामाजिक कार्यों में भी ध्यान देना जरूरी है। किसी की बातों में ना आकर अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें।


व्यवसाय - व्यवसायिक बदलाव की संभावनाएं प्रबल होगी। कभी-कभी मन कुछ विचलित हो सकता है। परंतु आप समझदारी से समस्याओं का हल पा लेंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम पर अधिक ध्यान दें क्योंकि भविष्य में तरक्की होने के प्रबल योग है।


लव - वैवाहिक जीवन में सामंजस्य रहेगा। परिवार के साथ कोई मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बन सकता है। विवाहेत्तर प्रेम संबंध उजागर हो सकते हैं, अतः सावधानी बरतें।


स्वास्थ्य - थकान की वजह से थोड़ा मानसिक और शारीरिक तनाव महसूस हो सकता है। खानपान हेल्थी रखें।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


 


वृष - पॉजिटिव - घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम संबंधी गतिविधियां होंगी। साथ ही नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। विद्यार्थी वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से राहत महसूस करेंगे।


नेगेटिव - इस बात का ध्यान रखें कि आपकी कोई नकारात्मक बात किसी मित्र या रिश्तेदार के साथ संबंधों में कटूता उत्पन्न कर सकती है। साथ ही भाइयों के साथ संबंध मधुर बना कर रखना अति आवश्यक है, ताकि परिस्थितियां अनुकूल बनी रहे।


व्यवसाय - व्यवसायिक रूप से दिन उत्तम है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में आज अधिक ध्यान दें। आज रुकी हुई पेमेंट मिलने की पूरी संभावना है। नौकरी संबंधी कार्यों में ट्रांसफर संबंधी योजना अभी रुकी रहेंगी।


लव - संतान की किसी बेहतरीन उपलब्धि से घर में खुशनुमा वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित होने के लिए पारिवारिक सहयोग भी मिलेगा।


स्वास्थ्य - सर्वाइकल व आंखों से संबंधित कुछ परेशानी महसूस हो सकती हैं। काम के साथ-साथ उचित आराम भी लेने की जरूरत है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 2


 


मिथुन - पॉजिटिव - आज समय की गति आपके पक्ष में है। कोई शुभ समाचार मिलने से आत्मबल व ऊर्जा की वृद्धि होगी। कोई दिया हुआ उधार भी आज मिलने की संभावना है, उस पर ध्यान केंद्रित करें। राजकीय संपर्क आज लाभदायक सिद्ध होंगे।


नेगेटिव - परंतु अपनी ईगो और क्रोध पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है। क्योंकि स्वभाव से आपके बनते काम बिगड़ सकते हैं। आप में भरपूर ऊर्जा है बस उसे सकारात्मक रूप से इस्तेमाल करने की जरूरत है।


व्यवसाय - साझेदारी संबंधी व्यवसाय मैं लाभदायक स्थितियां बन रही है परंतु आपसी तालमेल व समझौते को अधिक मजबूत बनाकर रखें। आज नए आर्डर मिल सकते है। इसलिए ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।


लव - पति-पत्नी के संबंधों में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता हैं। वातावरण को खुशनुमा बनाने के लिए और मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम बनाएं। साथ ही सबकी जरूरतों का भी ध्यान रखें।


स्वास्थ्य - नसों में किसी तरह का खिंचाव होने से दर्द जैसी स्थिति रहेगी। व्यायाम, योगा आदि पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 9


 


कर्क - पॉजिटिव - आज कोई मनोवांछित काम पूरा होने से मन में बहुत अधिक सुकून और खुशी रहेगी। सभी ग्रह स्थिति आपके भाग्य को प्रबल कर रही है। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह पर जरूर अमल करें। आपके लिए शुभ फलदाई होगी।


नेगेटिव - किसी नजदीकी मित्र की वजह से आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। परंतु आपको अपने स्वभाव पर भी नियंत्रण रखना होगा। क्योंकि तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से ही दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।


व्यवसाय -व्यापार, कारोबार में लक्ष्यों को हासिल करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। परंतु आपकी मेहनत के उचित परिणाम भी हासिल होंगे। बाहरी संपर्कों से भी नए अनुबंध मिलेंगे।


लव - पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन में तालमेल न बिठा पाने के कारण हल्का-फुल्का कोई मतभेद उत्पन्न हो सकता है। परंतु जरा सी सूझबूझ से सब ठीक हो जाएगा।


स्वास्थ्य - तनाव की वजह से सिर दर्द और थकान जैसी स्थिति महसूस होगी। साथ ही डायबिटिक लोग अपना चेकअप जरूर करवाएं।


भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 1


 


सिंह - पॉजिटिव - आज पैतृक संबंधी मामलों को समझाने के लिए उत्तम दिन है। इस पर विचार-विमर्श अवश्य करें। अचानक ही किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। कुछ नवीन कार्यों की योजनाएं भी बनेंगी।


नेगेटिव - घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। साथ ही पैसा कहीं ब्लॉक होने की भी संभावना है। परंतु फिक्र ना करें, जल्दी ही स्थितियां ठीक हो जाएंगी।


व्यवसाय - व्यवसाय में नए जनसंपर्क आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। निकट भविष्य में आपको महत्वपूर्ण अनुबंध मिलेंगे। सहयोगियों तथा कर्मचारियों की भी पूरी सहायता रहेगी।


लव - जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती हैं। अपनी व्यस्तता के बीच उनके लिए भी समय निकालना आवश्यक है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण में सावधानी अवश्य बरतें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 5


 


कन्या - पॉजिटिव - आज समय शांति दायक है। धर्म-कर्म के मामलों में रुचि रहेगी। किसी समाज सेवी संस्था में सहयोग देने से आपको मान-सम्मान भी प्राप्त होगा। तथा समाज में भी रुतबा बना रहेगा। भाग्य और कर्म दोनों आपके पक्ष में हैं।


नेगेटिव - किसी संतान की वजह से तनाव उत्पन्न हो सकता है। परंतु यह परेशानी तात्कालिक ही है, इसलिए समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। ससुराल पक्ष से संबंधों में किसी प्रकार की कटुता आने से बचें।


व्यवसाय - आज क्रय-विक्रय संबंधी कार्यो में अधिक ध्यान दें। क्वालिटी को अधिक बेहतर करने से ऑर्डर और अधिक मिलने की संभावना है। परंतु आय के स्रोत अभी मंद ही रहेंगे। किसी भी कार्य को करने से पहले उस पर पुनः विचार जरूर करें।


लव - बाहरी मुद्दों को लेकर पति-पत्नी में तनाव रह सकता है। अविवाहित लोगों के लिए विवाह की उत्तम प्रस्ताव आएंगे।


स्वास्थ्य - गैस और बदहजमी की वजह से पेट में दर्द आदि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग: हल्का गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 3


 


तुला - पॉजिटिव - व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व रिश्तेदारों के लिए समय अवश्य निकालें। नए लोगों से संपर्क आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह को अवश्य ग्रहण करें। ये सलाह हित के लिए ही होगी।


नेगेटिव - कोई अप्रिय घटना मिलने के संकेत मिल रहे हैं। जिसकी वजह से कोई भय या अवसाद जैसी चीजें आपके मन मस्तिष्क पर हावी हो सकती हैं। इस समय अपने आप को सकारात्मक बनाकर रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय - व्यापार में मशीनरी आदि से जुड़े कार्यों में दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं। जिसकी वजह से प्रोडक्ट के उत्पादन में कमी आएगी। साथ ही कर्मचारी व सहयोगियों की गतिविधियों पर ध्यान रखना अति आवश्यक है।


लव - पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूर रहे, इसकी वजह से पारिवारिक तनाव उत्पन्न हो सकता है।


स्वास्थ्य - अत्यधिक तनाव का असर आपके कार्य क्षमता व मनोबल पर भी पड़ेगा। यह समय धैर्य के साथ निकालने का है


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव - आज आपकी मेहनत के उचित परिणाम मिलने वाले हैं। शारीरिक रूप से अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे। तथा अपने काम और आर्थिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान केंद्रित रखेंगे। जिससे आपके काफी रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है।


नेगेटिव - परंतु रुपए-पैसे के मामले पर किसी पर अधिक भरोसा ना करें। किसी की बातों में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। साथ ही किसी नकारात्मक स्थिति में उग्र होने से बचें।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में छोटी बात का भी बारीकी और गंभीरता से मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। आप की व्यापारिक सूचनाएं लीक हो सकती हैं। अयोग्य तथा कर्मचारियों की हर गतिविधि व क्रियाकलाप की जानकारी रखें।


लव - अपने किसी भी परेशानी में जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। उनका सहयोग आपके मनोबल में वृद्धि करेगा। प्रेम संबंधों में आज किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है। अपने व्यवहार को संयमित रखें।


स्वास्थ्य - हल्की-फुल्की मौसमी परेशानी रहेगी। स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 4


 


धनु - पॉजिटिव - आज आप अपना अधिकतर समय अध्यात्म और किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो अवश्य इस पर अमल करें। इससे आप अपनी आंतरिक उर्जा को दोबारा से इकट्ठा करके अपने आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाने में सक्षम रहेंगे।


नेगेटिव - परंतु कुछ आलोचना संबंधी स्थितियां भी बन रही है लेकिन इस पर ध्यान ना रखकर अपने कार्य पर केंद्रित रहे। आर्थिक स्थिति अभी कुछ कमजोर बनी रहेगी। विद्यार्थियों को भी पढ़ाई पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों और कर्मचारियों पर पूरा भरोसा रखें। उनका निस्वार्थ सहयोग प्राप्त होगा। तथा आपके काम में भी किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई उत्तम डील होने की संभावना है।


लव - प्रेम संबंधों में गलतफहमियां बढ़ने से उनमें टूटने जैसी संभावना बन रही है। और बेहतर भी यही है कि इन्हें यहीं समाप्त कर दें। क्योंकि इसका असर आपकी क्षमता पर भी पड़ रहा है।


स्वास्थ्य - एलर्जी व गर्मी जनित कोई दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। जिसका मुख्य कारण गलत तासीर का खानपान करना है।


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 7


 


मकर - पॉजिटिव - आज कोई पुराना दिया हुआ उधार वापस मिलने से मन में सुकून और प्रसन्नता बनी रहेगी। हर काम को योजनाबद्ध तरीके से करना आपकी समस्याओं को काफी हद तक कब करेगा। संतान पक्ष की तरफ से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।


नेगेटिव - आज सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों से दूर ही रहे। किसी प्रकार की मान-हानि जैसी स्थिति बन रही है। जनसंपर्क तथा मित्रों से भी किसी प्रकार के सहयोग की कोई आशा नहीं है, इसलिए इन पर समय व्यर्थ ना करें।


व्यवसाय - व्यापारिक क्षेत्र में अपने हिसाब-किताब में व्यवहार को पारदर्शी रखें और किसी बाहरी व्यक्ति पर अधिक विश्वास ना करके अपने द्वारा ही कार्य करने की कोशिश करें। बेहतर होगा कि कोई नई योजना ना ही बनाए।


लव - घर-परिवार को लेकर कुछ मनोरंजन संबंधी प्रोग्राम से खुशनुमा माहौल रहेगा तथा तनाव और नकारात्मक विचारों से भी मुक्ति मिलेगी।


स्वास्थ्य - मौसमी बीमारियों से बच कर रहे। अपनी दिनचर्या व खानपान आदि को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4


 


कुम्भ - पॉजिटिव - कुंभ राशि के लोग स्वाभिमानी होते हैं। आज आपको अनुभवी और जिम्मेदार लोगों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें। साथ ही अचानक किसी काम के बनने से प्रसन्नता मिलेगी।


नेगेटिव - संतान को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। परंतु अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, इससे कई काम बिगड़ सकते हैं। मानसिक स्थिति अस्थिर हो तो धन संबंधी कोई भी निर्णय ना लें।


व्यवसाय - व्यापार व कामकाज में आज कोई खास सफलता की उम्मीद नहीं है परंतु कोई नया प्रोजेक्ट या काम से संबंधित योजना बना सकते हैं। साथ ही घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का आशीर्वाद और सलाह आपके काम को सुगमता से पूर्ण करेगा।


लव - आपकी किसी भी मुश्किल परिस्थिति में जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा जिसकी वजह से आप कोई भी काम करने में सक्षम हो जाएंगे। परंतु विवाहेत्तर संबंध से दूर ही रहे तो अच्छा है।


स्वास्थ्य - नशीली पदार्थों के सेवन से बचें। साथ ही वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 1


 


मीन - पॉजिटिव - विद्यार्थी अपने अध्ययन के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रखेंगे। साथ ही आपका पारिवारिक व व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बनाकर चलना आप को तनावमुक्त रखेगा। इस समय आर्थिक लाभ की महत्वपूर्ण संभावनाएं बन रही है।


नेगेटिव - परंतु कोई नया निवेश करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल अवश्य करें। अपरिचित व्यक्तियों से व्यवहार करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो कोई साजिश भी हो सकती है। साथ ही प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों को भी आज स्थगित ही रखें।


व्यवसाय - पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है, इससे कुछ समय पूर्व से चल रहे तनाव भी समाप्त होंगे। साथ ही संबंधों में सुधार होगा। आपका पूरा ध्यान अपने व्यवसाय पर केंद्रित रहेगा। और इसके शुभ रिजल्ट भी प्राप्त होंगे।


लव - घर और व्यवसाय में जीवन साथी का पूर्ण सहयोग रहेगा और उनकी उचित सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। प्रेम प्रसंगों में समय ही व्यर्थ होगा।


स्वास्थ्य - काफी समय से चल रहे किसी पुराने रोग से आराम मिल रहा है। दवाइयों से अधिक भरोसा आप प्राकृतिक तरीकों पर करें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


 


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


राजस्थान की गहलोत सरकार पहुंची अल्पमत में : सचिन पायलट

टीआर ब्यूरो l



जयपुर l राजस्थान में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार रात दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है और 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है। एक अधिकारिक बयान में पायलट ने कहा कि वह सोमवार को होनेवाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।राजस्थान के डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर से मुलाकात की है। 


बयान के अनुसार,''राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। पायलट ने कहा कि 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों द्वारा उन्हें समर्थन देने के वादे के बाद अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है।


शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकार को भाजपा द्वारा अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाने के बाद राजनीतिक संकट के बीच पायलट की यह पहली प्रतिक्रिया है। यह आरोप लगाया गया था कि भाजपा मध्यप्रदेश की तर्ज पर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, जबकि पार्टी के विधायक और निर्दलीय विधायक गहलोत के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करने के लिये उनके निवास पर मुलाकात कर हैं।


अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित मिले, जया, एश्वर्या की रिपोर्ट निगेटिव

https://youtu.be/X_QmmCR4s00



मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है l दूसरी ओर बहू ऐश्वर्य़ा राय बच्चन, पोती अराध्या बच्चन और पत्नी जया बच्चन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


अमिताभ के पाॅजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बाद अभिषेक बच्चन सहित पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया था. अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद tweet कर इसकी जानकारी दी l इससे पहले 77 साल के अभिनेता ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है. बता दें कि अमिताभ के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है.


रेखा का गार्ड मिला संक्रमित, बंगला सील

मुंबई. बॉलीवुड की द‍िग्‍गज एक्‍ट्रेस रेखा का स‍िक्‍योरिटी गार्ड कोरोना टेस्‍ट में पॉजेटिव पाया गया है. ये खबर सामने आते ही बीएमसी ने रेखा का बंगला सील कर दिया है. इसके साथ ही रेखा के बंगले के बाहर भी 'कंटेनमेंट जोन' का बोर्ड लगा दिया गया है. वहीं इसी बीच खबर आ रही है क‍ि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी कोरोना के टेस्‍ट में पॉजेटिव पाए गए हैं. अमिताभ बच्‍चन ने ये जानकारी खुद ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दी.


बता दें कि एक्‍ट्रेस रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्‍टैंड इलाके में है और उसका नाम सी-स्प्रिंग है. खबरों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर हमेशा दो स‍िक्‍योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. इन्‍हीं दोनों में से एक स‍िक्‍योरिटी गार्ड को कोरोना हो गया है. टेस्‍ट में पॉजेटिव आने के बाद उसका इलाज चल रहा है. बीएमसी ने इस पूरे इलाके को भी सील कर दिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक रेखा के प्रवक्‍ता या उनकी तरह से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.


मेरठ में कोरोना का बढ़ा आतंक, 71 मिले पाॅजिटिव

टीआर ब्यूरो 


मेरठ l जिले में कोरोना की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। रविवार को जिले में कोरोना के सारे रिकाॅर्ड टूट गए । यहां एक आज 71 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इस लगातार तेजी से बढ़ रही कोरोना की चेन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में फिर से खलबली मच गई है। आगे जानें आखिर जिले में क्या है संक्रमण की वर्तमान स्थिति 


मेरठ l आज मिले मरीजों में दिल्ली के होटल में काम करने वाला युवक, इलैक्ट्रॉनिक दुकानदार व नगर निगम के सफाई कर्मचारी से लेकर आशा वर्कर, स्टूडेंट और सेना का इंजीनियर और कई गृहिणियां भी शामिल हैं।  


उधर एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। हालांकि 55 घंटे के लाॅकडाउन के दौरान पहले से ही सैनिटाइजिंग का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन आज कोरोना संक्रमण के सभी रिकाॅर्ड टूटने के बाद सैनिटाइजिंग और प्रभावित इलाकों को सील करने की कवायद जोरों पर शुरू हो गई है।


सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक खुलेंगे सभी बाजार

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाते हुए अब सप्ताह में दो दिन सारे बाजार-मॉल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान बैंक व अन्य औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।


मुख्यमंत्री ने यह निर्देश रविवार को टीम 11 की बैठक में दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक इकाइयां भी शनिवार व रविवार को अपने यहां सेनिटाइजेशन का कार्य करें। सभी कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जाए। अस्पताल में 48 घंटे के लिए आक्सीजन का बैकअप मौजूद रहे।  


अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि बंदी के दौरान बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी और औद्योगिक संस्थान खुलेंगे। सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की 50-50 फीसदी हाजिरी के साथ कामकाज होगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से इस्तेमाल करना होगा। बिना मास्क लगाकर निकलने वालों पर जुर्माना होगा और बेवजह घूमने वालों पर सख्ती होगी।


उन्होंने कोरोना संक्रमण की बढ़ती तादाद, उसकी रोकथाम व विशेष स्वच्छता अभियान के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, डैम, बाढ़ के मद्देनजर तटबंधों की मरम्मत के कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निरन्तर किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनज़र इससे बचाव के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए कि वे मास्क को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। मुख्यमंत्री को बताया गया कि अब तक 77 हजार राजस्व गांवों में फागिंग कराई जा चुकी है, जबकि 9 हजार नगरीय निकायों के वार्डों में भी फागिंग कराई गई है। ग्राम प्रधानों से संवाद स्थापित कर विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने टिड्डी दल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रसायन का छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए।


राजस्थान के डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट कल हो सकते है बीजेपी में शामिल

टीआर ब्यूरो l


जयपुर l राजस्थान की सरकार में आज बड़ी उथल-पुथल की सूचना प्राप्त हुई जिसमें सूत्रों के हवाले से पता लगाएगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम राजस्थान सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ कल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं बताया यह भी जा रहा है कि सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार कुछ खटपट नजर आ रही थी जिसके चलते आज सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे सूचना यह भी है कि उनके साथ उनके सभी समर्थक विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद है सूत्रों ने बताया की सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता स्वीकार करेंगेl


गांधी कॉलोनी में महिला के चक्कर आने से मौत.,कोरोना का अंदेशा

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l  मौहल्ला गाँधी कॉलोनी में सड़क पर चल रही एक महिला अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी जिससे उनकी दुखद मृत्यु हो गयी , सड़क पर चल रही महिला की अचानक हुई मौत से मौहल्ले में लोगों में दहशत छा गयी है। मुज़फ्फरनगर में एक दिन में सबसे ज्यादा 38 केस मिलने से मचा हडकंप, 11 कैदी, 8 विद्युत कर्मी, 5 पुलिसकर्मी शामिल गांधी कॉलोनी के प्रॉपर्टी डीलर गुलाटी की बहन गुलशन रानी आज गली नंबर 14 से जा रही थी कि अचानक गिर गयी और उनकी मृत्यु हो गयी। कोरोना के इस काल में पिछले कई दिन से मौहल्ले में संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे है, ये भी माना जा रहा है कि कोरोना अब हवा से भी फ़ैल सकता है, इसे लेकर मौहल्ले में दहशत फ़ैल गयी है। महिला की मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है l


जानसठ में तेंदुआ दिखने के बाद क्षेत्र में फैली दहशत

टीआर ब्यूरो l 


मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र में 


ईख के खेत में तेंदुआ देखा गया है। 


आज ग्राम भलेडी के जंगल में लगभग शाम देखा गया तेंदुआ जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है जो ग्राम भलेडी के जंगल में टाटा फैक्ट्री के पास ईख के खेत में देखा गया। जिससे पूरा गांव दहशत में आ गया है और आसपास के क्षेत्र में भी खतरा मंडराने लगा है।


उत्कल ट्रैन दुर्घटना l 5 रेलवे कर्मचारियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल

 


मुज़फ्फरनगर l गत 19 अगस्त 2017 को खातोली में पूरी उड़ीसा से हरिदवार जारही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के मामले में जांच के बाद रेलवे पुलिस ने तीन वर्ष के बाद 5 कर्मचारियों के विरुद्ध विभिन धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है आरोपियों में बरखास्त किए गए एक जूनियर इंजीनयर परदीप कुमार जबरन रिटायर किये गए सेक्शन कॉंट्रोलर वी पी तनेजा स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद शामिल है इनके आलावा एस एस ई इंदरजीत सिंह हैमर मैन बिजेन्दर सिंह के विरुद्ध धारा 304 a सहित कई धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है मामले की जांच सी ओ रेलवे के दुवारा कीगई है 


गौरतलब है कि इस भयानक हादसे में 23 से अधिक रेल यात्री मारे गए थे और सो से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे  


तत्कालीन रेल मंत्रिसुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए जाने के बाद लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही हुई थी एम रहमान


अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील

मुम्बई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका बी एम सी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित चारों बंगले को सील कर दिया है. चारों बंगले को कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. बीएमसी की टीम बंगले की जांच कर रही है और इन बंगलों में सैनिटाइजेशन और इंस्पेक्शन की प्रक्रिया को के.वेस्ट वार्ड के अफसरों द्वारा किया जा रहा है. बच्चन परिवार के चार बंगले- जलसा, प्रतीक्षा, जनक और वत्स को कोविड -19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है और उन्हें सील कर दिया गया है.


इसके अलावा बीएमसी ने सभी बंगलों में मौजूद स्टाफ को डिसइन्फेक्ट किया है और बाकी जरूरी इंस्पेक्शन भी किए गए हैं. वही अमिताभ बच्चन के चारों बंगलों में मेडिकल टीम भी मौजूद है और सभी बंगलों के स्टाफ को स्क्रीन भी किया गया है. बच्चन फैमिली में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ये फैसला लिया गया है.


Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 14 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...