मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना टेस्ट में पॉजेटिव पाया गया है. ये खबर सामने आते ही बीएमसी ने रेखा का बंगला सील कर दिया है. इसके साथ ही रेखा के बंगले के बाहर भी 'कंटेनमेंट जोन' का बोर्ड लगा दिया गया है. वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी कोरोना के टेस्ट में पॉजेटिव पाए गए हैं. अमिताभ बच्चन ने ये जानकारी खुद ट्विटर के जरिए अपने फैंस को दी.
बता दें कि एक्ट्रेस रेखा का बंगला बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में है और उसका नाम सी-स्प्रिंग है. खबरों के अनुसार रेखा के बंगले के बाहर हमेशा दो सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. इन्हीं दोनों में से एक सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना हो गया है. टेस्ट में पॉजेटिव आने के बाद उसका इलाज चल रहा है. बीएमसी ने इस पूरे इलाके को भी सील कर दिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक रेखा के प्रवक्ता या उनकी तरह से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें