गुरुवार, 28 मई 2020

एक और भाजपा नेता कोरोना संक्रमित मिला

फिरोजाबाद। एक और भाजपा नेता कोरोना संक्रमित मिला है ।सरस्वती नगर गली नंबर दो निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कोरोना संक्रमित मिल हैं। कुछ दिन से आ रहे बुखार के कारण भाजपा नेता ने कोरोना संक्रमण की जांच मेडिकल कॉलेज में 25 मई को कराई थी।


इसके बाद सरस्वती नगर निवास पर ही होम क्वारंटीन कर दिया गया था। रिपोर्ट में भाजपा पदाधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने घर को सैनिटाइज करके कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराया है। संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है।


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्षण दिखे, मेदांता अस्पताल में भर्ती



गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने की खबर है।
संबित पत्रा में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताला में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इस संबंध में औपचारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि भारत में अब तक 1 लाख 58 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 4500 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं 67 हजार से अधिक लोग अबतक इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।


उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सोंपे भोजन के पैकेट l


 


टीआर ब्यूरों l 


 


मुजफ्फरनगर l सेवा के 60वे दिन की कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था संगठन की इकाई समस्त नगरपालिका मार्किट एसो0, द्वारा की गयी l


भोजन के 225 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिसटनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,


इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी व्यपारियो, पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से यह भोजन सेवा आज दो माह पूर्ण होने पर भी निरन्तर जारी है,भोजन सौपने के दौरान रामप्रकाश साहनी,भानू प्रताप,किशन लाल नारंग,तरुण मित्तल उपस्थित रहे।।


जिलाध्यक्ष ने की सभासदों के साथ बैठक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला  के आदेश पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त सभासदो की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें नगर पालिका परिषद में नगर के विकास के लिए होने वाले कार्यों व जनहित में होने वाले समस्त कार्यों के ऊपर विचार विमर्श किया गया सभी सभासदों ने एक-एक करके अपने विचार प्रकट किए नगर के सौंदर्य करण की बात हो या नगरपालिका के हितों की बात हो उस पर सभी ने एकमत होकर अपने सकारात्मक विचार रखें, सभी सभासदों ने शहर के विकास के लिए कुछ बिंदुओं पर विचार रखे जिनको सभासद दल के नेता प्रेमी छाबड़ा के साथ सभी सभासद मिलकर, प्रभारी अधिकारी नगर पालिका एवं अधिशासी अधिकारी को सौंपेंगे। आज की बैठकके अध्यक्ष सभासद दल के प्रेमी छाबड़ा, उपनेता विपुल भटनागर, कोषाध्यक्ष प्रियांशु जैन मुख्य सचेतक संजय सक्सेना के साथ भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल ने सभी सभासदों का आभार प्रकट किया


 


चार गौ तस्कर मुठभेड में गिरफ्तार

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस द्वारा 04 शातिर गौ-तश्कर अभियुक्तगण , जिनमें 02 अभियुक्त घायल व 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए।


बीती रात्रि को भोपा पुलिस ने ग्राम रहमतपुर के जंगल से बाद मुठभेड 04 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। दोराने पुलिस मुठभेड थाना भोपा पर नियुक्त का0 134 प्रवीण कुमार भी घायल हुआ है, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड में दो बदमाश भी घायल हो गए व 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में जावेद उर्फ कुल्हाडी पुत्र अशरफ निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा, फैजान उर्फ काला पुत्र नफीस निवासी ग्राम सीकरी थाना भोपा दोनो घायल के अलावा अहसान अंसारी पुत्र हसन अली निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी तथा नूर आलम उर्फ छोटन पुत्र लियाकत निवासी ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी शामिल हैं।


उनके कब्जे से 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर, एक कार ,एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 01 कुन्तल गौमांस व गाय के अवशेष तथा गौकशी के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त जावेद के खिलाफ थाना भोपा पर हत्या, चोरी, लूट व गौकशी आदि की संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं तथा अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


फर्जी राज्यमंत्री व उसका भाई गिरफ्तार

टीआर ब्यूरों l


सहारनपुर। एक फर्जी राज्यमंत्री भाई सहित गिरफ्तार किया गया है।उनका एक साथी फरारहो गया।


सहारनपुर में फर्जी राज्य मंत्री विवेक कौशिक और उसका भाई मयंक कौशिक गिरफ्तार किए गए हैं। वे अपने आप को भाजपा का नेता और आपको राज्य मंत्री बता रहे थे। उन्होंने थानाध्यक्ष को फोन कर 10 मिनट में चुनैटी चैकी फाटक पर आने को कहा। शक होने पर पुलिस ने जाँच की तो राज्य मंत्री के फर्जी होने का हुआ बड़ा खुलासा। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर हवालात में डाला। मौेके से एक साथी अर्जुन पंडित भागने में हुआ कामयाब, फर्जी राज्य मंत्री के पास से एक कार नंम्बर न्च् 11ल् 1000 भी पुलिस ने की मौके से बरामद। पुलिस ने फर्जी राज्य मंत्री के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज,थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित चुनैटी फाटक से गिरफ्तार किया ।


पुलवामा से भी बडे हमले की साजिश नाकाम, निशाने पर थे 400 जवान 


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकी फिर एक पुलवामा जैसे हमले की प्लानिंग कर रहे थे, जिसे पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस हमले में निशाने पर सुरक्षा बलों की 20 गाड़ियां निशाने पर थीं, जिसमें सीआरपीएफ के करीब 400 जवान होते। पहले इस हमले को करने की प्लानिंग जंग-ए-बदर के दिन की थी, लेकिन तब से अबतक पुलिस ने अपनी तरफ से कोई सुरक्षा चूक नहीं होने दी जिसकी वजह से आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। इस हमले में तीन आतंकियों के शामिल होने का पुलिस ने दावा किया है। इसमें पहले का नाम आदिल, दूसरे का फौजी भाई है। तीसरा कार का ड्राइवर था, जिसका पुलिस पता कर रही है। पुलवामा हमले की तरह इस मामले की जांच भी एनआईए को सौंप दी गई है।
पुलिस को शक है कि जैश के निशाने पर सीआरपीएफ के 400 जवान थे। गुरुवार को सीआरपीएफ की 20 गाड़ियों का काफिला श्रीनगर से जम्मू पहुंचा है। पता चला है कि काफिला सुबह 7 बजे बक्शी स्टेडियम कैंप से जम्मू के लिए निकलना था। इस काफिले में सभी रैंक के अफसर और जवान शामिल थे। 
रमजान के 17वें रोजे को जंग-ए-बदर के नाम से जाना जाता है। इसी दिन इस्लाम के लिए पहली जंग लड़ी गई थी। जंग-ए-बदर 624 ई. में मदीना में लड़ी गई थी। कहा जाता है कि लड़ाई में एक तरफ मक्का के कुरैश कबिले के तकरीबन 1000 बड़े-बड़े योद्धा शामिल और दूसरी तरफ थे पैगम्बर और उनके 313 साथी। इनमें से ज्यादातर ने पहले कभी जंग नहीं लड़ी थी।
अरब क्षेत्र में यह लड़ाई बुराई के खिलाफ हुई बताई जाती है लेकिन जम्मू कश्मीर में इसी दिन आतंकी कई बार हमलों को अंजाम देने के लिए चुन चुके हैं। कश्मीर में भी कथित श्आजादीश् के नाम पर हो रहे आतंकी हमले भी इसी का हिस्सा हैं। आतंकी वहां इसी दिन को इसलिए भी चुन रहे क्योंकि जंग श्आजादीश् की न होकर इस्लाम की होती जा रही है। इस बात को मजबूत करता एक तथ्य भी है।


एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर lएस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय "प्रतिरक्षा में वृद्धि कैसे करें" रहा। इस वेबीनार की अध्यक्षता प्रो0 मोहन चन्द्र बडोली, पूर्व कुलपति उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने की व डा0 निक्की डबास, अध्यक्ष पोषण और प्राकृतिक स्वास्थ विज्ञान संगठन, नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। वेबीनार में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो0 के0 सी0 नोटियाल टेक्सास (USA), प्रो0 आई0एस0 सूरी, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड से उपस्थित रहे एवं प्रो0 सचिन गोयल प्राचार्य, एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किये। ऑन लाईन वेबीनार का संचालन डा0 मोहिनी पंवार, विभागाध्यक्षा गृह विज्ञान संकाय व डा0 सौरभ शर्मा के द्वारा किया गया।


विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी कोविड-19 से बचाव के लिए रोक प्रतिरक्षा क्षमता एक संजीवनी साबित हुई है व इसको कैसे बढाया जाये ताकि कोविड-19 तथा अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव किया जा सके। इसके लिए प्रो0 मोहन चन्द्र बडोली ने योग का विशेष महत्व बताते हुए प्राणायाम, उष्टासन, सिद्धासन, सूर्य नमस्कार को प्रतिदिन करने की सलाह दी ताकि योग द्वारा व्यक्ति अपनी रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढा सके।


प्रो0 आई0एस0 सूरी ने लोक डाउन के चलते लोगों में बढ़ रही तनाव को दूर करने के लिए नृत्य तथा योग को अत्यन्त लाभकारी बताया।


डा0 निक्की डबास ने रोग प्रतिरक्षा क्षमता को बढाने के लिए पोष्टिक आहार पर विशेष बल देते हुए बताया कि आज के इस दौर मे संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए संतुलित आहार का होना अत्यन्त आवश्यक है जिसमें विटामिन सी, आयरन, प्रोटीन इत्यादि आवश्यक रूप होने चाहिए साथ ही साथ उन्होनें घर पर बने हुए मास्क के उपयोग पर भी बल दिया है ताकि कोविड-19 से बचाव किया जा सके।


डा0 के0सी0 नोटियाल टेक्सास (USA) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिरक्षा को केवल एक तरीके से नही बढाया जा सकता कोई भी एक तरीका स्थाई नही है अतः प्रतिरक्षा को बढाने के लिए पौष्टिक आहार के साथ-साथ अपनी दिनचर्या में योग तथा अच्छी आदतों का निर्माण करना अत्यन्त आवश्यक है।


प्रो0 सचिन गोयल ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में फैली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए सर्वप्रथम अच्छी स्वस्थ आदतों का निर्वहन करना बेहद आवश्यक है व कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी से अपने समाज व परिवार को बचाने के लिए समाजिक दूरी व सरकार द्वारा उठाये गये नियमों का पालन करने का आग्रह किया।


वेबीनार को सम्पन्न कराने में डा0 दीपक मलिक, डा0 नावेद अख्तर, सौरभ शर्मा, नीतू गुप्ता, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।


नोडल अधिकारी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर l  नोडल अधिकारी आर एन यादव ने खतौली में क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, क्वॉरेंटाइन किए गए श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। मुजफ्फरनगर- मेरठ बॉर्डर भंगेला चेक पोस्ट का भी किया निरीक्षण। हर दिल अजीज मेहनती नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी खतौली इन्द्रकांत द्विवेदी, मृदुभाषी क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप और खतौली थानाध्यक्ष संतोष त्यागी भी रहे मौजूद।।


जून से आधार में दुरुस्त करा सकेंगे नाम, पता, मोबाइल नम्बर


लखनऊ। दूसरे प्रदेश व शहरों से लौटे प्रवासी श्रमिकों व आमजनों को अब आधार अपडेशन के लिए इधर -उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अगले माह जून के पहले सप्ताह से सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर आधार अपडेशन का काम शुरू हो रहा है। पहले चरण में प्रदेश भर की 904 सीएससी से आधार अपडेशन शुर होगा। 
लॉकडॉउन के बाद से प्रदेश भर में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य ठप है। इसे देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने  आधार अपडेशन के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत काम करने वाले सीएससी को इसकी इजाजत दी थी। 
सीएससी के जरिए केवल आधार अपडेशन होगा। इसमें आधार कार्ड पर नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, ई-मेल को दुरुस्त कराया जा सकेगा। अपडेशन के लिए 50 रुपए की फीस निर्धारित है। 
प्रदेश में आधार अपडेशन का काम चुनिंदा सीएससी को ही सौंपा गया है। सीएससी के प्रदेश हेड अतुलित राय बताते हैं कि जो सीएससी , बैकिंग करासपॉडेंट (बीसी) द्वारा बैकिंग सुविधा उपलब्ध कराते थे, उन्हीं सीएससी को आधार अपडेशन का काम सौंपा गया है। पहले चरण के बीसी के प्रशिक्षण का काम पूरा हो गया है। जून के पहले सप्ताह में 904 सीएससी से आधार अपडेशन का काम शुरू हो जाएगा। 


योगी सरकार अध्यक्षों को 2000 रुपए महीना इंटरनेट भत्ता देगी


लखनऊ। विभागों, निगमों, उपक्रमों, परिषदों, आयोगों तथा संस्थाओं में तैनात गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सलाहकारों को अब हर महीने टेलीफोन अथवा मोबाइल पर ब्राडबैंड व इंटरनेट के लिए दो हजार महीना मिलेगा। यह धनराशि इस तर्क पर स्वीकृत किया गया है कि ताकि सूचनाएं जल्द मिल सकें।
कई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा सलाहकारों ने सरकार से यह सुविधा दिए जाने की मांग की थी। सरकार ने इनकी मांग पूरी कर दी है। गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकारों को आवास तथा कार्यालय पर प्रति टेलीफोन अथवा मोबाइल के लिए अधिकतम दो हजार रुपये प्रतिमाह की प्रतिपूर्ति सुविधा मिलेगी। इस धनराशि में उनके द्वारा ब्राडबैंड तथा इंटरनेट की सुविधा पर किया जाने वाला खर्च भी शामिल होगा। गैर सरकारी सदस्य को आवास पर एक टेलीफोन अथवा मोबाइल के लिए अधिकतम 1250 रुपये प्रतिमाह की प्रतिपूर्ति सुविधा दी गई है। इसमें ब्राडबैंड पर किया जाने वाला खर्च भी शामिल है।
2014 के शासनादेश के मुताबिक गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को कार्यालय तथा आवास पर टेलीफोन सुविधा के लिए 25 हजार रुपये तथा सदस्य के लिए अधिकतम 15 हजार रुपये सालाना की व्यवस्था रही है।


कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर lप्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल, जिलाध्यक्ष विजय वर्मा, जोगिंदर गोयल सचिव द्वारा माननीय केंद्रीय मंत्री  संजीव बालियान ,  मंत्री  कपिल देव अग्रवाल  विधायक प्रमोद उटवाल ,  जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला  एवं भाई कुलदीप  के नेतृत्व मैं असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित किया गया था जिसमें शहर के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा तन मन धन से सहयोग किया गया था और की तरह कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ने के लिए साथ दिया था, इस उपलक्ष में प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान की टीम ने सरदार सतपाल मान, अनिल अरोरा संस्थापक युवा पंजाबी संगठन, जुगल किशोर खत्री सिंधी मेडिकल स्टोर, गोपाल गर्ग एवं सत्यम को गमछा पहनाकर एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


HIV की दवा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में साबित हुई कारगर

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की दवा खोजने को लेकर शोध किया है। जामिया के सेंटर फॉर इंटर डिसिप्लिनरी रिसर्च इन बेसिक साइंसेज (सीआईआरबीएससी) में हुए शोध के निष्कर्ष के अनुसार, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी के संक्रमण रोकने वाली दवा कोरोना संक्रमण रोकने में मददगार साबित हो सकती हैं।


इस शोध को दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका बायोसाइंस रिपोर्ट ने मान्यता दी है। जामिया के वैज्ञानिकों ने कहा कि दोनों दवाएं सुरक्षित हैं, लेकिन कोरोना के मरीज को दिए जाने से पहले इनका क्लीनिकल ट्रायल आवश्यक है। 


जानकारी के अनुसार, कोरोना से बचने के लिए मौजूदा दवाओं के इस्तेमाल से तत्काल प्रभावी इलाज ढूंढने की जरूरत है। इस प्रक्रिया को 'ड्रग रिप्रोजिंग' कहा जाता है। इसमें कम्प्यूटर की मदद से ड्रग डिजाइन तकनीकों का इस्तेमाल करने, प्रमुख वायर प्रोटीन की विस्तृत 3डी संरचनाओं का अध्ययन करने के बाद ड्रग रिप्रोजिंग के माध्यम से कारगर दवाओं की पहचान की जाती है।


सीआईआरबीएससी में इस शोध टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. इम्तियाज हसन के अनुसार प्रयोगशाला में हमने कोरोना के मुख्य प्रोटीज की जारी क्रिस्टल संरचना की मदद से दवाओं की संभावित चिकित्सकीय विकल्प तलाशने का प्रयास किया है। जिनता प्रयोग कोरोना के इलाज के विकल्प के तौर पर किया जा सकता है। इसमें से ग्लीपकेरवीर एक एंटीवायरल दवा है, जिसका प्रयोग हैपेटाइटिस सी वायरस से संक्रमित रोगियों के उपचार में किया जाता है। वहीं एचआईवी संक्रमण रोकने में मारवीयोक का प्रयोग किया जाता है। 


 सुरक्षाबलों ने आतंकियों की 60 किलो विस्फोटक से भरी कार को उड़ाया 


श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। आतंकी एक बार फिर विस्फोटक भरी कार के जरिए 2019 जैसे आतंकवादी हमले को अंजाम देना चाहते थे। लेकिन इस बार समय रहते सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने इसे नाकाम कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने बाद में एहतियात के साथ कार को विस्फोट से उड़ा दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। 
कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ''समय पर मिली जानकारी और पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की कोशिश की वजह से एक कार से आईईडी विस्फोट की साजिश को नाकाम कर दिया गया।'' 
एक सफेद रंग की निजी कार को सुरक्षाबलों ने एक जांच चौकी पर रोका लेकिन चालक तेजी से निकल गया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने कार पर कुछ गोलियां चलाई जिसके बाद कार कुछ दूरी पर खाली पड़ी हुई मिली। 
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान वाहन में आईईडी लगा हुआ मिला। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया। विस्फोटक से भरे कार को यहां से कहीं ले जाना खतरनाक था। बम को कार से बाहर भी नहीं निकाला जा सकता था। आसपास के सभी घरों को खाली करा लिया गया। विस्फोटक सहित कार को उड़ा दिया गया।  
ड्रोन से बनाया गया इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कार को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया जाता है। जोरदार धमाके के साथ धुएं का गुबार उठता है। बताया जा रहा है कि कार में 60 किलो विस्फोटक था। 


टिड्डी दल से निपटने के लिये तैयार है मुजफ्फरनगर,शामली,बागपत में सुरक्षा के विशेष इंतजाम-योगी

टीआर ब्यूरों l


 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए झांसी, ललितपुर, आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, इटावा एवं कानपुर देहात में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


योगी ने कहा कि टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए नियंत्रण कक्ष तथा टीमों का गठन किया जा चुका है, जो टिड्डी दलों के प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण एवं उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखकर सम्बन्धित जिलों को आवश्यक सुरक्षात्मक निर्देश जारी कर रहा है।


जिला मुख्यालयों पर इसके लिए नोडल अधिकारी, टास्क फोर्स एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश के क्रम में जिलों में भी गठन की कार्यवाही की जा चुकी है। टिड्डी के प्रकोप उनसे बचाव तथा सावधानियों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विषयक एक फोल्डर तैयार कर प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है, साथ ही इसे किसानों एवं जन सामान्य को भी उपलब्ध कराया गया है।


उन्होने कहा कि टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से त्वरित ढंग से कृषकों तक पहुंचाने के लिए सम्बन्धित जनपदों को निर्देश दिए गए हैं।


टिड्डियों द्वारा आक्रमण करने की स्थिति में एक साथ इकट्ठा होकर ढोल, नगाड़े, टीन के डब्बे, थालियां आदि को बजाते हुए शोर मचाने को कहा गया है। कृषि विभाग के जिला अधिकारियों को लोकस्ट वार्निंग आर्गनाइजेशन की तकनीकी टीम और क्षेत्रीय निवासियों/कृषकों से निरन्तर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। कृषि विश्वविद्यालय और केन्द्रीय एकीकृत नाशिजीव प्रबन्धन केन्द्रों लखनऊ, गोरखपुर एवं आगरा का भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिये गये हैं। 


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...