मुजफ्फरनगर । जिले में आज 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
आज भी 11 और संक्रमित मिले है जिनमे एक पुलिस कर्मी और एक विद्युत कर्मी समेत 3 गाँधी कॉलोनी के निवासी शामिल है। आज 302 जांच रिपोर्ट आई है जिनमे 11 पॉजिटिव आई है जिनमे शहर कोतवाली से जुड़े एक पुलिसकर्मी समेत टाउन हाल के एक विद्युत कर्मी समेत 3 गाँधी कॉलोनी के निवासी शामिल हैं। ये सभी पूर्व में मिले कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आये हैंजनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कुल 302 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें शहर कोतवाली की वहलना पुलिस चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा नगर पालिका स्थित विद्युत कार्यालय का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज शहर की गांधी कॉलोनी से तीन, कूकड़ा से एक, अग्रसेन विहार से एक, नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर से दो, कृष्णा विहार से एक व्यक्ति को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा जनपद के कस्बा खतौली से भी आज एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज दो और कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गए, जिसके बाद उन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें