मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री राम लला मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में मुजफ्फरनगर में हिंदूवादी नेताओ ने नगर के शिव चोक पर स्तिथ शिव की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा करते हुए नगर के शिव चोक पर ड्यूटी में खड़े सुरक्षा कर्मियों पर भी पुष्पवर्षा की। इस दौरान हिंदूवादी नेता शिशु कांत गर्ग ने बताया कि आज बड़ा ही हर्षोल्लास के दिन है कि आज भगवान श्री राम का चिर प्रतीक्षित मंदिर जिसकी हमे बहुत दिनों से आज उसका शिलान्यास मोदी जी के द्वारा होने जा रहा है। आज वातावरण भी बहुत अच्छा है परमात्मा भी हमारा साथ दे रहा है,की आज ये भव्य अवसर है। इसी अवसर पर आज हम लोगो ने यहां नगर के शिव चोक पर फूलों की वर्षा की है,ये खुशी का अवसर है।
युवा पंजाबी संगठन द्वारा श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के अवसर पर शिव चैक पर बांटे गए लड्डू जिस मे अनिल अरोरा अजय ग्रोवर रितेश नागपाल अमित खन्ना नवदीप, भारत, ज्ञान व अन्य उपस्थित रहे।
राम भोय चर्च मार्केट झांसी की रानी चौक मार्केट के सभी दुकानदारों ने राम मंदिर के शुभारंभ अवसर पर लड्डू बांट कर खुशियां मनायी। व्यापारी नेता अशोक बाठला अध्यक्ष राम मार्किट एसोसिएशन ने सभी को शुभकामनाएँ दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें