मुज़फ्फरनगर। अयोध्या मे राममंदिर भूमि पूजन के अवसर पर मुज़फ्फरनगर के राकेश बिंदल परिवार द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम मे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्योगपति भीम कंसल, बिजेंद्र कुमार, मयंक बिंदल आदि मौजूद रहेl प्रधानमंत्री द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या के भव्य भवन के शिलान्यास के शुभ अवसर पर नई मंडी के सभासद विपुल भटनागर , उद्योगपति राकेश बिंदल व समस्त राम भक्त नागरिकों द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में राम मंदिर में अपनी आहुति स्वरूप भव्य शिला पूजन किया शिलापूजन में केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बलियान प्रदेश राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला अशोक कंसल सुखदर्शन सिंह बेदी श्री मोहन तायल गीता जैन सभासद विपुल भटनागर के साथ प्रमुख उद्योगपति राकेश बिंदल भीम सेन कंसल सतीश गोयल अशोक बिंदल कुश पुरी मयंक बिंदल सचिन बिंदल अवधेश जी अमिता गर्ग प्रमोद जैन टीटू भाई रमेश खुराना अखिलेश दत्त सरगम शिवम् संदीप शर्मा घनश्याम जी के साथ अनेको मोहल्लेवासी महिला व पुरुष उपस्थित रहे शिला पूजन के बाद उन्हें राम नाम के वस्त्र में रख कर मंदिर में रखा गया शीघ्र ही इन शिलाओं को अयोध्या पहुँचाया जाएगा उपस्थित सभी लोगों का उत्साह देखने योग्य था सभी राम मंदिर के इस भव्य शिलान्यास के एतिहासिक दिन के लिए एक दूसरे को शुभकामनायें दे रहे थे
जनपद में अयोध्या राम जन्म भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजन पर जनपद के ह्रदय स्थली शिव चौक स्थित भगवान शंकर के मंदिर समेत सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें