शनिवार, 2 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर में हथियारों के चार सप्लायर दबोचे, दूसरे राज्यों में बेचते थे अवैध शस्त्र


मुजफ्फरनगर।  थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों का क्रय-विक्रय करने वाले  4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके  कब्जे से 4 अवैध पिस्टल.32 बोर, एक रिवाल्वर 9 मिमि, 5 तमंचे 315 बोर, 1 मस्कट 12 बोर, 1 मस्कट 315 बोर. 4 मोबाईल फोन, 1 स्कूटी तथा 1 मोटरसाईकिल बरामद करने का दावा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम चरथावल-न्याजूपुरा मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि काली नदी पुल के पास एक व्यक्ति जिसके पास अवैध शस्त्र हैं, उनकी डिलीवरी के लिये खड़ा है तथा कुछ लोग अवैध शस्त्र लेने आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर एक स्कटी पर सवार  2 व्यक्ति तथा  1 मोटरसाईकल सवार खड़ा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा अभियुक्तगण को भागने का अवसर दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 3 अभियुक्तगण सुभाष, हुसैन खान, नासिर हुसैन को काली नदी के पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से  3 अवैध पिस्टल, एक रिवाल्वर, 5 तमंचे, 2 मस्कट, 4 मोबाईल फोन, एक स्कूटी तथा एक मोटरसाईकिल बरामद की गयी। जब इस सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग अवैध शस्त्रों को व्यापार करते हैं तथा अवैध लाभ अर्जित करते हैं। उन्होने एक अन्य व्यक्ति सुधीर को भी जौली रोड पर अवैध पिस्टल देने के लिये बुलाया है। 

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण द्वारा बताये गये स्थान (जौली रोड पर 01 खोके) से 01 अन्य अभियुक्त सुधीर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध पिस्टल .32 बोर बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष उर्फ कालू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह अवैध शस्त्रों को व्यापार करता है तथा दूसरों प्रदेशों से कम कीमत पर अवैध शस्त्रों को खरीदकर लाता है तथा उन्हे उंची कीमत पर आगे बेचकर अवैध लाभ अर्जित करता है। गिरफ्तार अभियुक्तगण हुसैन खान उर्फ हुसैन मौहम्मद व नासिर हुसैन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हमलोग सुभाष से अवैध शस्त्र खरीदते हैं। हमलोग सुभाष को पैसे देकर अवैध शस्त्रों की बुकिंग करते हैं तथा सुभाष से अवैध शस्त्र लेकर उन्हे हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा अर्जित करते हैं। मुनाफे में हम तीनों का प्रतिशत रहता है जिसें हम आपस में  बांट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसने सुभाष से कुछ दिन पहले एक पिस्टल खरीदी थी। पिस्टल में कुछ कमी थी जिसे बदलने के लिये मैं आज आया था पुलिस द्वारा मुझे पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अवैध शस्त्रों का क्रय-विक्रय करना तथा इससे अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करना स्वीकार किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अभियुक्तगण द्वारा कहां से अवैध शस्त्र खरीदकर लाये जाते हैं तथा कहां-कहां पर अवैध शस्त्रों की सप्लाई की गयी है इसकी भी जानकारी की जा रही है। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को 21,000/- रुपये के पुरस्कार से साथ ही उक्त सराहनीय कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले उप निरीक्षक मोहित कुमार, हैड कांस्टेबिल अमित तेवतिया, हैड कांस्टेबिल रोहित कुमार, कांस्टेबिल मुनेन्द्र कुमार तथा कांस्टेबिल संदीप कुमार को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

वीडियो : सेक्स रैकेट में सफेदपोश शामिल, मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था



 

रुड़की। कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने एक होटल में छापा मारकर आठ युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में होटल का प्रबंधक भी शामिल है। पूछताछ के बाद कुछ सफेदपोशों के नाम भी सामने आने की संभावना जतायी जा रही है। बताया जा रहा है होटल में चल रहे देह व्यापार चलाने वाला डिमांड पर लड़कियों को ग्राहक के पास बाहर भी भेजता था। पुलिस पूछताछ के बाद काफी जानकारी सामने आने की बात कही गई है।


देर शाम मलकपुर चुंगी के समीप स्थित होटल श्रीनिवास में कार्रवाई की गई, जहाँ पुलिस को पहले से ही रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। टीम ने होटल की चारों ओर से घेराबंदी कर सभी को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। ग्राहकों को न केवल कमरे और युवतियां उपलब्ध करवाई जाती थीं, बल्कि मांग पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सभी हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ जारी है। रैकेट से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क की पहचान की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद नामों का खुलासा किया जाएगा।

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम


नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी कंप्यूटर में आए वायरस को तकनीकी सहायता से दूर करने का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों को ठगते थे। उन्होंने एक हजार से अधिक लोगों से ठगी की। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों मिली सूचना के आधार पर जानकारी जुटाकर फेज-3 थाने की टीम और सीआरटी ने कॉल सेंटर पर छापेमारी की। उस समय आरोपी विदेशी नागरिकों के साथ ठगी कर रहे थे। मौके से गैंग के सरगना ध्रुव अरोड़ा, आकाश तिवारी, आकाश कुमार, तरुण कुमार, मयूर नायक, गुरविंदर सिंह, मयवो, सौरभ चंद्रा, प्रत्युमन शर्मा, गौरव जसरोटिया, कुनाल राजवंशी, दिव्यांश भडाला, अपूर्व सिंह, मोहम्मद फैजुल, अस्मीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह, रितु राजपूत और सुकृति सिंह को गिरफ्तार किया गया। ज्यादातर आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं।  ध्रुव गूगल समेत अन्य प्लैटफॉर्म और डार्क वेब के जरिये विदेशी नागरिकों का डेटा हासिल करता था। इसके बाद चिह्नित अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर में वायरस या बग भेजा जाता था। तकनीकी सहायता के नाम पर एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी देते थे। जब ईमेल और लिंक बार-बार विदेशी नागरिकों को दिखाई देता था तो इससे परेशान होकर वो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते थे और जाल में फंस जाते। आरोपी एक्स लाइट और आईबीम ऐप के माध्यम से इंटरनेट कॉल कर तकनीकी सहायता देकर कंप्यूटर में आई समस्या को दूर करने का झांसा देते थे। सहायता के नाम पर 100 से एक हजार डॉलर तक की मांग की जाती थी। वायरस आने की बात सुनकर जब विदेशी नागरिक अपनी डिटेल चेक करते तो आरोपी उसका स्क्रनीशॉट लेकर अपने पास रख लेते थे। इसमें खाते और बैंक संबंधी जानकारी भी होती थी। इसके बाद रकम वसूलते थे।

न्यायमूर्ति भगवान शनिदेव करेंगें कल्याण : पंचाग एवँ राशिफल

 *┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈**


*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*

*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*

*🌻 शनिवार, ०२ अगस्त २०२५🌻*

 


*सूर्योदय: 🌅 ०५:५८*

*सूर्यास्त: 🌄 १९:०८*

*चन्द्रोदय: 🌝 १३:२३*

*चन्द्रास्त: 🌜 २४:२१+*

*अयन 🌖 दक्षिणायन*

*ऋतु: 🌧️ वर्षा*

*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*

*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*

*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*

*मास 👉 श्रावण*

*पक्ष 👉 शुक्ल*

*तिथि 👉 अष्टमी (०७:२३ से नवमी)* 

*नक्षत्र 👉 विशाखा (पूर्ण रात्रि)*

*योग 👉 शुक्ल (पूर्ण रात्रि)*

*प्रथम करण 👉 बव (०७:२३ तक)*

*द्वितीय करण 👉 बालव (२०:३४ तक)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ गोचर ग्रहा: ॥*

*🌖🌗🌖🌗*

*सूर्य 🌟 कर्क*

*चंद्र 🌟 तुला*

*मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)*

*गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*शुक्र 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*

*राहु 🌟 कुम्भ*

*केतु 🌟 सिंह*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*

*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०७ से १२:५९*

*अमृत काल 👉 २०:४३ से २२:३०* 

*रवि योग 👉 ०५:५८ से २८:१६+* 

*विजय मुहूर्त 👉 १४:४५ से १५:३७*

*गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०८ से १९:३०*

*सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०८ से २०:१३*

*निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २४:५५+*

*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:३१+ से २९:१५+*

*राहुकाल 👉 ०९:१५ से १०:५४* 

*गुलिक काल 👉 ०५:५८ से ०७:३७*

*यमगण्ड 👉 १४:१२ से १५:५१*

*दुर्मुहूर्त 👉 ०५:५८ से ०६:५१*

*वर्ज्य 👉 ०९:५७ से ११:४५*

*विंछुड़ो 👉 २३:५२ से २९:५८+*

*आडल योग 👉 ०५:५८ से २८:१६+*   

*होमाहुति 👉 शुक्र*

*दिशा शूल 👉 पूर्व*

*राहुकाल वास 👉 पूर्व*

*अग्निवास 👉 पृथ्वी (०७:२३ से आकाश)*

*चन्द्रवास 👉 पश्चिम (२३:५२ से उत्तर)*

*शिववास 👉 श्मशान में (०७:२३ से गौरी के साथ)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*☄चौघड़िया विचार☄*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ दिन का चौघड़िया ॥*

*१ - काल २ - शुभ*

*३ - रोग ४ - उद्वेग*

*५ - चर ६ - लाभ*

*७ - अमृत ८ - काल*

*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*

*१ - लाभ २ - उद्वेग*

*३ - शुभ ४ - अमृत*

*५ - चर ६ - रोग*

*७ - काल ८ - लाभ*

*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभ यात्रा दिशा*

*🚌🚈🚗⛵🛫*

*(उत्तर या पश्चिम) अदरक का सेवन करके यात्रा करें*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*तिथि विशेष*

*🗓📆🗓📆*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* 

 *आदि पेरूक्कू, श्रावण शुक्ल अष्टमी आदि*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज पूर्ण रात्रि तक जन्मे शिशुओं के नाम विशाखा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः ("ति", "ती", "तु", "ते") नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*उदय लग्न मुहूर्त*

*कर्क - ०४:४९ से ०७:०५*

*सिंह - ०७:०५ से ०९:१७*

*कन्या - ०९:१७ से ११:२८*

*तुला - ११:२८ से १३:४२*

*वृश्चिक - १३:४२ से १५:५८*

*धनु - १५:५८ से १८:०३*

*मकर - १८:०३ से १९:५०*

*कुम्भ - १९:५० से २१:२३*

*मीन - २१:२३ से २२:५३*

*मेष - २२:५३ से २४:३३+*

*वृषभ - २४:३३+ से २६:३२+*

*मिथुन - २६:३२+ से २८:४५+*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*पञ्चक रहित मुहूर्त*

*रोग पञ्चक - ०५:५८ से ०७:०५*

*शुभ मुहूर्त - ०७:०५ से ०७:२३*

*मृत्यु पञ्चक - ०७:२३ से ०९:१७*

*अग्नि पञ्चक - ०९:१७ से ११:२८*

*शुभ मुहूर्त - ११:२८ से १३:४२*

*रज पञ्चक - १३:४२ से १५:५८*

*शुभ मुहूर्त - १५:५८ से १८:०३*

*चोर पञ्चक - १८:०३ से १९:५०*

*शुभ मुहूर्त - १९:५० से २१:२३*

*रोग पञ्चक - २१:२३ से २२:५३*

*चोर पञ्चक - २२:५३ से २४:३३+*

*शुभ मुहूर्त - २४:३३+ से २६:३२+*

*रोग पञ्चक - २६:३२+ से २८:४५+*

*शुभ मुहूर्त - २८:४५+ से २९:५८+*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*आज का सुविचार*

⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️

*दो कार्य कभी नही करें मूर्ख को कभी दोस्त न बनाएं और दोस्त को कभी मूर्ख न बनाएं॥✅😊🙏🏻*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज का राशिफल*

*🐐🐂💏💮🐅👩*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*

*आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और आप राजनीति की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। आप अपने बिजनेस में कुछ नए लोगों को शामिल करेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। आपकी अच्छी सोच से आपके काफी काम बनेंगे। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। आपको किसी पुरानी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा।*


*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

*आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको थोड़ा धैर्य रखकर कामों को करना बेहतर रहेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप थोड़ा सा धैर्य बनाए रखें। आप किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा जोखिम न लें, नहीं तो बाद में यह आपके लिए समस्या बन सकता है और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।*


*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*

*आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। भावनात्मक मामले बेहतर रहेंगे। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके हर बड़ी मुश्किल से आसानी से निकल सकते हैं। जीवन साथी से यदि आपकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो आप उन्हें दूर करने की कोशिश करें। आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। यदि आप कमीशन का काम करते हैं, तो आपको कोई अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। बिना सोचे समझे आप कोई बात किसी से ना कहे।*


*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

*आज आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोलें। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लेकर आएंगे। आप अपने खर्चों को करने में सोच विचार नहीं करेंगे, जिससे आने वाले समय में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। संतान को पढ़ाई लिखाई के लिए आप कहीं बाहर भेज सकते हैं। आप दूसरों की कहीं सुनी बातों पर भरोसा न करें और यदि आपका कोई कानूनी मामला लटका हुआ था, तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।*


*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

*आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे। आपको किसी पैत्रक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं। आप कुछ अनजान लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आप अपने आलस्य के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आप किसी काम को लेकर कोई जरूरी जानकारी जुटा सकते हैं। विद्यार्थी अपने विषयों में कोई बदलाव कर सकते हैं। आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें।*


*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

*आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवार में चल रही समस्या दूर होंगी और सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय खास रहेगा। आप पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। आपका कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी और उनके विवाह की बात पक्की हो सकती है। आपकी किसी बात को लेकर माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।*


*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

*आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी खुशियां परिवार के सदस्यों से साझा करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को नया काम ना मिलने से थोड़ी टेंशन बनी रहेगी। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको अपने कामों में तालमेल बनाकर चलना होगा। आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा।*


*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

*आज का दिन आपके लिए धन संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाही न करें। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। एक साथ आपको काफी काम हाथ लग सकते हैं।*


*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*

*आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपकी कला व कौशल में सुधार आएगा। आपके बॉस भी आपके काम से काफी खुश रहेंगे। आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ सकती हैं। सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने खर्चों के साथ-साथ बचत पर भी पूरा ध्यान देंगे। सामाजिक कार्यक्रम में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, वहां आपके कुछ विरोधी हो सकते हैं, जो आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।*


*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*

*आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य को बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको बेवजह के कामों मे पड़ने से नुकसान हो सकता है। आपको संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आप किसी प्रॉपर्टी के काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।*


*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

*आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आपके किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना है। आपका चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।*


*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना नुकसान दे सकता है। आपको अपनी सोच व समझदारी से ही कामों को करना होगा और आप अपनी वाणी पर संयम रखे, नहीं तो बेवजह के लड़ाई झगड़े खड़े हो सकते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें और आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल थोड़ा सोच समझ कर बढ़ाना होगा। आप अनजान लोगों से कम को लेकर सलाह ना लें।*

▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬


सर्वद्वाराणि संयम्य मनो हृदि निरुध्य च ।

मूर्ध्न्याधायात्मनः प्राणमास्थितो योगधारणाम्‌ ॥

*भगवान शनिदेव जी की जय*

*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*

छापे में कमरे में युवक युवतियों की हालत देख पुलिस शर्मा गई, 8 लड़कियों व पांच युवकों को दबोचा


 रुड़की। नगर के कीछ होटल देह व्यापार का अड्डा बने हैं। कोतवाली पुलिस ने एक होटल में छापेमारी करते हुए होटल के मैनेजर सहित आठ लड़कियो और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मलकपुर चुंगी के समीप स्थित होटल श्रीनिवास में देर शाम छापा मारा। इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। टीम द्वारा होटल की घेराबंदी करते हुए सभी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई। बताया गया है कि इस होटल में सेक्स रैकेट का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था। यहां युवकों को लड़कियां और कमरा उपलब्ध करवाया जाता था। इतना ही नहीं ग्राहकों की डिमांड पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। फिलहाल होटल से आठ युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। युवकों में होटल का प्रबंधक भी शामिल है जिससे पूछताछ जारी है। वहीं फिलहाल टीम की कारवाई जारी है और नामों का खुलासा कारवाई पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी हिरासत में लिए युवक युवतियों से पूछताछ की जा रही है।

शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

यूपी मुजफ्फरनगर सहित 37 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। 


सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, लखनऊ समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना

कल्कि धाम में शिला पूजन करते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और सत्यप्रकाश रेशू



संबल ।भगवान के अवतरण से पूर्व निर्माणाधीन कल्कि धाम में आजकल शिला पूजन का कार्य चल रहा है। इस शुभ काम के लिए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के विशिष्ट निमंत्रण पर सत्यप्रकाश रेशू ने भी शिला पूजन किया। शिला पूजन के लिए देश - विदेश से भी अनेकों भक्तो को कल्कि धाम में बुलाया जा रहा है। कल्कि धाम का महत्व पुराणो में भी लिखा है। 


विशिष्ट शिला पूजन में उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व सत्यप्रकाश रेशू भी आचार्य प्रमोद कृष्णम की साथ शामिल हुये। देश के विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोच्चारण की साथ पूरा वातावरण कल्किमय हो गया।


कल्कि धाम में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंच से सत्यप्रकाश रेशू का परिचय कराया व संबोधन के लिए बुलाया। जिस पर सत्यप्रकाश रेशू ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की कल्कि धाम बनाने के लिए ’’ज्ञान-श्रद्धा-संयम’’ की बात को गंभीरता से सभी भक्तो के समक्ष रखा। जिसे देश-विदेश से आये सभी भक्तो ने स्वीकार किया। कल्कि धाम के महत्व को समझाने के लिए सत्यप्रकाश रेशू सायंकालीन मीटिंग में भी शामिल हुये जो रात्रि 12 बजे तक चली। इसी कारण रात्रि विश्राम कल्कि धाम में ही करने का शुभावसर मिला।


सहारनपुर मुस्लिम युवक दानिश ने अपना नाम शिव राणा रखा

 सहारनपुर । जनपद के सरसावा में बनखंडी महादेव मंदिर में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक द्वारा स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। युवक ने मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन और शुद्धिकरण की प्रक्रिया के साथ हिंदू धर्म अपनाया। अब उसे 'शिव राणा' के रूप में पहचाना जाएगा। युवक का कहना है कि उसकी आस्था लंबे समय से हिंदू धर्म में रही है। उसने बताया कि करीब 40 वर्ष पहले उसके पूर्वजों ने दबाव में मुस्लिम धर्म अपनाया था, लेकिन वह बचपन से ही हिंदू मान्यताओं को मानता आया है।


मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने किया शाहपुर घटना स्थल का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र शाहपुर में घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च, स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। 



 थानाक्षेत्र शाहपुर के अन्तर्गत कस्बा शाहपुर में स्थित एक ज्वैलर्स तथा गारमेन्टस की दुकानों के बीच विस्फोट हो गया तथा विस्फोट से दोनों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। फोरेंसिक तथा बीडीएस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया बारूद से विस्फोट होना नही पाया गया है। विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच हेतु गाजियाबाद से फोरेंसिक टीम बुलाई गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ भानु भास्कर , पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर अभिषेक सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा बीडीएस टीम व फोरेंसिक टीम के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण उपरान्त अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दें, भ्रामक/अफवाहों की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करें, कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना  गजेन्द्रपाल सिंह, सीएफओ  अनुराग कुमार, थाना प्रभारी शाहपुर जय सिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर बिलासपुर कट पर ओवरब्रिज हेतु एजेंसी नामित-मंत्री कपिल देव अग्रवाल

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में जाम और दुर्घटनाओं से निज़ात के लिए बिलासपुर कट पर अब शीघ्र ही ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। यह ऐतिहासिक निर्णय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी की संवेदनशीलता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व तथा प्रदेश के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल जी की निरंतर पहल का परिणाम है।

मंत्री  कपिल देव अग्रवाल द्वारा बार-बार इस विषय को प्राथमिकता पर उठाया गया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरीको पत्र लिखकर अवगत कराया था कि बिलासपुर कट चौराहा हर समय व्यस्त रहने के कारण यहाँ जाम लगा रहता है और आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। उनकी इस गंभीर पहल पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को बिलासपुर कट पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस आदेश के क्रम में NHAI के परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बिलासपुर कट पर प्रस्तावित ओवरब्रिज की व्यवहार्यता और तकनीकी परीक्षण के लिए कार्य स्वतंत्र परामर्शदाता संस्था मैसर्स एल. एन. मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. को सौंपा जा चुका है। साथ ही यह प्रस्ताव भविष्य में छह लेन के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) में सम्मिलित किया जाएगा।

इस निर्णय से मुज़फ्फरनगर शहरवासियों को न केवल वर्षों पुरानी ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, उद्योग और जीवन की गति को नई दिशा भी मिलेगी। यह ओवरब्रिज विकास का प्रतीक ही नहीं, भाजपा सरकार की जनसंकल्पना का भी प्रमाण है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विकास केवल वादे नहीं, धरातल पर उतरते हुए परिणाम हैं। जनता की समस्याओं को लेकर हमारी प्रतिबद्धता स्पष्ट है और यह ओवरब्रिज उसी प्रतिबद्धता की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी