गुरुवार, 9 जुलाई 2020

शामली कोतवाल की पत्नी की कोरोंना से मौत

टीआर ब्यूरो l


शामली | गाजियाबाद में अपने भाई के यहां मिलने गई शामली शहर कोतवाल की पत्नी का कोरोना से संक्रमित होने के चलते निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। कोतवाली प्रभारी की पत्नी के निधन से शामली पुलिस में भी शोक की लहर है। उधर, जनपद में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजेटिव केस मिला है, जबकि 5 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। डीएम जसजीत कौर के अनुसार अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 30 रह गई है।बताया जाता है कि शामली कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह की पत्नी पिछले महीने 20 जून को गाजियाबाद में अपने भाई के यहां मिलने के लिये गई थी वहीं वे कोरोना की चपेट में आ गई। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार की दोपहर में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी की कोरोना से संक्रमित हो गई थी जिनका अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...