नई दिल्ली. सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. आज सावन का दूसरा सोमवार है. सावन के पावन महीने में भगवान शिव की आराधना का अत्यंत महत्व है. सावन के महीने में भगवान शिव के हर मंदिर और ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस बार कोविड-19 महामारी ने इस पर रोक लगाई हुई है. ऐसे में आज हम आपको बाबा अमरनाथ के दर्शन और वहां की LIVE आरती के दर्शन कराते हैं. यहां देखिए लाइव आरती...
बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई को शुरू हो सकती है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा में इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण रोजाना 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा में दर्शन के लिए जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें