मुजफ्फरनगर। उ॰प्र॰ उद्योग व्यापार मण्ड़ल (रजि॰) एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्ड़ल (रजि॰) के आहवान पर पूरे प्रदेश की गुड़ व गल्ला मण्ड़ीयां बंद रही। दी गुड़ खाण्ड़सारी एण्ड़ ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया तथा अपनी मंड़ी बंद रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्यामसिंह सैनी ने बताया कि उ॰प्र॰ सरकार द्वारा मण्ड़ीयों के बाहर काम करने पर मण्ड़ी शुल्क 2.5 प्रतिशत समाप्त कर दिया गया है तथा मण्ड़ीयों में व्यापार करने पर 2.5 प्रतिशत मण्ड़ी शुल्क देना होगा। यह उत्तर प्रदेश सरकार की दोहरी प्रणाली है इसका पूरे प्रदेश में पूरजोर विरोध हो रहा है इसके विरोध में पूरे प्रदेश की मंड़ीयां चार दिन बंद रहेगी।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बंसल व उपमंत्री जितेन्द्र कुच्छल ने कहा कि मण्ड़ीयों से भी 2.5 प्रतिशत मंड़ी शुल्क समाप्त होना चाहिए तथा दुकानों का स्वामित्व व्यापारियों को मिलना चाहिए। व्यापारियों ने 2 घण्टे के लिए नवीन मंड़ी के गेट न॰ 1 पर धरना दिया। धरना प्रदर्शन में संजय मित्तल, श्यामसिंह सैनी, हरिशंकर मंूधड़ा, सुरेन्द्र बंसल, कृष्णचन्द मूंधड़ा, जितेन्द्र कुच्छल, रमेश कुमार, अरविन्द गोयल, संजय मिश्रा, पवन बंसल, कुन्जबिहारी महेश्वरी, मनमोहन मूंधड़ा, अनुज मोहन सिंघल, दिनेश चैधरी, राजेश गोयल, श्यामसुन्दर बेडिया, सचिन मोहन गोयल, अनुज अग्रवाल, संजय गोयल, अंचित मित्तल, सुशील मित्तल, संदीप गुप्ता, अमित मित्तल, अनुज बंसल, अंकित गर्ग, अनिल बंसल, आशीष बंसल, गौरव बंसल, विकास गर्ग, नितिन सिंघल, सचिन कुमार, दिनेश मित्तल, शुभम मित्तल, अनुज सिंघल, चन्द्रजीत सिंह राठी, मोहनलाल आदि काफी व्यापारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें