शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने किया शाहपुर घटना स्थल का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र शाहपुर में घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च, स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। 



 थानाक्षेत्र शाहपुर के अन्तर्गत कस्बा शाहपुर में स्थित एक ज्वैलर्स तथा गारमेन्टस की दुकानों के बीच विस्फोट हो गया तथा विस्फोट से दोनों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। फोरेंसिक तथा बीडीएस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया बारूद से विस्फोट होना नही पाया गया है। विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच हेतु गाजियाबाद से फोरेंसिक टीम बुलाई गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ भानु भास्कर , पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर अभिषेक सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा बीडीएस टीम व फोरेंसिक टीम के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण उपरान्त अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दें, भ्रामक/अफवाहों की पुष्टि पुलिस/प्रशासन से करें, कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना  गजेन्द्रपाल सिंह, सीएफओ  अनुराग कुमार, थाना प्रभारी शाहपुर जय सिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...