मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है l दूसरी ओर बहू ऐश्वर्य़ा राय बच्चन, पोती अराध्या बच्चन और पत्नी जया बच्चन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अमिताभ के पाॅजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बाद अभिषेक बच्चन सहित पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट कराया गया था. अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद tweet कर इसकी जानकारी दी l इससे पहले 77 साल के अभिनेता ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है. बता दें कि अमिताभ के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें