गुरुवार, 9 जुलाई 2020

यूपी में 13 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन update

लखनऊ l यूपी में कल रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश। कोरोना रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने आदेश जारी किया। इस दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है। आदेश के मुताबिक, इस दौरान प्रदेश में समस्त कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्तिओं, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। रेलवे का आवागमन भी पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। वहीं रेल से आने-जाने वाले व्यक्तियों के लिए बस की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी। 


रेल यात्रियों के लिए बस के परिचालन को छोड़कर राज्य में यूपी रोडवेज की सेवाएं बंद रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विमान सेवा पर रोक में छूट दी गई है। वहीं हवाई अड्डा से आने-जाने वालों को पर भी प्रतिबंध लागू नहीं होगा। साथ ही साथ मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। ढाबे और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे।


ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे


आदेश में कहा गया है कि 10, 11 और 12 जुलाई को सफाई और स्वच्छता के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। इसमें शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्य से मुक्त रहेंगे। साथ ही साथ इस काम से जुड़े कार्यालय भी खुले रहेंगे। संचारी रोग के सर्विलांस का काम भी इस दौरान जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। शहरी क्षेत्र में निरंतर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे। जहां पर इस दौरान काम काज जारी रहेगा, वहां सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन करना जरूरी होगा।


उत्तर प्रदेश सरकार ने दोबार लॉकडाउन करने का फैसला तब लिया है जब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार की ही बात करें तो राज्य में रिकॉर्ड 1248 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 32 हजार 362 हो गई है। हालांकि राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट अन्य राज्यों के मुकाबले ठीक हैं। राज्य में फिलहाल 10 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 862 है।गाइडलाइन


- प्रदेश में सभी कार्यालय, शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे।


- सभी आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य, चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह चलती रहेगी।


- आवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता कर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। 


- रेलवे का आवागमन पहले की तरह यथावत रहेगा। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था उप्र परिवहन निगम करेगा।


- रेल यात्रियों के आवागमन के लिए लगी बसों के अलावा परिवहन निगम की अन्य बसों का प्रदेश में संचालन प्रतिबंधित रहेगा।


- घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाएं यथावत रहेंगी। ऐसे यात्रियों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।


- मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप और ढाबे खुले रहेंगे।


- तीन दिवसीय स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।


- स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19/संचारी रोग सर्विलांस टीम के माध्यम से प्रत्येक घर में रहने वाले सभी सदस्यों की मेडिकल स्क्रीङ्क्षनग और सर्विलांस का अभियान यथावत जारी रहेगा।


- इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्र के सभी औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे, जिनमें शारीरिक दूरी और स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में लगातार चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर बाकी बंद रहेंगे।


- इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालय और इन प्रतिबंधों से मुक्त सेवाओं से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा और उनकी आवाजाही पर रोक नहीं होगी।


- वृहद निर्माण कार्य जैसे कि एक्सप्रेसवे, बड़े पुल व सड़कें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे।


- प्रत्येक सार्वजनिक स्थल जैसे कि अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चौराहों आदि पर जिला प्रशासन व पुलिस और नगर निकायों द्वारा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 व संचारी रोगों से बचाव के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। हर जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण किया जाएगा। पुलिस टीमें/यूपी 112 द्वारा पेट्रोङ्क्षलग की जाएगी और इन व्यवस्थाओं का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। 


- शासन की ओर से कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए जिलों में तैनात किए गए नोडल अधिकारी अपने पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ इन नए दिशा निर्देशों की भी मॉनिटरग करेंगे।


शामली कोतवाल की पत्नी की कोरोंना से मौत

टीआर ब्यूरो l


शामली | गाजियाबाद में अपने भाई के यहां मिलने गई शामली शहर कोतवाल की पत्नी का कोरोना से संक्रमित होने के चलते निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। कोतवाली प्रभारी की पत्नी के निधन से शामली पुलिस में भी शोक की लहर है। उधर, जनपद में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजेटिव केस मिला है, जबकि 5 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। डीएम जसजीत कौर के अनुसार अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 30 रह गई है।बताया जाता है कि शामली कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह की पत्नी पिछले महीने 20 जून को गाजियाबाद में अपने भाई के यहां मिलने के लिये गई थी वहीं वे कोरोना की चपेट में आ गई। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार की दोपहर में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की कोरोना से संक्रमित हो गई थी जिनका अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।


एम एड में भी श्री राम कालेज का जलवा



मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर के एम0एड0 सत्र 2015-17 तृतीय सेमेस्टर, एम0एड0 सत्र 2016-18 द्वितीय सेमेस्टर तथा एम0एड0 सत्र 2019-21 प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। एम0एड0 सत्र 2015-17 के तृतीय सेमेस्टर में मोनिका शर्मा ने 77.95 प्रतिशत अंको से प्रथम स्थान, नवनीत कुमार ने 75.45 प्रतिशत अंको से द्वितीय स्थान, एम0एड0 सत्र 2016-18 के द्वितीय सेमेस्टर में अंजनी कुमारी ने 77.05 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर जबकि सविता देवी 73.86 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर वही एम0एड0 सत्र 2019-21 में स्वाती शर्मा ने 72.73 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान व अमरीश ने 72.50 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के शिक्षकगणों की कड़ी मेहनत, माता-पिता के आर्शीवाद और परिजनों की शुभकामनाओं को दिया। 


श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्शीवाद देते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रवक्ता मन्दीप शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज़वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जगमेहर गौतम, संदीप राठी एवं आएशा प्रवीण आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें।


 


नकल माफिया की सत्तर लाख की संपत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशानुसार आज थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नकल माफिया इमलाख पुत्र इलियास निवासी शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के विरुद्ध अवैध तरिके से अर्जित की गयी सम्पत्ति की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्तीकरण की कार्यवाही ग्राम बामनहेडी में की गई।


लगभग 60 से 70 लाख रुपए की संपत्ति जप्त की गई है, कार्यवाही में सीओ सिटी हरीश भदोरिया, तहसीलदार सदर, नगर कोतवाल अनिल कपरवान सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।


जिले में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।


आज भी 11 और संक्रमित मिले है जिनमे एक पुलिस कर्मी और एक विद्युत कर्मी समेत 3 गाँधी कॉलोनी के निवासी शामिल है। आज 302 जांच रिपोर्ट आई है जिनमे 11 पॉजिटिव आई है जिनमे शहर कोतवाली से जुड़े एक पुलिसकर्मी समेत टाउन हाल के एक विद्युत कर्मी समेत 3 गाँधी कॉलोनी के निवासी शामिल हैं। ये सभी पूर्व में मिले कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आये हैंजनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कुल 302 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें शहर कोतवाली की वहलना पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा नगर पालिका स्थित विद्युत कार्यालय का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज शहर की गांधी कॉलोनी से तीन, कूकड़ा से एक, अग्रसेन विहार से एक, नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर से दो, कृष्णा विहार से एक व्यक्ति को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जनपद के कस्बा खतौली से भी आज एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज दो और कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गए, जिसके बाद उन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है।


गुड़ और गल्ला मंडी में हड़ताल से काम रहा ठप्प


मुजफ्फरनगर। उ॰प्र॰ उद्योग व्यापार मण्ड़ल (रजि॰) एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्ड़ल (रजि॰) के आहवान पर पूरे प्रदेश की गुड़ व गल्ला मण्ड़ीयां बंद रही। दी गुड़ खाण्ड़सारी एण्ड़ ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया तथा अपनी मंड़ी बंद रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्यामसिंह सैनी ने बताया कि उ॰प्र॰ सरकार द्वारा मण्ड़ीयों के बाहर काम करने पर मण्ड़ी शुल्क 2.5 प्रतिशत समाप्त कर दिया गया है तथा मण्ड़ीयों में व्यापार करने पर 2.5 प्रतिशत मण्ड़ी शुल्क देना होगा। यह उत्तर प्रदेश सरकार की दोहरी प्रणाली है इसका पूरे प्रदेश में पूरजोर विरोध हो रहा है इसके विरोध में पूरे प्रदेश की मंड़ीयां चार दिन बंद रहेगी। 


एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल व उपमंत्री जितेन्द्र कुच्छल ने कहा कि मण्ड़ीयों से भी 2.5 प्रतिशत मंड़ी शुल्क समाप्त होना चाहिए तथा दुकानों का स्वामित्व व्यापारियों को मिलना चाहिए। व्यापारियों ने 2 घण्टे के लिए नवीन मंड़ी के गेट न॰ 1 पर धरना दिया। धरना प्रदर्शन में संजय मित्तल, श्यामसिंह सैनी, हरिशंकर मंूधड़ा, सुरेन्द्र बंसल, कृष्णचन्द मूंधड़ा, जितेन्द्र कुच्छल, रमेश कुमार, अरविन्द गोयल, संजय मिश्रा, पवन बंसल, कुन्जबिहारी महेश्वरी, मनमोहन मूंधड़ा, अनुज मोहन सिंघल, दिनेश चैधरी, राजेश गोयल, श्यामसुन्दर बेडिया, सचिन मोहन गोयल, अनुज अग्रवाल, संजय गोयल, अंचित मित्तल, सुशील मित्तल, संदीप गुप्ता, अमित मित्तल, अनुज बंसल, अंकित गर्ग, अनिल बंसल, आशीष बंसल, गौरव बंसल, विकास गर्ग, नितिन सिंघल, सचिन कुमार, दिनेश मित्तल, शुभम मित्तल, अनुज सिंघल, चन्द्रजीत सिंह राठी, मोहनलाल आदि काफी व्यापारी उपस्थित रहे।


अपहरण और हत्या के आरोपी की जमानत अर्जी रद्द

मुज़फ्फरनगर. गत 13 दिसम्बर 2014 को कस्बा थानाभवन में ताहिर के 9 वर्षीय अनस की दस लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण के सनसनी खेज मामले में एक आरोपी विपिन की ज़मानत अर्ज़ी रद करदी है. अर्ज़ी पर सुनवाई एडीज 12 छोटे लाल यादव की कोर्ट है हुई अभियोजन की ओर से जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता ओमप्रकाश उपाध्याय ने जमानत अर्जी का कड़ा विरोध किया और बताया कि आरोपी की जमानत अर्जी हाई कोर्ट से भी रद्द की जा चुकी है. वैसे भी मामले में सुनवाई अन्तिम दौर में है. ऐसी स्थिति में आरोपी की अर्जी रद होने योग्य है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी की जमानत अर्जी रद करदी है. 


अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 13 दिसम्बर 2014 को थानाभवन में ताहिर का 9 वर्षो अनस का दस लाख रुपए की फोरोती पर अपहरण करलिया था बाद में फोरोती की रकम न मिलने पर उसकी हत्या करदी थी. बाद में लड़के का शव बरामद हुवा था. 


गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई कर निस्तारण जल्द किए जाने ने के आदेश दे रखे हैं इस मे आरोपी घटना से ही जेल में है.


अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस को दौड़ाने वाला नई मंडी निवासी गया जेल

मुजफ्फरनगर । अपहरण की झूठी सूचना देकर साजिश रचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 


 मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के संदीप पुत्र सूरजमल निवासी चांदपुर ने देर रात अपने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसे पुलिस ने ट्रेस करते हुए बरामद कर लिया। वही मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपहरण की झूठी सूचना और पुलिस को परेशान करने के दौरान हुई परेशानी के मद्देनजर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी संदर्भ में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पूरी जानकारी दी गयी।


छापे में राशन का चावल पकड़ा


मुज़फ्फरनगर । पीडीएस के चावलों को लेकर जिला प्रशासन की छापेमारी में भारी मात्रा में राशन का चावल पकड़ा है। 


 जनपद मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के खांजापुर में राशन पीडीएस के चावल को लेकर छापेमारी की। मौके पर चावलों का भरा ट्रक मिला है। मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन व सहकारी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ,सदर तहसीलदार सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर जांच पड़ताल जारी गोदाम को सील किया जा रहा है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पिता के ब्रह्म भोज के बदले मुख्यमंत्री को दिए पांच लाख

लखनऊ । व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने पिताजी स्व० श्री रमेशचंद अग्रवाल जी के निधन के पश्चात तेहरवीं व ब्रह्मभोज की रस्म पर धन व्यय न करते हुए जरूरतमंदों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को 5 लाख रुपए का चैक सौंपा ।


विदित है,मंत्री कपिल देव के पूज्य पिताजी स्व० श्री रमेश चन्द अग्रवाल जी के 24 जून को लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था । हिन्दू धर्म मे गोलोकगमन कर चुकी आत्मा की शांति के लिए तेहरवीं व ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाता है ,इसी के निमित मंत्री कपिल देव ने अपने पिताजी की तेहरवीं पर धन व्यय न करते हुए , मुख्यमंत्री राहत कोष में जरूरत मन्दो के लिये अनुमानित राशि के 5 लाख रुपए के चैक को 5, कालिदास मार्ग, लखनऊ पर मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को भेंट किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने इसे एक आदर्श परम्परा बताते हुए इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।


किसानों ने रामपुर तिराहे पर गाड़ दिया तंबू

मुजफ्फरनगर । जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 रामपुर तिराहे पर धरने पर किसान बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राजू अहलावत के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का चल रहा है। प्रदर्शन, धरने के बीच पहुंचे एडीएम वित्त आलोक कुमार और एसपी सिटी सतपाल अंतिल, किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 


धरने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह मलिक , जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, मंडल महासचिव राजू अहलावत , मांगेराम त्यागी, विकास शर्मा ,युवा जिला अध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर सहित सैंकड़ो बीकेयू कार्यकर्ता मौजूद थे। धरने पर बीकेयू ने तंबू गाडकर कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की।


यूपी बोर्ड  में कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम होंगे कम


लखनऊ। यूपी बोर्ड भी इस वर्ष कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में 20 से 30 प्रतिशत की कमी करेगा। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 15 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज के जरिये पठन-पाठन कराने की योजना बनाई है। सत्र 2020-21 में दो महीने तक स्कूलों में पढ़ाई न होने पर विभाग में पाठ्यक्रम कम करने की सैद्धांतिक सहमति बन गई है। 
परिषद को हर विषय का संशोधित पाठ्यक्रम तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। पाठ्यक्रम समिति इस बात पर विचार कर रही है कि यदि बोर्ड परीक्षाएं मार्च में शुरू होती हैं तो 30 प्रतिशत तक और यदि अप्रैल में शुरू होती हैं तो 20 प्रतिशत तक पाठ्यक्रम कम किए जाएं। अगले सप्ताह तक समिति अपनी रिपोर्ट दे देगी। माध्यमिक शिक्षा के परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि समिति की रिपोर्ट मिलने पर उसे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर पाठ्यक्रम तय किया जाएगा।   


लखनऊ नंबर की मारुति ब्रेजा कार से उज्जैन पहुंचा विकास दुबे


उज्जैन।  देवास गेट पुलिस ने 2 लोगों को लखनऊ के रजिस्ट्रेशन नंबर  की एक ब्रेजा गाड़ी  के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इसी गाड़ी से विकास दुबे महाकाल मंदिर पहुंचा था। नम्बर प्लेट पर हाईकोर्ट  लिखा हुआ है। ये भी पता चला है कि महाकाल मंदिर में वीआईपी पास के माध्यम से विकास दुबे दाखिल हुआ। यह गाड़ी लखनऊ के इंदिरानगर के मनोज यादव पुत्र बजरंग यादव के नाम से दर्ज है। ये 2019 में खरीदी गई थी। मनोज यादव लखनऊ के इंदिरानगर में मकान नंबर 16/294 में रहता है।  
इस बीच उज्जैन के एक शराब कारोबारी से विकास दुबे के तार जुड़े मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र से शराब कारोबारी को पकड़ा गया। कारोबारी मूल रूप चित्रकूट का रहने वाला है। पुलिस को शक है कि इसी कारोबारी ने दुबे को योजनाबद्ध तरीके से उज्जैन बुलाया। पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की शुरू कर दी है।


कोरोना वैक्सीन नहीं मिली तो भारत में रोज आएंगे करीब 3 लाख नए केस


वाशिंगटन। अमेरिका  के प्रतिष्ठित मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एमआईटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि अगर कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं मिल पाती है तो भारत में हालात बेहद खराब हो सकते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर अगले साल तक वैक्सीन नहीं मिलती है तो 2021 की सर्दियों के अंत तक भारत में रोजाना संक्रमण के 2।87 लाख नये मामले सामने आ सकते हैं। वैज्ञानिकों ने एक कोविड-19 के लिए एक माॅडल तैयार किया है जिसके मुताबिक भारत अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है। वैज्ञानिकों की टीम ने 84 देशों में भरोसेमंद जांच आंकड़ों के आधार पर गतिशील महामारी माॅडल विकसित किया है। इन 84 देशों में दुनिया की 4.75 अरब लोग रहते हैं। इस शोधपत्र में एमआईटी के प्रोफेसर हाजिर रहमानदाद और जाॅन स्टरमैन, पीएचडी छात्र से यांग लिम ने संक्रमण से प्रभावित शीर्ष 10 देशों के दैनिक संक्रमण दर के आधार पर अनुमान लगाया है कि भारत में वर्ष 2021 की सर्दियों के अंत तक रोजाना 2।87 लाख नये मामले आ सकते हैं। इसके बाद अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, इंडोनेशिया, ब्रिटेन, नाइजरिया, तुर्की, फ्रांस और जर्मनी का स्थान होगा। 
शोधकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि पूर्वानुमान केवल संभावित खतरे को बताता है न कि भविष्य में मामलों की भविष्यवाणी करता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि कड़ाई से जांच और संक्रमितों से संपर्क को कम करने से भविष्य में मामले बढ़ने का खतरा कम हो सकता है जबकि लापरवाह रवैये और खतरे को सामान्य मानने से महामारी विकराल रूप ले लेगी। शोधकर्ताओं ने कहा कि 2021 का पूर्वानुमान टीका नहीं विकसित होने की स्थिति को लेकर आधारित है। एमआईटी ने भारत में टेस्ट रेट कम होने के लिए भी चिंता जाहिर की है। भारत में फिलहाल 10 लाख लोगों में से 7,782 का ही टेस्ट किया जा रहा है जबकि अमेरिका में ये दर 1,19,257 और ब्राजील में भी 21000 से ज्यादा है।


उज्जैन में विकास की ससुराल हैः मां


लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूछा है कि यह गिरफ्तारी है या आत्मसमर्पण. उधर, विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां का बयान सामने आया है। मां ने कहा कि टीवी से उन्हें विकास दुबे की गिरफ्तारी की जानकारी मिली है, वह सरकार से कोई अपील नहीं करना चाहतीं।
विकास दुबे की मां ने कहा,  हमको टीवी देख कर पता चला विकास को पकड़ लिया गया है। हम सरकार से कोई अपील नहीं करेंगे। जिनको अपील करना है, वह लोग खुद अपील करेंगे कि विकास को क्या सजा दी जाए, उन्‍होंने बताया कि उज्जैन में विकास का ससुराल है. वह हर साल उज्जैन के महाकाल मंदिर जाता था।


Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...