टीआर ब्यूरो
मेरठ l जिले में कोरोना की स्थिति खतरनाक होती जा रही है। रविवार को जिले में कोरोना के सारे रिकाॅर्ड टूट गए । यहां एक आज 71 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं इस लगातार तेजी से बढ़ रही कोरोना की चेन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में फिर से खलबली मच गई है। आगे जानें आखिर जिले में क्या है संक्रमण की वर्तमान स्थिति
मेरठ l आज मिले मरीजों में दिल्ली के होटल में काम करने वाला युवक, इलैक्ट्रॉनिक दुकानदार व नगर निगम के सफाई कर्मचारी से लेकर आशा वर्कर, स्टूडेंट और सेना का इंजीनियर और कई गृहिणियां भी शामिल हैं।
उधर एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। हालांकि 55 घंटे के लाॅकडाउन के दौरान पहले से ही सैनिटाइजिंग का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन आज कोरोना संक्रमण के सभी रिकाॅर्ड टूटने के बाद सैनिटाइजिंग और प्रभावित इलाकों को सील करने की कवायद जोरों पर शुरू हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें