मुज़फ्फरनगर. गत 13 दिसम्बर 2014 को कस्बा थानाभवन में ताहिर के 9 वर्षीय अनस की दस लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण के सनसनी खेज मामले में एक आरोपी विपिन की ज़मानत अर्ज़ी रद करदी है. अर्ज़ी पर सुनवाई एडीज 12 छोटे लाल यादव की कोर्ट है हुई अभियोजन की ओर से जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता ओमप्रकाश उपाध्याय ने जमानत अर्जी का कड़ा विरोध किया और बताया कि आरोपी की जमानत अर्जी हाई कोर्ट से भी रद्द की जा चुकी है. वैसे भी मामले में सुनवाई अन्तिम दौर में है. ऐसी स्थिति में आरोपी की अर्जी रद होने योग्य है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी की जमानत अर्जी रद करदी है.
अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 13 दिसम्बर 2014 को थानाभवन में ताहिर का 9 वर्षो अनस का दस लाख रुपए की फोरोती पर अपहरण करलिया था बाद में फोरोती की रकम न मिलने पर उसकी हत्या करदी थी. बाद में लड़के का शव बरामद हुवा था.
गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई कर निस्तारण जल्द किए जाने ने के आदेश दे रखे हैं इस मे आरोपी घटना से ही जेल में है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें