बुधवार, 5 अगस्त 2020

राम मंदिर आंदोलन के पुरोधाओं का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर श्री राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट हो रहा है जिसमे इस शुभ अवसर पर श्री राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों का भी सम्मान पटका ओर फूलमालाएं फहनाकर केंद्रीयमंत्री व राज्यमंत्री द्वारा किया गया 35 कारसेवकों को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी,बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अचिंत मित्तल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मानित किये गये संघर्ष योद्धाओं में श्री ज्ञानचंद सिंघल, श्री महेन्द्र आचार्य, श्री रघुवर दयाल, श्री जयपाल सिसौली, श्री ओमप्रकाश बावरी, श्री ओमप्रकाश मलिक, श्री श्यामसुंदर दादा, श्री ललित माहेश्वरी, श्री पूरणचंद त्यागी, श्री रमेश सांई, श्री गोपाल माहेश्वरी, श्री महेंद्र रूचि, श्री केवल राम, श्री राज सिंह शर्मा, श्री सतीश सेठी, श्री प्रमोद अरोरा, श्री ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र नरेश गुप्ता, श्री सत्यपाल नुमाईश कैम्प, श्री रामपाल वर्मा, श्री अरूण खंडेलवाल, श्री मेहरचंद, श्री नंदकिशोर मास्टर, श्री श्यामपाल भाईजी शाहपुर, श्री राधेश्याम विश्वकर्मा, श्री गोपाल मित्तल, श्री कोमल गौतम, श्री नाथीराम मित्तल के पुत्र दीपक मित्तल सम्मिलित रहे।


प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री व कार्यक्रम संयोजक कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इन संघर्ष योद्धाओं के दृढ़ इच्छाशक्ति से ही आज श्री अयोध्या जी मे भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मा0 सर संघचालक मोहन भागवत जी ने किया। 


इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, विधायक श्री उमेश मलिक, विधायक श्री विक्रम सैनी, विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल, क्षेत्रीय समिति सदस्य राजीव गर्ग, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सहकारी बैंक चैयरमेन सत्यपाल पाल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, रोहताश पाल, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, विजेंद्र पाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुंडीर, रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, जिला मंत्री सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, विशाल गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, डा. देशबंधु तोमर, श्रीमोहन तायल, योगेश मित्तल, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेंद्र पाल एवं समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम से पहले भारत माता के चित्र पर फूलमालाएं व दीपक जलाकर शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में जोर शोर से जय श्रीराम के नारे लगाए गए। 


दीपों से जगमग होगा भगत सिंह रोड

मुजफ्फरनगर । 5 अगस्त 2020 को भगवान राम के मंदिर भूमि पूजन उल्लास में भगत सिंह रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष, राहुल गोयल महासचिव, सुशील संगल, अंकुर जैन भगत जी, अश्वनी संगल, संजीव जैन पप्पी ने भगत सिंह रोड मार्केट मैं सभी दुकानों पर जाकर पांच दीपक घी के एवं प्रसाद सभी दुकानदार भाइयों को भेंट किया अनुरोध किया आज शाम 6.45 पूरे बाजार के सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर पांचों दीपक प्रज्वलित करें श्री राम मंदिर भूमि पूजन का महापर्व मना रहे हैं। 


बी0फार्मा0 में श्रीराम काॅलेज के पांच विद्यार्थियों को मेरिट में मिला स्थान


मुजफ्फरनगर । बी0फार्मा0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने किया श्रीराम कालेज का नाम रोशन, 5 विद्यार्थियो ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया तथा जिला टाॅप किया।


डाॅ0ऐपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम मे श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी के बी0फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। पिछले सेमेस्टर की तरह इस बार भी इन छात्र-छात्राओं ने मेरिट में अपना वर्चस्व कायम रखा जिसमें 5 छात्र-छात्राआंे यश कपूर, कु0 नर्गिस खनम, कु0 शैली, प्रियांशु गर्ग व सलेहा सैफी ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त किया जो जिले मे सबसे अधिक है। पाॅचो छात्र-छात्राओं के मेरिट मे आने पर कालेज प्रबंधन ने उनको बधाई दी। 


 


विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अध्यापकगणो को दिया तथा बताया कि श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी के सभी अध्यापको को अपने-अपने विषय मे महारत हासिल है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल टाॅपिक भी आसानी ने समझ मे आ जाता है तथा उन्होेने यह भी बताया कि कालेज मे उच्च कोटि की प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय मौजूद होने के कारण उन्हे उच्चतम स्तर का प्रयोगात्मक ज्ञान तथा पुस्तकों की प्राप्ति भी हुई।


 


छात्रो की इस उपलब्धि पर श्रीराम गु्रप आॅफ कालेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसी वर्तमान मे साइंस का एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर मे एक विशेष मांग है। फार्मेसी के छात्रों के लिए भविष्य में अपार संभावनाऐं है। कोरोना जैसी महामारी के उपचार का रास्ता भी फार्मेसी की नवीनतम तकनीको से ही होकर निकलता है। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओं में अपना सर्वाच्च प्रदर्शन करना चाहिए ताकि आगामी परीक्षा परिणामो में वे भी मेरिट में स्थान पाकर अपना, अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन कर सकें। 


श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी छात्र-छात्राओं ने घर पर रहकर ही अध्ययन किया था तथा कालेज शिक्षको ने शिक्षण का कार्य आॅनलाइन सम्पन्न कराया था। विश्वविद्यालय का यह परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन तथा पिछले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम पर आधारित है। विद्यार्थियो के पूर्ण मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए कालेज मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सेमिनार, पोस्टर प्रिजेन्टेशन, औद्योगिक यात्रा व गैस्ट लैक्चर आदि का समय समय पर आयोजन किया जाता रहा है, जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है। सर्वांगीण ज्ञान की प्राप्ति से ही छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान सुनिश्चित कर पाते हैं।


छात्र-छात्राओं के इस परिक्षाफल के लिए काॅलेज के शिक्षको ने छात्रो की मेहनत एवं लगन को जिम्मेदार बताया तथा छात्र-छात्राओं को आगे भी इसी तरह से कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। 


इस अवसर पर अवनिका त्यागी, श्वेता पुन्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, आरती, विकास कुमार, अमल कुमार तथा सलमान आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर अनेकानेक बधाइयां दी।


एसडी काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में भी क्वारंटीन सैन्टर बनाने की योजना

मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए एस डी कालेज आफ इंजीनियरिंग में भी क्वारंटीन सैन्टर बनाने के लिए आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निरीक्षण किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ एस एन चौहान भी मौजूद थे।


जिला परिषद मार्केट में मिष्ठान वितरण किया

मुज़फ्फरनगर। जिला परिषद के दवा व्यापारियों के द्वारा अयोध्या में श्री राम चन्द्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के शिलान्यास पर श्री राम चन्द्र जी को नमन करते हुए जिला परिषद मार्केट में मिष्ठान वितरण कर खुशियाँ मनायी।


मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में सुभाष चौहान जिला अध्यक्ष, सतीश तायल कोषाध्यक्ष, दिव्य प्रताप सोलंकी ,अरुण प्रताप सिंह,मनोज गर्ग, मनीष गर्ग, मयंक बंसल ,विनय त्यागी, पंकज तनेजा,दीपक गर्ग,अशोक वालिया,विवेक वालिया,सुनील त्यागी,अरविंद गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।



शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होली दिवाली साथ मनाई

मुजफ्फरनगर । राम मंदिर निर्माण के अवसर पर शिवसेना ने खेली फुलों की होली ओर दिवाली मनाई। 


राम मंदिर निर्माण के अवसर पर मुजफ्फरनगर शिव सेना खुशी से झुम उठी ओर इस शुभ अवसर पर शिवसैनिकों ने फूलों की होली खेली और पटाकों के साथ दिवाली मनाई जानसठ रोड स्थित मुजफ्फरनगर शिवसेना के कार्यालय पर शिव सैनिकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी का फोटो लगाकर दीप प्रज्वलित किया ओर देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी उसके बाद अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के अवसर पर सभी शिवसैनिकों ने एक दुसरे के ऊपर फुल बरसाकर फूलों की होली खेली ओर पटाकों के साथ दिवाली मनाते हुए हर हर महादेव, शिवसेना जिंदाबाद, भारत माता की जय ओर जय श्री राम के जोरदार नारे लगाये ओर उसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया वही शिवसेना जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने कहा कि अयोध्या मे राम मंदिर बनने से जो खुशी हम शिवसैनिकों को हुई है उसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता इस अवसर पर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, जिला महासचिव विनोद वत्स, विकास वर्मा, संजय, जोगिंदर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, हर्षित स्वरूप, जिला सचिव मनोज प्रजापति, सहारनपुर मंडल मीडिया प्रभारी नरेश प्रजापति, भूषण खटीक, जिला महासचिव मनीष बालियान, निवर्तमान मंडल प्रमुख सहारनपुर नवीन कश्यप, जिला उप-प्रमुख राजीव गर्ग, खतौली ब्लाक प्रमुख रूपराम कश्यप व जिला सचिव राहुल आदि मौजूद रहे। 


सपा कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र को किया याद


मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज समाजवादी आंदोलन के बड़े योद्धा जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा कार्यालय पर आयोजित प्रोग्राम में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनको याद करते हुए उनके कड़े जीवन संघर्ष पर विचार व्यक्त किये, सपा जिलाध्यक्ष व प्रभावशाली वक्ता प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व मंत्री उमा किरण ने अपने सम्बोधन में पंडित जनेश्वर मिश्र को हिंदुस्तान की बदली हुई राजनीति का नायक बताया जिन्होंने कड़े संघर्ष के दम पर कमजोर वर्गों के न्याय की लड़ाई लड़कर समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में ही नही पूरे भारत मे नई दिशा दी जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ बिर्गेड शौकत अंसारी सपा नेता साजिद हसन ने प्रखर समाजवादी नायक जनेश्वर मिश्र जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए कार्यकर्ताओं से उनके जीवन संघर्ष व समाजवादी आंदोलन से प्रेणा लेने की अपील की।


इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,रविन्द्र कुमार एडवोकेट,अमरनात पाल,सोमपाल सिंह,राहुल वर्मा,डॉक्टर इसरार अल्वी,टीटू पाल शुजाअत राणा,शलभ गुप्ता,शगुनपाल,सुमित पवार बारी,बालेन्द्र मौर्य, राजपाल सिंह बादल,दीपक गमबीर,पीयूष गुप्ता,शुभम त्यागी,मीर हसन,इरशाद मलिक आदि ने मौजूद रहकर जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 


शिव चौक पर पुष्प वर्षा, झांसी रानी पर मिठाई बांटी

मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री राम लला मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी नेताओ ने नगर के शिव चोक पर स्तिथ शिव की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा करते हुए नगर के शिव चोक पर ड्यूटी में खड़े सुरक्षा कर्मियों पर भी पुष्पवर्षा की। इस दौरान हिंदूवादी नेता शिशु कांत गर्ग ने बताया कि आज बड़ा ही हर्षोल्लास के दिन है कि आज भगवान श्री राम का चिर प्रतीक्षित मंदिर जिसकी हमे बहुत दिनों से आज उसका शिलान्यास मोदी जी के द्वारा होने जा रहा है। आज वातावरण भी बहुत अच्छा है परमात्मा भी हमारा साथ दे रहा है,की आज ये भव्य अवसर है। इसी अवसर पर आज हम लोगो ने यहां नगर के शिव चोक पर फूलों की वर्षा की है,ये खुशी का अवसर है।


युवा पंजाबी संगठन द्वारा श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के अवसर पर शिव चैक पर बांटे गए लड्डू जिस मे अनिल अरोरा अजय ग्रोवर रितेश नागपाल अमित खन्ना नवदीप, भारत, ज्ञान व अन्य उपस्थित रहे।


राम भोय चर्च मार्केट झांसी की रानी चौक मार्केट के सभी दुकानदारों ने राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर लड्डू बांट कर खुशियां मनायी। व्यापारी नेता अशोक बाठला अध्यक्ष  राम मार्किट एसोसिएशन ने सभी को शुभकामनाएँ दी।


रक्तदान कर शहीद भगत सिंह सेवा दल ने मनाया मंदिर का जश्न

मुजफ्फरनगर । शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) व मिशन वंदे मातरम दा ट्रस्ट द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।


गांधी कॉलोनी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में शहीद भगत सिंह सेवादल व मिशन वंदे मातरम ट्रस्ट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला अध्य्क्ष श्री विजय शुक्ला व मुज़फ्फरनगर बुलेटिन के समाचार संपादक श्अंकुर दुआ, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री रमेश खुराना, तथा विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश सदस्य स. सुखदर्शन सिंह बेदी द्वारा फीता काट कर उद्धघाटन किया गया, और आज के इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुए रक्तदान के सेवा कार्य की उपलब्धि गिनवाई, रक्तदान शिविर में युवा, महिलाओं, व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर बोलते हुए सेवादल के संरक्षक राजेन्द्र काटी तथा दल के चेयरमैन नरेश अरोरा ने रक्तदान करने वालो का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर बोलते हुए मिशन वंदे मातरम द ट्रस्ट के अध्य्क्ष दीपक पांघाल तथा प्रिंस अनेजा ने रक्त दान करने वालो को प्रशस्ति पत्र एवं उपस्थिति अथितियों को भगतसिंह जी का प्रतीकचिन्ह भेंट किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए जिला महामंत्री अखिल तागरा तथा वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष विकास अरोरा ने सभी ब्लड बैंक की डॉ. टीम का धन्यवाद किया। 


इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक पांघाल, पम्पी धनकर, राजेन्द्र काटी, नरेश अरोरा, अजय टंडन, विकास अरोरा, जोगेंद्र ग्रोवर, प्रिंस अनेजा, अनिल खुबबापुर, अनिल धवन, मनोज अरोरा, संजय मालिक, राकेश दहूजा, रवि त्यागी, शुभम त्यागी, अमित तरीका, धर्मेंद्र वत्स, अजय वर्मा, स. दिवप्रीत सिंह, पुलकित अग्रवाल, विपिन शर्मा, विवेक राज चुघ, ओमी छाबड़ा, विकास शर्मा, शक्ति चौहान, पवन छाबड़ा, लकी मुंजाल, राकेश हुड़िया, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 


डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर हाई अलर्ट के बीच डीमए सेल्वा कुमारी जे. एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के मुख्य चैराहों एवं स्थानों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड इत्यादि पर पर्याप्त पुलिस बल की मय दंगा-नियत्रंण उपकरणों के साथ ड्यूटी लगायी गयी है। एसएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान ड्यूटी प्वाईंटस पर नियुक्त पुलिस बल को जनपद में जाम की स्थिति न उत्पन्न होने देने तथा बैरियर लगा कर सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन कैमरे से भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी गई। एसएसपी द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे, असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें, दंगा-उपकरणों को साथ रखे तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे।
दूसरी ओर एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीओ सिटी हरीश भदौरिया निकले भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर, जगह-जगह चैराहों पर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के निर्देश देते हुए नजर आए।


राम मंदिर के लिए विशेष पूजा में शामिल हुए मंत्री

मुज़फ्फरनगर। अयोध्या मे राममंदिर भूमि पूजन के अवसर पर मुज़फ्फरनगर के राकेश बिंदल परिवार द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम मे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति भीम कंसल, बिजेंद्र कुमार, मयंक बिंदल आदि मौजूद रहेl प्रधानमंत्री  द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या के भव्य भवन के शिलान्यास के शुभ अवसर पर नई मंडी के सभासद विपुल भटनागर , उद्योगपति राकेश बिंदल व समस्त राम भक्त नागरिकों द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में राम मंदिर में अपनी आहुति स्वरूप भव्य शिला पूजन किया शिलापूजन में केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बलियान प्रदेश राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला अशोक कंसल सुखदर्शन सिंह बेदी श्री मोहन तायल गीता जैन सभासद विपुल भटनागर के साथ प्रमुख उद्योगपति राकेश बिंदल भीम सेन कंसल सतीश गोयल अशोक बिंदल कुश पुरी मयंक बिंदल सचिन बिंदल अवधेश जी अमिता गर्ग प्रमोद जैन टीटू भाई रमेश खुराना अखिलेश दत्त सरगम शिवम् संदीप शर्मा घनश्याम जी के साथ अनेको मोहल्लेवासी महिला व पुरुष उपस्थित रहे शिला पूजन के बाद उन्हें राम नाम के वस्त्र में रख कर मंदिर में रखा गया शीघ्र ही इन शिलाओं को अयोध्या पहुँचाया जाएगा उपस्थित सभी लोगों का उत्साह देखने योग्य था सभी राम मंदिर के इस भव्य शिलान्यास के एतिहासिक दिन के लिए एक दूसरे को शुभकामनायें दे रहे थे


जनपद में अयोध्या राम जन्म भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजन पर जनपद के ह्रदय स्थली शिव चौक स्थित भगवान शंकर के मंदिर समेत सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है।


लोहिया बाजार में दीपक जलाकर मनाया जश्न


मुजफ्फरनगर। आज अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर भूमि पूजन महापर्व जहाँ पूरे भारत में मनाया जा रहा है वही लोहिया बाजार के उत्साहित व्यापारी बन्धुओं द्वारा दुर्गा देवी भवन पर दोपहर 12.30 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री राम जी के जयघोष के साथ सुनील गर्ग गुरुजी व विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व्यापारी नेता राजीव बंसल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक अमित बंसल द्वारा बहुत सुन्दर व्यवस्था श्री दुर्गा देवी भवन लोहिया बाजार पर की गई। कार्यक्रम में सुनील गर्ग गुरु जी, व्यापारी नेता राजीव बंसल, अमित बंसल, वैभव गर्ग, अजय गर्ग टिल्ला, चितरंजन आहुजा, अक्षत बंसल, आर्यन बंसल, निखिल सिंघल, जय प्रकाश जी, संजय जैन आदि सहित सैकड़ों व्यापारी बंधुओं ने भाग लिया।


अब टेंट में नहीं रहेंगे रामलला :मोदी


अयोध्या l करीब 492 साल के इंतजार के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आनी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है।  


पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये दिन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। आज का ये दिन सत्य, अहिंसा, आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है। इसी मर्यादा का अनुभव हमने तब भी किया था जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। हमने तब भी देखा था कि कैसे सभी देशवासियों ने शांति के साथ, सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए व्यवहार किया था। आज भी हम हर तरफ वही मर्यादा देख रहे हैं। मोदी ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। राममंदिर के निर्माण की ये प्रक्रिया, राष्ट्र को जोडने का उपक्रम है। ये महोत्सव है- विश्वास को विद्यमान से जोड़ने का। नर को नारायण से, जोड़ने का, लोक को आस्था से जोड़ने का, वर्तमान को अतीत से जोड़ने का और स्वं को संस्कार से जोडने का। 


पीएम मोदी ने कहा कि राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं। कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए। इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं। श्रीराम भारत की मर्यादा हैं, श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सब लोगों को आज 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से नमन करता हूं।  


हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के समय कई-कई पीढ़ियों ने अपना सब कुछ समर्पित कर दिया था। गुलामी के कालखंड में कोई ऐसा समय नहीं था जब आजादी के लिए आंदोलन न चला हो, देश का कोई भूभाग ऐसा नहीं था जहां आजादी के लिए बलिदान न दिया गया हो। 15 अगस्त का दिन उस अथाह तप का, लाखों बलिदानों का प्रतीक है, स्वतंत्रता की उस उत्कंठ इच्छा, उस भावना का प्रतीक है। ठीक उसी तरह, राम मंदिर के लिए कई-कई सदियों तक, कई-कई पीढ़ियों ने अखंड अविरत एक-निष्ठ प्रयास किया है। आज का ये दिन उसी तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है। 


पीएम मोदी ने कहा कि भारत, आज भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रच रहा है। कन्याकुमारी से क्षीरभवानी तक, कोटेश्वर से कामाख्या तक, जगन्नाथ से केदारनाथ तक, सोमनाथ से काशी विश्वनाथ तक, सम्मेद शिखर से श्रवणबेलगोला तक, बोधगया से सारनाथ तक, अमृतसर से पटना साहिब तक, अंडमान से अजमेर तक, लक्ष्यद्वीप से लेह तक, आज पूरा भारत, राम मय है। 


पीएम मोदी ने कहा कि आज बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया, इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का अवसर दिया। मैं इसके लिए हृदय पूर्वक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार व्यक्त करता हूं। 


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बनी स्थितियों के कारण भूमिपूजन का ये कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है। श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसा उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए, देश ने वैसा ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि देश भर के धामों और मंदिरों से लाई गई मिट्टी और नदियों का जल, वहां के लोगों, वहां की संस्कृति और वहां की भावनाएं, आज यहां की शक्ति बन गई हैं। वाकई, ये न भूतो न भविष्यति है। 


जैसे पत्थरों पर श्रीराम लिखकर रामसेतु बनाया गया, वैसे ही घर-घर से, गांव-गांव से श्रद्धापूर्वक पूजी शिलाएं, यहां ऊर्जा का स्रोत बन गई हैं। श्रीरामचंद्र को तेज में सूर्य के समान, क्षमा में पृथ्वी के तुल्य, बुद्धि में बृहस्पति के सदृश्य और यश में इंद्र के समान माना गया है। श्रीराम का चरित्र सबसे अधिक जिस केंद्र बिंदु पर घूमता है, वो है सत्य पर अडिग रहना। इसीलिए ही श्रीराम संपूर्ण हैं। उनका अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी वीरता, उनकी उदारता , उनकी सत्यनिष्ठा, उनकी निर्भीकता, उनका धैर्य, उनकी दृढ़ता, उनकी दार्शनिक दृष्टि युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे। जीवन का ऐसा कोई पहलू नहीं है, जहां हमारे राम प्रेरणा न देते हों। भारत की ऐसी कोई भावना नहीं है जिसमें प्रभु राम झलकते न हों। भारत की आस्था में राम हैं, भारत के आदर्शों में राम हैं! भारत की दिव्यता में राम हैं, भारत के दर्शन में राम हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम ने सामाजिक समरसता को अपने शासन की आधारशिला बनाया था। उन्होंने गुरु वशिष्ठ से ज्ञान, केवट से प्रेम, शबरी से मातृत्व, हनुमानजी एवं वनवासी बंधुओं से सहयोग और प्रजा से विश्वास प्राप्त किया। यहां तक कि एक गिलहरी की महत्ता को भी उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। 


हजारों साल पहले वाल्मीकि की रामायण में जो राम प्राचीन भारत का पथ-प्रदर्शन कर रहे थे, जो राम मध्ययुग में तुलसी, कबीर और नानक के जरिए भारत को बल दे रहे थे, वही राम आजादी की लड़ाई के समय बापू के भजनों में अहिंसा और सत्याग्रह की शक्ति बनकर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तुलसी के राम सगुण राम हैं, तो नानक और कबीर के राम निर्गुण राम हैं! भगवान बुद्ध भी राम से जुड़े हैं तो सदियों से ये अयोध्या नगरी जैन धर्म की आस्था का केंद्र भी रही है। राम की यही सर्वव्यापकता भारत की विविधता में एकता का जीवन चरित्र है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राममंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा। मुझे विश्वास है कि यहां निर्मित होने वाला राममंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा। आज भी भारत के बाहर दर्जनों ऐसे देश हैं जहां, वहां की भाषा में रामकथा, आज भी प्रचलित है। मुझे विश्वास है कि आज इन देशों में भी करोड़ों लोगों को राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने से बहुत सुखद अनुभूति हो रही होगी। आखिर राम सबके हैं, सब में हैं। 


पीएम मोदी ने कहा कि राम समय, स्थान और परिस्थितियों के हिसाब से बोलते हैं, सोचते हैं, करते हैं। राम हमें समय के साथ बढ़ना सिखाते हैं, चलना सिखाते हैं। राम परिवर्तन के पक्षधर हैं, राम आधुनिकता के पक्षधर हैं। उनकी इन्हीं प्रेरणाओं के साथ, श्रीराम के आदर्शों के साथ भारत आज आगे बढ़ रहा है। हमें ये भी सुनिश्चित करना है कि भगवान श्रीराम का संदेश, राममंदिर का संदेश, हमारी हजारों सालों की परंपरा का संदेश, कैसे पूरे विश्व तक निरंतर पहुंचे। कैसे हमारे ज्ञान, हमारी जीवन-दृष्टि से विश्व परिचित हो, ये हमारी, हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों की जिम्मेदारी है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...