मुजफ्फरनगर । शहीद भगत सिंह सेवादल (रजि.) व मिशन वंदे मातरम दा ट्रस्ट द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।
गांधी कॉलोनी स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में शहीद भगत सिंह सेवादल व मिशन वंदे मातरम ट्रस्ट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला अध्य्क्ष श्री विजय शुक्ला व मुज़फ्फरनगर बुलेटिन के समाचार संपादक श्अंकुर दुआ, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष श्री रमेश खुराना, तथा विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश सदस्य स. सुखदर्शन सिंह बेदी द्वारा फीता काट कर उद्धघाटन किया गया, और आज के इस दिन को ऐतिहासिक दिन बताते हुए रक्तदान के सेवा कार्य की उपलब्धि गिनवाई, रक्तदान शिविर में युवा, महिलाओं, व युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर बोलते हुए सेवादल के संरक्षक राजेन्द्र काटी तथा दल के चेयरमैन नरेश अरोरा ने रक्तदान करने वालो का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर बोलते हुए मिशन वंदे मातरम द ट्रस्ट के अध्य्क्ष दीपक पांघाल तथा प्रिंस अनेजा ने रक्त दान करने वालो को प्रशस्ति पत्र एवं उपस्थिति अथितियों को भगतसिंह जी का प्रतीकचिन्ह भेंट किया गया, इस अवसर पर बोलते हुए जिला महामंत्री अखिल तागरा तथा वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष विकास अरोरा ने सभी ब्लड बैंक की डॉ. टीम का धन्यवाद किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक पांघाल, पम्पी धनकर, राजेन्द्र काटी, नरेश अरोरा, अजय टंडन, विकास अरोरा, जोगेंद्र ग्रोवर, प्रिंस अनेजा, अनिल खुबबापुर, अनिल धवन, मनोज अरोरा, संजय मालिक, राकेश दहूजा, रवि त्यागी, शुभम त्यागी, अमित तरीका, धर्मेंद्र वत्स, अजय वर्मा, स. दिवप्रीत सिंह, पुलकित अग्रवाल, विपिन शर्मा, विवेक राज चुघ, ओमी छाबड़ा, विकास शर्मा, शक्ति चौहान, पवन छाबड़ा, लकी मुंजाल, राकेश हुड़िया, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें