रविवार, 12 जुलाई 2020

उत्कल ट्रैन दुर्घटना l 5 रेलवे कर्मचारियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल

 


मुज़फ्फरनगर l गत 19 अगस्त 2017 को खातोली में पूरी उड़ीसा से हरिदवार जारही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के मामले में जांच के बाद रेलवे पुलिस ने तीन वर्ष के बाद 5 कर्मचारियों के विरुद्ध विभिन धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है आरोपियों में बरखास्त किए गए एक जूनियर इंजीनयर परदीप कुमार जबरन रिटायर किये गए सेक्शन कॉंट्रोलर वी पी तनेजा स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद शामिल है इनके आलावा एस एस ई इंदरजीत सिंह हैमर मैन बिजेन्दर सिंह के विरुद्ध धारा 304 a सहित कई धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है मामले की जांच सी ओ रेलवे के दुवारा कीगई है 


गौरतलब है कि इस भयानक हादसे में 23 से अधिक रेल यात्री मारे गए थे और सो से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे  


तत्कालीन रेल मंत्रिसुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए जाने के बाद लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही हुई थी एम रहमान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 14 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...