मुजफ्फरनगर । जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 रामपुर तिराहे पर धरने पर किसान बैठ गए। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता राजू अहलावत के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का चल रहा है। प्रदर्शन, धरने के बीच पहुंचे एडीएम वित्त आलोक कुमार और एसपी सिटी सतपाल अंतिल, किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
धरने पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह मलिक , जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, मंडल महासचिव राजू अहलावत , मांगेराम त्यागी, विकास शर्मा ,युवा जिला अध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर सहित सैंकड़ो बीकेयू कार्यकर्ता मौजूद थे। धरने पर बीकेयू ने तंबू गाडकर कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें